Chhapra: पश्चिम बंगाल के बैरकपुर सांसद अर्जुन सिंह के गंज पहुंचने पर प्रखंड प्रमुख राहुल राज ने रविवार को उनका स्वागत किया. अर्जुन सिंह अपने ननिहाल ग्राम रिविलगंज भ्रमण के सिलसिले में आए थे. इसकी सूचना मिलने पर प्रखंड प्रमुख राहुल राज उनसे मिलने पहुंचे और अपने आवास पर बुलाकर उनका भव्य स्वागत किया.

स्वागत समारोह के अवसर पर सांसद अर्जुन सिंह ने छपरा में कोरोना काल के दौरान लोगों को संयम बरतने को कहा. इस अवसर पर रेवलगंज प्रखंड प्रमुख राहुल राज ने कहा कि पश्चिम बंगाल के बैरकपुर लोकसभा क्षेत्र में जनता के लिए सांसद ने जो भी कार्य किए हैं वह काफी सराहनीय है.

सांसद अर्जुन सिंह ने कोरोनावायरस आम लोगों के बीच बांटे गए राशन पानी मास्क जैसी सेवाओं को सराहनीय कदम बताया और छपरा विधानसभा से चुनावी तैयारी को लेकर शुभकामनाएं भी दी. इस मौके पर पूर्व प्रमुख विपिन कुमार सिंह, राजदेव सिंह, जितेंद्र सिंह, विकास सिंह, अमित कुमार सिंह मुखिया ,रोहित कुमार सिंह वार्ड सदस्य, पिंटू कुमार सिंह, दिलीप सिंह अन्य लोग उपस्थित थे.

सारण के मशरख थाना क्षेत्र के बंसोही गांव में बंधक बनाए गए आर्केस्ट्रा  के 11 डांसरों को पुलिस ने छुड़ा लिया. जिसमें 9 महिलाएं समेत 2 पुरुष को छुड़ाया गया. मिली जानकारी के अनुसार ये सभी असम से आय थे. जो आर्केस्ट्रा पार्टी के स्टेज शो में डांस करने का काम करने आए थे.

स्टेज शो में  युवतियों से भोजपुरी गाने पर प्रस्तुति देने को कहा गया. आर्केस्ट्रा में काम करने वाली इन लड़कियों ने भोजपुरी नहीं समझने की बात कही और डांस करने से इंकार कर दिया. जिसके बाद कुछ दबंगो ने सभी को बंधक बना लिया गया.

इसके बाद दबंगों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी. दबंगों के डर से लड़कियां होटल में ही छिप गईं और अपने मोबाइल फोन से कॉल करने
लगी.

इस मामले को लेकर सारण एसपी ने जानकारी दी कि दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि असम पुलिस द्वारा 9 महिलाओं व 2 पुरुषों के बंधक बनाए जाने की सूचना मशरख पुलिस को दी थी. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्यवाई करते हुए सभी को बरामद कर लिया गया.

Doriganj: शनिवार की सुबह छपरा-आरा पुल पर तेज रफ्तार ट्रक ने एक युवक को टक्कर मार दी. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. मृतक डोरीगंज थाना क्षेत्र के लोहा टोला गांव निवासी नागेश्वर राय का 20 वर्षीय धर्मेंद्र कुमार बताया जा रहा है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह वह शौच के लिए छपरा का पुल के समीप गया था. इसी दौरान वापस लौटते समय पुल पर तेज रफ्तार ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. जिससे उसकी मौत हो गई. इस दुर्घटना के बाद लोगों ने ट्रक को पकड़ लिया. हालांकि ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया.