विरोध प्रदर्शनों के बीच नेपाल के प्रधानमंत्री ओली ने दिया इस्तीफा
Nepal: नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। बीते दो दिनों से राजधानी काठमांडू और कई अन्य शहरों में विरोध-प्रदर्शन और हिंसा की घटनाएँ हो रही थीं, ऐसे माहौल में उनका यह फैसला सामने आया है। इस्तीफा देने से पहले ओली ने पहली बार चल रही हिंसा पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने राजधानी काठमांडू समेत देश के कई हिस्सों में हुई घटनाओं पर दुख जताया और कहा कि हिंसा किसी भी समस्या का हल नहीं है।
मुझे गहरा दुख है कि प्रदर्शन के दौरान ऐसी घटनाएं हुईं: ओली
ओली ने अपील की थी कि लोग संयम बरतें और शांतिपूर्ण तरीके से समाधान खोजने में मदद करें। उन्होंने बताया कि हालात पर चर्चा के लिए उन्होंने शाम छह बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई थी।
ओली ने कहा कि “मुझे गहरा दुख है कि प्रदर्शन के दौरान ऐसी घटनाएं हुईं। हमने हमेशा यह नीति अपनाई है कि संवाद से ही रास्ता निकलता है, हिंसा से नहीं।”