छपरा: गुरुवार को शहर के अम्बिका आईटीआई में केंद्र प्रायोजित योजना नमामि गंगे प्रकल्प की बैठक आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता ज़िला संयोजक जयराम सिंह ने किया.

बैठक में नमामि गंगे प्रकल्प की सारण जिला कमीटी का गठन किया गया इस दौरान जिला संयोजक जयराम सिंह द्वारा मांझी स्थित नागा बाबा घाट समिति का गठन किया गया. जिसमें अमिताभ ओझा को संयोजक और कृष्णा सिंह को संयोजक बनाया गया. 

ज़िला संयोजक जयराम सिंह ने बताया कि नदियों को स्वच्छ करने व नदी घाटों को सुदृढ़ करने के लिए आने वाले दिनों में ज़िले के सभी प्रमुख घाटों के लिए कमीटी का गठन कर दिया जाएगा. कुल मिलाकर 3 दर्जन से अधिक घाटों की कमीटी का गठन करना है. यह कमीटी इन घाटों की साफ सफाई व अन्य व्यवस्था की देख रेख करेगी. 

इस बैठक में नमामि गंगे प्रकल्प के सारण  जिला संयोजक जयराम सिंह, ज़िला मीडिया प्रभारी डॉ सुरेंद्र, मनीष कुमार, मण्डल प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार,, मण्डल संयोजक सदर अरुण पुरोहित, विक्टर इमाम, ज़िला सोशल मीडिया प्रभारी अमन कुमार उपस्थित रहे.

छपरा: नमामि गंगे परियोजना के तहत स्वच्छ और निर्मल गंगा को लेकर नदी किनारें बसे गाँवो को स्वच्छ बनाया जा रहा हैं. बुधवार को इस परियोजना के तहत शहर से सटे सदर प्रखंड के गंगा नदी के किनारें बसे गाँव का जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद द्वारा निरीक्षण किया गया और वहां बनाये जा रहे शौचालय की जाँच की गयी. जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने डोरीगंज के शेरपुर, चिरांद और महाराजगंज गाँव का दौरा कर निर्माणाधीन शौचालय का निरीक्षण किया गया. जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने आम जनता से भी स्वच्छता की बात की और किये जा रहे कार्यो की गुणवत्ता को जाना.

इस मौंके पर अपर समाहर्ता अरुण कुमार, सदर अंचलाधिकारी विजय कुमार सिंह, महाराजगंज, चिरांद, शेरपुर के मुखिया, बीडीसी के साथ-साथ अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे.