Patna/Munger: बिहार में अपराध चरम पर है, एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं में इजाफा हो रहा है. अपराधियों के सिर से पुलिस का खौफ नदारद है. जिसके कारण अपराधी खुलेआम दिनदहाड़े गोली मार कर गायब हो जा रहे है. ताजा मामला मुंगेर का है जहां अपराधियों ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्‍ता अजफर शमशी को दिन-दहाड़े गोली मार कर घायल कर दिया. शमशी की स्थिति नाजुक लेकिन पहले से बेहतर है. उन्‍हें बेहतर इलाज के लिए पटना भेजा जा रहा है. इस बीच पुलिस ने शमशी के बयान के आधार पर उनके कॉलेज के प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया है.

मिली जानकारी के अनुसार अजफर शमशी मुंगेर के जमालपुर कॉलेज में पहुंचे ही थे कि कॉलेज गेट के समीप अज्ञात अपराधियों ने उन्‍हें गोली मार दी. शमशी के वाहन चालक के अनुसार अपराधियों की संख्‍या करीब 15-20 थी. घटना के बाद उन्‍हें आनन-फानन में मुंगेर सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां प्रारंभिक इलाज के बाद उन्‍हें पटना रेफर कर दिया गया है. गोली उनके कान के निकट फंस गई है. मुंगेर के एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि घटना के कारण अभी तक अज्ञात हैं. पुलिस छानबीन में जुट गई है.

डॉ. शमशी मुंगेर के जमालपुर कॉलेज में प्रोफेसर हैं. दो दिन पहले उनका कॉलेज के प्रभारी प्रिंसिपल ललन सिंह से प्रभार के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था. ललन सिंह ने उन्हें गोली मारने की धमकी भी दी थी. मुंगेर के एसपी ने बताया कि प्रिंसिपल ललन सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Patna: मुंगेर में मूर्ति विसर्जन के दौरान हुए बवाल के बाद आज फिर तनाव की स्थिति बन गयी है.

आक्रोशित लोगों ने आगजनी की और डीएम एसपी को हटाने की मांग में जुटे रहें. लोगों के आक्रोश के मद्देनजर चुनाव आयोग ने मुंगेर के जिलाधिकारी राजेश मीणा और पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह को उनके पद से हटा दिया है. आईपीएस मानवजीत सिंह ढिल्लोको मुंगेर का नया एसपी बनाया गया है. वहीं आईएएस रचना पाटिल को नया जिलाधिकारी बनाया गया है.

Patna/Munger:  बोरवेल में गिरी सना को आखिरकार 30 घंटे बाद सकुशल निकाला लिया गया है. NDRF, SDRF और जिला प्रशासन के संयुक्त ऑपरेशन के बाद सफलता मिली.

मुंगेर शहर के कोतवाली थाना के मुर्गियांचक मुहल्ले में 110 फिट गहरे बोरवेल के के गड्ढे में 3 साल की मासूम गिर गयी थी. बच्ची गड्ढे में 40 फिट पर फंसी हुई थी. मासूम सना को बचाने के लिए पुलिस प्रशासन, एसडीआरएफ को लगाया गया था.

सना लगभग 30  घंटे से जिंदगी के लिए संघर्ष करती रही. उसे बाहर निकलने के लिए बोरवेल के गड्ढे के बगल में खुदाई की गयी. इसके माध्यम से टनल से उसे बाहर निकाला गया.

सना को सुरक्षित बाहर निकलने को लेकर परिवार वाले और लोग दुआ मांग रहे थे. वही उसे सुरक्षित निकालने के लिए प्रशासन और स्थानीय लोगो ने पूरी ताकत झोंक दी थी.

मौके पर मौजूद एसडीआरएफ की टीम सीसीटीवी फुटेज के जरिए बच्ची पर नजर बनाए हुए थी. उसे पाइप के जरिये ऑक्सीजन पहुंचाया गया था. परिवार के लोग उससे बातचीत कर रहे थे.