मशरख: थाना क्षेत्र के राजापट्टी डुमरसन गाँव के एक युवक का शव काफी खोज-बीन के बाद मकेर थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गाँव के पास नहर से बरामद किया गया. उक्त युवक तीन दिनो से अपने घर से गायब था. घर के परिजनों ने काफी खोज-बीन की पर कोई पता नहीं चल सका तो मशरक थाना मे एक आवेदन देकर मामले की जांच करनें का आग्रह किया गया.

पानापुर थाना क्षेत्र के रसौली गाँव के पास नहर मे एक युवक का शव तैरते देखने पर स्थानीय लोगों द्वारा शव का फोटो खीच लिया गया पर शव वही पानी मे तैरता आगें निकल गया बाद में सोमवार को खबर पता चलते ही परिजन वहाँ पहुँचे तो फोटो से उसकी पहचान की गई. गायब मृत युवक की पहचान स्व हरिन्द्र प्रसाद का पुत्र योगेश कुमार उर्फ बुलेट के रूप में हुई.

बताते चलें कि वो दो भाईयों मे बड़ा व एक बहन हैं जिसकी शादी हो चुकी है. मृत बुलेट अपने परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य थे. मामले की जानकारी मकेर थाना को दी गई. पुलिस ने शव को अपनें कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

Chhapra: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के प्रभुनाथ नगर मुहल्ला निवासी बैंककर्मी उदय कुमार का पुत्र आशीष कुमार उर्फ बंटी गुरुवार की शाम से लापता है. परिजनों ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र में गुमसुदगी का मामला दर्ज कराया है.

छपरा टुडे डॉट कॉम से बात करते हुए परिजन ने बताया कि आशीष उर्फ बंटी (11) गुरुकुल स्कूल का छात्र है, जो चौथी क्लास में पढ़ता है. गुरुवार की शाम स्कूल से घर लौटा और भोजन करने के बाद वह घर से बिना कुछ बताए बाहर निकला. जिसके बाद अब तक घर नहीं लौटा है. परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की पर नहीं मिला. जिसके बाद मुफस्सिल थाना में गुमसुदगी का मामला दर्ज कराया गया है.

इसे भी पढ़े: घर से पतंग खरीदने निकला बच्चा हुआ लापता, जांच में जुटी पुलिस

बताते चले कि छपरा में विगत 3 दिनों में गुमसुदगी की ये दूसरी घटना है. पहली घटना नगर थाना क्षेत्र के बड़ा तेलपा की है. जिसमें तीन दिन से गायब सार्थक का सुराग अब तक सारण पुलिस को नहीं मिल पाया है. वही दूसरी घटना भी सामने आ गयी है. जो पुलिस के लिए चुनौती है.  पुलिस दोनोँ ही मामलों की जांच में जुटी है.

 

FILE PHOTO :आशीष उर्फ बंटी

Chhapra: नगर थाना क्षेत्र के बड़ा तेलपा गुप्ता गली से मंगलवार की शाम से एक 8 वर्षीय बच्चा लापता है. लापता बच्चा सार्थक शेखर (8) के पिता बड़ा तेलपा अड्डा चौक निवासी मंटू कुमार गुप्ता ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसके बाद सारण एसपी ने एसआईटी का गठन किया है. पुलिस इस मामले के जांच में जुटी हुई है.

परिजनों का कहना है कि मंगलवार की शाम में घर से बाहर खेलने गया सार्थक घर नही लौटा है. जिसे लेकर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. प्राथमिकी दर्ज होने पर सारण पुलिस जांच में जुट गई है.

एसपी हरकिशोर राय बुधवार को लापता बच्चे के घर पहुंचे और मामले की पूरी जानकारी ली. एसपी ने एसआईटी का गठन किया है. पुलिस इस मामले के जांच में जुट गयी है.