Chhapra: छपरा नगर निगम की महापौर राखी गुप्ता और उप महापौर रागिनी कुमारी ने पत्रकारों से बातचीत में अपने तीन महीने के कार्यकाल में जन सुविधा के लिए किए गए कार्यों को बताया। साथ ही भावी योजनाओं की भी विस्तृत जानकारी दी।   

महापौर राखी गुप्ता ने कहा कि शपथ लेने के साथ ही नगरवासियों को बेहतर सुविधा दिया जाये इसके लिए काम कर रही हूं। बहुत ही कम अवधि में मेरे द्वारा नगर वासियों को बेहतर सुविधा देने के लिए अधिकारियों के साथ बैठक कर कई निर्देश दिए गए हैं। जिसका अनुपालन भी हो रहा है। क्योंकि निगम का स्थिति बहुत ही खराब थी सुधारने में कुछ समय की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा बोर्ड की बैठक में लिए गए निर्णय नगर वासियों एवं निगम के कर्मचारियों के हित में है। 

उन्होंने कहा कि निगम परिषद की साफ सफाई के साथ-साथ मानदेय कर्मियों का वेतन वृद्धि किया गया है तथा सभी कर्मियों को आवश्यक सफाई संसाधन ग्लव्स, जूता, ड्रेस, आई कार्ड एवं मेडिकल कीट देने का निर्णय लिया गया है। जिसका अनुपालन नगर आयुक्त के द्वारा कराया जा रहा है।

टीन टिकट टैक्स माफ
नगर निगम क्षेत्र में बैलगाड़ी, रिक्शा, ठेला के टीन टिकट टैक्स को माफ कर दिया गया है। जिससे अब गरीबों को निगम को बगैर टैक्स दिए अपना ठेला, रिक्शा एवं बैलगाड़ी चलाएंगे।

शहर के प्रमुख स्थानों पर यात्री शेड लगाने का निर्णय लिया गया है जिसके अनुपालन में स्थल का चयन किया जा रहा है। निगम क्षेत्र के बच्चों, बुजुर्गों एवं महिलाओं को असुविधा ना हो इसके लिए निगम के मार्केट व चौक चौराहे पर शौचालय व मूत्रालय लगाने का निर्णय लिया गया है।

अन्नपूर्णा योजना के तहत भोजन केंद्र हेतु स्थल का चयन
उन्होंने बताया कि निगम क्षेत्र के गरीब असहाय असहाय लोगों के लिए निगम के तरफ से अन्नपूर्णा योजना के तहत भोजन केंद्र हेतु स्थल का चयन कर अविलंब चालू कराने का निर्णय बोर्ड के द्वारा लिया गया है, ताकि निगम क्षेत्र के कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोये।

निगम क्षेत्र की जनता की सहूलियत के लिए सर्वेक्षित भूमि अथवा और असर्वेक्षित भूमि का होल्डिंग टैक्स निर्धारित करने का निर्णय बोर्ड द्वारा लिया गया है। अब किसी भी जनता को होर्डिंग निर्धारित कराने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी।

निगम क्षेत्र की सफाई को बेहतर बनाने के लिए 20 टिपर, एक पोकलेन, एक स्वीपिंग मशीन, 4 नाला कटर मशीन एवं 45 हाथ ठेला खरीदने का निर्णय बोर्ड में लिया गया है। जिसमें से दोस्ती पर कार्यालय परिसर में आ गया है शेष प्रक्रियाधीन है, जल्द आ जाएगा। सभी वार्ड में 1-1 ठेला का वितरण कर दिया गया है।

एजेंसियों का सफाई कार्य संतोषजनक नहीं 
उन्होंने बताया कि सफाई हेतु कार्यरत दोनों एजेंसी के द्वारा सफाई कार्य संतोषजनक नहीं किया जा रहा है। उन्हें हिदायत दिया गया है कि अगर सफाई कार्य में सुधार नहीं होता है तो ब्लैक लिस्ट कर दिया जाएगा। नगर निगम क्षेत्र की सफाई महानगर के तर्ज पर कराने हेतु पूर्ण संसाधन युक्त एनजीओ को बुलाने का निर्णय लिया गया है, ताकि सफाई में कोई चूक ना हो और शहर स्वच्छसुंदर और बेहतर दिखे।

नगर निगम क्षेत्र के सर्वेक्षित और असर्वेक्षित दोनों भूमि का नक्शा पास कराने का निर्णय बोर्ड के द्वारा लिया गया है। नगर क्षेत्र में पढ़ने वाले बच्चों के लिए शहर के 10 स्थानों पर मुफ्त वाईफाई युक्त करने का निर्णय बोर्ड द्वारा लिया गया है। शहर में 5 स्थानों पर सेल्फी प्वाइंट बनाने का निर्णय बोर्ड द्वारा लिया गया है। नगर निगम क्षेत्र के करीब 100 रोड नाला का निर्माण कराने हेतु चयन कर लिया गया है तथा कुछ स्थानों पर प्रारंभ हो चुका है। निगम परिसर के प्रशासनिक भवन का जीर्णोद्धार कराने हेतु टेंडर के माध्यम से सर्वेक्षक का चयन कर काम प्रारंभ हो चुका है। नगर निगम कार्यालय में पूछताछ केंद्र खोलने एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति का निर्णय लिया गया है।

छपरा नगर निगम प्रांगण की सुरक्षा हेतु मजबूत कदम उठाए गए है। निगम के प्रांगण के अंदर सभी गाड़ियां खड़ी होती है। अब निगम प्रांगण की सुरक्षा गार्डों के हाथ में होगी। नगर निगम क्षेत्र में महिलाओं के लिए पिंक लाइन सेवा जल्द चलाई जाएगी। इस योजना के तहत महिलाओं को शहर में कहीं भी आने जाने का किराया नहीं देना होगा। नगर निगम के द्वारा यह सेवा जल्द ही सड़कों पर दिखाई देगी।

भीषण गर्मी को देखते हुए प्याऊ की व्यवस्था विभिन्न चौक चौराहों पर करने का निर्णय लिया गया है। जल्दी जगह चयन कर विभिन्न चौक चौराहों पर प्याऊ लगाया जाएगा। जिससे आमजन एवं राहगीरों को इसका लाभ मिलेगा। छपरा नगर निगम क्षेत्र में आम जनता की सहूलियत के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया जाएगा। जिससे निगम क्षेत्र की जनता डायरेक्ट निगम को कॉल कर समस्या को बता सकेगी एवं उसका जल्द से जल्द निवारण किया जाएगा। टोल फ्री कॉल सेंटर का निर्माण जल्द होगा। छपरा नगर निगम क्षेत्र के दलित बस्ती में मोहल्ला शौचालय एवं स्कूल खोलने प्रस्ताव बोर्ड ने पास कर दिया है। स्थल का चयन किया जा रहा है। स्ट्रीट लाइट का कार्य EESL को दिया हुआ है। नगर विकास विभाग को मेरे द्वारा पत्र लिखा गया है कि इनका कार्य संतोषजनक नहीं है।

Chhapra: (Chhapra Nagar Nigam) छपरा नगर निगम ने शहर के विभिन्न चौक चौराहों व बाजारों में यूरिनल लगाना शुरू कर दिया है. मंगलवार को छपरा शहर के थाना चौक, एकता भवन समेत अन्य इलाकों में यूरिनल लगाया गया.

आपको बता दें कि छपरा शहर में मुख्य बाजारों में सड़क किनारे यूरिनल नहीं होने से लोगों को काफी समस्या होती थी. लेकिन अब नगर निगम ने शहर के 10 स्थानों को चिन्हित करके यूरिनल लगाने का काम शुरू कर दिया है. 2 से 3 दिनों में सभी स्थानों पर यूरिनल लगा दिया जायेगा.

60 हज़ार रुपये है कीमत

यूरिनल को लेकर छपरा नगर निगम की मेयर प्रिया सिंह ने बताया कि फिलहाल निगम ने 10 यूरिनल खरीदें हैं जो अलग-अलग जगहों पर लगाया जा रहा है. प्रत्येक यूरिनल की कीमत लगभग 60 हज़ार रुपये के आसपास की है. जिसमें 2 केबिन है एक पुरुष और एक महिला के लिए. सबसे ज्यादा समस्या बाजार आने वाली महिलाओं को होती थी. इसलिए महिलाओं को ध्यान में रखते हुए ऐसा यूरिनल दो केबिन वाला यूरिनल खरीदा गया है ताकि महिलाओं को बाजार जाने का दौरान कोई समस्या ना हो.

इसमें बुडको द्वारा वाटर सप्लाई दी जाएगी. साथ ही इसमें 250 लीटर की पानी टंकी भी मौजूद है. जिसमें 2 केबिन हैं. एक पुरुष के लिए और दूसरा महिलाओं के लिए.

मंगलवार को छपरा नगर निगम ने थाना चौक महिला थाना, एकता भवन, हथुआ मार्केट आदि जगहों पर फाउंडेशन बनाकर यूरिनल लगा दिया.

इन स्थानो पर लग रहा यूरिनल

वही नगर आयुक्त ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि हथुआ मार्केट में दो यूरिनल लगाना है. थाना चौक पर एक, महिला थाना में एक, एकता भवन के पास एक, दरोगा राय चौक पर एक, अस्पताल के पास एक, साहेबगंज में एक, योगिनियां कोठी समीप एक यूरिनल समेत शहर के दस अलग-अलग स्थानों पर या यूरिनल लगाया जाएगा. ताकि लोग सड़कों पर पेशाब ना करें और महिलाओं को बाजार आने में दौरान कोई समस्या ना हो.

3 साल बाद निगम ने लिया एक्शन

आपको बता दें कि छपरा नगर निगम क्षेत्र के किसी भी बाजार में यूरिनल और शौचालय की व्यवस्था नहीं थी. नगर निगम बनने के 3 साल बाद छपरा नगर निगम ने शहर में यूरिनल लगवाने का कार्य किया है. वहीं दूसरी तरफ शहर के विभिन्न स्थानों पर स्थित सामुदायिक शौचालयों की हालत बेहद खराब है. मेंटेनेंस के अभाव में यह सभी शौचालय जर्जर अभाव में है. वही निगम द्वारा कभी इनकी मरम्मत ही भी नहीं करायी जाती है. कई जगहों पर शौचालय में लोगों ने अतिक्रमण भी कर रखा है.

शहर में यूरिनल नहीं होने से हथुआ मार्केट से लेकर अन्य जगहों पर लोग सड़क पर पेशाब करते थे. जिस कारण गंदगी फैलती थी. यही नहीं बदबू से लोगों को आना जाना भी मुश्किल होता था लेकिन यूरिनल लगने के बाद यह सभी समस्याएं दूर होंगी साथ ही साथ निरंतर अंतराल पर नगर निगम द्वारा इसका मेंटेनेंस भी किया जाएगा.

Chhapra: जलजमाव व अन्य समस्याओं को लेकर नगर निगम की मेयर प्रिया सिंह ने अपने कार्यालय में स्टैंडिंग कमेटी की विशेष बैठक बुलाई. बैठक में मेयर ने डबल डेकर पुल निर्माण के दौरान गांधी चौक व अन्य इलाकों में हो रहे जलजमाव को लेकर पुल निर्माण निगम के कार्यपालक अभियंता से सवाल-जवाब किया. मेयर ने निर्देश दिया कि जल्द से जल्द पूरे इलाके के पानी को निकाला जाए और वापस इलाके में पानी ना लगे इसके लिए पुल निर्माण निगम उपाय करे.

इस पर कार्यपालक अभियंता ने कहा कि जल्द ही समर्सिबल लगाकर इलाके से पानी को निकाला जाएगा और भिखारी चौक की ओर से नाले का निर्माण शुरू हो चुका है. आपको बता दें कि डबल डेकर पुल निर्माण के कारण छपरा शहर के कई इलाके महीनों से जलमग्न हो गए हैं? जिसके बाद लोग काफी नाराज हो गए हैं. लोगों के सामने यह समस्या महीनों से थी. फिर लेकिन मेयर ने स्टैंडिंग कमेटी की बैठक बुलाकर इस समस्या का निदान करने के लिए पुल निर्माण निगम के कार्यपालक अभियंता को विशेष निर्देश दिया.

नालों की सफाई के लिए अलग से रखे जाएंगे 50 मज़दूर

स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में शहर की समस्याओं को लेकर कई और निर्णय लिया गया. इसके तहत मेयर ने बताया कि शहर में नालों की सफाई के लिए अब 50 से अलग से मजदूर रखे जाएंगे ताकि कहीं भी पानी ना लगे. इसके लिए सिटी मैनेजर को विशेष निर्देश दिया गया है अलग से मजदूरों को रख कर जल्द से जल्द नालों की उड़ाही का कार्य किया जाय ताकी शहर वासियों की समस्या कम हो सके.

नालों को जोड़ने के लिए पूल-पुलिया का होगा निर्माण

इसके अलावे मेयर ने बताया कि छपरा शहर में मुख्य सड़कों पर जहां जहां जरूरत है. वहां पुल पुलिया का निर्माण होगा. इसके लिए निर्णय ले लिया गया है. भगवान बाजार से लेकर ब्रह्मपुर तक जहां जहां जरूरत होगी वहां पुल पुलिया का निर्माण किया जाएगा, ताकि नाले एक दूसरे से कनेक्ट हो सके. इस फैसले के बाद भगवान बाजार, गुदरी आदि इलाकों में पानी नहीं लगेगा.

खनुआ नाले के जीर्णोद्धार को लेकर हुई चर्चा

कमेटी की बैठक में खनुआ नाले के जीर्णोद्धार को लेकर चर्चा हुई. इस दौरान बुडको के अधिकारी भी मौजूद थे. निगम की ओर से निर्देश दिया गया कि सलुइस गेट की ओर से पानी निकाला जाए साथ ही साथ विशेश्वर सेमिनरी के पास भी डी वाटरिंग करायी जाय. ताकि इन इलाके के लोगों को जलजमो से मुक्ति मिले.

जल जल योजना जल्द पूरा करने का निर्देश

नल जल योजना को लेकर स्टैंडिंग कमिटी ने संबंधित पदाधिकारियों को सवाल जवाब किया. वही नल जल योजना में काम धीरे होने से मेयर ने नाराजगी जाहिर की. मेयर ने कहा कि जनवरी के बाद कहीं काम नजर नहीं आ रहा है. जिस पर संबंधित पदाधिकारी ने कहा कि 10 से 12 वार्डों में कार्य पूरा हो चुका है. पुनः कार्य शुरू कर के नल जल योजना के कार्य को पूरा कर लिया जाएगा.

वेंडरों व सफाईकर्मियों को मास्क व ग्लव्स का होगा वितरण

वही स्टैंडिंग कमेटी के निर्णय की जानकारी देते हुए वार्ड पार्षद उदय प्रताप सिंह ने बताया कि शहर में निगम द्वारा ग्लव्स व मास्क का वितरण किया जा रहा है. ठेले खोमचे व सब्जी बेचने वाले वेंडरों को निगम लगातार ग्लव्स व मास्क का वितरण कर रहा है। इसके अलावे निगम अपने सफाई कर्मियों को भी लगातार ग्लव्स व मास्क वितरण कर रहा है. ताकि किसी भी प्रकार से संक्रमण से बचाया जा सके.

समिति की बैठक में नगर निगम की मेयर प्रिया सिंह के साथ स्टैंडिंग कमेटी के सभी सदस्य, नगर आयुक्त, उप नगर आयुक्त ,पुल निर्माण निगम के अधिकारी, बुडको को के अभियंता समेत तमाम अधिकारी मौजूद थे.