छपरा से मशरक जाने वाले बाइक चालक सावधान ! वर्ना हो सकती है अप्रिय घटना

Chhapra: सावधान ! अगर आप छपरा से मशरक की यात्रा बाइक से करने जा रहे है तो यह ख़बर आपके लिए बेहद जरूरी है वर्ना आप दुर्घटनाओं के शिकार हो सकते है. इसलिए जरूरी है कि आप सतर्क एवं सावधान होकर ही इस रास्ते का प्रयोग करें जिससे की आप सही सलामत अपने गंतव्य तक पहुंच सकें.

बाइक से पहली बार छपरा से मशरक के रास्ते जाने वाले बाइक राइडर को इस सड़क पर चलने से पहले सुरक्षा मानकों का पूरी तरह से इस्तेमाल करना होगा. ऐसा करने के बहुत कारण है. हालाकि एक बाइक चालक को बाइक चलाने के पहले हेलमेट को अनिवार्य रूप से पहनना चाहिए.

छपरा से लेकर मशरक या यू कहे कि महमदपुर तक बाइक से चलना दुर्घटनाओं को निमंत्रण देना है. छपरा से लेकर महमदपुर तक सड़क पर इन दिनों सिर्फ ट्रकों का परिचालन होता है. एक अनुमान के मुताबिक छोटी से लेकर बड़ी 5 हजार से अधिक ट्रक, 1 हजार से अधिक ट्रैक्टर 24 घंटे में गुजरती है. इन ट्रकों और ट्रैक्टर की ट्रॉली पर सिर्फ बालू लदे होते है. जिनको ढककर ले जाना होता है. लेकिन इन वाहन चालकों द्वारा खुले में बालू की ढुलाई की जाती है. आलम यह है कि छपरा से लेकर खैरा, नगरा, गौरा, इसुआपुर, मशरक से लेकर महमदपुर तक बने छोटे बड़े स्पीडब्रेकर के नजदीक सिर्फ लाल बालू सड़क के दोनो ओर चादर के समान बिछी हुई है. इतना ही नही ट्रकों और ट्रालियों पर बालू के खुले होने के कारण हवा से उड़कर सड़क के दोनों किनारों पर सिर्फ लाल बालू बिखरे पड़े है.

एस एच 90 पर बालू लदे ट्रैक्टर और ट्रकों के बेतहाशा परिचालन से सड़क पर सिर्फ लाल बालू का चादर दिखती है. ऐसे में बाइक चलाना किसी अनहोनी को निमंत्रण देना है. सड़क किनारे सिर्फ लाल बालू और बीच सड़क पर तेज गति से चल रही ट्रैक्टर और ट्रक. ऐसे में बाइक चालकों से थोड़ी असावधानी हुई कि दुर्घटना घटी. प्रतिदिन इस मार्ग पर बाइक दुर्घटना अब स्वाभाविक हो चुका है.

लाल बालू के कारण सड़क पर बाइक का फिसलकर गिरना, उसपर सवार की दुर्घटना से प्रतिदिन सैकड़ों लोग अस्पताल पहुंचते है. कई बाइक चालक एवं बाइक सवार की मौत तक हो जाती है लेकिन इसके बावजूद जिला और पुलिस प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं दिखती है. सबसे ज्यादा दुर्घटनाएं जवानियां चंवर, इसुआपुर बाजार, हनुमानगंज से मसरख और चैनपुर से राजापट्टी दिघवा दुबौली के बीच होती है.

पुलिस प्रशासन ना बिना ढके बालू लदे ट्रैक्टर/ ट्रकों से कोई पूछताछ करता है और ना ही उन्हें बालू को ढकने का निर्देश देता है जिससे की सड़कों पर बालू नही गिरे. दुर्घटनाओं को रोकने के लिए बने स्पीडब्रेकर ही दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रहे है. सड़क के दोनों ओर जमा हुए बालू को अगर एकत्रित कर दिया जाए तो छपरा से लेकर मशरक तक ही 50 ट्रक बालू प्राप्त किया जा सकता है.

ऐसे में प्रशासन को सजग होकर सड़कों पर जमे बालू को हटाने के साथ साथ बालू की ढुलाई कर रहे ट्रैक्टर और ट्रक को ढकने का निर्देश देते हुए इसके कराई से पालन करने की जरूरत है. जिससे कि आए दिन हो सड़क दुर्घटनाओं में कमी आए. वही बाइक चालक अपने बाइक की रफ्तार को कम रखे, ओवरटेक कही ना करें साथ ही साथ सड़क पर गिरे बालू को देखकर बाइक को धीरे कर आगे बढ़े. इस बात का जरूर ध्यान रखे कि अपने जीवन की सुरक्षा अपने हाथ है.

मशरख के मगुराहा में गड्ढे में पलटी कार

Mashrakh: मशरख सहाजितपुर मुख्यपथ पर मगुरहा के समीप अनियंत्रित होकर एक कार गड्ढे में पलट गई. हालांकि इस दुर्घटना में कोई हताहत नही हुआ. कार में सवार लोगों को हल्की चोट आई. जिनका उपचार किया किया गया.

स्थानीय लोगो के अनुसार गाड़ी अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई जिससे यह घटना हुई.

बताया जा रहा है कि उक्त पथ निर्माणधीन है. लेकिन निर्माणधीन कंपनी द्वारा लापरवाही बरती जा रही है. जिससे कभी भी बड़ी घटना हो सकती है. मगुरहा के समीप बनाये गए सड़क पुलिया के दोनों और निर्माण में लापरवाही के कारण इसके पूर्व भी कई घटनाएं होते होते बची है.

Mashrakh: स्थानीय प्रखण्ड कार्यालय के सामने बन्द पड़े खटाल से गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर मशरक पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब को जब्त किया. हालांकि किसी भी कारोबारी की गिरफ्तारी नही हो सकी.

जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा को गुप्त सूचना मिली कि उक्त स्थल पर कारोबारियों द्वारा शराब का भंडारण किया गया है. मौके पर थानाध्यक्ष ने विशेष छापेमारी दल क गठन किया जिसमें गश्ती पुलिस प्रभारी पुअनि अरविंद कुमार शर्मा, सअनि अजय कुमार सिंह एवं पुलिस बल से छापेमारी कराई.

जहां पुलिस ने तलाशी के दौरान 12 कार्टून में 144 बोतल से अधिक शराब बरामद किया. कई शराब महज दो दिन पूर्व ही निर्मित होने का स्टिकर लगा हुआ था.

पुलिस ने बरामद शराब को लेकर दर्ज की गई प्राथमिकी में कारोबारी श्रीनिवास, सोनू एवं रौशन को नामजद किया है. प्रखण्ड कार्यालय के सामने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की बरामदगी को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है.

Mashrakh : मशरक थाना क्षेत्र के डुमरसन सिंसई गांव नहर पर मंगलवार की रात को अनियंत्रित मोटरसाइकिल सवार ने शौच करने जा रहे बालक को रौंद दिया. जिससे लड़का गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल अवस्था में इलाज के पीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया.

घायल डुमरसन सिंसई गांव निवासी विरेन्द्र महतो के 9 वर्षीय पुत्र प्रिस कुमार है. ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ अनंत नारायण कश्यप ने उसकी गंभीर स्थिति देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया.

वही गंभीर रूप से घायल बालक की स्थिति को देख परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.बच्चें को टक्कर मारने वाला बाइक सवार फरार बताया हो गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मशरक : मशरक बाजार में दिन दहाड़े उचक्कों ने पंचर बनवा रहे युवक के झोले से 50 हजार रूपये गायब कर दिए. घटना की सूचना पर पहुंची थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पीड़ित का कहना है कि वह मशरक बाजार स्थित सेंट्रल बैंक शाखा से 50 हजार रूपये निकाल मुख्य डाकघर में जमा करने गया था. जहा लिंक नही होने की सूचना पर बस स्टैंड में पहुंचा इसीबीच उसकी बाइक का टायर पंचर हो गया तो बनवाने के लिए दुकान पर बाइक खड़ा कर दिया. बाइक के हैंडिल में झोला था. जिसमे से 50 हजार रूपये रखे हुए थे लेकिन युवक के अनुसार झोले से रुपये गायब थे.

मौके पर लोगों की भीड़ लगी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Mashrkah: स्थानीय थाना क्षेत्र के खजुरी वार्ड-13 मे वर्षों से चल रहे जमीनी विवाद में वृद्ध की हत्या कर पोखरे में फेकने का मामला प्रकाश में आया है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने जानकारी लेने के बाद शव को अपने कब्जे में ले लिया. उधर इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक की पहचान खजुरी गांव निवासी स्व. ठाकुर महतो के 65 वर्षीय पुत्र पीटर महतो के रूप में की गई है.

घटना को लेकर परिजनों का कहना है कि पड़ोसी द्वारा वर्षों से जमीनी विवाद को लेकर जान से मार देने की धमकी दी जाती रही है. सोमवार की शाम से ही दरवाजे से चॅवर की तरफ मवेशी लाने गये थे. उसके बाद घर नही लौटने पर मोबाईल पर फोन किया गया पर मोबाईल स्वीच ऑफ बता रहा था. परिजनों द्वारा खोजबीन शुरू की गई तो नही मिले. गनौली चॅवर के पोखरे में मंगलवार की सुबह पोखरे में किनारे शव बरामद किया गया.

घटना की सूचना थाना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने जमादार श्याम बिहारी पांडेय सहित पुलिस बल के साथ पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया.

मामले में मृतक के परिजनों ने थाना पुलिस में मृतक के पुत्र लगन महतो ने आवेदन दिया जिसमें लालबादशाह महतो, भूखर महतो समेत एक दर्जन लोगों को हत्या के लिए आरोपित किया है. थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दिया.

Chhapra/Mashrak: मशरक थाना क्षेत्र के घोघिया गांव के नहर में बोरा में बंद एक छात्रा का शव सोमवार को बरामद किया गया. बोरा में बंद छात्रा का शव बरामद होने की खबर आस पास के गांवों में आग की तरह फैल गयी. देखते ही देखते लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.

घटना की सूचना मिलते ही मशरक थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी. कुछ ही देर बाद पुलिस इंस्पेक्टर दिनेश पासवान पहुंचे. वही मढौरा एएसपी अशोक कुमार सिंह भी दल बल के साथ मौके पर पहुंच बारिकी से घटना के जांच में जुट गए. उन्होंने कई लोगों से पूछताछ की.

कोचिंग जाने निकली थी घर से 

घटनास्थल पर मिली साइकिल देख शव की पहचान खैरनपुर गांव के राजेश मिश्र के पुत्री अनु कुमारी के रूप में हुई है. मृतक छात्रा अनु कुमारी के चाचा गणेश मिश्र ने शव की पहचान की. उन्होंने बताया कि वे सुबह करीब 8 बजे साइकिल से मशरक कोचिंग पढ़ने गई थी. जब घर नही लौटी तो उसकी खोजबीन शुरू की गई. इसी बीच घोघियां नहर के पास अनु कुमारी का साइकिल फेंका हुआ मिला. जबकि बगल में नहर में बोरा में बंद शव मिला.

घटना के जाँच को लेकर पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय देर शाम खुद मशरक पहुंचे और जांच की. 

छपरा/मशरक: गंडामन में हुए मिड डे मील हादसे की चौथी बरखी पर रविवार को मृतक 23 बच्चों को श्रद्धांजलि दी गयी. इस अवसर पर जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद, पुलिस अधीक्षक अनुसुइया रन सिंह साहू, एडीएम अरुण कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकिशोर सिंह समेत जिला प्रशासन के कई पदाधिकारी उपस्थित थे.

इस अवसर पर मृत बच्चों के आत्मा की शांति के लिए हवन भी किया गया. बच्चों ने प्रार्थना की प्रस्तुति दी. वही जिलाधिकारी ने स्कूल भवन का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए.

आपको बता दें कि वर्ष 2013 में मशरक के गंडामन नवसृजित विद्यालय में विषाक्त भोजन खाने से 23 मासूम बच्चों की मौत हो गयी थी. इस घटना ने लोगों को झकझोर दिया था.

छपरा: पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-मशरख रेलखंड पर मंगलवार से आमान परिवर्तन के बाद परिचालन शुरू हुआ. छपरा कचहरी से पहली ट्रेन को जैसे ही ग्रीन सिग्नल मिली इस रूट पर परिचालन शुरू हो गया.

आमान परिवर्तन के लिए काफी समय से इस रूट पर परिचालन बंद होने से लोग परेशान थे. जो ट्रेन के पुनः शुरू होने से दूर हो गयी है. बहुप्रतीक्षित इस आमान परिवर्तन के कार्य को काफी ज्यादा समय लगने से इस क्षेत्र की जनता को ट्रेन की बजाये बसों का सहारा लेना पड़ता था. जो अब समाप्त हो गया है. इस रुट पर फिलहाल सवारी गाड़ी का परिचालन शुरू किया गया है. जल्द ही एक्सप्रेस ट्रेनों का भी परिचालन किया जायेगा. 

8fa0c5d0-5619-47dc-bfca-1ec0716c57ad
पहली ट्रेन से यात्रा करते यात्री

पहली ट्रेन में सफ़र करने के लिए यात्रियों की संख्या कोई खास नहीं थी. लोगों का कहना था की रेलवे द्वारा ट्रेन को शुरू किये जाने की पहले सूचना नहीं मिलने से ऐसा हुआ है. हालाकि परिचालन के शुरू होने को लेकर यात्रियों में उत्साह देखा गया.

आमान परिवर्तन के बाद पहली ट्रेन के चालक रमेश कुमार और सह चालक रुपेश कुमार और  गार्ड प्रेमनाथ सिंह थे. इस अवसर पर पश्चिमोत्तर बिहार वाणिज्य संघ के अध्यक्ष पवन कुमार अग्रवाल के कहा कि पिछले 21 माह से आमान परिवर्तन के कारण  इस रूट पर परिचालन बंद था. आज गाड़ी के रवाना होने के बाद चालू हो गया है. इससे इस रूट पर यात्रा करने वाले लोगों को राहत मिलेगी.     

फिलहाल छपरा कचहरी से मशरख के बीच दो जोड़ी सवारी गाड़ियों का परिचालन किया जायेगा.

गाड़ी सं 55181
छपरा कचहरी से प्रातः 6.15 बजे प्रस्थान
तेनुआ डुमरिया हाल्ट से 6.26 बजे
खैरा से 6.37 बजे
बन्नी महम्मन पट्टी हाल्ट से 6.44 बजे
बहुआरा हाल्ट से 6.50 बजे
पटेरही से 6.57 बजे
तेजपुरवा हाल्ट से 7.03 बजे
सिल्हौड़ी हाल्ट से 7.12 बजे
मढ़ौरा से 7.18 बजे
टेढ़ा हाल्ट से 7.26 बजे
अगोधर हाल्ट से 7.33 बजे
शाम कौड़िया से 7.40 बजे
परसा केरवा हाल्ट से 7.46 बजे
गुणराजपुर धाम हाल्ट से 7.51 बजे
08.00 बजे मशरख पहुँचेगी.

गाड़ी सं 55182
मशरख से 8.45 बजे प्रस्थान कर
गुणराजपुर धाम हाल्ट से 8.55 बजे
परसा केरवां हाल्ट से 8.59 बजे
शमकौड़िया से 9.07 बजे
अगोथर हाल्ट से 9.13 बजे
टेढ़ा हाल्ट से 9.19 बजे
मढ़ौरा 9.24 बजे
सिल्हौड़ी हाल्ट से 9.31बजे
तेजपुरवा हाल्ट से 9.41बजे
पटेरही से 9.46 बजे
बहुआरा हाल्ट से 9.54 बजे
बन्नी महम्मन पट्टी हाल्ट से 10.02 बजे
खैरा से 10.10 बजे
तेनुआ डुमरिया हाल्ट से 10.20 बजे
10.30 बजे छपरा कचहरी पहुँचेगी.

गाड़ी सं 55183

छपरा कचहरी से शाम 17.15 बजे प्रस्थान
तेनुआ डुमरिया हाल्ट से 17.26 बजे
खैरा से 17.36 बजे
बन्नी महम्मन पट्टी हाल्ट से 17.44 बजे
बहुआरा हाल्ट से 17.49 बजे
पटेरही से 17.57 बजे
तेजपुरवा हाल्ट से 18.03 बजे
सिल्हौड़ी हाल्ट से 18.12 बजे
मढ़ौरा से 18.18 बजे
टेढ़ा हाल्ट से 18.26 बजे
अगोधर हाल्ट से 18.33 बजे
शाम कौड़िया से 18.40 बजे
परसा केरवा हाल्ट से 18.46 बजे
गुणराजपुर धाम हाल्ट से 18.51 बजे
19.00 बजे मशरख पहुँचेगी.
गाड़ी सं 55184
मशरख से 19.45 बजे प्रस्थान
गुणराजपुर धाम हाल्ट से 19.55 बजे
परसा केरवां हाल्ट से 20.00 बजे
शमकौड़िया से 20.06 बजे
अगोथर हाल्ट से 20.13 बजे
टेढ़ा हाल्ट से 20.19 बजे
मढ़ौरा 20.24 बजे
सिल्हौड़ी हाल्ट से 20.31 बजे
तेजपुरवा हाल्ट से 9.41बजे
पटेरही से 20.46 बजे
बहुआरा हाल्ट से 20.54 बजे
बन्नी महम्मन पट्टी हाल्ट से 21.01 बजे
खैरा से 21.10 बजे
तेनुआ डुमरिया हाल्ट से 21.20 बजे
21.30 बजे छपरा कचहरी पहुँचेगी.