Bhopal: मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार के मंत्रिमंडल का दूसरा विस्तार गुरुवार को हुआ. राज्य की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने राजभवन में मंत्रियों को शपथ दिलाई.

इस मंत्रिमंडल विस्तार में कुल 28 मंत्रियों ने शपथ ली, जिसमें 20 कैबिनेट मंत्री और 8 राज्य मंत्री शामिल हैं. इनमें गोपाल भार्गव, विजय शाह, यशोधरा राजे सिंधिया समेत कई बड़े नेता शामिल हैं.

बीजेपी नेता यशोधरा राजे सिंधिया और भूपेंद्र सिंह ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. हरसूद विधानसभा से सात बार विधायक रहे विजय शाह के अलावा रहली विधानसभा सीट से गोपाल भार्गव ने भी शपथ ली.

शिवराज चौहान ने इस साल 23 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन के दौरान करीब एक महीने तक उन्होंने अकेले ही सरकार चलाई थी. पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक छह मंत्रियों समेत 22 विधायकों के कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद 20 मार्च को कमलनाथ को इस्तीफा देना पड़ा था. 15 महीने पुरानी कांग्रेस सरकार गिर गई थी.

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश में बीजेपी ने एक बार फिर सरकार बना ली है. शिवराज सिंह चौहान ने चौथी बार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. भोपाल में राजभवन में राज्यपाल लालजी टंडन ने शिवराज सिंह चौहान को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई.

शिवराज सिंह चौहान ने चौथी बार मध्य प्रदेश की कमान संभाली है. वे पहली बार वह 29 नवंबर 2005 में, 12 दिसंबर 2008 में दूसरी बार, 8 दिसंबर 2013 तीसरी बार सीएम पद की शपथ ली थी.

शिवराज सिंह चौहाल ने कमलनाथ सरकार के गिरने के बाद प्रदेश की कमान संभाली है. कमलनाथ सरकार अल्पमत में आ गई थी, लेकिन फ्लोर टेस्ट कराने की बजाए सदन को स्थगित कर दिया गया था.

New Delhi: बदलते राजनीतिक घटनाक्रम के बीच आखिरकार कांग्रेस के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. सिंधिया भाजपा कार्यालय पहुंचे और उन्हें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी में शामिल कराया.

इस दौरान भाजपा मध्यप्रदेश के अध्यक्ष बीडी शर्मा, राज्य सभा सांसद व भाजपा के महासचिव डॉ अनिल जैन, पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, मध्यप्रदेश भाजपा प्रभारी सह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय सहस्रबुद्धे, महासचिव अरुण सिंह मौजूद थे.

भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और नड्डा जी को अपने परिवार में आमंत्रित करने और स्थान देने के लिए धन्यवाद देता हूँ. मेरे जीवन में दो तारीखें महत्वपूर्ण रही. इनमे से एक दिवस 30 सितंबर 2001 जब मैंने अपने पिताजी को खोया. वही दूसरी तारीख 10 मार्च 2020 उनकी 75 वीं वर्षगाठ थी. जब जीवन में नई परिकल्पना का सामना कर के नया फैसला किया है. उन्होंने कहा कि जनसेवा लक्ष्य होना चाहिए और राजनीति उसे पूरा करने का सिर्फ माध्यम होना चाहिए. जो भी मौका मिला है प्रदेश की और देश की सेवा की है.

उन्होंने कहा कि आज कि स्थिति में जनसेवा के लक्ष्य की पूरी उस संगठन के माध्यम से नही हो पा रही है. वर्तमान में वह कांग्रेस पार्टी नही रही जो पहले थी. वास्तविकता का सामना नही करना, काम करने वाले को सही मान्यता नही मिलना.

इस अवसर पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि राजमाता सिंधिया जनसंघ की संस्थापकों में से थी. ज्योतिरादित्य सिंधिया हमारे परिवार के सदस्य है इनका स्वागत है. उन्होंने कहा कि उन्हें भाजपा में उन्मुक्त तरीके से कार्य करने का अवसर मिलेगा. मध्यप्रदेश में 18 महीनों की सरकार में जनता के सपने बिखड़ गए. किसानों को कोई लाभ अबतक नही मिला. मध्यप्रदेश में किसान, नौजवान त्रस्त है. रोजगार के अवसर नही है पर भ्रष्टाचार उद्योग चल रहा है.