Chhapra: महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र की जनता ने अगर आदेश दिया तो लोकसभा चुनाव लड़ूंगा. उक्त बातें हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (यूनाइटेड) के नेता पूर्व मंत्री महाचंद्र प्रसाद सिंह ने छपरा में आयोजित प्रेसवार्ता में कही. पूर्व मंत्री ने कहा कि वह इस बार महागठबंधन के टिकट पर महाराजगंज से चुनाव लड़ना चाहते थे. लेकिन जातिगत शर्तों पर उनका टिकट काट दिया गया.

उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के विधानसभा क्षेत्रों में से एकमा, मांझी और बनियापुर में भ्रमण के दौरान जनता ने आपार स्नेह दिया है. जनता की भावना को देखते हुए चुनाव लड़ने का ठोस निर्णय गोरियाकोठी, तरैया और महाराजगंज विधानसभा की जनता से मिलने के बाद लूंगा. श्री सिंह ने कहा कि समर्थकों ने महाराजगंज से चुनाव लड़ने के लिए जोरदार दबाब बनाया है. ठोस निर्णय जल्द ही लूंगा.

बता दें कि महाचंद्र प्रसाद सिंह ने कल ही जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) का साथ छोड़ कर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (यूनाइटेड) बनाने का ऐलान किया था.

Chhapra: 2019 लोकसभा चुनाव की अभी घोषणा होनी बाकी है.ये चुनाव सुरक्षा के माहौल में संपन्न हो. इसके लिए सारण पुलिस ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं. चुनावों में सुरक्षा तैयारियों को लेकर सारण समाहरणालय में हुए प्रेस वार्ता में सारण एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि जिले में ज़िले के 16 से 17 हज़ार उपद्रवी तत्वों व दबंग प्रवृति के लोगों को चिन्हित किया है. आने वाले दिनों में इन सभी लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्यवाई की जाएगी. ये लोग चुनावो को प्रभावित कर सकते हैं.

सारण एसपी ने बताया कि इसमें धारा 107 के तहत इन लोगों के खिलाफ सारण पुलिस कार्रवाई करेगी. सुरक्षा माहौल में चुनाव संपन्न हो इसके लिए सारण पुलिस ऐसे लोगों को लगातार चिन्हित कर रही है. आगे आने वाले दिनों में इनके खिलाफ विभिन्न प्रकार के निरोधात्मक कार्यवाई की जाएगी.

क्राइम कंट्रोल एक्ट3 के तहत 80 लोगों को किया जाएगा जिला बदर

चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने को लेकर सारण पुलिस ने क्राइम कंट्रोल एक्ट के तहत जिले में 70 से 80 लोगों को चिन्हित किया है. इन सभी लोगों को सारण पुलिस जिलाबदर करेगी. ये वो लोग हैं जो मतदान को प्रभावित कर सकते हैं. यह लोग कमजोर वोटर को दबाव देकर किसी विशेष पार्टी या दल की तरफ मोड़ने का कार्य करते हैं. इन सभी लोगों को चुनाव से पहले ज़िले के बाहर भेज दिया जाएगा. साथ ही साथ सीसीए-12 के तहत भी ज़िले में 10 से 15 लोगों को चिन्हित किया गया है.

छपरा: इस साल लोकसभा चुनाव होने वाला है. सारण में भी चुनाव की तैयारियीं को लेकर जिला प्रशासन अभी से मतदाताओं को वोट देने के लिए जागरूकता कार्यक्रम शुरू चुका है. इसी कड़ी में सारण समाहरणालय परिसर में बीते दिनों मॉडल वोटिंग केंद्र का उद्घाटन किया गया. जिसमें ईवीएम वीवीपैट मशीन से लोगों को मतदान करने की ट्रेनिंग की जा रही है. हालांकि मतदान केंद्र के साइड पोस्टर लोगों को काफी आकर्षित कर रहा है. ऐसा है कि आगामी चुनाव में वोट देने के लिए लोगों को आकर्षित करने के लिए विभिन्न फिल्मों के सीन के पोस्टर व डायलॉग प्रदर्शित किए गए हैं. इन फिल्मो के डायलॉग्स के जरिए लोगों को मतदान के लिए आकर्षित किया जा रहा है.

जिसमें विभिन्न पुरानी फिल्मों के पोस्टर लगे हैं. शोले, मुन्ना भाई एमबीबीएस, करण-अर्जुन, डीडीएलजे जैसे फिल्मों के कुछ सीन को पोस्टर्स में के ज़रिए प्रदर्शित किया गया है. इन पोस्टर्स के ज़रिए लोगों को वोटर लिस्ट में नाम दर्ज कराने के साथ वोट देने को लेकर कई अन्य जानकारियां दी जा रही है. इन पोस्टर में सबसे आकर्षक पोस्टर शोले फिल्म का है. जिसमे गब्बर और कालिया को वार्तालाप करते हुए दिखाया गया है. इसमें गब्बर कहता है कि “तूने मेरे नमक खाया है कालिया, वोट भी अब मेरी मर्जी से दे.. जिस पर कालिया कहता है: ना सरदार, वह तो मैं अपनी मर्जी से ही दूंगा और बंदूक दिखाकर आपके धमकाने के बाद इसकी शिकायत अब चुनाव आयोग के अधिकारियों से करूंगा.. इस पोस्टर के जरिए किसी के दबाव में आकर वोट ना देने का भी सन्देश दिया गया है.
इन पोस्टरों को लेकर सारण जिला अवर निर्वाचन पदाधिकारी कपिल शर्मा ने बताया कि लोगों को जागरूक करने के  साथ मतदान के लिए विभिन्न संदेश देने के लिए ऐसे आकर्षक पोस्टर लगाए गए हैं. ताकि लोग मतदान के लिए आगे आय और स्वतंत्र होकर  मतदान करें.  उन्होंने बताया कि प्रखंडों में भी मतदाता जागरुकता को लेकर इस तरह के कई आकर्षक कार्यक्रम आयोजित होंगे.