यह चुनाव भ्रष्टाचार बनाम राष्ट्रवाद, परिवारवाद बनाम विकासवाद का है: राजीव प्रताप रुडी

• सारण की जनता हर बूथ पर कमल खिलायेंगी

• देश में 400 पार के साथ प्रधानमंत्री की विकसित भारत की संकल्पना होगी पूरी

• जनसंपर्क में कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित हर्षित जनता ने रुडी का किया स्वागत

• भाजपा प्रत्याशी रुडी के समर्थन में उमड़ रहे है लोग

• ग्रामीणों द्वारा फूल-माला से किया गया स्वागत

Garkha:  एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी सह निवर्तमान सांसद राजीव प्रताप रुडी ने गरखा विधानसभा अंतर्गत फुरसतपुर, मरीचा, ठिकहां, मकीमपुर, अख्तियारपुर, धर्मबागी बाजार, नाव मंदिर के पास, रसीदपुर, साधपुर, साधपुर चौक अलियासपुर, फुलवरिया, फेरूसा, रेरिया, बभनइयां, महम्मदा, पहाड़पुर, अलोनी बाजार, सरगट्टी तक जनसंपर्क किया। भाजपा प्रत्याशी के आगमन पर लोगों में उत्साह रहा। जगह-जगह लोगों ने रुडी का अभिनंदन किया। रुडी ने कहा कि यह चुनाव भ्रष्टाचार बनाम राष्ट्रवाद, परिवारवाद बनाम विकासवाद का है। उन्होंने कहा कि मोदी जी द्वारा देश में चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाएं सारण के गाँवों मे दिख रही है लोग इससे लाभान्वित हो रहे है।

भाजपा प्रत्याशी रुडी ने कहा कि सारण की जनता ने सारण के हर बूथ पर कमल खिलाकर लोकसभा क्षेत्र में लगातार तीसरी बार बड़ी जीत दर्ज कर आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के अबकी बार 400 पार के संकल्प में अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करने का प्रण ले चुके है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में जनता एक बार फिर मोदी सरकार बनाने को संकल्पित है। जनता के आशीर्वाद से पिछली बार की तरह इस बार भी लोकसभा क्षेत्र की सभी विधानसभाओं में राजग की बड़ी जीत होगी। रुडी ने कहा कि सारणवासी भी फिर एक बार मोदी सरकार बनाने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर चुके है।

महाराजगंज के दर्जनों गांव में राजग प्रत्याशी ने किया जनसंपर्क

Chhapra: महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के एनडीए समर्थित भाजपा उम्मीदवार जनार्दन सिंह सिग्रीवाल राजग कार्यकर्ताओं संग जनसंपर्क अभियान के क्रम में रविवार को बलऊ, सिकरिया, ताकीपुर, पटेरहा, देवरिया, जिगरहवा, कसदेवरा, रिशोरा, बिशनपुरा के हर्षित जनता ने हजारों की संख्या में अभिनंदन किया चौपाल कार्यक्रम के माध्यम से सभा का आयोजन किया गया.

सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा जो विकास का काम समाज के सभी वर्गों के लिए किया गया है.

महाराजगंज को जोड़ने वाला सभी NH से सभी गांव का संपर्क रोड बन गया है. प्रत्येक गांव में लाइन और बिजली का खंभा और बिजली उपलब्ध है. 2014 के पहले यह सब नहीं था. सांसद के प्रयास से जो विकास का काम किया गया उनकी चर्चा की गई. विकास की गति को तेज करने के लिए जो अधूरे काम रह गए हैं उसे पूरा करने के लिए आगामी 25 मई को कमल के फूल छाप पर वोट देने की अपील की गई. साथ ही 4 मई के नामांकन का आमंत्रण दिया गया.

इस दौरान राजग कार्यकर्ताओं ने जर्नादन सिंह सिग्रीवाल को गर्म जोशी के साथ स्वागत किया.

राजद ने मुझे धोखा दिया है, इसका खामियाजा राजद भुगतेगी: रणधीर सिंह

Chhapra: महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र में राजनीति अब गरमाने लगी है। रविवार को छपरा के पूर्व विधायक व संसदीय क्षेत्र से पूर्व प्रत्याशी रणधीर सिंह ने कार्यकर्ता सम्मेलन कर अपने कार्यकर्ताओं से महाराजगंज क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ने को लेकर चर्चा की। इस दौरान रणधीर सिंह ने कहा कि राजद और उसके नेताओं के द्वारा उनके साथ धोखा किया गया है। जिस कारण इस बार लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन करेंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वह आने वाले 6 मई को अपने नामांकन का पर्चा दाखिल करेंगे।

नामांकन का पर्चा दाखिल करने के पूर्व में कार्यकर्ताओं से इस क्षेत्र से चुनाव लड़ने को लेकर रणनीति पर बातचीत करेंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में उन्होंने कार्य किया है और लगातार जनसंपर्क कर रहे थे, ऐसे में उन्हें टिकट का आश्वासन दिया गया और धोखा देते हुए ऐन वक्त पर उनको टिकट न देकर राजद ने अब सीट कांग्रेस को दे दी।

उन्होंने कहा कि वह प्रभुनाथ सिंह के पुत्र हैं और अपने बातों से कभी पीछे नहीं हटेंगे।

हजारों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में श्री सिंह आगामी 6 मई को नामांकन करने की घोषणा की। साथ ही सभी उपास्थित कार्यकर्ताओं से अपना साथ बनाए रखने का आग्रह करते हुए कहा कि आपकी उपस्थिति से बल मिला है और आपके बाल पर वह चुनावी मैदान में कूद रहे है। महाराजगंज की जनता के आग्रह पर वह चुनाव में 6 मई को अपना नामांकन करेंगे।

महाराजगंज: जनसंपर्क अभियान के दौरान बीजेपी प्रत्याशी सिग्रीवाल ने नामांकन रैली में शामिल होने के लिए जनता को दिया न्यौता

Chhapra: महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के एनडीए समर्थित भाजपा उम्मीदवार जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने राजग कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में शनिवार को सोनबरसा, शिवदह, नौतन, चांदपुर बाजार, माधी, बगरा के हर्षित जनता ने हजारों की संख्या में अभिनंदन किया.

चौपाल कार्यक्रम के माध्यम से सभा का आयोजन कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी दी गई.

साथ ही सांसद के प्रयास से किए गए विकास के कार्य की चर्चा की गई. विकास की गति को तेज करने के लिए जो अधूरे काम रह गए हैं उसे पूरा करने के लिए आगामी 25 मई को कमल के फूल छाप पर वोट देने की अपील की गई. साथ ही साथ 4 मई के नामांकन में शामिल होने के लिए आमंत्रण भी दिया गया.

इस दौरान राजग कार्यकर्ताओं ने सांसद सिग्रीवाल को गर्म जोशी के साथ स्वागत किया. इनके साथ अवधेश पांडे, सुप्रिया जयसवाल, बाली प्रसाद, पंचानन सिंह, राम जन्म सिंह, इंद्रजीत ठाकुर, रामजी सिंह, रामनाथ गिरी, समसुल हक, अखिलेश चौरसिया, विमल गिरी, मनोज कुमार कुशवाहा मुकेश कुमार माझी, हरेंद्र यादव, गुड्डू कुशवाहा, सत्येंद्र प्रसाद, प्रेम कुमार गिरी राजग कार्यकर्ता उपस्थित थे.

महाराजगंज: कांग्रेस प्रत्याशी ने शुरू किया जनसंपर्क अभियान, कहा जनता सरकार बदलने के लिए बेकरार

Chhapra: महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र से महागठबंधन के प्रत्याशी आकाश कुमार ने अपना प्रचार शुरू कर दिया है.

शनिवार को कांग्रेस प्रत्याशी आकाश कुमार ने महाराजगंज के तरैया विधानसभा क्षेत्र से शुरू करते हुए एकमा विधानसभा क्षेत्र के कई गांव का दौरा किया.

इस दौरान उनके पिता बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह भी मौजूद रहे. तरैया से मशरख, सहाजितपुर, बनियापुर होते हुए वह एकमा पहुंचें.

वहां से मलमालिया के रास्ते महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र में भ्रमण के दौरान अपने पक्ष में मतदाताओं को गोलबंद किया.

भ्रमण के दौरान महागठबंधन के अन्य घटक दल के नेताओं ने भी जनसंपर्क अभियान में भाग लेकर कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने के लिए मतदाताओ को गोलबंद किया.

जनसंपर्क अभियान के दौरान आकाश कुमार संतुष्ट दिखे. उन्होंने कहा कि मतदाता बदलाव के मूड में है. बेरोजगारी, महंगाई के मुद्दे पर जनता इस बार एनडीए सरकार को उखाड़ फेंकेगी.

विगत दो चरणों में हुए चुनाव में महागठबंधन के सभी प्रत्याशी जीत दर्ज कर रहे है.