सभी लोग जानना चाहते है़ कि नया साल 2024 हमारे लिए कैसा रहने वाला है. मेरे और मेरे परिवार के लिए कैसा रहेगा, मेरा व्यापार आगे बढ़ेगा या नही या नयी समस्या का सामना करना पड़ेगा इत्यादि कई प्रकार के विचार हमारे मन को घेरे रखती हैं . जाने, संजीत कुमार मिश्रा से आपकी राशि और कुंडली पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों और नक्षत्रों के प्रभाव को उनकी चाल को देखते हुए विश्लेषण किए है.

पारिवारिक जीवन :
वर्ष के शुरूआत आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है दुसरे भाव में केतु आपके कुटुंब से विवाद समस्या में बढ़ोतरी होगा.वही परिवार में भी एकता दिखाई नहीं देगा.लेकिन शुक्र बुध के चौथे भाव में रहने के कारण भौतिक सुख भरपूर मिलेगा.मार्च के बाद आपके परिवार में खुशिया बनी रहेंगी .घर का माहौल ठीक रहेगा मार्च के बाद परिवारिक सुख सुविधा में बढ़ोतरी दिखाईं देगा.परिवार में शांति बनी रहेगी भाई का सहयोग मिलेगा. 01 मई के बाद गुरु अनुकुल स्थिती में आयेगे यानी 10 वे घर में बैठ जायेंगे इसके बाद पारिवारिक जीवन और मजबूत होने वाला है .पिता के स्वास्थ्य ठीक नहीं रहेगा.आप इस समय अनुशासन में रहेगे निर्णय क्षमता में बढ़ोतरी होगा .धार्मिक कार्य में मन लगेगा.संतान का उन्नति होगा वाहन चलाते समय सावधान रहे.

व्यापार तथा नौकरी

व्यापार में वर्ष के शुरुआत में बढ़िया लाभ मिलने वाला है. मन में आपको व्यापार में बदलाव करने के लिए कई तरह से योजना बनेगा. मई के बाद थोड़ी परेशानी बनेगी लेकिन ज्यादा प्रभावित नहीं करेगा, वर्ष के उतराध में व्योपार में कई तरह से समझौता होगा इस समझौते से व्यापार में लाभ होगा. जो लोग नौकरी कर रहे है आप नौकरी में मजबूती के साथ काम करेगे अधिकारी आपके काम खूब पसंद करेगे. नौकरी में आपका प्रभाव भी खूब रहेगा. मई में गुरु राशि परिवर्तन करेगे जो नौकरी में बदलाव करने में साथ देंगे. नए नौकरी के योग बनेगे कार्य को लेकर अगस्त में यात्रा बनेगी. समय का उपयोग करे बढ़िया लाभ मिलेगा.

शिक्षा तथा करियर

यदि आप स्कूल में पढाई कर रहे है आपको कठिन परिश्रम करना पड़ेगा तभी आप तरक्की कर सकते है .जो लोग उच्च शिक्षा की पढाई कर रहे है उनके लिए 2024 अनुकूल रहने वाला है जो लोग मेकिनिकल इंजीनियरिंग की पढाई कर रहे है वह सफल रहेंगे साथ ही आपको कई तरह से नौकरी के लिए ऑफर मिलेगा. सहपाठी का सहयोग मिलेगा जो लोग कालेज में पढाई कर रहे है आप पढाई में उन्नति करेगे आपका प्रदर्शन बढ़िया रहेगा .

प्रेम जीवन
इस वर्ष आपके प्रेम जीवन बहुत बढ़िया रहेगा ,गुरु की दृष्टि पंचम भाव पर होने के कारण आपके प्रेम जीवन और बेहतर बनेगा. आप दोनों के बिच असमंजस की स्थिती बनेगा लेकिन आपसी बातचीत के बाद आपके रिश्ता और मजबूत बनेगा ,आप एक दुसरे को प्रेम में समय देंगे आपका रोमांस बढ़ जायेगा, एक दुसरे के प्रति झुकाव होगा अगस्त के बाद सचेत रहने की जरुरत है थोड़ी परेशानी होगी इस वर्ष आप प्रेम सम्बन्ध का पूरा लुफ्त उठाये , दाम्पत्य जीवन खुश्मय रहने वाला है .

स्वास्थ्य
स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही नहीं करे छोटी -छोटी बामारी होने पर लापरवाही नहीं करे अष्टम भाव के रहू आपको पुरे वर्ष अचानक से आपके स्वास्थ्य में कठिनाई उत्पन हो सकता है .आपको तनाव बनेगा वर्ष के पूर्ववाध में आपको रक्त सम्बंधित तथा पेट सम्बंधित समस्या बनेगा .किसी बात पर ज्यादा चिंता करने की जरुरत नहीं है .

लकी नंबर
2
लकी कलर
लाल

उपाय
(1)रविवार के दिन भगवान सूर्य को तांबे या पीतल के लोटे में जल भरकर उसमे लाल चंदन ,लाल फुल डालकर उगते हुए सूर्य को अर्ध्य दे लाभ मिलेगा .

(2) शनिवार को शनि का पूजन करे .

(3) राहु के लिए बुधवार को मंदिर में काले तील का दान करे या काले कुते को भोजन कराये ,

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

वर्ष 2024 का वार्षिक राशिफल 

मेष राशि का 2024 का वार्षिक राशिफल

वृष राशि 2024 का वार्षिक राशिफल 

मिथुन राशि का 2024 का वार्षिक राशिफल

कर्क राशि का 2024 का वार्षिक राशिफल

सिंह राशि का 2024 का वार्षिक राशिफल

कन्या राशि का 2024 का वार्षिक राशिफल

तुला राशि का 2024 का वार्षिक राशिफल

वृश्चिक राशि 2024 का वार्षिक राशिफल

धनु राशि का 2024 का वार्षिक राशिफल

मकर राशि का 2024 का वार्षिक राशिफल

कुम्भ राशि का 2024 का वार्षिक राशिफल

मीन राशि का 2024 का वार्षिक राशिफल

 

Chhapra: अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब छपरा टाउन को अंतर्राष्ट्रीय प्रेसिडेंट ने कोलकाता में सम्मानित किया. निवर्तमान अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष गुडरुन द्वारा सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में छपरा से लायंस क्लब छपरा टाउन की 9 सदस्य टीम पहुंची थी.

इस अवार्ड  से क्लब के सदस्यों को मिलेगी नई ऊर्जा: कुंवर
संस्थापक अध्यक्ष कुंवर जायसवाल ने बताया कि इस सम्मान से क्लब के सदस्यों को नई ऊर्जा मिलेगी. इस अवार्ड में सभी सदस्यों का साल भर पूरा सहयोग मिला. सदस्यों में समाज सेवा के प्रति और ऊर्जा मिलेगी. संस्थापक सचिव कबीर ने बताया कि टीम अब नए ऊर्जा के साथ अब परमानेंट प्रोजेक्ट करेगी.

इसे भी पढ़ें: नदी में डूबे युवक का शव बरामद, गोताखोर अशोक कुमार और NDRF टीम ने निकाला शव

अध्यक्ष मयंक जयसवाल ने बताया कि लायंस क्लब विश्व की सबसे बड़ी संस्था है. इससे जुड़कर समाज सेवा करने का हम सब को मौका मिला और क्लब के सभी युवा सदस्यों की बदौलत यह सम्मान हमे मिला है.

इस कार्यक्रम में  विकास कुमार, गोविंद सोनी, आभाष कुमार सिंह, कन्हैया कुमार, अभिषेक किशोर, विकी गुप्ता उपस्थित थे.

अंतरराष्ट्रीय अवार्ड मिलने पर निवर्तमान जिलापाल डॉ एस के पांडे, पूर्व अध्यक्ष डॉ यूके पाठक,  प्रह्लाद कुमार सोनी, अजय कुमार सिन्हा, अनिल कुमार, श्वेतांक राय पप्पू, मनोज संकल्प, विक्की आनंद, लियो टाउन के अध्यक्ष अली अहमद आदि लायन एवं लियो सदस्यों ने बधाई दी है.

Chhapra (सुरभित दत्त/संतोष कुमार बंटी) : लायंस क्लब के 37वें जिला अधिवेशन का उद्घाटन करते हुए उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि कोई संस्था अगर 100 वर्षो तक जीवित है और सामाजिक कार्यो को करती है तो वो सिर्फ लायंस क्लब ही है. लायंस क्लब की पहचान ही सेवा कार्य से हुई है. बिहार एक पिछड़ा राज्य है बावजूद इसके यह राज्य सीमित संसाधनों में ही विकास के पथ पर अग्रसर है. श्री मोदी ने बिहार में स्वास्थ्य संबधी कुपोषण, शिशु मृत्यु दर, शिशु प्रजनन दर के रिपोर्ट्स को बताते हुए कहा कि बिहार में प्रतिवर्ग किलोंमीटर 1106 लोग प्रवास करते है जो दुनिया मे सबसे बड़ा है. यहाँ के 88 प्रतिशत लोग गांवों में रहते है. उन्होंने कहा कि राज्य के विकास का पैमाना सड़क और बिजली से होता है जो इस समय बिहार में दिख रहा है.

VIDEO यहाँ देंखे 

उपमुख्यमंत्री ने लायंस क्लब से आग्रह किया कि क्लब सामाजिक कार्यो के उद्देश्य को पूरा करते हुए सामाजिक जागरूकता के कार्यो को भी पूरा करे. उन्होंने कहा कि क्लब के सदस्य खासकर महिला सदस्य गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान और शिशु जन्म के पश्चात के कार्यो के लिए जागरूक करते हुए प्रशिक्षित करे जिससे कि शिशु मृत्यु दर में कमी आये. यह एक बड़ा कार्य होगा. उन्होंने लायंस क्लब को पंचायत को गोद लेकर सामाजिक कार्यो को करने का आह्वान किया जिससे कि सामाजिक परिदृश्य बदले.

वही अपने संबोधन में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि लायंस क्लब के सदस्यो में सेवा भाव का समर्पण है. उन्होंने राज्य के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के अंग दान कार्यक्रम की चर्चा करते हुए जनमानस से इस अभियान में जुड़ने का आह्वान किया. मृत्युपरांत अंग की उपयोगिता और उस अंग से अन्य लोगो को जीवन मिलने पर होने वाली खुशी का चित्रण किया.

श्री पांडेय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता कार्यक्रम के लिए लोगो को प्रेरित करते हुए कहा कि स्वच्छता से स्वास्थ्य है. इसलिए स्वच्छता का संदेश गांव गांव तक पहुचाने की जरूरत है. समाज मे परिवर्तन दिख रहा है.

लायंस क्लब की सेवा भावना सभी के लिए अनुकरणीय: सिग्रीवाल
महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने छपरा में जिला सम्मेलन के आयोजन को लेकर आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि लाइंस क्लब सेवा के माध्यम से समाज में अपनी भूमिका निभा रहा है. गरीबों के लिए मुफ्त चिकित्सा आदि के माध्यम से उन्हें दवा आदि मुहैया करा रहा है जो सही समाज सेवा है. लायंस क्लब के यह सेवा भाव सभी के लिए अनुकरणीय है.

लायंस के इंटरनेशनल प्रेसिडेंट वीके लूथरा ने सभी का आभार जताया. उन्होंने कहा कि सरकार को क्लब की सहायता करनी चाहिए जिससे समाज सेवा में उसे सहायता मिल सके. चुनाव में लाखों रुपये खर्च होते है यदि इसे समाज सेवा में लगाया जाए तो विकास संभव है.

वही लायंस की डिस्ट्रिक्ट गवर्नर विना गुप्ता ने कहा कि विश्व की बड़ी स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब के सभी सदस्यों का हार्दिक अभिनंदन है. उन्होंने कहा कि इस साल लायंस क्लब से लगभग एक हज़ार नए सदस्य जुड़े. कई नए क्लब खुले. पुराने सदस्यों को एक बार पुनः क्लब से इस सत्र में जोड़ा गया है. जो एक बड़ी उपलब्धि है.

कार्यक्रम को डॉ एसके पांडेय, डी बी गुप्ता, यूके पाठक आदि ने संबोधित किया. इस अवसर पर विधायक डॉ सीएन गुप्ता, अमनौर के विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा, पूर्व विधायक जनक सिंह, ज्ञानचंद मांझी, कुलपति डॉ हरिकेश सिंह, मेयर प्रिया देवी, जिला परिषद अध्यक्ष मीणा अरुण, लायंस और लियो क्लब के सदस्य उपस्थित थे.

 

 

छपरा: सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत बुधवार को यातायात नियमों के पालन हेतु अंतर्राष्ट्रीय स्वयं सेवी संस्था लायंस क्लब की युवा इकाई लियो क्लब ने जागरूकता अभियान चलाया. leo-road-safety-3

इस दौरान क्लब के सदस्यों द्वारा पर्चा बांटकर लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूक किया. शहर के डाक बंगला रोड स्थित प्रसाद पेट्रोल पंप के समीप लियो के सदस्यों ने यातायात प्रभारी नीलमणि रंजन के साथ शहरवासियों को जागरूक किया. leo-road-safety-4

इस अवसर पर श्री रंजन ने कहा कि सड़क सुरक्षा एवं यातायात परिवहन के नियमों का पालन गाड़ी चालकों को जीवन रक्षा हेतु अवश्य करना चाहिए. उन्होंने लियो क्लब के प्रयास की सराहना की. leo-road-safety-1

इस अवसर पर लियो अध्यक्ष कुंवर जयसवाल, सचिव साकेत, कोषाध्यक्ष निखिल, लियो विकास, लियो चन्दन, लियो विक्की, लियो धीरज, लियो धर्मेंद्र, लियो अलोक, लायन उज्जल, लायन रजनीश आदि दर्जनों लायन एवं लियो मेंबर उपस्थित थे. जानकारी पीआरओ कबीर ने दी.