छपरा: छात्र संगठन RSA के स्थानीय कार्यालय में रविवार को बैठक आयोजित किया गया. बैठक में विश्वविद्यालय अध्यक्ष अर्पित राज (गोलू) ने छात्र हितों को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय इकाई का विस्तार किया. advertisement 1

जिनमे नए छात्रों को संगठनों के दायित्व को सौंपा गया. आनंद कुमार गुप्ता, मकसूद आलम और अजय कुमार को विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष, रवि कुमार सिंह को प्रधान सचिव, विकास यादव को सचिव, पिंकी कुमारी को छात्रा प्रमुख एवं वेद प्रकाश कुमार को प्रवक्ता घोषित किया गया.

छपरा: जय प्रकाश विवि द्वारा स्नातक द्वितीय खंड की परीक्षा 19 अगस्त से आयोजित की जाएगी. परीक्षा के आयोजन सम्बन्धी तैयारियों को लेकर विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ अनिल कुमार सिंह द्वारा सभी महाविद्यालय के प्राचार्यो को पत्र भेज दिया गया है. JPU 1

JPU

परीक्षा नियंत्रक द्वारा भेजे गये पत्र में कहा गया है कि स्नातक पार्ट 2 (2014 -2015) प्रतिष्ठा, सामान्य तथा व्यवसायिक परीक्षा 19 अगस्त से आयोजित की जाएगी. जिसकी सूचना महाविद्यालय के छात्र और छात्राओ की अनिवार्य रूप से दी जानी है.

छपरा: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के तृतीय दीक्षांत समारोह का महामहिम रामनाथ कोविन्द ने दीप प्रज्वलन कर उद्घाटन  किया.
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के मेधावी छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया. महामहिम ने राहुल सांस्कृत्यायन को प्रणाम किया. संबोधित करते हुए कहा कि सारण जिला की एक गौरवशाली  परंपरा रही है. शिक्षा से समाज का विकास होता है, सभी विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ नैतिक और सामजिक विकास के लिए भी प्रयासरत रहना चाहिए. भारतीय संस्कृति की शिक्षा चरित्र एवं गुणवक्ता को निखारती है. देश के युवक अपने पैरों पर खड़े हों. राष्ट्र को युवा शक्ति पर भरोसा है.

उन्होंने सभी डिग्री प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी .
कार्यक्रम में राज्यपाल के साथ विश्वविद्यालय के कुलपति, विशिष्ट अतिथि, आयुक्त, जिलाधिकारी, एसपी, विश्वविद्यालय प्रशासन के अधिकारी एवं कर्मचारी समेत बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.

 

वीडियो में देखे तैयारियों की झलक

 

छपरा(CT EDUCATION DESK): जय प्रकाश विश्वविद्यालय में पीजी फर्स्ट और थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा 27 अप्रैल से शुरू होगी. विश्वविद्यालय के पीआरओ डॉ. उमा शंकर यादव ने बताया कि राजेन्द्र कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है.  13023274_930742223711063_1258380414_n

परीक्षा दो पालियों में होगी. प्रथम पाली सुबह 9 बजे से और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शुरू होगी.

छपरा: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के माध्यम से दूरस्थ शिक्षा के अंतर्गत किये जाने वाले BCA कोर्स के परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी सेमेस्टर की परीक्षाएं विश्वविद्यालय कैंपस स्थित पीजी विभाग में ली जायेंगे.
परीक्षा की तिथि निम्न है:
BCA 1nd सेमेस्टर (सत्र 2015-2018) – 16 मई से
BCA 2nd सेमेस्टर (सत्र 2014-2017) – 16 मई से
BCA 4th सेमेस्टर (सत्र 2013-2016) – 10 मई से
BCA 6th सेमेस्टर (सत्र 2012-2015) – 10 मई से

छपरा: जय प्रकाश विश्वविद्यालय के प्रीमियर कॉलेज में शुमार राजेन्द्र कॉलेज को NAAC के द्वारा B ग्रेड दिया गया है. नेशनल एसेसमेंट एंड एक्रीडिएशन कांउसिल ने कॉलेज को B-grade (2.66 cgpa) दिया है. इसके साथ ही राजेन्द्र कॉलेज NAAC एक्रीडिएशन प्राप्त करने वाला जेपी विश्वविद्यालय का तीसरा कॉलेज बन गया है. इसके पहले जगदम कॉलेज को बी ग्रेड तथा नारायण कॉलेज गोरिया कोठी को नैक से सी ग्रेड मिल चूका है.

IMG_20151128_143517590_HDR

कॉलेज के NAAC से B-Grade मिलने के बाद डा. रामश्रेष्ठ राय ने बताया कि कॉलेज को नैक से मान्यता के लिए प्रयास शुरू किये गए थे. जिसे लेकर कॉलेज में आधारभूत संरचना के साथ ही वाई फाई लैब, पुस्तकालय को आधुनिक व आन लाईन किया गया था. NAAC की टीम ने कॉलेज का मूल्यांकन कर B-Grade दिया गया है. जो कॉलेज के प्राध्यापकों, कर्मचारियों, छात्रों समेत सभी के लिए ख़ुशी की बात है. 

 

बताते चले कि 1938 में स्थापित राजेंद्र कॉलेज बिहार का पहला कॉलेज है जहां कामर्स की पढ़ाई शुरू हुयी थी.

 

अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर Like करें. आप हमें Twitter पर @chhapratoday पर Follow कर सकते हैं.

For latest news and analysis in follow Chhapra Today on Facebook and Twitter.

छपरा: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना एवं राष्ट्रीय साम्प्रदायिक सद्भाव प्रतिष्ठान के संयुक्त तत्वाधान में आगामी 19-20 मार्च को दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन जेपी विश्वविद्यालय में होगा.

जेपी विश्वविद्यालय के NSS  (राष्ट्रीय सेवा योजना) के समन्वयक डा. विद्या वाचस्पति त्रिपाठी ने बताया कि साम्प्रदायिक सद्भाव एवं राष्ट्रीय एकता में सशक्तिकरण में युवाओं की भूमिका विषय पर सेमिनार होगा. जिसमें देशभर से करीब एक सौ एनएसएस कैडेट भाग लेंगे. जिसमें एक दिन राष्ट्रीय एकता और साम्प्रदायिक सद्भाव पर झांकी एवं रैली का भी आयोजन किया जाएगा. जिसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है.