Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव को लेकर कालेजों में तैयारियां शुरू हो गई है. जारी शेड्यूल के अनुसार छात्र संघ चुनाव के पहले चरण में 21 दिसंबर को अंगीभूत कॉलेजों व संकायों में मतदान होगा तथा 22 दिसंबर को रिजल्ट की घोषणा की जाएगी.

छात्र संघ चुनाव 2019 में विश्वविद्यालय स्तर पर अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जनरल सेक्रेटरी, ज्वाइंट सेक्रेट्री पद के लिए चुनाव होना है. इसके अलावा कॉलेज यूनियन, काउंसिल मेंबर ऑफ कॉलेज एवं काउंसिल मेंबर ऑफ फैकल्टी का भी कॉलेज स्तर पर चुनाव होगा.

ये करेंगे मतदान
छात्र संघ चुनाव के पहले चरण में 21 दिसंबर को होने वाले चुनाव में कालेज व संकाय में चयनित सत्र के छात्र ही वोटर होंगे. विश्वविद्यालय में स्नातक स्तर पर अंतिम वर्ष सत्र 2015-18 एवं सत्र 2016-19 के छात्र, पार्ट 2 के सत्र 2017-20 एवं सत्र 2018-21 तथा पार्ट वन के सत्र 2019-22 के छात्र वोटिंग कर सकेंगे.

प्रथम चरण
15 दिसंबर 2019- वोटर लिस्ट का प्रकाशन
16 दिसंबर- सूची में त्रुटि का निवारण
17 दिसंबर- वोटर लिस्ट का प्रकाशन 18- 19 दिसंबर नॉमिनेशन
20 दिसंबर- नाम वापसी की घोषणा
21 दिसंबर- कॉलेज एवं संकाय में मतदान
22 दिसंबर- मतगणना एवं रिजल्ट की घोषणा

दूसरा चरण
4 जनवरी 2020- मतदाता सूची का प्रकाशन
5 जनवरी- आपत्ति का निराकरण
6 जनवरी- वोटर लिस्ट का प्रकाशन
7 जनवरी- प्रत्याशियों का नामांकन
8 जनवरी- वोटर लिस्ट रिजल्ट की घोषणा

JPU STUDENT UNION, ELECTION, JPU, JPUSU2019, JPUSU

Chhapra: अखिल भारतीय विधार्थी परिषद् के विश्वविद्यालय संयोजक रितेश रंजन ने प्रेस वार्ता में कहा कि स्नातक प्रथम खंड सत्र- 2019-20 में नामांकन की प्रक्रिया विश्वविद्यालय द्वारा बंद कर दिया गया. लेकिन इस वर्ष इंटरमीडिएट में सारण प्रमंडल से लगभग एक लाख छात्र छात्राएं उर्त्तीण हुए हैं. लगभग 64 हजार विधार्थी स्नातक प्रथम खंड के लिए आवेदन दिए हैं. इस प्रक्रिया में मात्र 22 हजार विधार्थियों का नामांकन हुआ और 42 हजार विधार्थी नामांकन से वंचित रह गए हैं.

वहीं विश्वविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष रजनीकांत सिंह ने कहा कि पिछले वर्ष स्नातक के नामांकन में जो प्रक्रिया BSEB द्वारा अपनाई गई और स्पोर्ट प्रक्रिया के आधार पर नामांकन लिया गया ठीक उसी तर्ज पर आवेदन किए गए सभी विधार्थियों का नामांकन लिया जाए. राज्य सरकार द्वारा भी निर्देश है कि किसी भी छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा से वंचित नहीं रखा जाएगा. लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन विधार्थियों को रिक्त सिट रहने के उपरांत भी उच्च शिक्षा से वंचित रखा जा रहा है. जो विधार्थी परिषद इस मुद्दों पर कतई बर्दाश्त नहीं करेगी.

इसे भी पढ़ें: प्रभुनाथ नगर हाउसिंग कॉलोनी में युवक का शव बरामद, पुलिस जांच में जुटी  

उन्होंने कहा कि अभाविप द्वारा पूर्व से इस मुद्दों को विश्वविद्यालय प्रशासन के समक्ष उठा कर अवगत कराया गया. किन्तु इस संदर्भ में विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा कोई पहल नहीं करना उनकी दिवालिया मानसिकता को दर्शाती है. उन्हें छात्र-छात्राओं के भविष्य से कोई मतलब नहीं हैं.

जिला संयोजक बंशीधर कुमार ने कहा कि अभाविप इस पत्रकार वार्ता के माध्यम से विश्वविद्यालय प्रशासन से यह मांग करती है कि रिक्त सिटों पर अतिशिघ्र छात्रहित में नामांकन ली जाए. अन्यथा अभाविप विश्वविद्यालय से जुड़े सभी मुद्दों को लेकर सड़क से सदन तक आंदोलन करने पर बाध्य होगी.

Chhapra: बुधवार को जेपीयू(जयप्रकाश यूनिवर्सिटी) के स्नात्तक पार्ट 2 परीक्षा के सब्सिडरी पेपर के दिन 106 परीक्षार्थी नकल करते हुए पकड़े गए. सभी पकड़े गए परीक्षार्थियों को निष्कासित कर दिया गया.

आपको बता दें कि part 2 परीक्षा में जयप्रकाश विश्वविद्यालय ने कदाचार रोकने के लिए 11 सदस्य स्पेशल टीम बनाई है. जो विभिन्न केंद्रों पर जाकर जांच कर रही है. साथ ही नकल करने वालों पर कड़ी कार्रवाई हो रही है.

वही इस कार्रवाई के बाद छात्र व अभिभावक काफी नाराज दिखे. छात्रों का कहना है कि नकल रोकने के नाम पर काफी गलत सलूख हो रहा है. वह अभिभावकों ने कहा कि यूनिवर्सिटी के कॉलेज में ना तो कभी पढ़ाई होती है ना ही कभी क्लास चलता है फिर भी चोरी रोकने के नाम पर छात्रों के साथ ज्यादती की जा रही है.

विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा इस कार्रवाई से परीक्षार्थियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है. वही जेपीयू अपनी छवि सुधारने में लगा है. लेकिन छात्र का कहना है कि जब कॉलेज में पढ़ाई नहीं होती है.

आपको बता दें कि स्नात्तक पार्टी 2 परीक्षा में अब तक ढाई सौ से अधिक परीक्षार्थी निष्कासित किए जा चुके हैं. फिलहाल जेपीयू के सत्र 2015-18 और 2016-19 की परीक्षा चल रही है.

Chhapra: स्थानीय विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने जयप्रकाश यूनिवर्सिटी में वर्ष 2012 से बंद एलएलबी कोर्स की पढाई का मुद्दा प्रश्नकाल के दौरान विधानसभा मे उठाया. इस दौरान सूबे के शिक्षा मंत्री से विधायक ने पूछा कि वर्ष 2012 से जयप्रकाश यूनिवर्सिटी मे एलएलबी पाठ्यक्रम मे नामांकन बंद है. जिससे विद्यार्थियों को शहर के बाहर कही और से लॉ की पढाई करनी पर रही है. जिससे जरुरतमंद छात्रों को काफी परेशानी हो रही है, सरकार जेपीयू में कब से पुनः लॉ की पढ़ाई शुरू कराने की कवायद कर रही है.

शिक्षा मंत्री का जवाब

विधायक के प्रश्न का जबाब देते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा की जयप्रकाश यूनिवर्सिटी से प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार एलएलबी पाठ्यक्रम के लिए बार कॉउंसिल ऑफ इंडिया की मान्यता आवश्यक है, और बार कॉउन्सिल से मान्यता प्राप्त करना यूनिवर्सिटी का अपना क्षेत्राधिकार है. बिहार राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम के अनुसार किसी पाठ्यक्रम के संचालन हेतु विश्वविद्यालय ही सक्षम प्राधिकार है.

इसपर विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने मंत्री से कहा कि  छपरा के जयप्रकाश यूनिवर्सिटी के अंतर्गत गंगा सिंह कॉलेज मे लॉ की पढाई होती थी. जहाँ छपरा के अलावे सिवान, गोपालगंज एवं अन्य जिलों के छात्र पढ़ने आते थे. इसी कॉलेज ने कई मेधावी छात्र भी दिए है जो कई उच्चतम पदों पर लॉ की पढाई के माध्यम से आसीन है अतएव इसकी पुरानी रंगत को छात्र हित मे लौटने का आपसे निवेदन करता हूँ. इसपर माननीय मंत्री ने उचित पहल करने का आश्वाशन दिया.

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय में शनिवार को कुलपति प्रोफेसर डॉ हरिकेश सिंह की अध्यक्षता में पेंशन अदालत का आयोजन किया गया. पेंशन अदालत में विश्वविद्यालय के अधिकारियों के समेत पेंशन शाखा के कर्मचारी उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ें:  संभावित बाढ़ एवं सुखाड़ के लिए सारण जिला प्रशासन तैयार, हुई समीक्षा

पेंशन अदालत में सेवांत लाभ के कुल 30 व्यक्तियों का आवेदन प्राप्त हुआ. विश्वविद्यालय के पीआरओ डॉ केदारनाथ ने बताया कि प्राप्त आवेदनों को 10 दिनों के अंदर निष्पादन कर दिया जाएगा. 

Chhapra: आर एस ए संगठन के कार्यकर्ताओं के द्वारा JPM महाविद्यालय के गेट पर प्रदर्शन किया गया. उसके बाद पुतला दहन किया गया. प्रदर्शन एवं पुतला कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संगठन की विश्वविद्यालय छात्रा प्रमुख निशा कुमारी उर्फ रिशु राज ने कहा कि स्नातक प्रथम खंड नामांकन के मेघा सूची में भारी गड़बड़ी की गई है. कम नंबर वाले छात्रों का मेघा सूची में नाम आ गया है और उससे ज्यादा नंबर वाले छात्रों का नहीं आया है. जीरो नंबर वाले का मेघा सूची में नाम है और 70% मार्क्स लाने वाले उस विषय में उस छात्र का मेघा सूची से नाम गायब है.

इसे संगठन बर्दाश्त नहीं करेगी. पिछले दिनों जिस तरह से पीजी आरसी में नियम के विपरीत डिसीजन लिए गए. यह दर्शाता है कि यहां के छात्रों को उच्च शिक्षा से वंचित करने के लिए वर्तमान विश्वविद्यालय प्रशासन कार्य कर रहा है. पीजी आरसी की बैठक में सरेआम शिक्षक विभागाध्यक्ष को कुलपति ने बाहर कर दिया और उस बैठक में 50 से अधिक शिक्षक भाग ले रहे थे और शिक्षक गुहार लगाते रह गया और किसी शिक्षक ने रोकने का प्रयास नहीं किया. इससे पता चलता है कि किस तरह से कुलपति हिटलर शाही विश्वविद्यालय में चला रहे हैं.

संगठन का स्पष्ट मानना है कि विश्वविद्यालय में जो भी काम होगा नियम कानून से होगा. नियम के विपरीत अगर कार्य होगा तो संगठन विरोध करेगी और हर स्तर पर विरोध करेगी. चाहे इसके लिए जो कुर्बानी देना पड़े. आंदोलन स्थल से संगठन विश्वविद्यालय को कहना चाहता है कि स्नातक प्रथम खंड मेघा सूची में सुधार करें पीजी आरसी में लिये गए गलत निर्णय को तुरंत वापस हो.

शिक्षक से दुर्व्यवहार मामले में कुलपति माफी मांगे. कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संगठन के संयोजक विवेक कुमार विजय, महासचिव विशाल सिंह, विश्वविद्यालय प्रवक्ता विकास सिंह समेत संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ता आंदोलन में उपस्थित थे.

Chhapra:मंगलवार को जेपीयू में चौथा दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान विभिन्न पीजी विभागों के छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान की गयी. साथ ही साथ कई शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि भी प्रदान की गयी. इसके अलावें प्रत्येक विभाग के टॉपर को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया. समारोह में पहुंचे बिहार के राज्यपाल सह कुलाधिपति लालजी टंडन ने समारोह का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने 16 टॉपरों को गोल्ड मेडल व डिग्री प्रदान की.

यूनिवर्सिटी कैम्पस में आयोजित इस चोथे दीक्षांत समारोह में पहली बार पहल करते हुए जयप्रकाश नारायण सम्मान व प्रभावती जी सम्मान से एक छात्र-छात्रा को सम्मानित किया गया. जिसमें सोशल साइंस विभाग के टॉपर सरफुद्दीन अंसारी को जयप्रकाश नारायण सम्मान मिला. वहीं होम साइंस की टॉपर रिंकी कुमारी को प्रभावती जी सम्मान मिला.

टॉपरों में बेटियां, बेटों से कहीं आगे निकल गयीं. विभिन्न विभागों में बेटियां टॉपर बनी. कॉमर्स, केमिस्ट्री, इकॉनमी, इंग्लिश समेत कई प्रमुख विभागों में लडकों को पछाड़ते हुए बेटियों ने परचम लहराया. इसी वजह से सबसे ज्यादा गोल्ड मेडल बेटियों को ही मिले. सभी टॉपरों को राज्यपाल लालजी टंडन ने मंच पर बुलाकर गोल्ड मेडल व डिग्री प्रदान किया.


कॉमर्स डिपार्टमेंट से प्रांजलि को गोल्ड मेडल, बॉटनी से आलिया सिद्दकी को, केमिस्ट्री मे प्रियंका, इकनॉमिक्स में प्रिया प्रकाश, इंग्लिश में विजय लक्ष्मी कुमारी,भूगोल में करुणा, हिंदी में ऋतु प्रिया, गृह विज्ञान में रिंकी कुमारी, मैथ में प्रियंका, राजनीतिक विज्ञान में प्रिया कुमारी, साइकोलॉजी में नीतू कुमारी, संस्कृत में उषा कुमारी, उर्दू में आलिया इस्माइल को, फिलॉसपी में हाफीजा जमाल और जूलॉजी में तौसीफा रहमान को अपने अपने डिपार्टमेंट में टॉप करने के लिए गोल्ड मेडल प्रदान किया गया.


वहीं लड़कों ने हिस्ट्री विभाग में सरफुद्दीन अंसारी को गोल्ड, फिजिक्स में लक्की कुमार को गोल्ड मेडल मिला.

कार्यक्रम में जेपीयू वीसी हरिकेश सिंह, बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय, महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के साथ मानव संसाधन विकास मंत्रालय के पूर्व शैक्षणिक सलाहकार जे एस राजपूत, रिविलगंज प्रखंड प्रमुख राहुल राज समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. A valid URL was not provided.

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा तैयारियां अंतिम चरण में चल रही है. कुलपति प्रो. हरिकेश सिंह ने बताया कि 28 मई को जयप्रकाश विश्वविद्यालय के प्रांगण में चतुर्थ दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जाएगा. जिसके मद्देनज़र तैयारियां चल रही है.

इस समारोह के दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे. दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि कुलाधिपति सह बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन के लिए आगमन की तैयारी तथा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जायेंगे.

कुलपति ने कहा कि ये समारोह छात्र छात्राओं के लिए है. वो समारोह में शामिल हो और वक्ताओं की बातों से लाभान्वित हों.


यहाँ देखें Exclusive Report

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय ने PG सेकेंड सेमेस्टर 2016-18 एवं चतुर्थ सेमेस्टर 15-17 के परीक्षा फॉर्म भरने के तारीख घोषित कर दिया है. परीक्षा फॉर्म 14 मई 2019 से लेकर 20 मई 2019 तक बिना किसी अतिरिक शुल्क के भरे जाएंगे. द्वितीय सेमेस्टर के लिए निर्धारिक शुल्क 500 तथा चतुर्थ सेमेस्टर के लिए 570 रुपया निर्धारित किया गया हैं.

छात्र परीक्षा फॉर्म को विश्वविद्यालय के वेबसाइट www.jpuresults.in पर ऑनलाइन भर के उसकी प्रिंटआउट सभी कागजातों के साथ संलग्न करके महाविद्यालय के विभागों में सत्यापित करके जमा करेंगे. परीक्षा प्रपत्र में विश्वविद्यालय से प्राप्त पंजीयन संख्या को संलग्न करना अति आवश्यक है.

Chhapra: जेपीयू ने PG सत्र 2017-19 में नामंकन के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसके तहत 15 मार्च से विश्वविद्यालय की साइट www.adm.jpuresults.in पर छात्र आवेदन कर सकेंगे. PG प्रथम सत्र में ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 मार्च तय की गयी है.

जेपीयू के पीआरओ प्रो डॉ केदारनाथ ने बताया कि वैसे छात्र जिन्होंने त्रिवर्षीय स्नात्तक प्रतिष्ठा उत्तीर्ण कर ली है. वो नामंकन के लिए आवेदन कर सकते हैं. जिसके बाद विभिन्न कॉलेजों में लिस्ट निकाली जाएगी. उन्होंने बताया कि नांमाकन सम्बंधित ज्यादा जानकारी व निर्देश विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.jpu.bih.nic.in पर दी गयी है.
Read Also:

Chhapra: बुधवार को अभाविप द्वारा शहर के नपालिका चौक पर धरना प्रदर्शन कर जेपीयू प्रशासन पर विश्विद्यालय में शैक्षणिक अराजकता , भ्रष्टाचार, वित्तीय अनिमियता एव छात्रसंघ नेताओं को झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल में डलवाने का आरोप लगाया.

धरना को सम्बोधित करते हुए विभाग संयोजक रवि पांडेय ने कहा कि वी.वी. में बैठे भ्रष्टाचारियों की जाँच करवा कर उन पर अविलम्ब कारवाई किया जाए नहीं तो विद्यार्थी परिषद् इन सफेदपोशो को बेनकाब करने का काम करेगी.

वही वी.वी. छत्रसंघ अध्यक्ष रजनीकांत सिंह ने कहा कि कुलपति और प्रति कुलपति को छत्रसंघ नेताओं से मिलने का समय नही है. लेकिन राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ चाय की चुस्की लेने का समय है.  
धरना समाप्ति के बाद अभाविप के प्रतिनिधि मंडल ने जिला अधिकारी के माध्यम से कुलाधिपति को मांगपत्र सौंपा जिसमे विश्वविद्यालय में चल रहे भ्रष्टाचार, वित्तीय अनियमितता, और छात्र एव छात्र नेताओं के प्रति वी.वी. प्रशासन के तानाशाही रवैया करने वाले पदाधिकारियों की जांच करा कर उनपर अविलम्ब कारवाई करने और छात्र नेताओं पर किये गए झूठे मुकदमे को वापस लेने की मांग की.

कार्यक्रम का संचालन नगर मंत्री अपूर्व भारद्वाज ने किया.
उक्त मौके पे सीनेट सदस्य अखिलेश मांझी, वी.वी. संयोजक आकाश कुमार , नगर संगठन मंत्री अभिमन्यु कुमार, जिला छात्रा प्रमुख प्रियंका सिंह आदि मौजूद थे.

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव के लिए रविवार को सभी 21 अंगीभूत कॉलेज हुआ पीजी विभाग में विभिन्न पदों पर नामांकन के पर्चे दाखिल किए गए. विभिन्न कॉलेजों में सभी पदों को मिलाकर 100 से अधिक छात्रों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया. पर्चा दाखिल करने के बाद सभी प्रत्याशियों ने अपनी जीत सुनिश्चित होने की बातें कही.

नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया के मद्देनजर महाविद्यालयों में निषेधाज्ञा लागू की गई थी और सुरक्षा की भी व्यवस्था की गई थी.

नामांकन के बाद अब 18 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी. वहीं 20 फरवरी को स्क्रुटनी की जाएगी. जिसके बाद प्रत्याशियों की अंतिम सूची प्रकाशित की जाएगी. कॉलेज और पीजी विभाग में 1 मार्च को मतदान होगा और परिणाम 2 मार्च को आएंगे.

छात्र संघ चुनाव को लेकर विभिन्न छात्र संगठनों ने कमर कस ली है और अपने प्रत्याशियों के पक्ष में मतदाताओं को गोलबंद करने में जुटे हुए हैं.

हथकड़ी में पहुंचा नामांकन करने
छात्र संघ चुनाव के नामांकन करने को लेकर हथकड़ी लगाकर कॉलेज प्रतिनिधि के पद पर अंकित कुमार ने पीजी साइंस कॉलेज में नामांकन किया. अंकित फिलहाल प्रतिकुलपति के साथ मारपीट करने के आरोप में छपरा मंडल कारा में बंद है.

आपको बता दें कि इस मामले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के निवर्तमान छात्रसंघ अध्यक्ष रजनीकांत सिंह समेत 5 कार्यकर्ता फिलहाल जेल में बंद है. छात्र संघ द्वारा चुनाव में विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा सभी प्रत्याशी व उनके अनुमोदक और प्रस्तावक से ₹100 शुल्क लेने का विरोध किया जा रहा था. बावजूद इसके विश्वविद्यालय प्रशासन अपने फैसले से डिगा नहीं था और नामांकन के दौरान शुल्क लिए गए.