Bihar: बिहार के हाई स्कूल और प्लस-टू स्कूलों में लाइब्रेरियन (पुस्तकालय अध्यक्ष) की बहाली अब ज्यादा दूर नहीं है। एजुकेशन डिपार्टमेंट ने सभी जिलों से खाली पदों का डिटेल्स मंगाया है। नवादा, बेगूसराय, सारण, सुपौल और भोजपुर जैसे कई जिलों ने रिपोर्ट भी भेज दी है। अनुमान है कि इस बार लगभग 6500 सीट्स पर बहाली होगी। जिलों से लिस्ट आने और रोस्टर क्लियर होने के बाद यह वेकेंसी बीपीएससी को भेजी जाएगी। प्रोसेस स्कूल असिस्टेंट की तरह ही होगा।

हाल ही में कैबिनेट ने बिहार विद्यालय पुस्तकालय अध्यक्ष नियमावली 2025 को ग्रीन सिग्नल दे दिया है। इसके बाद भर्ती की तैयारियां फाइनल स्टेज पर हैं।

कौन अप्लाई कर सकता है?

किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन (Graduation) पास होना चाहिए।

न्यूनतम 45% मार्क्स जरूरी हैं। एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, दिव्यांग और महिलाओं को 5% की छूट मिलेगी।

लाइब्रेरी साइंस (Library Science) में डिग्री होना अनिवार्य है।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) द्वारा होने वाली Eligibility Test पास करना होगा।

एज लिमिट – न्यूनतम 21 साल (1 अगस्त को गिना जाएगा)। पहली बार के लिए मैक्सिमम एज में 10 साल की छूट मिलेगी।

एक कैंडिडेट अधिकतम 5 बार ही एग्जाम दे पाएगा।

अभी क्या स्थिति है?

राज्य में पहली बार 2008 में लाइब्रेरियन की भर्ती के लिए नियम बने थे। 2010-11 में करीब 2596 पदों पर बहाली हुई थी, जिसमें 2100 को नियोजित टीचर की तरह रखा गया था। फिलहाल बिहार के स्कूलों में 1696 लाइब्रेरियन काम कर रहे हैं।

ट्रांसफर और दूसरी बातें

लाइब्रेरियन का पोस्ट जिला कैडर का होगा। यानी ट्रांसफर ज्यादातर जिले के अंदर ही होगा। खास परिस्थितियों में डायरेक्टर ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की अनुमति से दूसरे जिले में भी ट्रांसफर हो सकता है। अगर सेवा के दौरान लाइब्रेरियन की मृत्यु हो जाती है, तो आश्रित को क्लर्क या परिचारी की नौकरी दी जाएगी।

Chhapra। श्रम संसाधन विभाग, अवर प्रादेशिक नियोजनालय छपरा, सारण की ओर से 30 जून 2025 को एक दिवसीय रोजगार सह मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर प्रातः 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक BSDC KYP सेंटर, एकमा (ब्लॉक कैंपस) में आयोजित होगा।

इस रोजगार शिविर में Security Guard के पदों पर भर्ती किया जाएगा 

जिला नियोजन पदाधिकारी शोभा कुमारी ने जानकारी दी कि इस रोजगार शिविर में G4S Security Pvt. Ltd. कंपनी भाग लेगी, जो Security Guard के पदों पर भर्ती करेगी।

मासिक वेतन 18,000 से 24,000 रुपये तक दिया जाएगा

इस पद के लिए आवश्यक योग्यता मैट्रिक (10वीं पास) है। आवेदकों की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों को हैदराबाद और गुड़गांव में नौकरी मिलेगी, जिसमें योग्यता के अनुसार मासिक वेतन 18,000 से 24,000 रुपये तक दिया जाएगा।

इस भर्ती के लिए शैक्षणिक प्रमाण पत्र, फोटो और आधार कार्ड साथ लाना अनिवार्य है

शिविर में भाग लेने के इच्छुक अभ्यर्थियों को बायोडाटा, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, फोटो और आधार कार्ड साथ लाना अनिवार्य है। साथ ही, यह भी जरूरी है कि उनका निबंधन जिला नियोजनालय में हो। निबंधन प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी गई है, जो भारत सरकार के पोर्टल www.ncs.gov.in के माध्यम से की जाती है। इच्छुक अभ्यर्थी स्वयं भी इस पोर्टल से निबंधन कर सकते हैं या अवर प्रादेशिक नियोजनालय, छपरा में संपर्क कर सकते हैं।

Chhapra: नियोजन कैम्प में Nava Bharath Fertilizer LTD के द्वारा कुल रिक्त सेल्स रिप्रेजेंटेटिव के 20 पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा। नियोजन कैम्प में भाग लेने हेतु अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता 12 वीं होना आवश्यक होगा।

नियोजन पदाधिकारी, अवर प्रादेशिक नियोजनालय, छपरा से प्राप्त जानकारी के अनुसार अवर प्रादेशिक नियोजनालय (पता-बाजार समिति, साढ़ा, प्रेम नगर, काजरिया टाईल्स के सामने) छपरा के द्वारा दिनांक 30.05.2025 को नियोजन कैम्प का आयोजन नियोजन कार्यालय, छपरा में किया जाएगा।

सेल्स रिप्रेजेंटेटिव के 20 पदों पर पात्र अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा

इस नियोजन कैम्प में Nava Bharath Fertilizer LTD के द्वारा जॉब लोकेशन छपरा, सीवान एवं गोपालगंज जॉब लोकेशन के लिए रिक्त सेल्स रिप्रेजेंटेटिव के 20 पदों पर पात्र अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा।

योग्यता 

नियोजन कैम्प में भाग लेने हेतु शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास होना आवश्यक है। आयु सीमा 20 से 40 वर्ष के बीच होना आवश्यक होगा। वेतन -10,000 से 14500 रुपये TA ओर DA भी देय होगा।

निबंधन की प्रक्रिया ऑनलाईन कर दी गयी है 

नियोजन कैम्प में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक है कि उनका निबंधन नियोजनालय में हो। नियोजनालय में निबंधन की प्रक्रिया ऑनलाईन कर दी गयी है जो कि भारत सरकार के पोर्टल (www.ncs.gov.in) के माध्यम से होता है। कोई भी अभ्यर्थी घर बैठे अपना निबंधन इस पोर्टल के माध्यम से कर सकता है। साथ ही अवर प्रादेशिक नियोजनालय, छपरा कार्यालय में भी ऑनलाईन निबंधन हेतु संपर्क किया जा सकता है। अभ्यर्थी अपना नियोजनालय निबंधन इस पोर्टल पर आवश्यक रूप से करा लेंगे। नियोजन कैम्प में भी ऑनलाईन नियोजनालय निबंधन की व्यवस्था रहेगी। रोजगार के इच्छुक अभ्यर्थी इस नियोजन कैम्प में भाग लेकर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।

प्रयोगशाला सहायक के खाली पदों पर भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है

बिहार में लेबोरेटरी असिस्टेंट (प्रयोगशाला सहायक) के खाली पदों पर भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है। यह भर्ती बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) के माध्यम से की जा रही है। जिन अभ्यर्थियों ने 12वीं (साइंस स्ट्रीम) से उत्तीर्ण किया है और सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, वे इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन है और इच्छुक उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट onlinebssc.com के जरिए फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 14 जून 2025 तय की गई है।

रिक्त पदों का वर्गवार विवरण

इस भर्ती अभियान के अंतर्गत कुल 143 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। वर्ग के अनुसार पदों का आरक्षण इस प्रकार है:

  • अनारक्षित (General): 56 पद
  • अनुसूचित जाति (SC): 22 पद
  • अनुसूचित जनजाति (ST): 1 पद
  • अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC): 27 पद
  • पिछड़ा वर्ग (BC): 18 पद
  • पिछड़े वर्ग की महिलाएं: 5 पद
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS): 5 पद इसके अतिरिक्त, कुल पदों में से 48 सीटें महिला अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित रखी गई हैं।


शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

  • अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 (इंटरमीडिएट) विज्ञान विषयों के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
  • आयु की गणना 1 अगस्त 2024 के अनुसार की जाएगी, जिसमें न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 37 वर्ष निर्धारित है।
  • आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।

 


आवेदन शुल्क

  • सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस श्रेणी: ₹540
  • एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी वर्ग: ₹135
    शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से किया जा सकता है।


आवेदन की प्रक्रिया

1. सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://www.onlinebssc.com/labassistant25/ पर जाएं।

2. होम पेज पर दिए गए रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके आवश्यक विवरण दर्ज करें।

3. लॉगिन कर फॉर्म को भरें और श्रेणी अनुसार शुल्क जमा करें।

4. अंत में फॉर्म सबमिट कर उसकी प्रिंट कॉपी सुरक्षित रखें।

 

महत्वपूर्ण सुझाव:
इस भर्ती में भाग लेने से पहले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक अधिसूचना को भली-भांति पढ़ लें और सभी जरूरी दस्तावेज तैयार रखें। यह भर्ती बिहार में विज्ञान विषयों के छात्रों के लिए सरकारी सेवा में प्रवेश का महत्वपूर्ण अवसर है।

Chhapra: Swiggy कंपनी द्वारा छपरा में जॉब कैम्प लगाकर 50 युवाओं की भर्ती की जाएगी. इसके लिए 27 फरवरी को छपरा के अवर प्रादेशिक नियोजनालय में सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक जॉब कैंप का आयोजन किया जाएगा. 

सैलरी 10 से 15 हज़ार

जॉब कैंप में कम्पनी द्वारा डिलीवरी पार्टनर की भर्ती की जानी है. इसके लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास होना जरूरी है. साथ ही उम्र सीमा 20 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक है. इसके लिए वेतन 10 हज़ार से ₹15000 दिए जाएंगे.

अभ्यर्थी अपने साथ अपने शैक्षणिक योग्यता की छाया प्रति एवं रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो लाना सुनिश्चित करें. नियोजनालय मात्र एक सुविधा प्रदाता के रूप में कार्यरत रहेंगे. कैंपस में भाग लेने के लिए किसी प्रकार का मार्ग व्यय देय नहीं होगा.

नियोजन पदाधिकारी सारण ने बताया कि छपरा के बेरोजगार युवकों के लिए अवर प्रादेशिक नियोजनालय छपरा द्वारा जॉब कैंपस का आयोजन बुधवार को किया जाएगा.