Chhapra: सारण ज़िला युवा जदयू के कमिटी का विस्तार हुआ है. इसके अनुसार छपरा नगर अध्यक्ष मोहन स्वर्णकार को मनोनीत किया गया है.

जबकि सोनपुर प्रखंड अध्यक्ष विजय दांगी को बनाया गया है. सोनपुर नगर अध्यक्ष सत्यजीत कुमार गुप्ता, दिघवारा प्रखंड अध्यक्ष कुणाल सिंह को बनाया गया है.

जिला कमिटी में महासचिव सत्यम कुमार, सुनील कुमार माँझी, नीरज कुमार सिंह तथा सचिव धीरेंद्र कुमार कुशवाहा और कुसुम रानी को जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है.

सारण ज़िला युवा जदयू के ज़िलाध्यक्ष डॉ विशाल सिंह राठौर ने बताया कि युवा जदयू मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यो को जन जन तक पहुचाने और पहले के 15 साल के पति पत्नी के शासन के द्वारा किए कार्यो को आम जनता को याद दिलाने का कार्य करेगी.

Saran: जदयू सारण महिला जिला अध्यक्ष माधवी सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर सोमवार को मांझी विधानसभा के तमाम गांवों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने लोगों के राशन कार्ड बनाने को लेकर जीविका द्वारा किये गए सर्वेक्षण कार्य का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान गांव के लोगों ने जानकारी दी कि उनके गांव में सर्वेक्षण का कार्य पूरी तरह से किया गया है व कई लोगों का नाम पहला लिस्ट में भी आ गया है. इस दौरान उन्होंने कुमना, भटकेशरी, रूसी, गुमहारिया चार-पांच गांवों में जाकर सैकड़ों परिवारों के बीच राशन कार्ड सर्वेक्षण कार्य का निरीक्षण किया. इस मौके पर उन्होंने लोगों को मिलने वाले अन्य सरकारी सुविधाओं की जानकारी ली.

हरेक परिवार का बनेगा राशन कार्ड: माधवी सिंह

माधवी सिंह ने बताया कि गांव में लोगों का सर्वेक्षण जीविका द्वारा किया गया है. एक भी जरूरतमंद व्यक्ति का कार्ड नहीं छूटेगा. सब का राशन कार्ड बनेगा उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि सरकारी योजना का लाभ मिलने में यदि किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो लोग जरूर उनसे शिकायत करें, जिसपर वो लोगों की हर सम्भव मदद करेंगी. निरीक्षण के बाद जदयू जिलाध्यक्ष ने जानकारी दी कि जिनका भी अभी राशन कार्ड स्वीकृति नही हुआ है विभाग द्वारा अभी और भी लिस्ट जारी किया जाएगा उनमें उनका कार्ड जरूर स्वीकृति हो जाएगा. निरीक्षण के दौरान उनके साथ हरेन्द्र सिंह, अनुपम राज, शशि सिंह, दीपक कुमार रंजन सिंह आदि मौजूद थे.

कोविड-19 से बचने के लिए अब लोगों को सचेत रहने की बारी

इस मौके पर माधवी सिंह ने लोगों से अपील किया कोरोना वायरस काल में लोग सचेत रहें. उन्होंने कहा कि सरकार ने अनलॉक-1 लागू करके बहुत सारी ढील दे दी है. लेकिन लोगों को सचेत रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार ने बिहार के लोगों को इस वायरस से बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है,। और इस प्रयास में सरकार काफी हद तक कामयाब रही है. प्रवासी मजदूरों के कारण बिहार में वायरस बढ़ गया है. लेकिन सरकार ने जो कदम उठाए हैं वह काबिले तारीफ है. अब जनता की बारी है कि वो कितनी सचेत है.

अफवाहों से बचें: कोरोना कोई देवी या माता नहीं, बल्कि खतरनाक संक्रमण है

Chhapra: दिल्ली में फंसे सारण के लोगों को जदयू नेता सन्तोष महतो के पहल पर सहायता व खाद्य सामग्री पहुंचाई गई. जानकारी देते हुए जदयू नेता सह अतिपिछड़ा प्रदेश अध्यक्ष सन्तोष महतो ने बताया कि तरैया विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों श्यामपुर, छपिया, इसुआपर के मजदूर दिल्ली में फंसे हुए हैं उनके द्वारा लगातार फोन करके सहायता मांगी जा रही थी जिसके बाद पहल करते हुए उन्हें खाद्य समाग्री व अन्य सहायता पहुंचाई गयी. इस दौरान मदन महतो , श्री सुरेन्द्र कुमार, भीम प्रसाद ,बलिराम कुमार , चन्द्रशेखर जी, मेकुलाल जी, महेन्द्र महतो सहित अन्य लोगों को खाद्य सामग्री मिला. इसे भी पढ़ें: तरैया में अगलगी पीड़ितों को जदयू नेता द्वारा दी गयी आर्थिक सहायता व खाद्य साम्रगी

बिहारी मज़दूरों को हर सम्भव मदद पहुंचाई जा रही
इस सहायता के बाद संतोष महतो ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के मजदूरों बंधुओं को हर संभव मदद कर रहें है साथ ही साथ बिहार के मजदूर जो अन्य राज्यों में फंसे हुए हैं उन्हें 1000 हजार रूपये की भी राशि उनके खातें में भेजी जा रही है.

लॉक डाउन में घरों में रहने की अपील
संतोष महतो ने कहा कि आगें भी तरैया विधानसभा क्षेत्र के मजदूर भाईयों की मदद होगी तथा इस संकट की क्षण में सामाजिक लोगों को आगे हाथ बढ़ाने की जरुरत है. उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा लॉकडाउन का लिया गया निर्णय से लोगों के बचाव होगा. कोरोना वायरस के फैलने की वजह से पूरा विश्व संकट में आ गया. हमलोग घर में ही सुरक्षित एवं स्वस्थ रहना है. इसको लेकर लोगों को जागरूक होना होगा. बेवजह घर से बाहर न निकले. लॉकडाउन के नियम का पालन करें. लोग इसे गम्भीरतापूर्वक लेकर इस वायरस से लड़ने में सरकार की मदद करें. इसे भी पढ़ें: Lockdown: सीवान से लगी सारण की सीमा सील, DM और SP ने चेक पोस्ट का लिया जायजा

Patna:  पटना में होली के दिन मंगलवार की शाम को जदयू के छात्र नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के पटेल नगर में हुई इस घटना में छात्र नेता के साथ उसके एक दोस्त को भी गोली मारी गई, जिसे घायल अवस्‍था में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. इस मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है, लेकिन मुख्य आरोपी कुश अभी तक पुलिस की पहुंच से बाहर है.

घटना के बाद पुलिस जांच में जुट गई है. जांच में जुटे डीएसपी राजेश सिंह प्रभाकर ने कहा कि छात्र जदयू नेता का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं, जांच हो रही है और जल्द ही दोषी गिरफ्तार किए जाएंगे.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक घटना का कारण होली के लिए जारी किए गए पोस्टर पर आरोपी का नाम नहीं होना बताया जा रहा है. सरेशाम हुई हत्या की इस घटना के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई है. इस घटना में मुख्य आरोपी कुश बताया जा रहा है जो घटना के बाद से ही फरार है. पुलिस कुश की गिरफ्तारी के लिए मंगलवार की रात से ही छापेमारी कर रही है. हालांकि पुलिस ने अबतक दो छात्रों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.

पूछताछ से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि होली मिलन समारोह के एक कार्यक्रम में छपे पोस्टर पर कुश नामक युवक का नाम नहीं था, जबकि उसी पोस्टर में कन्हैया कौशिक का नाम था. बस इसी बात को लेकर कुश की कन्हैया से नाराजगी थी. उसकी नजर में कन्हैया ने ही पोस्टर से उसका नाम हटवाया था. इसी बात को लेकर मंगलवार को कन्हैया और कुश में झगड़ा हुआ था, जिसके बाद दोस्तों की सलाह पर श्रीकृष्णापुरी थाने में कन्हैया ने कुश के खिलाफ लिखित शिकायत की थी. जब कुश को इस बात का पता चला तो इसी गुस्से में उसने हत्या की साजिश रची. उसने कन्हैया से समझौता करने के लिए उसे पटेल नगर बुलाया. जब कन्हैया अपने दोस्त चंदन के साथ वहां पहुंचा तो दोनों को गोली मार दी.

Patna/Vaishali: केंद्रीय गृह मंत्री व भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार को वैशाली जिले के खरौना में सीएए और एनआरसी पर जनता से संवाद करने पहुंचे थे.

गृह मंत्री अमित शाह ने इस दौरान बाद बयान देते हुए कहा कि कुछ लोग अफवाह फैलाने चाहते है कि बिहार के अंदर अगला चुनाव कैसे होगा?, उन्होंने कहा कि मैं आज इस अफवाह को दूर करते हुए कहना चाहता हूं कि इस बार बिहार विधान सभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा.

तरैया: प्रखण्ड के वाईडीबीएस कॉलेज परिसर में शनिवार को जदयू का विधानसभा स्तरीय बूथ अध्यक्ष एवं सचिव का सांगठनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें तरैया, पानापुर एवं इसुआपुर के 297 बूथों के बूथ अध्यक्ष एवं सचिव ने भाग लिया.

सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक मंजीत सिंह ने कहा कि जदयू पार्टी बिहार के सभी विधानसभा क्षेत्रो में सांगठनात्मक बैठक कर रही है. इसका मुख्य उद्देश्य जदयू पार्टी को पंचायत स्तर पर मजबूत करना है. इसी कड़ी के तहत प्रत्येक पंचायत में बूथ अध्यक्ष एवं सचिव का चयन किया गया है. संगठन ही पार्टी की रीढ़ है. जिस तरह आपने एनडीए के प्रधानमंत्री बनाया है. उसी तरह 2020 में बिहार में नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाना है. आज इस संगठन के माध्यम से इसका संकल्प लेना है. नीतीश कुमार के विकास की योजनाओं को संगठन के माध्यम से गाँव-गाँव तक पहुँचाना है.

जदयू प्रदेश सचिव शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि प्रत्येक बूथ अध्यक्ष और सचिव पंचायत स्तर पर लोगो को जदयू से जोड़ने का कार्य करें. हमारे पार्टी का भी राज्य स्तर से लेकर पंचायत स्तर तक अपना कैडर वोटर होगा. हमारे मुख्यमंत्री ने 15 वर्षो में जो बिहार में विकास किए है आज तक किसी पार्टी ने वह नहीं किया है. बूथ अध्यक्ष एवं सचिव के माध्यम से हर बूथ स्तर तक हम अपने सरकार की विकास कार्यो को पहुँचाना चाहते है. आज आपका और जनता की काफी भीड़ देखकर हमारे पार्टी के लोग उत्साहित है. हमारा तरैया का सम्मेलन ऐतिहासिक रहा और पूर्णतः सफल रहा.

अमनौर पूर्व विधायक मंटू सिंह ने कहा कि तरैया जदयू का सीट है. हम संगठन के माध्यम से तरैया विधानसभा सीट को जदयू कोटे में करने की मांग करते है और बैठक को सफल बनाने के लिए बूथ अध्यक्ष एवं सचिव को धन्यवाद देते है. अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुमार महतो ने कहा कि हम जदयू और नीतीश कुमार के वीर सिपाही है. पार्टी जिसको टिकट देकर यहाँ भेजेगी हमलोग उसके साथ खड़े रहेंगे. सभी लोग जदयू में कार्यकर्ता जोड़ने का काम करें इसे बांटने जैसा भ्रम नहीं फैलाये. पार्टी के हर फैसले का हम स्वागत करेंगे. पार्टी के विकास के लिए पार्टी के निर्देश पर हम पार्टी के हर आदेश का पालन करेंगे. 2020 में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही बनेंगे इसके लिए हम बूथ स्तर पर मेहनत करेंगे.

मंच संचालन जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने किया. जबकि धन्यवाद ज्ञापन जदयू प्रदेश सचिव शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने किया.

Chhapra: सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सारण जिले के 22 दिसंबर को होने वाले दौरे को लेकर प्रशासन तैयारियों में जुटा है. वहीं जनता दल यूनाइटेड के कार्यकर्ता भी मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए तैयार हैं.

इसे भी पढ़ें: एकमा में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का ज़िलाधिकारी ने किया निरीक्षण

जिला प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री 22 दिसंबर को 12:15 पर एकमा प्रखंड के परसा पूर्वी पंचायत के छपिया चौर पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री इस दौरान चौर क्षेत्र में किसानों के द्वारा किए गए तालाब निर्माण एवं मत्स्य पालन का अवलोकन करेंगे. साथ ही सारण जिले में किए गए जल संचय कृषि एवं अन्य विभागों द्वारा कराए गए कार्यों की प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे.

इसके बाद मुख्यमंत्री दोपहर 1:30 बजे समाहरणालय सभागार में जल जीवन हरियाली से संबंधित सारण जिले की समीक्षा बैठक करेंगे.

इस दौरान उनके साथ आला अधिकारी मौजूद रहेंगे. मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर छपरा शहर से लेकर प्रखंड तक तैयारियां जोरों पर है. रंग रोगन का कार्य किया जा रहा है.

Chhapra: नागरिकता कानून के खिलाफ राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा बुलाए गए बिहार बंद का असर छपरा में कुछ देर के लिए देखने को मिला. सुबह से ही महागठबंधन के नेता सड़क पर दिखाई दिए.

बंद समर्थकों ने शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर आगजनी कर सड़क जाम कर दिया. जिससे आवागमन बाधित हुआ.

वहीं दूसरी ओर राजद नेताओं द्वारा लोगों को गुलाब का फूल देकर बंद करने की अपील भी की गई.

राजद विधायक जितेंद्र कुमार राय ने कहा कि यह काला कानून है. सरकार तानाशाह रवैया अपना रही है. वही बिहार विधान परिषद के पूर्व उपसभापति सलीम परवेज ने कहा कि हम अपने आने वाली नस्लों के लिए सड़कों पर उतर कर आंदोलन कर रहे हैं. यह सरकार हिटलर जैसा रवैया अपना रही है. जो हम कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे. जब तक नागरिकता कानून वापस लिया नहीं जाता है, तब तक हम आंदोलन करते रहेंगे.

A valid URL was not provided.

बंद समर्थकों ने नगरपालिका चौक, थाना चौक, बाजार समिति चौक समेत प्रमुख मार्गों पर टायर जलाकर आगजनी कर आवागमन को अवरुद्ध कर अपना विरोध दर्ज कराया. हालांकि बाद में बंद समर्थन अपना विरोध जताकर आवागमन को बहाल कर दिया.

इस दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी.

New Delhi: राज्यसभा में नागरिकता संसोधन बिल को गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को पेश किया. जद (यू) ने राज्यसभा में भी बिल का समर्थन किया है.

बिल पर चर्चा के दौरान जद (यू) सांसद रामचंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि इस बिल को लेकर अफवाह फैलाई जा रही है. इस बिल में संविधान का उल्लंघन नहीं हुआ है, ना ही आर्टिकल 14 का उल्लंघन हुआ है.

उन्होंने कहा कि हमारे देश के नागरिकों को समान अधिकार है. हमारे देश में CJI, राष्ट्रपति भी अल्पसंख्यक समाज से हुए हैं. लेकिन पड़ोसी मुल्क में ऐसा नहीं हुआ. 

Patna/Chhapra: सांसद सह जदयू के राष्ट्रीय महासचिव रामचंद्र प्रसाद सिंह से संतोष कुमार महतो ने औपचारिक मुलाकात कर जिला और प्रमंडल स्तर के संगठन के कार्यकलापों पर चर्चा की.

उन्होंने बताया कि इस मुलाकात के दौरान दरौधा उप चुनाव में पार्टी उम्मीदवार को जिताने के लिए सिवान में जाकर जदयू प्रत्याशी के पक्ष मे अतिपिछड़ा समाज को गोलबंद करने का आदेश मिला है. वही प्रमंडलीय सम्मेलन त्योहारों के बाद कराने पर सहमती हुई है.

उन्होंने बताया कि इस दौरान जिले में बाढ़ की स्थिति का भी सांसद ने जानकारी ली और कहा की प्राकृतिक आपदा से सबको तकलीफ होती है. इसके लिये धैर्य से काम लेने की जरूरत है. सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आपदा के समय हमेशा साथ खड़े हैं.

उक्त अवसर पर गंगा महतो, अनिल महतो, छोटन राय, रंगलाल महतो आदि मौजूद थे.

Chhapra: बिहार प्रदेश जदयू संगठन चुनाव के राज्य निर्वाची पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार के निर्देशानुसार सारण जिला जदयू संगठन चुनाव के जिला निर्वाची पदाधिकरी संतोष कुमार महतो एवम जिला पर्वेक्षक बिनोद राय ने प्रेस वार्ता आयोजित की.

इसे भी पढ़ें: छपरा में CRPF जवान के घर से लाखों की चोरी, अगले महीने होने वाली थी शादी

19 प्रखंडो में सम्पन्न हुआ चुनाव, मांझी में हुआ रद्द
इस दौरान उन्होंने कहा कि जिले के सभी बीस प्रखंडों मे से उन्नीस प्रखंडों मे शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न करा लिय गया है. मांझी प्रखण्ड के निर्वाचि पदाधिकारी के अनुशंसा पर मांझी प्रखंड का चुनाव रद्द कर दिया गया है. मांझी प्रखंड से विजय सिंह का नाम राज्य निर्वाचन आयोग एवम प्रदेश द्वारा जारी मतदाता सूची एवम क्रियाशील के सूची मे नाम अंकित नहीं रहने के कारण मांझी प्रखण्ड का चुनाव रद्द कर दिया गया.

जिला अध्यक्ष पद के लिए 11 को होगा नामांकन

श्री महतो ने जिला अध्यक्ष पद के लिये होने वाले चुनाव के लिय जिला मतदाता सूची जारी करते हुए कहा की 11 सितम्बर को जदयू जिला अध्यक्ष पद के लिये 11:30 बजे से 1:00बजे तक जिला कार्यालय साधनापूरी मे नामांकन पत्र लिया जायेगा. अपराहन 1:15 बजे नामांकन की जाँच की जायेगी. साथ ही अपराहन 2:00 बजे वैध नामांकन की घोषणा की जायेगी. इसके बाद अपराहन 5:00 बजे तक नाम वापस लेने का अंतिम समय है. इसके बाद 12 सितम्बर को अगर आवाश्यकता हुई तो 11:00 बजे से अपराहन 2:00बजे तक मतदान होगा. वहीं अपराहन 2:30बजे से मत पत्र की गिनती तत्पश्चात परिणाम की घोषणा की जायेगी. सारी प्रक्रिया नगर निगम सभागार, छपरा मे किया जायेगा. वहीं 288 मतदाताओ की सूची जारी की गई है.

पांचवा चरण का चुनाव सम्पन्न, निर्विरोध चुने गए प्रखंड अध्यक्ष

वहीं निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि पांचवां चरण का मतदान सम्पन्न हुआ. जिले के चार प्रखंडों मे जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष एवम जिला परिषद सदस्यों का चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया है. बनियापूर प्रखण्ड से अध्यक्ष पद के लिये शिवनारायण सिंह पटेल ,गरखा से अजय कुमार सिंह ,जलालपूर से मनोज कुमार सिंह ,सोनपुर से चंदेस्वर प्रसाद भारती निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये. वही मांझी प्रखंड का चुनाव अप्रिय कारण से रद्द कर दिये गया है.

Chhapra: घर घर जाकर विभिन्न प्रखंडों, पंचायतों में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जदयू सदस्य बनाएं. उक्त बातें सारण जिला जनता दल यू के सदस्यता समीक्षा बैठक में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद सह पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामचंद्र प्रसाद सिंह ने जदयू नेताओं व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही.

उन्होंने कार्यकर्ताओं को सक्रिय रहने का संदेश देते हुए कहा कि कार्यकर्ता सदस्यता फॉर्म लेकर घर घर जाएं, लोग जेडीयू सदस्य बनने के लिए तैयार बैठे हैं. उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को सदस्य बनाएं.

उन्होंने सभी सदस्यों को ईमानदारी से काम करने को कहा. ज्यादा से ज्यादा सदस्य बनेंगे तो संबंधित इलाके का बूथ भी मजबूत होगा और कोई भी चुनाव बिना बूथ जीते नहीं जीता जा सकता है. साथ ही साथ उन्होंने संगठन के मजबूती पर जोर देने की बात कही.

श्री सिंह ने कहा कि कार्यकर्ताओं को जमीनी तैयारी करनी होगी. जदयू कोई हवा हवाई पार्टी नहीं है. हम जमीनी पार्टी हैं. समाज के सबसे निचले तबके से पार्टी का संवाद है. यही हमारी ताकत है.

उन्होंने कहा कि सभी नेता व कार्यकर्ता संकल्प ले की प्रत्येक कार्यकर्ता कम से कम हजार सदस्य बनाएंगे. तभी जाकर कुछ लक्ष्य पूरा हो सकेगा. किसी भी क्षेत्र में यदि जदयू के सदस्य ज्यादा होंगे तो उस क्षेत्र में चुनाव भी जदयू ही चुनाव लड़ेगी.

पेड़ लगाये कार्यकर्ता
बातों ही बातों में उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं नेताओं से ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने को कहा. उन्होंने कहा कि सभी सदस्य अपने अपने जमीन, खेत में कम से कम 2 पेड़ लगाएं. ताकि पर्यावरण को बचाया जा सके. 15 अगस्त पर उन्होंने सभी से पेड़ लगाने का आग्रह किया.

बढ़ी संख्या में JDU से जुड़े है लोग: संतोष महतो 

सारण जिला सदस्यता अभियान के समन्वयक संतोष कुमार महतो ने कहा कि जिले जदयू के लाखों सदस्य बनाए जाएंगे. उन्होंने सांसद आरसीपी सिंह को छपरा आने के लिए धन्यवाद दिया. साथ ही साथ तमाम कार्यकर्ताओं को भी लगन से कार्य करने के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि बहुत बड़ी संख्या में लोगों को जदयू सदस्य हर रोज बनाया जा रहा है. 14 अगस्त तक प्रदेश कार्यालय में सदस्यता सूची जमा करा दी जाएगी.

इस अवसर पर जदयू जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू समेत जदयू के तमाम नेता मौजूद थे.