तरैया: प्रखण्ड के वाईडीबीएस कॉलेज परिसर में शनिवार को जदयू का विधानसभा स्तरीय बूथ अध्यक्ष एवं सचिव का सांगठनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें तरैया, पानापुर एवं इसुआपुर के 297 बूथों के बूथ अध्यक्ष एवं सचिव ने भाग लिया.
सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक मंजीत सिंह ने कहा कि जदयू पार्टी बिहार के सभी विधानसभा क्षेत्रो में सांगठनात्मक बैठक कर रही है. इसका मुख्य उद्देश्य जदयू पार्टी को पंचायत स्तर पर मजबूत करना है. इसी कड़ी के तहत प्रत्येक पंचायत में बूथ अध्यक्ष एवं सचिव का चयन किया गया है. संगठन ही पार्टी की रीढ़ है. जिस तरह आपने एनडीए के प्रधानमंत्री बनाया है. उसी तरह 2020 में बिहार में नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाना है. आज इस संगठन के माध्यम से इसका संकल्प लेना है. नीतीश कुमार के विकास की योजनाओं को संगठन के माध्यम से गाँव-गाँव तक पहुँचाना है.
जदयू प्रदेश सचिव शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि प्रत्येक बूथ अध्यक्ष और सचिव पंचायत स्तर पर लोगो को जदयू से जोड़ने का कार्य करें. हमारे पार्टी का भी राज्य स्तर से लेकर पंचायत स्तर तक अपना कैडर वोटर होगा. हमारे मुख्यमंत्री ने 15 वर्षो में जो बिहार में विकास किए है आज तक किसी पार्टी ने वह नहीं किया है. बूथ अध्यक्ष एवं सचिव के माध्यम से हर बूथ स्तर तक हम अपने सरकार की विकास कार्यो को पहुँचाना चाहते है. आज आपका और जनता की काफी भीड़ देखकर हमारे पार्टी के लोग उत्साहित है. हमारा तरैया का सम्मेलन ऐतिहासिक रहा और पूर्णतः सफल रहा.
अमनौर पूर्व विधायक मंटू सिंह ने कहा कि तरैया जदयू का सीट है. हम संगठन के माध्यम से तरैया विधानसभा सीट को जदयू कोटे में करने की मांग करते है और बैठक को सफल बनाने के लिए बूथ अध्यक्ष एवं सचिव को धन्यवाद देते है. अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुमार महतो ने कहा कि हम जदयू और नीतीश कुमार के वीर सिपाही है. पार्टी जिसको टिकट देकर यहाँ भेजेगी हमलोग उसके साथ खड़े रहेंगे. सभी लोग जदयू में कार्यकर्ता जोड़ने का काम करें इसे बांटने जैसा भ्रम नहीं फैलाये. पार्टी के हर फैसले का हम स्वागत करेंगे. पार्टी के विकास के लिए पार्टी के निर्देश पर हम पार्टी के हर आदेश का पालन करेंगे. 2020 में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही बनेंगे इसके लिए हम बूथ स्तर पर मेहनत करेंगे.
मंच संचालन जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने किया. जबकि धन्यवाद ज्ञापन जदयू प्रदेश सचिव शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने किया.