Patna: बिहार में चुनाव से पहले 17 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. गृह विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार आईजी से लेकर एसपी तक के अधिकारियों का तबादला किया गया है. इसके साथ सारण, अररिया, भोजपुर समेत कई जिलों के एसपी बदले गए हैं. वहीं DIG रैंक के अधिकारियों का भी तबादला हुआ है.

अपर पुलिस महानिदेशक सैन्य पुलिस आर एस भट्ठी (1990) को पुलिस महानिदेशक सैन्य पुलिस, अपर पुलिस महानिदेशक पदस्थापना की प्रतीक्षा में आर मलार विझि (1995) को अपर पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण, पुलिस महानिरीक्षक पदस्थापना की प्रतीक्षा में एम आर नायक (1998) को पुलिस महानिरीक्षक रेलवे के पद पर तैनात किया गया है.  

वही खगड़िया की एसपी मीनू कुमारी को जहानाबाद का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. सारण एसपी हर किशोर राय को पुलिस अधीक्षक भोजपुर बनाया गया है. वहीं धूरत सायली सावला राम को पुलिस अधीक्षक अररिया से तबादला कर पुलिस अधीक्षक सारण बनाया गया है.

आईजी एमआर नायक को रेलवे का पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है. दीपक वर्णवाल को औरंगाबाद से ट्रांसफर कर पुलिस अधीक्षक विशेष शाखा के पद पर पदस्थापित किया गया है. साथ ही प्रमोद कुमार मंडल को बीएमपी-3 के समादेष्टा से जमुई का एसपी बनाया गया है.

मनीष को एसपी जहानाबाद से हटाकर पुलिस अधीक्षक वैशाली बनाया गया है. सुधीर कुमार पोरिका को एसपी औरंगाबाद बनाया गया है. पुलिस अधीक्षक वैशाली गौरव मंगला को पुलिस अधीक्षक राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो के पद पर पदस्थापित किया गया है. सासाराम के एसडीपीओ हृदयकांत को पुलिस अधीक्षक अररिया के पद पर पदस्थापित किया गया है.

राजीव रंजन-2 को एसपी बगहा से पुलिस अधीक्षक एसटीएफ, सुशील कुमार एसपी भोजपुर को समादेष्टा बिहार सैन्य पुलिस बोधगया भेजा गया है. सहायक पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरपुर अमितेश कुमार को पुलिस अधीक्षक खगड़िया बनाया गया है और किरण कुमार गोरख जाधव को पुलिस अधीक्षक बगहा के पद पर स्थापित किया गया है. डॉक्टर इनामुल हक को एसपी जमुई से स्थानांतरित कर सहायक निदेशक बिहार पुलिस अकादमी राजगीर भेजा गया है.

Patna: बिहार सरकार ने सूबे के 5 IPS अधिकारियों के तबादले किये है. जिनमे से तीन जिलों के पुलिस अधीक्षक शामिल है. गृह विभाग द्वारा जारी अधिसूचना में वैशाली, जमुई और गोपालगंज के पुलिस कप्तान का तबादला किया गया है.

इसे भी पढ़ें: 5 हज़ार रुपए घूस लेते हुए रंगे हाथ पकड़े गए पुलिस सबइंस्पेक्टर

वैशाली के एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों को पुलिस अधीक्षक विशेष कार्य बल पटना, पदस्थापना की प्रतिक्षा में डॉ इलामुल हक मेंगनु को पुलिस अधीक्षक जमुई, जमुई के एसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी को पुलिस अधीक्षक वैशाली के पद पर तैनात किया गया है.

वही  पुलिस अधीक्षक गोपालगंज राशिद जमा को समादेष्ट गृह रक्षा वाहिनी बिहार पटना अतिरिक्त प्रभार सहायक राज्य अग्निशमन पदाधिकारी बनाया गया है. जबकि समादेष्ट गृह रक्षा वाहिनी मनोज कुमार तिवारी को गोपालगंज का एसपी बनाया गया है.

Chhapra: पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजली देने के लिए छपरा के इंपीरियल पब्लिक स्कूल में एक दिन शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर स्कूल के 500 से अधिक छात्र-छात्राओं ने शहीद जवानों के परिवार को चिट्ठी लिखकर उन्हें इस दुख की घड़ी में सांत्वना दी. साथ ही उनके परिवार के साथ खड़े होने की बात लिखी.

विद्यालय के नाट्य प्रस्तुत करती छात्राएं
विद्यालय के नाट्य प्रस्तुत करती छात्राएं

इसके अलावा बच्चों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम के चिट्ठी लिखकर अपनी अपनी उम्मीदों को खत के जरिए साझा किया. कई बच्चों ने लिखा कि उन्हें पीएम से बहुत उम्मीदें है, देश के जवानों के साथ आगे ऐसा कभी नहीं होगा इसके लिए पीएम जरूर कोई कदम उठाएंगे. वहीं कई बच्चों ने आगर चलकर सेना में जाकर देश की रक्षा करने की बात  लिखा.

इससे पूर्व कार्यक्रम में सबसे पहले पुलवामा में शहीद हुए जवानों केे तैल चित्र पर स्कूल के निदेशक, शिक्षक व सैकड़ो बच्चों ने फूल चढ़ाकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. जिसके बाद बच्चों ने सैन्य आधारित नाटक कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान स्कूल में शहीदों पर पेंटिंग, भाषण आदि कार्यक्रमों का आयोजन हुआ.

इस मौके पर स्कूल के निदेशक रिटायर्ड कमांडेंट मेजर आलोक मधुकर ने बताया कि आज देश के प्रति हम सब की जिम्मेदारी है. एक भारतीय होने के नाते आम नागरिकों की भी जिम्मेवारी बनती है. देश की सुरक्षा की जवान तो दिन रात हमारी सुरक्षा में लगे रहते हैं.

श्रद्धांजली अर्पित करते HR IPS के निदेशक

लेकिन उन जवानों के प्रति भी हमारी एक जिम्मेवारी बनती है.
स्कूल के निदेशक मेजर आलोक मधुकर ने कहा की रक्षा करना सिर्फ जवानों का ही कार्य नहीं हमारी भी जिम्मेदारी है कि उनके साथ खड़े होकर उनका साथ दें.