Sports Desk: वर्ल्ड कप 2019 के पहले सेमीफाइनल में टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच मैच बारिश के कारण मंगलवार को पूरा नहीं हो सका. अब यह मैच बुधवार को वहीं से शुरू होगा जहां रुका था. मैच में जब बारिश आई तब न्यूजीलैंड का स्कोर 46.1 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 211 था.

मैच जब रुका तब रॉस टेलर 67 रन और टॉम लाथम तीन रन बनाकर नाबाद हैं. न्यूजीलैंड ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. विलियम्सन ने 95 गेंदों का सामना कर 67 रन बनाए.

क्रिकेट विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. न्यूजीलैंड ने अपना पहला विकेट मार्टिन गप्टिल के रूप में खो दिया है.

एकदिवसीय इतिहास में यह पहला मौका है जब न्यूजीलैंड की टीम विश्वकप के सेमीफाइनल में इंडिया का सामना कर रही है.

विश्व कप के लीग मैचों में इंडिया और न्यूजीलैंड की टीम का सामना कुल 8 बार हुआ है. इसमें टीम इंडिया ने तीन बार जबकि न्यूजीलैंड की टीम ने चार मैचों में जीत दर्ज की है. वही एक मैच रद्द हुआ था.

सेमीफाइनल में टीम इंडिया का पलड़ा भारी दिख रहा है. टीम इंडिया के बल्लेबाज रोहित शर्मा फॉर्म में है और अब तक के टूर्नामेंट में टूर्नामेंट के 8 मैचों में उन्होंने 647 रन बनाए हैं. जबकि कप्तान कोहली ने 8 मैचों में 442 रन बनाए हैं. वही मोहम्मद शमी बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं और चार मैचों में उन्होंने 14 विकेट लिए हैं. जबकि जसमीत बुमराह ने 8 मैचों में 17 विकेट लिए हैं.

Sports Desk:  केएल राहुल और रोहित शर्मा  के शानदार शतक की बदौलत भारत ने श्रीलंका को हरा दिया है. इसके साथ ही भारत ने  विश्वकप क्रिकेट के सेमीफाइनल में जगह बना ली है.  पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम ने भारत के सामने 264 रन का लक्ष्य दिया था.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाजों ने धमाकेदार शुरुआत की. केएल राहुल ने 111 और रोहित शर्मा ने 103 रन की पारी खेली. वही रिषभ पन्त ने 4 रन बनाये. विराट कोहली 34 रन और हार्दिक पांड्या 7 रन पर नाबाद रहे. श्रीलंका की ओर से लसिथ मलिंगा, कसून रजिथा और इसुरु उड़ना को 1-1 विकेट मिले. भारत ने 42.5 ओवर में जीत हासिल कर श्रीलंका को 7 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली.

रोहित का रिकॉर्ड
विश्वकप के मैचों में सबसे ज्यादा 5 शतक जड़ें है, जो विश्व रिकॉर्ड है. रोहित शर्मा को मैन ऑफ़ द मैच बने. रोहित ने विश्वकप के अबतक के मैचों में 647 रन बनाये है.   

ICC CWC2019 में उस समय एक अजीबोगरीब वाकया हुआ जब अचानक सभी खिलाडी जमीं पर लेट गए. दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच मुकाबले में मैच के 48वें ओवर में खिलाड़ी अचानक ग्राउंड में लेट गए.

दरअसल, इस ओवर में मैदान पर मधुमक्खियों का झुंड आ गया. जिससे मैदान में मौजूद खिलाड़ी परेशान हो गए. खिलाड़ी अपने आप को बचाने के लिए मैदान में लेट गए.

इसकी वजह से मैच थोड़ी देर के लिए रूका और फिर दोबारा शुरू हो गया.

डर्बी: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड में खेले जा रहे आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2017 के फाइनल में प्रवेश कर लिया है. हरमनप्रीत कौर के 115 गेंदों में धमाकेदार 171 रनों की पारी के बदौलत भारतीय महिलाओं ने  सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकार इस टूर्नामेंट के फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है. डर्बी में खेले  गये इस सेमीफाइनल मैच में भारत ने इतिहास रचते हुए ऑस्ट्रेलिया को 36 रनों से पराजित कर दूसरी बार वर्ल्ड  कप के फाइनल में जगह बनाई है. फाइनल में ब्लू ब्रिगेड अब रविवार को खिताबी भिडंत के लिए मेज़बान इंग्लैंड  से मुकाबला खेलेगी.

बारिश से प्रभावित 42 ओवरों के इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए हरमनप्रीत कौर के शानदार शतक के दम पर चार विकेट के नुकसान पर कुल 281 रन बनाई. वहीं कप्तान मिताली राज ने 61 गेंदों में 36 रनों  की सदी हुई पारी खेली.

282 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रलिया की टीम मात्र 245 रन बनाकर आल आउट हो गयी. ऑस्ट्रेलिया  की तरफ से अलेक्स ब्लैकवेल ने 56 गेंद में 90 रनों की धुंआधार पारी खेली मगर अपनी टीम को जीत नही दिला  सकी. भारत की तरफ से दीप्ति शर्मा से सबसे जयादा 3 विकेट लिए.  रविवार को लॉर्ड्स में  भारतीय महिला टीम अब इंग्लैंड से भीड़ेगी.

कार्डिफ: चैंपियंस ट्राफी के एक बड़े उलटफेर में शुक्रवार को बांग्लादेश ने न्यूज़ीलैंड को 5 विकेट से हराकर, उसे इस टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. इस हार से न्यूजीलैंड का टूर्नामेंट का सफ़र यहीं खत्म हो गया, वहीं बांग्लादेश की उम्मीदें अभी भी बरकरार हैं. कार्डिफ में खेले गये इस करो या मरो मुकाबले दोनों टीमों के बीच ज़ोरदार टक्कर देखने को मिली. टॉस जीत कर न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित ओवेरों में मात्र 265 रन ही बना सकी.जिसमे रोस टेलर ने सबसे ज्यादा 63 रन बनाए. बंगलादेश की तरफ से मोसद्दक हसन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए.

266 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बंगलादेश को शुरुआत में 4 जोरदार झटके लगे. पुरे टूर्नामेंट में हीरो रहे तमीम इक़बाल (0), सब्बीर रहमान(8), सौम्या सरकार(3) और कप्तान रहीम (14) जल्द ही अपना विकेट गवां बैठे.
इसके बाद शकीब और महमुदुल्लाह ने पारी को संभला और इसके बाद दोनों बांग्लादेश को मैच में वापसी कराई और पांचवे विकेट के लिए 200 रनों से ज्यादा की रिकॉर्ड सझेदारी की. इसके बाद शाकिब ने अपना शतक भी पूरा की उनके आउट होने के बाद महमुदुल्लाह ने भी अपना सैकड़ा पूरा किया और बंगलादेश को 5 विकेट से जीत दिला दी.
इस तरह अब बांग्लादेश का इस टूर्नामेंट में आगे का सफ़र शनिवार को होने वाले इंगलैंड – ऑस्ट्रेलिया मैच पर निर्भर करेगा. अगर इंग्लैंड इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराने में कामयाब रहता है तो बांग्लादेश आसानी से चैंपियंस ट्राफी के सेमीफाइनल में पहुँच जायेगा.

मुम्बई: बुधवार की देर रात टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए इंग्लैंड रवाना हो गयी. लेकिन बुधवार की रात टीम के दो बड़े खिलाड़ी इंग्लैंड के लिए उड़ान नही भर पाए. ये दो खिलाड़ी सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और मध्यम क्रम के बल्लेबाज केदार जाधव थे.

केदार जाधव का वीजा समय से नही मिल पाने के कारण उन्हें रुकना पड़ा. अब केदार जाधव शुक्रवार को इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे. वहीं रोहित शर्मा ने बीसीसीआई को कुछ दिनों की छुट्टी के लिए दरखास्त दिया था कि उन्हें एक शादी में शामिल होना है जिस कारण से वह अपने साथी खिलाड़ियों के साथ रवाना नही हुए. बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया कि ये दोनों खिलाड़ी 28 को होने वाले अभ्यास मैच के लिए उपस्थित रहेंगे.