Housefull-5: अक्षय कुमार की बहुचर्चित फिल्म ‘हाउसफुल-5’ ने सिनेमाघरों में रिलीज होते ही जबरदस्त शुरुआत की है। फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी है, और इसे दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। तरुण मनसुखानी के निर्देशन में बनी यह कॉमेडी एंटरटेनर 6 जून को रिलीज हुई थी और महज चार दिनों में ही इसने 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। अब ‘हाउसफुल-5’ की पांचवें दिन की कमाई सामने आ गई है।

दूसरे दिन यह फिल्म 31 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक ‘हाउसफुल-5’ ने अपनी रिलीज के पांचवें दिन यानी पहले मंगलवार को 10.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 111.25 करोड़ रुपये हो गया है। ‘हाउसफुल-5’ ने 24 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन शुरुआत की थी, वहीं दूसरे दिन यह फिल्म 31 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही। तीसरे दिन इस फिल्म ने 32.5 करोड़ रुपये और चौथे दिन 13 करोड़ रुपये कमाए।

संजय दत्त और सोनम बाजवा जैसे कई सितारे नजर आ रहे हैं

‘हाउसफुल-5’ में अक्षय कुमार के साथ-साथ रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, संजय दत्त और सोनम बाजवा जैसे कई सितारे नजर आ रहे हैं। फिल्म में खासतौर पर अक्षय और रितेश की जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग को दर्शकों से भरपूर सराहना मिल रही है। इसके अलावा फिल्म की स्टारकास्ट में नरगिस फाखरी, सौंदर्या शर्मा, श्रेयस तलपड़े, जॉनी लीवर, फरदीन खान, चंकी पांडे और डिनो मोरिया भी शामिल हैं। साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन में बनी इस मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म का बजट करीब 225 करोड़ रुपये है।

‘हाउसफुल-5’ ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। शुक्रवार 6 जून को रिलीज हुई इस फिल्म ने वीकेंड पर जबरदस्त कमाई की है। ‘हाउसफुल-5’ की तीन दिनों की बॉक्स ऑफिस कमाई सामने आ गयी है। स्टार्स से सजी फिल्म ‘हाउसफुल-5’ का बजट 250 करोड़ रुपये है। मेकर्स ने इस फिल्म के लिए बॉलीवुड के कई बड़े कलाकारों को लिया है और प्रोडक्शन पर भी काफी पैसा खर्च किया है। इसी वजह से इस फिल्म के कलेक्शन पर सबका ध्यान गया। अब तीन दिन की कमाई के आंकड़ों को देखते हुए लगता है कि अगर फिल्म को दर्शकों से इसी तरह की प्रतिक्रिया मिलती है तो यह जल्द ही बजट की रकम वसूल कर लेगी।

दूसरे दिन ‘हाउसफुल-5’ ने 31 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया

इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनीलक की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘हाउसफुल-5’ ने पहले दिन यानी शुक्रवार को 24 करोड़ रुपये की कमाई करके दमदार ओपनिंग की थी। उसके बाद शनिवार यानी दूसरे दिन ‘हाउसफुल-5’ ने 31 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। फिल्म ने पिछले दो दिनों के मुकाबले तीसरे दिन ज्यादा कमाई की है। रविवार को फिल्म ने 32 करोड़ रुपये कमाए। ‘हाउसफुल-5’ का तीन दिनों का कलेक्शन अब 87 करोड़ रुपये हो गया है।

2025 में अक्षय की यह तीसरी फ़िल्म है

अक्षय कुमार के लिए पिछले कुछ साल अच्छे नहीं रहे हैं, क्योंकि पिछले 5-6 सालों में उनकी लगभग सभी फ़िल्में फ्लॉप रही हैं, लेकिन 2025 में यह स्थिति बदलती दिख रही है। ‘हाउसफुल-5’ को मिले रिस्पॉन्स को देखते हुए संकेत मिल रहे हैं कि उनकी फ्लॉप स्ट्रीक खत्म हो जाएगी। 2025 में अक्षय की यह तीसरी फ़िल्म है। इससे पहले रिलीज़ हुई ‘केसरी चैप्टर-2’ को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था, उससे पहले ‘स्काई फ़ोर्स’ ने शुरुआत में बॉक्स ऑफ़िस पर अच्छा कलेक्शन किया था, लेकिन बाद में दर्शकों ने इससे मुंह मोड़ लिया। अब रिलीज के बाद ‘हाउसफुल-5’ को मिल रहे रिस्पॉन्स को देखकर लग रहा है कि अक्षय की फिल्म अपना बजट वसूल कर लेगी। ‘हाउसफुल-5’ ने पहले दिन अक्षय की ‘केसरी चैप्टर-2’ से ज्यादा कमाई की है।

हाउसफुल-5 में अक्षय कुमार , अभिषेक बच्चन, फरदीन खान, रितेश देशमुख, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, रंजीत, जैकलीन फर्नांडीज, चंकी पांडे, डिनो मोरिया और सौंदर्या शर्मा मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म दो संस्करणों ए और बी में रिलीज हुई है।