Chhapra: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक छपरा में कोरोना के इस महामारी की मार झेल रहे जरुरतमंदों तक सहायता पहुंचा रहें है. स्वयंसेवक इन दिनों जरुरतमंदों तक अनाज पहुंचा रहे है.

जिला कार्यवाह सरोज जी ने बताया कि लॉक डाउन में शहर के राजेंद्र महाविद्यालय पानी टंकी के पास सेवा बस्ती और शिव बाजार में जरुरतमंद परिवारों के बीच सूखा राशन वितरित किया जा रहा है. 

उन्होंने बताया कि प्रति परिवार 5 किलो चावल का वितरण किया गया है. संघ द्वारा आगे भी इस कार्य को जारी रखा जायेगा ताकि जरूरतमंद को भोजन मिल सके और इस आपदा में वे अपने को अकेला ना समझे. 

इस कार्य में राहुल कुमार, नितेश कुमार, जितेंद्र कुमार, मिलन कुमार एवं मोहित कुमार आदि स्वयंसेवक सहयोग कर रहे है.

Chhapra: देश Lockdown की स्थिति में है. ऐसे में लोगों को परेशानी हो रही है पर अपनी भविष्य को सुरक्षित करने के लिए सभी घरों में बंद है. इस दौर में सबसे अधिक परेशानी बीमार लोगों को हो रही है. खासकर उन लोगों को जो किसी गंभीर बीमारी से ग्रस्त है और उनके परिजन उनके पास इस मुश्किल हालात में नही है.

इसे भी पढ़ें: Lockdown में Social Media बना संवाद का बेहतर माध्यम, बस अफवाहों से बचने की जरूरत

इन सबके बीच सारण पुलिस की एक पहल की सराहना हो रही है. पुलिस ने नेवी में कार्यरत जवान के अनुरोध पर उनके लकवाग्रस्त पिता जो घर में अकेले थे को बलिया उनके ईलाज के लिए वाहन कर पहुंचाया है.

इसे भी पढ़ें: Lockdown: विदेशों से लौट कर आये लोगो पर जिला प्रशासन रख रहा पैनी नज़र

सारण के पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नैनी गांव निवासी नेवी के जवान उमेश यादव ने अपने लकवाग्रस्त पिता रामेश्वर राय, जो घर में अकेले थे को ईलाज के लिए बलिया भेजवाने का अनुरोध किया था. उमेश ड्यूटी पर तैनात है ऐसे में सारण पुलिस ने उनके अनुरोध पर बीमार लकवाग्रस्त उनके पिता को वाहन के माध्यम से बलिया पहुँचाया है.

सारण पुलिस के इस प्रयास से Lockdown के समय बुजुर्ग को सहायता मिली है. साथ ही पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आया है.

Chhapra: सोशल सर्विस एक्सप्रेस की महिला इकाई “एंजल द हेल्पिंग हैण्ड्स” द्वारा महिला सशक्तिकरण के उदेश्यों के साथ “स्वस्थ बिटिया – सशक्त बिटिया ” अभियान के तहत किशोरावस्था मे होने वाले हार्मोनल असंतुलन पर शहर के मिश्रीलाल आर्य कन्या उच्च विद्यालय में जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

कार्यक्रम की शुरुआत शहर की प्रतिष्ठित महिला रोग विशेषज्ञा डॉ किरण ओझा, विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य कुमारी इंदिरा, महिला मित्र समूह की रिंकी मिश्रा, एंजल पैड बैंक के नवीन कुमार द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया.

कार्यक्रम का स्वागत एंजल द हेल्पिंग हैंड्स की अध्यक्षा अर्चना किशोर द्वारा अतिथियों को पौधा प्रदान कर किया गया.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य कुमारी इंदिरा ने कहा कि संस्था का यह कार्य निश्चित रूप से किशोरियों में आत्मविश्वास का संचार करेगा, ऐसे कार्यक्रम लगातार अंतराल पर होते रहने चाहिए.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महिला मित्र समूह की अध्यक्षा रिंकी मिश्रा ने बताया कि महिला मित्र समूह हमेशा से ऐसे कार्यक्रम के साथ रही है और भविष्य में इसी तरह के कार्यक्रम को जलालपुर में भी करने की बात कही.

कार्यक्रम में मुख्य रुप से शहर की महिला रोग विशेषज्ञा डॉ किरण ओझा द्वारा बच्चियों को हार्मोनल असंतुलन पर विस्तॄत जानकारी दी गई.


कार्यक्रम में डॉ ओझा ने बताया कि लड़कियों को महीने के उन खास दिनों में किशोरियो को मिथक पर ध्यान नही देना चाहिए बल्कि आत्मविश्वास के साथ बेबाकी से माहवारी संबंधी समस्याओं को दूर करना है। हार्मोनल असंतुलन एक आम समस्या है संस्था के प्रयास को सरल तरीके से महिलाओं तक पहुँचाना होगा.

माहवारी स्वच्छता के उद्देश्यों के साथ संस्था सतत करेगी जागरूकता कार्यक्रम

विदित हो कि संस्था माहवारी स्वच्छता के लिए ही ऐंजल पैड बैंक के माध्यम से जरुरतमंदो को मुफ्त सेनेटरी पैड उपलब्ध कराती है. महिलाओं के स्वास्थ और सशक्तता ही स्वस्थ बिटिया सशक्त बिटिया अभियान की कोशिश है.


गाँव-गाँव तक इस अभियान को पहुँचाने की कोशिश की जायेगी।माहवारी स्वच्छता के उद्देश्यों के साथ संस्था सतत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन करती रहेगी, उक्त बातें संस्था के भवर किशोर ने कही.

कार्यक्रम में मुख्य रूप से विद्यालय से दीपशिखा कुमारी,खुशबू कुमारी,प्रीति कुमारी, निक्की कुमारी, पूजा कुमारी, पूजा गोस्वामी, विवेक कुमार गुप्ता ऋचा, शिंपी, सुनीता, धंर्मेन्द्र व संस्था से जयश्री, प्रीति, पूजा, कंचन, शालिनी, अनिता, कबड्डी खिलाड़ी कोमल का योगदान अहम रहा, जबकि मंच संचालन अध्यक्षा अर्चना किशोर ने किया.