बिहार : सूबे में अपराध चरम पर है. हत्या और लूट की वारदात को अंजाम देकर अपराधी खुलेआम पुलिस को चुनौती दे रहे हैं. हाजीपुर में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े फिर से एक बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया.करीब छह से सात की संख्या में अपराधियों ने हाजीपुर स्थित मुथूट फाइनेंस कंपनी की शाखा में घुसकर कर्मचारियों को हथियार के बल पर बंधक बनाया और 55 किलो 700 ग्राम का सोना लूट लिया, जिसकी कीमत 20 करोड़ रुपये से ज्यादा की आंकी गई है. लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने कंपनी के कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की.

अपराधियों ने लूट के दौरान दोनों सुरक्षा गार्डों के अलावा ग्राहकों से मारपीट भी की. हथियार का भय दिखा शाखा प्रबंधक को कब्जे में लेकर वहां मौजूद लोगों के मोबाइल छीन लिये. 20 मिनट के अंदर वारदात को अंजाम देकर अपराधी फरार हो गए.

घटना के बाद पुलिस के वरीय पदाधिकारी मौके पर पहुंचे. मामले की तहकीकात की. सबसे बड़ी बात है कि जिस जगदंबा इनक्लेव में मुथूट कंपनी की शाखा है, वो थाने से कुछ ही दूरी पर स्थित है.

घटना को लेकर गार्ड रवींद्र कुमार ने बताया है कि करीब 12.30 बजे एक ग्राहक आया. शाखा में प्रवेश के लिए पहचान पत्र दिखाना जरूरी होता है. गार्ड ने जब परिचय पत्र मांगा तो ग्राहक रूप में आया अपराधी उलझ पड़ा और गार्ड की गर्दन पकड़ ली और पीटते हुए अपने अन्य साथियों को बुला लिया. तभी आधा दर्जन हथियारबंद लुटेरे घुस गए. यहां मौजूद दूसरे गार्ड रामस्वारथ राय और दो ग्राहकों को मारपीट कर कब्जे में कर लिया. इसके बाद शाखा प्रबंधक सुबोध कुमार सिंह और कर्मचारी सोनू कुमार के हाथ बांध दिए और सभी के मोबाइल छीन लिए.

हथियार के बल पर लुटेरे शाखा प्रबंधक को स्ट्रांग रूम ले गए और 55 किलो 700 ग्राम सोना झोलों में भरकर आराम से फरार हो गए. कार्यालय में मौजूद एक कर्मचारी का मोबाइल बच गया था. अपराधियों के फरार होने के बाद उसने पुलिस को सूचना दी.

वारदात की सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. प्रभारी एसपी मृत्युंजय कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस अधिकारियों ने शाखा प्रबंधक समेत कंपनी के सभी कर्मियों से काफी देर तक पूछताछ की और सीसीटीवी  फुटेज देखा.

प्रभारी एसपी ने बताया कि 55 किलोग्राम सोना लूटने की बात सामने आई है. पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद है. अपराधियों की पहचान कर ली गई है. पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. सीसीटीवी फुटेज में लुटेरे झोले में सोना ले जाते दिख रहे हैं. एक लुटेरे ने चप्पल पहन रखी है. तिरहुत आइजी गणेश कुमार ने भी जांच कर आवश्यक निर्देश दिए.

Chhapra: शुक्रवार को सदन में देश की पहली महिला वित्त मंत्री ने आम बजट पेश किया. मोदी सरकार 2.0 के आम बजट में कई चीजें महंगी हुई तो कई चीजें सस्ती हो गई. सोने पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाए जाने से स्वर्ण व्यापारी इस बजट से बिल्कुल नाखुश नजर आ रहे हैं. छपरा के स्वर्ण व्यवसायियों ने मोदी सरकार के इस बजट पर मिली जुली प्रतिक्रिया दी है.

स्वर्ण व्यवसायियों का कहना है कि कस्टम ड्यूटी बढ़ाए जाने से सोने की बिक्री और भी महँगी हो जाएगी. जिससे व्यापार पर असर पड़ेगा. वही कई अन्य बाधाएं भी आयेंगी. बीते कुछ समय से सोने के आयात में कमी आयी थी. ट्रेडरों व दुकानदारो ने सोने से कस्टम ड्यूटी घटाने की मांग की थी.

Read Also:दिघवारा थाना के निर्माणाधीन फोरलेन ओवरब्रिज के पास युवक की गोली मारकर हत्या, मृतक की पहचान उन्हचक जान गांव निवासी विक्की राय के रूप में हुई

यहां पढिये प्रतिक्रिया:

आम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए छपरा के स्वर्ण व्यवसायी व श्रीप्रकाश ओर्नामेंट्स के ओनर वरुण प्रकाश ने कहा कि इम्पोर्ट ड्यूटी बढ़ने से सोने के दाम भी बढ़ेंगे. बिक्री में भी समस्या होगी. आम लोगों पर भी इसका बोझ बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि पिछले 2 सालों से बजट काफी अच्छा था. लेकिन इस इम्पोर्ट ड्यूटी बढ़ने के साथ ही कई और समस्याओं का सामना करना पड़ेगा. इसके अलावें कैशलेस ट्रांसेक्शन में भी गिरावट आएगी.

 

 

हथुआ मार्केट स्थित प्रकाश ऑर्नामनेट्स के ओनर अरुण प्रकाश ने कहा कि बजट में इमोर्ट ड्यूटी बढ़ने से सोने के दाम अब आकाश छूने लगेंगे. जिससे अच्छे क्वालिटी का सोना खरीदना अब सबके बस की बात नहीं होगी. इम्पोर्ट ड्यूटी सीधे 10 से 12.5 परसेंट कर देना सही नहीं है. यह ग्राहकों और दुकानदारों के लिए एक झटका है. कोई नहीं चाहता कि कम गुणवत्ता वाला सोना खरीदे लेकिन सरकार के इस बजट ने आम लोगों पर महँगाई का एक बोझ दे दिया है. जिसका असर सीधे व्यापार पर पड़ेगा. व्यापार में मंदी भी होगी.

शहर के मौना चौक स्थित न्यू जे अलंकार ज्वैलर्स के मनोज कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सरकार के इस बजट से स्वर्ण व्यापार पर बुरा असर पड़ेगा. पहले से ही कस्टम ड्यूटी घटाने को लेकर मांग की जा रही थी. उल्टा सरकार ने इसे बढ़ाकर लोगों के ऊपर अतिरिक्त बोझ डालने का कार्य किया है. इम्पोर्ट ड्यूटी के बढ़े टैक्स को सरकार को वापस लेना चाहिए. सोने के दाम काफी महेंगे हो गए. अब बिक्री में भी बहुत समस्या आएगी. साथ ही साथ सरकार के इस कदम से स्मगलिंग को बढ़ावा मिलेगा. जो पिछले 2 साल से काफी कम हो गया था.

 

 

वहीं बजट पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए साहेबगंज के बी अलंकार ने श्याम कुमार ने कहा कि सरकार ने कुछ प्लान करके की इम्पोर्ट ड्यूटी बढ़ाई होगी. लोगों पर असर तो पड़ेगा. थोड़ा बाजार में मंदी भी आएगी. दाम बढ़ेंगे तो लोगो को एडजस्ट करके चलना पड़ेगा. सरकार विकास को ध्यान में रखकर टैक्स बढ़ाया होगा. आने वाले कुछ दिनों में इसका असर स्वर्ण बाजारों में जरूर देखने को मिलेगा.

 

भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट ने 18वें एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है. एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली वो पहली भारतीय महिला पहलवान बन गई हैं. फाइनल मुकाबले में उन्होंने जापान की यूकी इरी को 6-2 से धूल चटाई. पूरे मुकाबले में विनेश ने जबरदस्त खेल दिखाया और जापानी पहलवान पर हावी रहीं.

विनेश ने पहले राउंड में आते ही चार अंक ले झटके और जापानी खिलाड़ी पर दबाव बना दिया. दूसरे राउंड में विनेश ने समय बिताते हुए शानदार डिफेंस के साथ अपनी बढ़त को कायम रखा स्वर्ण जीता. अंतिम 30 सेकेंड में विनेश ने दो अंक लेते हुए अपनी ऐतिहासिक जीत सुनिश्चित की.