Chhapra: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150वीं जयंती के अवसर पर युवाओं की सामाजिक टीम फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया द्वारा आईडियल स्कॉलर पब्लिक स्कूल छपरा के प्रांगण में “लिव विथ बापु” कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों के बीच पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसका थीम “प्लास्टिक मुक्त इंडिया” था.

जिस पर बच्चों ने एक से बढ़कर एक पोस्टर बनाया और अपनी रचनात्मक कला से लोगों में प्लास्टिक मुक्त इंडिया बनाने का संदेश दिया. तत्पश्चात भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ.

जिसमें वक्ताओं ने बापू के विचारों को सबके सामने रखा एवं उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया. इस अवसर पर निर्णायक मंडल द्वारा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में उजाला कुमारी एवं राजनंदिनी को प्रथम प्रियांशु कुमारी को द्वितीय व रिया कुमारी को तृतीय और सांत्वना में नंदनी कुमारी राजवीर व ऋषभ को विजेता घोषित किया गया.

वहीं भाषण प्रतियोगिता में शिवानी को प्रथम, आर्यन को द्वितीय एवं आकांक्षा को तृतीय विजेता घोषित किया गया.

इस अवसर पर आईडियल स्कॉलर पब्लिक स्कूल की प्राचार्या डॉ. अंजली सिंह, फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के अध्यक्ष मंटू कुमार यादव, संजीव चौधरी, महावीर कुमार, रचना पर्वत, सत्यानंद यादव, राहुल कुमार, गौरी कुमारी, मनीष कुमार सिंह, राहुल तिवारी, सीमा सिंह, संगीता कुमारी, पायल कुमारी, प्रतिमा कुमारी, राजेश कुमार, पशुपति, जितेंद्र सोनी, सोनाली, अमृता एवं प्रिया रानी आदि उपस्थित थे.

Chhapra: युवा देश के उन्नति में सहायक बन सकते है वो भी गाँधी जी के विचारों और आदर्शो को अपनाकर. उक्त बाते जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने शहर के अग्रणी समाजसेवी संस्था रोट्रैक्ट क्लब ऑफ सारण सिटी द्वारा चिल्ड्रेन पार्क के पास महात्मा गाँधी के सन्देश बोर्ड के अनावरण के दौरान कही.

इस दौरान आरक्षी अधीक्षक हरकिशोर राय ने कहा की रोट्रैक्ट सारण सिटी का कार्य काफी प्रशंसनीय है. ये लगातार अच्छे कार्य करके समाज को लाभ पहुंचा रहे है.

रोट्रेक्ट सारण सिटी के अध्यक्ष आलोक कुमार सिंह ने कहा की रोट्रेक्ट सारण सिटी हर जगह गाँधी जी के आदर्शो को ध्यान मे रख कर कार्य आगे भी करता रहेगा. प्रोजेक्ट चेयरमैन महताब तथा उज्जवल रमन ने बताया की जयप्रकाश यूनिवर्सिटी के कैंटीन मे भी गाँधी जी के सन्देश युक्त मेनू कार्ड दिया गया.

इस दौरान डीडीसी आदित्य प्रकाश, पीडीआरआर श्याम बिहारी अग्रवाल, जेडआरएस निकुंज कुमार, रोट्रेक्ट सारण सिटी के अध्यक्ष आलोक कुमार सिंह, सचिव सैनिक कुमार, सुधांशु कुमार कश्यप, नीरव कुमार, अभिषेक कुमार, अवध बिहारी प्रसाद, उज्जवल रमन, महताब आलम, निशांत कुमार पाण्डेय, रोटरी सारण के अध्यक्ष सुरेंद्र गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष पंकज कुमार उपस्थित थे.

Chhapra: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती सारण जिले में समारोहपूर्वक हर्सोल्लास से मनाई गई.

इस अवसर पर शहर के गांधी चौक स्थित राष्ट्रपिता की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. इस अवसर पर सारण प्रमंडल के आयुक्त, पुलिस उपमहानिरीक्षक, जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय, डीडीसी, प्रशिक्षु IAS वैभव श्रीवास्तव, बिहार विधान परिषद के पूर्व उपसभापति सलीम परवेज, नगर आयुक्त समेत गणमान्य लोग उपस्थित थे.

इसके बाद स्टेडियम में सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. इसके बाद सभी को दिलाई गई.

इस अवसर पर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि राष्ट्रपिता के कारण आज देश में सभी स्वतंत्र रूप से कार्य कर रहे है, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है. सामाजिक कुरीतियों को दूर करने में महात्मा गांधी के योगदान को राष्ट्र भुला नही सकता. आज उत्सव के रूप में उनकी जयंती मनाई जा रही है.

इस अवसर पर डीपीआरओ ज्ञानेश्वर प्रकाश समेत गणमान्य लोग उपस्थित थे.

छपरा: राष्ट्रपिता महात्मा गॉंधी के 150 वीं जयंती के अवसर पर शहर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस मौके पर शहर के गाँधी चौक पर स्थित बापू की प्रतिमा पर विभिन्न प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ-साथ नेताओं ने माल्यार्पण किया. इस दौरान महात्मा गाँधी की प्रतिमा पर सारण प्रमंडल आयुक्त नर्मदेश्वर लाल, जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय के साथ छपरा विधायक डॉ सीएन गुप्ता, विधान पार्षद विरेन्द्र नारायण यादव, जिला परिषद् अध्यक्षा मीना अरूण, मेयर प्रिया सिंह ने माल्यार्पण कर श्रधान्जली दी. इस दौरान स्कूली बच्चे भी मौजूद रहे.

इसके उपरान्त शहर के राजेन्द्र स्टेडियम के हाल में सर्व धर्म प्रार्थना का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न पदाधिकारियों को विभिन्न कुरीतियों से लड़ने के लिए संकल्प दिलाया गया.

इसके अलावें शहर के मजहरूल हक एकता भवन में राष्ट्रपिता महात्मा गॉंधी की 150वीं जयन्ती समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसका उद्घाटन बिहार के प्रभारी स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय द्वारा द्वीप प्रज्वल्लित कर किया गया. इस अवसर पर आयुक्त नर्मदेष्वर लाल, सारण जिलाधिकारी, अमनौर शत्रुध्न तिवरी, छपरा विधायक डॉ0 सी0एन0गुप्ता, पुलिस अधीक्षक, उपविकास आयुक्त,अपर समाहर्त्ता सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे.

कार्यक्रम में पटना के बापू सभागार में आयोजित मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में राज्यस्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण विडियो कॉन्फ्रेंसिंग एवं वेबकास्टिंग के माध्यम से दिखाया गया. इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा संकल्प दिलाई गई ‘‘ बापू ने एसे भारत का सपना देखा था, जहॉं सबकी भागीदारी हो, कोई भेदभाव न हो, शराब या दूसरी नषीली चीजों के अभिशाप  के लिए कोई स्थान न हो और महिलाओं को भी वही अधिकार प्राप्त हों जा पुरूषों के हैं. आज बापू के 150 वें जन्म दिवस पर हम संकल्प लेते हैं कि हमसब मिलकर भारत को बापू के सपनों का भारत बनाऐंगे। स्वच्छता के प्रति सजग रहेंगे. न हम गंदगी करेंगे और ना ही किसी को करने देंगे. बिहार को खुले में शौच से मुक्त बनाऐंगे, शराब या किसी अन्य नशीले  पदार्थ का सेवन नहीं करेंगे और दूसरों को भी ऐसा करने से रोकेंगे. 18 साल से कम उम्र में लड़की और 21 साल से कम उम्र में लड़के की शादी नहीं करेंगे। न दहेज लेंगे और न दहेज देंगे. ऐसी किसी शादी में हम शामिल नहीं होंगे जहॉं दहेज लिया या दिया गया हो. आइए संकल्प लें कि हमसब मिलकर ऐसा बिहार बनाऐंगे जहॉं सभी स्वस्थ और खुषहाल हो.’’