छपरा: BPSC परीक्षा की तैयारी के लिए शहर में Future First Academy का हुआ उदघाट्न
Chhapra: जिले के छात्रों को BPSC परीक्षा की तैयारी कराने हेतु मंगलवार को शहर में ‘Future First Academy‘ का उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर संस्थान के निदेशक जेपी सोलंकी ने फीता काटकर संस्थान का उद्घाटन किया. शहर के बड़ा तेलपा मेन रोड के समीप इस कोचिंग संस्थान में विशेष तौर पर ‘BPSC’ परीक्षा की तैयारी करायी जाएगी.
निदेशक जेपी सोलंकी ने बताया कि सारण के छात्रों को BPSC परीक्षा की तैयारी के लिए ही विशेष तौर पर इस संस्थान का शुभारंभ किया गया है.
छपरा में BPSC की तैयारी करायेगा Future First Academy
इस मौके पर संस्थान में दर्जनों छात्र और छात्रा डेमो क्लासेस के लिए पहुंचे. जिन्हें परीक्षा को लेकर विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी गयी.
निदेशक जेपी सोलंकी ने बताया कि ज़िले के छात्रों के लिए यहाँ एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराया जाएगा. जहां अनुभवी शिक्षकों द्वारा उन्हें तैयारी कराई जाएगी. सकत ही उन्होंने कहा कि यहां के छात्रों को BPSC की परीक्षा के लिए बेहतरीन तरीके से तैयारी करायी जाएगी.