Chhapra: सारण जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र के बैजू टोला में   पुलिस पर दो अपराधियों ने फायरिंग कर दी. जिसके जबाब में पुलिसकर्मियों ने भी फायरिंग की. इस दौरान एक अपराधी को पकड़ने में पुलिस कामयाब रही. वही दूसरा अपराधी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया.

एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि रिवीलगंज के बैजुटोला में लॉक डाउन के दौरान अपराधियों के घूमने की सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गयी. इस दौरान दो बाइक सवार अपराधियों को पुलिस ने रोका. इसके बाद उनकी ओर से फायरिंग शुरू कर दी गई. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की. इस दौरान पुलिस ने आजाद नामक अपराधी को पकड़ने में कामयाब रही.

उन्होंने बताया कि आजाद  डकैती के आधा दर्जन मामले में वांटेड है. पुलिस को इसकी काफी दिनों से तलाश थी.

एसपी ने बताया कि फरार हुए दूसरे अपराधी को भी पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.

Chhapra: भगवान बाजार थाना क्षेत्र के छोटका ब्रह्मपुर के समीप दो पक्षो में हो रहे विवाद में चली गोली तमाशबीन युवक को पैर में लग गई. घायल युवक को इलाज के लिए परिजन सदर अस्पताल पहुंचे है. जहाँ उसका प्राथमिक चिकित्सा की गयी गई.

प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर के रास्ते के विवाद में दो पक्ष आपस मे भीड़ गए थे. विवाद के बीच मे ही किसी ने गोली चला दिया. जो झगड़े के तमाशबीन इंटरमीडिएट के छात्र रंजन कुमार को लग गई.

गोली लगने के बाद रंजन के परिजन उसे लेकर सदर अस्पताल पहुँचे जहाँ उसका इलाज किया जा रहा है. चिकित्सकों ने फिलहाल उसे खतरे से बाहर बताया है.