Mumbai, 28 जून (हि.स.)। अभिनेत्री शेफाली जरीवाला के अचानक निधन से मनोरंजन जगत में शोक की लहर है। 42 साल की शेफाली को बीती रात सीने में दर्द के बाद मुंबई के बेलेव्यू अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पृथम दृष्टया शेफाली की मौत का कारण हार्टअटैक बताया जा रहा है, लेकिन अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए कूपर अस्पताल भेज दिया गया है। इसी बीच शनिवार को मुंबई पुलिस की एक टीम और एक फॉरेंसिक टीम उनके आवास पर पहुंच गई है। पुलिस ने जानकारी दी है कि मामले में आगे की जांच जारी है।

पुलिस ने बताया कि मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है

मुंबई पुलिस ने बताया कि मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। पुलिस ने एक बयान में कहा, “अभिनेत्री मुंबई के अंधेरी इलाके में रहती थीं। उनके पति और परिवार के अन्य सदस्य उन्हें देर रात अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।”

शेफाली अपने पति के साथ अंधेरी की गोल्डन रेज नाम की इमारत में रहती थीं

शेफाली अपने पति के साथ अंधेरी की गोल्डन रेज नाम की इमारत में रहती थीं। वहीं के सुरक्षा गार्ड ने बीती रात की घटना के बारे में जानकारी दी। गार्ड ने बताया, “करीब रात 10 या सवा 10 बजे का वक्त रहा होगा, जब एक गाड़ी इमारत से तेजी से बाहर निकली। उसकी रफ्तार बहुत ज्यादा थी, जैसे किसी इमरजेंसी में कोई निकलता है। गाड़ी में काले शीशे लगे थे, इसलिए अंदर कौन था, यह साफ दिखाई नहीं दिया। ये नहीं कह सकता कि शेफाली उसमें थीं या नहीं। मैंने उन्हें आखिरी बार परसों देखा था, जब वो अपने पति के साथ बाहर घूमने निकली थीं। उस समय वह बिल्कुल ठीक लग रही थीं।”

2004 में शेफाली की पहली शादी म्यूजिशियन हरमीत सिंह से हुई थी

शेफाली जरीवाला की बात करें तो उनका जन्म 15 दिसंबर 1982 को गुजरात के अहमदाबाद में हुआ था। एक्ट्रेस कई टीवी शोज, फिल्मों और सॉन्ग एल्बम में काम कर चुकी हैं। शेफाली ने ‘नच बलिए’ शो में भी हिस्सा लिया था। वह ‘बिग बॉस 13’ में बतौर कंटेस्टेंट नजर आई थीं। 2004 में शेफाली की पहली शादी म्यूजिशियन हरमीत सिंह से हुई थी। 2009 में दोनों का तलाक हो गया। उसके बाद एक्ट्रेस ने 2015 में एक्टर पराग त्यागी से शादी की।

Entertainent: पंजाबी सिनेमा के सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) की चर्चित फिल्म ‘सरदार जी 3’ इन दिनों सुर्खियों में है, लेकिन इस बार वजह इसकी कॉमेडी या म्यूजिक नहीं, बल्कि इससे जुड़ा विवाद है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही इसके कंटेंट से ज्यादा, इसकी कास्टिंग चर्चा का विषय बन गई — खासकर पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की मौजूदगी को लेकर।

भारत में नहीं, विदेश में होगी रिलीज

फिल्म 27 जून को रिलीज होनी है, लेकिन अब यह भारत के सिनेमाघरों में नहीं दिखाई जाएगी। इसके बजाय इसे इंटरनेशनल मार्केट में उतारा जा रहा है। हालांकि, दिलजीत दोसांझ ने जब इंस्टाग्राम पर ट्रेलर शेयर किया था, तब उन्होंने सिर्फ ‘विदेश’ में रिलीज की बात कही थी — पाकिस्तान का ज़िक्र नहीं किया गया था। दिलजीत ने यह भी स्पष्ट किया था कि फिल्म की रिलीज से जुड़े फैसले उनके नियंत्रण में नहीं हैं।

पाकिस्तान में दिखेगी पहली झलक

अब ताज़ा जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान के सिनेमाघरों में ‘सरदार जी 3’ को रिलीज किया जाएगा। सिनेगोल्ड प्लेक्स नामक एक थिएटर चैन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इस बात की पुष्टि की है। पोस्ट में कहा गया है,

“इंतजार खत्म हुआ! सरदार जी वापस आ गए हैं। 27 जून को कॉमेडी, ड्रामा और देसी मस्ती के साथ बड़े पर्दे पर मिलिए सरदार जी 3 से।”

इस फिल्म को पाकिस्तान के इस्लामाबाद, लाहौर और कराची जैसे प्रमुख शहरों के थिएटरों में दिखाया जाएगा।

कहां से शुरू हुआ विवाद?

इस फिल्म पर विवाद की शुरुआत तब हुई जब हानिया आमिर की कास्टिंग को लेकर लोगों ने नाराजगी जताई। दरअसल, अप्रैल में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत में पाकिस्तानी कलाकारों पर पूर्ण प्रतिबंध लागू कर दिया गया था। ऐसे समय में फिल्म का प्रमोशन और हानिया की मौजूदगी कई लोगों को असंवेदनशील लगी।

फिल्म मेकर्स ने दी थी सफाई

फिल्म निर्माताओं ने इस पर सफाई देते हुए कहा कि शूटिंग फरवरी में पूरी कर ली गई थी, जबकि पहलगाम हमला अप्रैल में हुआ। इसलिए दोनों घटनाओं को जोड़ना उचित नहीं है। मेकर्स का कहना है,

“हम अपने देश और लोगों के साथ खड़े हैं, इसलिए भारत में रिलीज को स्थगित कर दिया गया है जब तक माहौल सामान्य न हो जाए।”

Entertainment: आमिर खान अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ की जबरदस्त सफलता का जश्न मना रहे हैं। 20 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन किया है। फिल्म को रिलीज हुए 6 दिन हो चुके हैं और दर्शकों का क्रेज अब भी कायम है। ‘सितारे जमीन पर’ ने महज छह दिनों में 80 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है, जो इस साल की सबसे बड़ी हिट्स में से एक बनती जा रही है।

तीसरे दिन शानदार प्रदर्शन करते हुए 27.25 करोड़ रुपये कमाए

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक ‘सितारे जमीन पर’ ने अपनी रिलीज के छठे दिन 7.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई अब 82.40 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। फिल्म ने पहले दिन 10.7 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली थी। दूसरे दिन इसने 20.2 करोड़ रुपये और तीसरे दिन शानदार प्रदर्शन करते हुए 27.25 करोड़ रुपये कमाए। चौथे और पांचवें दिन फिल्म ने क्रमशः 8.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। अब सभी की निगाहें इसके पहले हफ्ते की कुल कमाई पर टिकी हैं।

आमिर ने फिल्म में एक बदनाम बास्केटबॉल कोच गुलशन की भूमिका निभाई है

आरएस प्रसन्ना के निर्देशन में बनी ‘सितारे जमीन पर’ का निर्माण आमिर खान ने अपनी पूर्व पत्नी किरण राव के साथ मिलकर किया है। इस फिल्म में पहली बार आमिर की जोड़ी जेनेलिया डिसूजा के साथ बनी है, जिन्होंने गुलशन की पत्नी सुनीता का किरदार निभाया है। आमिर ने फिल्म में एक बदनाम बास्केटबॉल कोच गुलशन की भूमिका निभाई है। फिल्म की कहानी डाउन सिंड्रोम से जूझ रहे बच्चों और उनके जीवन के संघर्षों पर आधारित है, जो दर्शकों को एक भावनात्मक और प्रेरणादायक यात्रा पर ले जाती है।

Entertainment: आमिर खान की ‘सितारे ज़मीन पर’ के साथ रिलीज हुई धनुष की फिल्म ‘कुबेर’ भी सिनेमाघरों में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म को ना सिर्फ समीक्षकों से सराहना मिली है, बल्कि दर्शकों ने भी धनुष की दमदार एक्टिंग और फिल्म की कहानी की खूब तारीफ की है। शुरुआती तीन दिनों में ‘कुबेर’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की। हालांकि, चौथे दिन फिल्म की कमाई की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ गई है, जिससे इसके कारोबार में गिरावट दर्ज की गई है।

दूसरे दिन कुबेर ने 16.5 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 17.35 करोड़ रुपये का कारोबार किया था

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक ‘कुबेर’ ने रिलीज के चौथे दिन यानी पहले सोमवार को 6.50 करोड़ रुपये की कमाई की। इसके साथ ही फिल्म का भारत में कुल कलेक्शन अब 55.10 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। फिल्म ने पहले दिन 14.75 करोड़ रुपये के साथ दमदार शुरुआत की थी। दूसरे दिन इसने 16.5 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 17.35 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। शुरुआती तीन दिनों में शानदार प्रदर्शन के बाद सोमवार को फिल्म की कमाई में गिरावट आई, जो आमतौर पर वीकडेज पर देखने को मिलती है।

फिल्म का डिजिटल प्रीमियर जुलाई के अंत तक किया जा सकता है

‘कुबेर’ का निर्देशन शेखर कम्मुला ने किया है। फिल्म में धनुष के साथ नागार्जुन अक्किनेनी और रश्मिका मंदाना ने भी प्रमुख भूमिकाएं निभाई हैं। इसके अलावा जिम सर्भ और दलीप ताहिल जैसे कलाकारों ने भी अपनी शानदार अदाकारी से फिल्म को और खास बना दिया है। सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन के बाद अब यह फिल्म जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म का डिजिटल प्रीमियर जुलाई के अंत तक किया जा सकता है।

Mumbai, 23 जून (हि.स.)। गोरेगांव फिल्म सिटी में टीवी के पॉपुलर सीरियल ‘अनुपमा’ के सेट पर सोमवार की सुबह अचानक भीषण आग लग गई। इस घटना में अनुपमा का सेट पूरा तरह जलकर खाक हो गया। फायर ब्रिगेड की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। मौके पर आग लगने के कारणों की छानबीन आरे मार्ग पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है।

आग पर काबू पा लिया गया है लेकिन सेट पूरी तरह जल गया है

पुलिस के अनुसार गोरेगांव फिल्म सिटी में सीरियल ‘अनुपमा’ के सेट पर आज सुबह शूटिंग चल रही थी। इसी दौरान सुबह करीब 5 बजे सीरियल के सेट पर आग लग गई, जिससे यहां अफरातफरी मच गई। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। आग पर काबू पा लिया गया है लेकिन सेट पूरी तरह जल गया है, जिससे निर्माता को भारी नुकसान हुआ है।

फिल्म सिटी के प्रबंध निदेशक और मुंबई श्रम आयुक्त को तत्काल निलंबित करने की भी मांग की है

उधर, अखिल भारतीय सिने वर्कर्स एसोसिएशन (एआईसीडब्ल्यूए) के अध्यक्ष सुरेश श्यामलाल गुप्ता ने प्रदेश के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखकर आग की घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। गुप्ता ने सुरक्षा मानदंडों को लागू करने में विफल रहने के लिए फिल्म सिटी के प्रबंध निदेशक और मुंबई श्रम आयुक्त को तत्काल निलंबित करने की भी मांग की है। एआईसीडब्ल्यूए का आरोप है कि उनकी मिलीभगत और जानबूझकर की गई लापरवाही के कारण, निर्माताओं को अनिवार्य अग्नि सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए मजबूर नहीं किया जा रहा है, जिससे हजारों श्रमिकों का जीवन गंभीर जोखिम में है। एआईसीडब्ल्यूए ने निर्माताओं, प्रोडक्शन हाउस, टेलीविजन चैनल के साथ-साथ फिल्म सिटी के प्रबंध निदेशक और श्रम आयुक्त के खिलाफ आपराधिक एफआईआर दर्ज करने और यह पता लगाने के लिए गहन जांच की मांग की है कि क्या आग जानबूझकर निर्माताओं द्वारा लगाई गई थी या चैनल ने बीमा का दावा करने के लिए अवैध रूप से इसका इस्तेमाल किया था।

उल्लेखनीय है कि ‘अनुपमा’ एक लोकप्रिय टीवी सीरियल है, जिसे देशभर में लाखों लोग देखते हैं। इस घटना से शो के आगामी शूटिंग शेड्यूल पर असर पड़ सकता है।

Film: कमल हासन इन दिनों अपनी हालिया रिलीज़ फिल्म ‘ठग लाइफ’ को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म अब दर्शकों के बीच पहुंच चुकी है और इसे समीक्षकों व दर्शकों से मिश्रित प्रतिक्रिया मिल रही है। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म उम्मीद के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पा रही है। हर बीतते दिन के साथ फिल्म की कमाई की रफ्तार धीमी होती जा रही है। अब फिल्म के पांचवें दिन की कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं, जिनमें साफ तौर पर गिरावट दर्ज की गई है।

फिल्म ने पहले दिन 36.90 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार कमल हासन की फिल्म ‘ठग लाइफ’ ने अपनी रिलीज के पांचवें दिन यानी पहले सोमवार को 3.25 करोड़ रुपये की कमाई की। इसके साथ ही फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अब 40.15 करोड़ रुपये पहुंच चुका है। फिल्म ने पहले दिन 36.90 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी, जो ठीक-ठाक मानी जा रही है। दूसरे दिन फिल्म ने 7.15 करोड़, तीसरे दिन 7.75 करोड़ और चौथे दिन 6.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी। अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में फिल्म की कमाई में स्थिरता बनी रहती है या और गिरावट आती है।

‘ठग लाइफ’ को 180 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है

‘ठग लाइफ’ के निर्देशन की बागडोर मशहूर फिल्ममेकर मणिरत्नम ने संभाली है, जिन्हें ‘दिल से’ और ‘पोन्नियिन सेल्वन’ जैसी बेहतरीन फिल्मों के लिए जाना जाता है। इस फिल्म की कहानी मणिरत्नम और कमल हासन ने मिलकर लिखी है, और दोनों ही इस प्रोजेक्ट के सह-निर्माता भी हैं। फिल्म में कमल हासन के साथ-साथ सिलंबरासन, तृषा कृष्णन और अभिरामी जैसे कलाकारों ने अपने शानदार अभिनय से जान डाल दी है। बजट की बात करें तो, ‘ठग लाइफ’ को 180 करोड़ रुपये में बनाया गया है।

Film: पंजाबी सिनेमा के सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ फिलहाल वह अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सरदारजी-3’ को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने फिल्म के सेट से कुछ बीटीएस तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इस वजह से इस समय हर जगह इसकी चर्चा हो रही है। पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। क्या हानिया वाकई दिलजीत की फिल्म में नजर आएंगी? नेटिजन्स यह सवाल पूछ रहे हैं।

दिलजीत के साथ ब्लैक साड़ी पहनी एक लड़की नजर आई हानिया आमिर

एक्टर ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की जिसमें पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की पसंदीदा जोड़ी नीरू बाजवा और दिलजीत की केमिस्ट्री एक बार फिर देखने को मिली। लेकिन दिलचस्प बात ये रही कि कुछ यूजर्स ने इन फोटोज में हानिया आमिर को ‘स्पॉट’ कर लिया। एक फोटो में दिलजीत के साथ ब्लैक साड़ी पहनी एक लड़की नजर आई जिसे लेकर फैंस दावा कर रहे हैं कि वो कोई और नहीं बल्कि हानिया आमिर ही हैं। इसके साथ ही दूसरी फोटो में दिख रही आंखों और बालों से फैंस ने अंदाजा लगा लिया है कि वो भी हानिया ही हैं। फैंस दिलजीत की पोस्ट पर कमेंट कर पूछ रहे हैं, ‘क्या हानिया इस फिल्म में हैं?’

पाकिस्तानी कलाकारों के भारत में काम करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था

दरअसल, अप्रैल में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया था। उसके बाद पाकिस्तानी कलाकारों के भारत में काम करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। ऐसे में खबरें आई थीं कि हनिया आमिर को फिल्म से निकाल दिया गया है। हालांकि, इस पर अभी तक फिल्म निर्माताओं की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

यह फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है

‘सरदार जी-3’ को लेकर फैंस में उत्साह चरम पर पहुंच गया है। यह फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है और इसका टीजर जल्द ही रिलीज किया जाएगा। दिलजीत दोसांझ नीरू बाजवा और हानिया की जोड़ी को लेकर दर्शकों में पहले से ही काफी क्रेज है, लेकिन अब अगर हानिया आमिर की फिल्म का हिस्सा बनती हैं तो नया विवाद खड़ा होने की संभावना है।

Rashmika:रश्मिका मंदाना आज उन चुनिंदा अभिनेत्रियों में से हैं जिनकी फैन फॉलोइंग अब सिर्फ साउथ इंडिया तक सीमित नहीं रही है। कन्नड़ सिनेमा से लेकर बॉलीवुड तक का सफर तय कर चुकीं रश्मिका ने कई हिट फिल्में दी हैं और अपनी एक अलग पहचान बनाई है। इतनी सफलता के बावजूद रश्मिका को कभी-कभी अपने अभिनय को लेकर आलोचनाओं का सामना करना पड़ता है। कई बार उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया गया है। हाल ही में एक इंटरव्यू में रश्मिका ने अपने अभिनय की आलोचनापर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि नकारात्मकता से निपटना उन्हें पहले मुश्किल लगता था, लेकिन अब उन्होंने खुद को मजबूत बना लिया है।

अभिनय के बारे में कभी सोचा नहीं था, ये तो बस अचानक ही हो गया- Rashmika

अब तक के करियर से खुश हैं रश्मिकारश्मिका मंदाना ने हाल ही में अपने करियर को लेकर दिल छू लेने वाला बयान दिया। उन्होंने कहा, “मैं पिछले 8 सालों में मिली हर चीज के लिए दिल से आभारी हूं। अब मैं अपने करियर के 8वें साल में कदम रख रही हूं। उम्मीद करती हूं कि एक कलाकार और इंसान के तौर पर आगे भी बहुत कुछ सीखती रहूं और अपने अनुभवों के साथ आगे बढ़ती रहूं। यह सफर कभी आसान नहीं रहा, लेकिन हर मोड़ पर संतोष जरूर मिला। अभिनय के बारे में कभी सोचा नहीं था, ये तो बस अचानक ही हो गया।”

‘एनिमल’ और ‘सिकंदर’ जैसी फिल्मों में मेरी एक्टिंग को लेकर की गई टिप्पणियां

ट्रोलिंग और आलोचनाओं पर रश्मिकारश्मिका मंदाना ने हाल ही में ट्रोलिंग और आलोचनाओं को लेकर अपनी भावनाएं शेयर कीं। उन्होंने कहा, “कई बार अपने बारे में नकारात्मक बातें पढ़कर सच में बहुत बुरा लगता है, खासकर ‘एनिमल’ और ‘सिकंदर’ जैसी फिल्मों में मेरी एक्टिंग को लेकर की गई टिप्पणियां। हाल के समय में मैंने ये समझना सीख लिया है कि नकारात्मकता और प्रतिक्रिया में फर्क होता है, लेकिन फिर भी, जब अपनी एक्टिंग को लेकर बुरी बातें सुनती या पढ़ती हूं, तो दिल दुखता है। आखिरकार मैं भी एक इंसान हूं और ऐसे में इसका असर होना स्वाभाविक है।”

आप सभी का प्यार और समर्थन ही मेरी सबसे बड़ी ताकत है

फैंस का प्यार व समर्थन ही मेरी ताकत है, रश्मिका मंदाना ने हाल ही में अपने जीवन के उन खास लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया, जो हर मुश्किल घड़ी में उनके साथ खड़े रहे और उनका हौसला बढ़ाते रहे। उन्होंने कहा, “मैं दिल से शुक्रगुजार हूं उन सभी लोगों की, जो मुझे ऊपर उठाते हैं और मेरे आत्मविश्वास को बनाए रखते हैं। आप सभी का प्यार और समर्थन ही मेरी सबसे बड़ी ताकत है, जो मुझे हर परिस्थिति में आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। मैं आपकी हर प्रतिक्रिया की इज्जत करती हूं और कोशिश करती हूं कि उससे कुछ सीख सकूं।” उनकी ये विनम्रता और सीखने की चाह ही उन्हें न सिर्फ एक बेहतरीन कलाकार, बल्कि एक बेहतर इंसान भी बनाती है।

रश्मिका जल्द ही ‘कुबेरा’ और ‘गर्लफ्रेंड’ जैसी फिल्मों में नजर आएंगी

रश्मिका मंदाना की आगामी फिल्मेंरश्मिका मंदाना ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत वर्ष 2016 में कन्नड़ फिल्म ‘किरिक पार्टी’ से की थी। इसके बाद उन्होंने तेलुगू और तमिल सिनेमा में भी अपनी पहचान बनाई। बॉलीवुड में उन्होंने वर्ष 2022 में अमिताभ बच्चन और नीना गुप्ता के साथ फिल्म ‘गुडबाय’ से कदम रखा। हाल ही में वह सलमान खान के साथ ‘सिकंदर’ में नजर आई थीं, हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। अब रश्मिका के पास कई दिलचस्प प्रोजेक्ट्स हैं। वह जल्द ही ‘कुबेरा’ और ‘गर्लफ्रेंड’ जैसी फिल्मों में नजर आएंगी। साथ ही, उन्हें आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म ‘थामा’ में भी देखा जाएगा।

Kolkata, 02 जून (हि.स.)। बॉक्स ऑफिस पर ग्लैमर और एक्शन की चकाचौंध के बीच ‘खरीफ़’ एक सच्ची सांस की तरह आती है। यह फिल्म न तो किसी बड़े सितारे पर टिकी है, न ही इसमें कोई आइटम सॉन्ग है। इसके केंद्र में हैं वो किसान और मज़दूर, जो देश की असली रीढ़ हैं। जब सिनेमाघरों में ‘एनिमल’ की गोलियां गूंज रही थीं और ‘जाट’ की गालियां ट्रेंड कर रही थीं, तब शायद ही किसी ने सोचा होगा कि किसान के सपनों और मज़दूर की थकान को कोई सिनेमाई भाषा दी जा सकती है, लेकिन ‘खरीफ़’ यह जोखिम मजबूती से उठाती है।

सच्चाई के भरोसे खड़ी एक फिल्म

‘खरीफ़’ एक रियलिस्टिक फिल्म है, जो भारतीय कृषि जीवन की ज़मीनी हकीकत को पर्दे पर लाने का साहस करती है। इसे न किसी सुपरस्टार का सहारा है, न किसी भारी-भरकम प्रचार का। इसके निर्माता त्रिलोक कोठारी, प्रकाश चौधरी और धीरेंद्र डिमरी ने यह जोखिम उठाया है कि सिनेमा सिर्फ़ मनोरंजन नहीं, संवेदना भी हो सकता है। फिल्म के लेखक विक्रम सिंह ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि ‘खरीफ़’ कोई प्रचार नहीं, बल्कि एक प्रतिकार है—उस मौन के ख़िलाफ़ जो किसानों की पीड़ा पर छाया रहता है। उनके शब्दों में, “जब किसान आंकड़ा बन जाता है, तब ज़रूरत है ऐसी फ़िल्म की जो कहे—यह भी भारत है!”

गांव की ज़िंदगी से उपजी पटकथा

मनोज कुमार, मनोज पांडे, यामिनी मिश्रा, प्रकाश चौधरी और सम्राट सोनी जैसे कलाकारों ने गांवों में रहकर किसानों की ज़िंदगी को महसूस करते हुए न केवल अपने किरदारों को असरदार बनाया है। राजस्थान की चिलचिलाती गर्मी में, जहां तापमान 40 से 45 डिग्री तक रहा, वहां भी पूरी टीम ने बिना रुके काम किया। राजस्थान, गुजरात, दिल्ली और मुंबई में शूट हुई इस फिल्म की खूबसूरती यह है कि हर दृश्य किसानों की ज़िंदगी से आत्मसात होकर फिल्माया गया है। फिल्म के कई हिस्सों में नंगे पांव खेतों में दौड़ते बच्चे, थके हुए मज़दूरों के कंधे और औरतों की आंखों में तैरते सपने दिखते हैं, जो मिलकर एक सिनेमाई कविता रचते हैं।

किसान आंदोलन की पृष्ठभूमि में जन्मी आवाज़

जब देश भर में किसान आंदोलन की गूंज संसद से लेकर सोशल मीडिया तक सुनाई दे रही थी, तब भी व्यावसायिक सिनेमा इस विषय पर मौन रहा। ‘खरीफ़’ उस चुप्पी को तोड़ती है और एक ठोस सिनेमाई दस्तावेज़ बन जाती है। यह फिल्म उन अनगिनत चेहरों की कहानी है, जो बीज बोते समय आसमान की ओर नहीं, बल्कि अपने परिवार की भूख मिटाने की चिंता में रहते हैं।

ग्रामीण भारत की सोंधी ख़ुशबू लिए एक सशक्त कथानक

‘खरीफ़’ नारे नहीं लगाती, न ही किसी विचारधारा को थोपती है। यह मिट्टी की सोंधी ख़ुशबू से भीगी कहानी है, जो दर्शकों के दिल को छू जाती है। फिल्म का हर फ्रेम एक गवाही है उस संघर्ष की, जो किसान हर मौसम में जीता है। आज जब सिनेमा बड़े बजट, सितारों और तकनीकी चमक के बीच कहीं अपनी संवेदना खोता जा रहा है, ऐसे में ‘खरीफ़’ फिल्म यह विश्वास लौटाती है कि भारतीय सिनेमा में अभी भी दिल से लिखी कहानियों की गुंजाइश है।

pankaj tripathi

Bollywood: अभिनेता पंकज त्रिपाठी आज बॉलीवुड का एक जाना-पहचाना नाम हैं। थिएटर से अपने करियर की शुरुआत करने वाले पंकज ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। उन्होंने दर्शकों का दिल जीतने और इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने के लिए कई मुश्किलों का सामना किया। आज भले ही पंकज त्रिपाठी को किसी परिचय की जरूरत न हो, लेकिन कुछ साल पहले तक हालात कुछ और ही थे। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने संघर्ष और इस मुकाम तक पहुंचने की कहानी शेयर की।

मैं तो चाहता हूं कि कुछ बदलाव आए, लेकिन नहीं आ पा रहा है- pankaj tripathi 

हालिया बातचीत में उनसे जब इस बारे में पूछा गया तो वह बोले, “मैं तो चाहता हूं कि कुछ बदलाव आए, लेकिन नहीं आ पा रहा है। पता नहीं क्या दिक्कत है। कुछ तो होना चाहिए यार कि लगे कि मैं सफल हूं। ये मेरे दिमाग में तो होना चाहिए। मैं तो चाहता हूं कि दिमाग पर सफलता हावी हो। थोड़ा तो आना चाहिए ना, कोई केमिकल लोचा है।”

अभिनय मेरे लिए एक जुनून है- पंकज त्रिपाठी 

बातचीत में उन्होंने कहा, “हम केवल अभिनय के लिए नहीं जीते। असल में हमें एक संतुलित जीवन जीना है और उस जीवन को सुचारू रूप से चलाने के लिए हम अभिनय करते हैं। अभिनय मेरे लिए एक जुनून है, जो साथ ही कुछ आमदनी भी देता है ताकि परिवार की बुनियादी जरूरतें पूरी हो सकें। मगर हममें से कई लोग इसे नहीं समझते और काम की दौड़ में जरूरत से ज्यादा उलझ जाते हैं। खुद मैं भी कभी इस दौड़ में संतुलन खो बैठा था। अब उसी संतुलन को फिर से पाने की कोशिश कर रहा हूं।”

हम बिहार थे, तो ज्यादातर पानवाला, दूधवाला, दरबान या गुंडा जैसे किरदारों के लिए ही बुलाए जाते थे 

पंकज त्रिपाठी ने अपने करियर के शुरुआती संघर्षों को याद करते हुए बताया कि साधारण पृष्ठभूमि के कारण उन्हें अक्सर सीमित और रूढ़िबद्ध भूमिकाएं ही ऑफर होती थीं। उन्होंने कहा, “हम बिहार से थे, तो जब भी ऑडिशन के लिए बुलाया जाता, तो ज्यादातर पानवाला, दूधवाला, दरबान या गुंडा जैसे किरदारों के लिए ही बुलाते थे। लोग हमें एक ही खांचे में देखना पसंद करते थे। फिर एक दिन मैंने अपनी दाढ़ी कटवा ली, और जब कास्टिंग वालों ने मेरा बदला हुआ रूप देखा, तो उनकी सोच भी बदली। इसके बाद जब ‘मसान’ आई, तो चीजें वाकई बदलने लगीं और मुझे अलग तरह के किरदार मिलने लगे।”

मेरे लिए अभिनय करने वाला हर कलाकार सिर्फ एक कलाकार होता है, न बड़ा, न छोटा

जब पंकज त्रिपाठी से पूछा गया कि क्या उन्हें कभी किसी बड़े अभिनेता के साथ काम करते समय घबराहट महसूस हुई है, तो उन्होंने बड़ी सादगी से जवाब दिया, “कभी नहीं। जब मैं बच्चन साहब (अमिताभ बच्चन) से मिला, तब भी कोई घबराहट नहीं थी। मैं बस देख रहा था कि अच्छा, यही हैं बच्चन साहब। इसी तरह जब रजनीकांत जी से मिला तो मन में बस एक ही ख्याल था कि एक अभिनेता दंतकथा कैसे बन जाता है। मेरे लिए अभिनय करने वाला हर कलाकार सिर्फ एक कलाकार होता है, न बड़ा, न छोटा।”

Entertainment: नितेश तिवारी की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘रामायण’ की शूटिंग इन दिनों तेजी से चल रही है। रणबीर कपूर और साई पल्लवी पिछले कुछ महीनों से अपने-अपने हिस्सों की शूटिंग में व्यस्त हैं। अब इस महाकाव्य फिल्म से जुड़ी एक और बड़ी खबर सामने आई है। अभिनेता यश ने भी शूटिंग शुरू कर दी है। फिल्म में वह रावण की भूमिका निभा रहे हैं। चूंकि रणबीर और यश के किरदार कहानी में आमने-सामने होंगे, लेकिन उनके दृश्यों की शूटिंग अलग-अलग हो रही है। यह फिल्म दो भागों में बनाई जा रही है, और पहले भाग की शूटिंग फिलहाल जोर-शोर से जारी है।

 

 

‘रामायण’ के एक्शन दृश्यों को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है

‘रामायण’ के एक्शन दृश्यों को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। इसके पीछे एक बड़ी वजह हैकि फिल्म की टीम में अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्टंट डायरेक्टर गाय नोरिस जुड़ गए हैं। उन्होंने इससे पहले ‘मैड मैक्स: फ्यूरी रोड’ और ‘फ्यूरियोसा: ए मैड मैक्स सागा’ जैसी हॉलीवुड ब्लॉकबस्टर फिल्मों में एक्शन का निर्देशन किया है। इस वक्त गाय नोरिस भारत में हैं और फिल्म ‘रामायण’ की शूटिंग में पूरी तरह व्यस्त हैं। हाल ही में सेट से सामने आई कुछ तस्वीरों में उन्हें अभिनेता यश को एक्शन शॉट्स समझाते हुए देखा गया है। इन तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है और अब फैंस को फिल्म में हाई-ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंस की झलक का बेसब्री से इंतजार है। इन अपडेट्स से यह साफ है कि ‘रामायण’ सिर्फ एक विजुअल ट्रीट नहीं बल्कि एक भव्य एक्शन एक्सपीरियंस भी होने जा रही है।

फिल्म ‘रामायण’ को दो भागों में रिलीज किया जाएगा।

नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘रामायण’ को दो भागों में रिलीज किया जाएगा। खबर है कि इसका पहला भाग अगले साल दिवाली के आसपास सिनेमाघरों में दस्तक दे सकता है। फिल्म में रणबीर कपूर भगवान श्री राम की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि साई पल्लवी माता सीता के किरदार में नजर आएंगी। टीवी अभिनेता रवि दुबे के लक्ष्मण की भूमिका निभाने की चर्चाएं भी तेज हैं। खुद रवि ने यह भी पुष्टि की है कि सनी देओल हनुमान का दमदार किरदार निभाएंगे। इसके अलावा, फिल्म में कई बड़े सितारे अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे। इस ऐतिहासिक प्रोजेक्ट का बजट भी काफी भव्य है, रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘रामायण’ का बजट करीब 835 करोड़ रुपये है, जिससे यह भारत की अब तक की सबसे महंगी फिल्मों में से एक बन जाती है।