Bihar: छठे चरण के चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों को 25 फरवरी को मिलेगा नियुक्ति पत्र
PATNA: बिहार सरकार छठे चरण के चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों के बीच 25 फरवरी को नियुक्ति पत्र का वितरण करेगी और छठे चरण की बहाली समाप्त होते ही सातवें चरण की बहाली की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जायेगी। विभाग ने सातवें चरण की बहाली शुरू करने का लक्ष्य मार्च के पहले हफ्ते तक तय किया है।
बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि 17 जनवरी से तीसरे फेज की काउंसिलिंग की जाएगी। शिक्षक नियोजन को लेकर शेड्यूल में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। मैट्रिक और इंटर की परीक्षा को लेकर भी शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बताया कि दोनों परीक्षा निर्धारित समय पर ही होगी। इंटर की परीक्षा एक फरवरी से होगी। इंटर की परीक्षा की तिथि में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। मैट्रिक की परीक्षा भी निर्धारित समय पर ही ली जाएगी। मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन किया जाएगा।