Chhapra: पूर्व मध्य रेलवे के भगवानपुर-गोरौल स्टेशनों के मध्य 10 जनवरी को दिन के 11.50 बजे से शाम के 6 बजकर 20 मिनट तक ट्रैफिक एवं पावर ब्लाक लिए जाने के की वजह से गाड़ियों को रि-शिड्यूल व नियंत्रित करके चलाया जायेगा.

इसके तहत 10 जनवरी को रि-शिड्यूल ही गाड़ियों की सूची: 

15028 गोरखपुर-हटिया मौर्य एक्सप्रेस 10 जनवरी को 120 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी. वहीं 18182 छपरा-टाटा एक्सप्रेस 210 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी.

इसके अलावें 10 जनवरी के दिन कुछ गाड़ियों को नियंत्रित कर चलाया जाएगा. जो इस प्रकार हैं:

14604 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस 245 मिनट मार्ग में नियंत्रित कर चलाई जायेगी. 12554 नई दिल्ली-बरौनी एक्सप्रेस 255 मिनट मार्ग में नियंत्रित कर चलाई जायेगी. साथ ही 12562 नई दिल्ली-जयनगर एक्सप्रेस 230 मिनट मार्ग में नियंत्रित कर चलाई जायेगी और 14018 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस 75 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी.

Sonpur: पूर्व मध्य रेल के सोनपुर रेल मंडल के डेमू शेड में एक स्वचालित निरीक्षण यान बनाया गया है. इस नए निरीक्षण यान से नियमित निरीक्षण कार्य में काफी सुविधा होगी. स्वचालित होने की वजह से इस यान के परिचालन हेतु अलग से इंजन लगाने की आवश्यकता नहीं होगी जिसके कारण इस यान का परिचालन दोनों तरफ किया जा सकता है.

डीजल इंजन से चालित होने से अविद्युतीकृत रेलखंड पर भी इसकी पहुंच होगी:

पारंपरिक निरीक्षण यान की अपेक्षा इस नए निरीक्षण यान में ईंधन की खपत भी कम होगी. किसी आपदा या दुर्घटना की स्थिति में तुरंत राहत सामग्री पहुंचाने में भी यह स्वचालित निरीक्षण यान काफी सहायक होगा.

इस निरीक्षण यान में सभी आवश्यक आधुनिक विशेषताओं के साथ इसे पारंपरिक निरीक्षण यान से कम लागत पर तैयार किया गया है.  दोनों छोर पर दो-दो सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं.