Chhapra: दुर्गापूजा के अवसर पर हर कोई माता का आशीर्वाद पाना चाहता है. आम से खास सभी माता के दरबार पहुंचकर पूजा अर्चना कर आशीर्वाद मांगते है.

रविवार को दुर्गापूजा के महाष्टमी के दिन जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने भी पंकज सिनेमा रोड स्थित नारायण देवी मंदिर पहुंच माता के दरबार मे हाजरी लगाई.पूजा अर्चना कर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने माता को चुनरी चढ़ाई और सुख, शांति समृद्धि की प्रार्थना कर माता से आशीर्वाद मांगा. इस दौरान वह एक आम भक्त के रूप में दिखे.पूजा अर्चना के बाद जिलाधिकारी जाम में फंस गए. मंदिर से पंकज सिनेमा तक पैदल चलने के दौरान उन्हें कई बार रिक्शा और बाइक के पीछे खड़ा रहना पड़ा.हालांकि कर्मियों द्वारा रास्ता बनाने की बात कही गयी लेकिन जिलाधिकारी श्री सेन ने मना करते हुए यह कहा कि भीड़ है वह आराम से सबके साथ चल रहे है. जिलाधिकारी के साथ सुरक्षा कर्मियों के नही रहने के कारण आसपास के लोग जिलाधिकारी को पहचान भी नही पाए.

Chhapra: नवरात्र के दौरान शहर के विभिन्न पूजा समितियों के द्वारा आकर्षक, भव्य पंडाल बनाये गए है. ऐसे में इन पंडालों को देखने और उसमे स्थापित माता के दर्शन करने के लिए लोगों की भीड़ सड़कों पर उमड़ पड़ी है. शहर के सभी पूजा पंडालों के पास श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है.

भीड़ के मद्देनजर सुरक्षा कड़ी
शहर में मेला घूमने निकलने वालों के भीड़ के मद्देनजर ट्रैफिक व्यवस्था में भी बदलाव किये गए है. प्रमुख सड़कों पर तीन और चार पहिया वाहनों के परिचालन पर रोक लगायी गयी है. इन सड़कों पर पैदल, रिक्सा और दो पहिया वहां से लोग घूम सकते है.

पूजा समिति  ने संभाला मोर्चा
पूजा पंडालों को देखने निकलने वाले लोगों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पूजा समितियों ने अपने स्वयंसेवक लगाये है. 


रेड क्रॉस ने लगाया निःशुल्क प्राथमिक स्वास्थ्य जांच केंद्र, NUJI ने लगाया निःशुल्क प्याऊ
नवरात्र में मेला घुमने निकलने वालों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए Red Cross Society के द्वारा निःशुल्क प्राथमिक स्वास्थ्य जांच केंद्र लगाया गया. जहाँ जरूरतमंद लोगों का इलाज किया गया. वही पत्रकारों के संगठन नेशनल यूनियन ऑफ़ जर्नलिस्ट्स इंडिया की सारण इकाई के द्वारा लगातार तीसरे साल निःशुल्क प्याऊ लगाया गया.  

प्रशासन भी मुस्तैद
नवरात्र पर मेला घुमाने निकलने वालों की भीड़ के मद्देनजर प्रशासन भी मुस्तैद है. जगह जगह दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों के साथ जवानों की तैनाती की गयी है. साथ ही पेट्रोलिंग के लिए भी व्यवस्था की गयी है. 

इसे भी पढ़ें: पूजा पंडाल चार पहिया से घूमने का प्लान है तो, आपके लिए जरूरी खबर