Chhapra: छपरा के पहले पैरामेडिकल संस्थान DPMI के एक साल पूरे होने पर पहली वर्षगाँठ बड़े ही धूम धाम से मनाया. इस अवसर पर संस्थान में कई कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. कार्यक्रम का उदघाट्न CPS निदेशक हरेंद्र सिंह के साथ DPMI निदेशक राज शेखर सिंह ने द्वीप प्रवज्वल्लित कर किया.

जुलाई 2018 में हुआ शुरू

आपको बता दें कि छ्परा का पहला पैरामेडिकल संस्थान DPMI पिछले साल ही जुलाई में शुरू किया गया है. यहाँ पैरामेडिकल से सम्बंधित दर्जनों कोर्सेस चलाये जाते हैं. संस्थान के निदेशक राजशेखर सिंह ने बताया कि पहले यहां के छात्रों को बाहर जाकर पैरामेडिकल की पढ़ाई करनी पड़ती थी. लेकिन सारण के छात्रों के लिए DPMI पहली पसंद बन गया है

पहली वर्षगांठ के अवसर पर DPMI छात्रों के साथ उन के अभिभावक भी पहुंचे थे. अतिथियों के रूप में डॉक्टर जेपी भारती, डॉक्टर हरेंद्र सिंह, चैयरमैन सीपीएस ग्रूप, डॉक्टर गुंजन रानी , रंजन श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान सभी ने छात्रों को भविष्य की शुभकामनायें दी.

Chhapra: शहर के पहले पारा मेडिकल संस्थान DPMI द्वारा शुक्रवार को सेंट्रल पब्लिक स्कूल में चिकित्सा शिविर लगाया गया. इस दौरान DPMI निदेशक राजशेखर सिंह ने बताया कि सेंट्रल पब्लिक स्कूल में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के लिए डीपीएमआई ने चिकित्सा शिविर लगाया है. जिसमें खिलाड़ियों को फर्स्ट एड की सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है. इस दौरान पारा मेडिकल के छात्र भी मौजूद थे.

Chhapra: शहर के पारा मेडिकल संस्थान DPMI द्वारा मंगलवार को शहर के एक निजी कोचिंग संस्थान में 12वीं के छात्रों को पैरामेडिकल के क्षेत्र में कैरियर की जानकारी दी गयी. इस दौरान DPMI छपरा के निदेशक द्वारा अतुल्य कोचिंग संस्थान के सैकड़ों बच्चों को पैरामेडिकल क्षेत्र में कैरियर व संभावनाओं की महत्वपूर्ण जानकारी दी गई. इस दौरान वहां उपस्थित छात्रों द्वारा पारा मेडिकल कोर्स के प्रति सवाल पूछे. जिसके बाद DPMI निदेशक द्वारा विभिन्न कोर्स की जानकारी भी दी गयी है.

इस मौके पर अतुल संस्थान के निदेशक मुरली, DPMI छपरा के निदेशक राजशेखर सिंह के साथ राजीव रंजन, त्रिलोकी कुमार आदि उपस्थित थे. ।