Chhapra: विश्व हेपटाइटिस दिवस के अवसर पर दिल्ली संस्थान छपरा द्वारा पानापूर स्थित एक कोचिंग संस्थान में मेडिकल सेमिनार का आयोजन किया गया.जिसमें DPMI छपरा से निर्देशक राज शेखर सिंह ने अपना सम्बोधन दिया.

इस सेमिनार में छात्रों को हेपटाइटिस बीमारी को पहचानने के लक्षण , बचाव के तरीक़ों तथा बीमारी के रोकथाम के लिए टिको के बारे मे जानकारी दिया गया. सेमिनार के माध्यम से छात्रों को अपने साथ साथ परिवार और आस पड़ोस के लोगों को इस के प्रति जागरूक करने का कार्य किया गया ताकि अधिक से अधिक लोगों तक इस बीमारी के बारे में जागरूक किया जा सके.

इस के साथ ही छात्रों को पैरामेडिकल शिक्षा के बारे अवगत किया गया. जिसे पूरा करने के बाद छात्र अपना भविष्य सवार सके. इस मौके पर लैब टेक्निशन त्रिलोकि कुमार , मार्केटिंग मैनेजर राजीव रंजन सिंह और संजय शर्मा उपस्थित थे.

Chhapra: शहर के उत्तरी दहियावां टोला स्थित पारा मेडिकल संस्थान DPMI द्वारा सारण अकादमी स्कूल में प्राथमिक चिकित्सा कार्यशाला लगायी गयी. इस अवसर DPMI निदेशक राजशेखर सिंह व पारा मेडिकल के छात्रों ने स्कूली छात्रों को प्राथमिक चिकित्सा के महत्व व उपचार के बारे में अवगत कराया.

इस दौरान निदेशक राज शेखर सिंह ने बताया कि
डीपीएमआई छपरा द्वारा आपातकालीन परिस्थिति जैसे पानी में डूबना, जलना, साँप का कटन, मोच व हड्डी टूटना जैसे परिस्थित में तुरंत प्राथमिक उपचार का बेहद अहम रोल होता है. उन्होंने इन परिस्थितियों के समय प्राथमिक उपचार के बारे में जानकारी दी.

गौरतलब है कि DPMI द्वारा ज़िले से लगभग 100 सरकारी व निजी स्कूलों में यह कार्यशाला लगायी जानी है. जिसमें छात्रों को आपातकालीन परिस्थिति में प्राथमिक उपचार के बारे में जानकारी दी जाएगी.

इस कार्यशाला में पारा मेडिकल स्टूडेंट त्रिलोकि कुमार, रूपक कुमार पांडेय व आदित्य कुमार के साथ दर्जनों स्कूली छात्र मौजूद थे.

छपरा: पढ़ाई के साथ साथ समाजसेवा की भावना लिये शहर के दहियावां टोला स्थित दिल्ली पारामेडिकल संस्थान के छात्रों ने बुधवार को रक्तदान कर एक और मिशाल पेश की. बुधवार को बिहार सरकार के एड्स कंट्रोल सोसाइटी BSACS द्वारा रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया था. जिस में डीपीएमआई छपरा ने भी अपना योगदान कर छात्रों से रक्तदान कराया.

इस दौरान डीपीएमआई के निदेशक राजशेखर सिंह ने कहा कि रक्त दान से दूसरों की जान बचायी जा सकती है. उन्होंने अन्य लोगों को रक्तदान करने का संदेश दिया.

इस रक्तदान शिविर में डीपीएमाई के छात्र मुन्ना कुमार, परमात्मा सहनी, त्रिलोकी कुमार के साथ शिक्षक उमाशंकर साहू ने भी रक्तदान किया.