Saran: सारण पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने डोरीगंज से तीन अंतरराज्यीय लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है. यह लुटेरे सारण के पड़ोसी जिले वैशाली से सारण में ट्रक लूटपाट के इरादे से पहुंचे थे. पुलिस को इनकी भनक लगी थी, जिसके बाद गुप्त सूचना के आधार पर डोरीगंज थाना क्षेत्र से तीनों लुटेरों को पकड़ लिया गया. हालांकि अंधेरे का फायदा उठा कर दो अपराधी भागने में कामयाब रहे. Sha

सारण पुलिस की ओर से जानकारी दी गयी कि सारण में बड़ी लूटपाट के इरादे से वैशाली से कुछ अपराधी पहुंचे थे. लेकिन पुलिस को इसकी गुप्त सूचना मिल गई थी. जिसके बाद डोरीगंज थाना द्वारा इन्हें छापेमारी कर पकड़ लिया गया.

गिरफ्तार तीनों अपराधियों में वैशाली जिले के गंगावृज थाना क्षेत्र के कर्णपुरा गांव निवासी आलोक कुमार, वैशाली जिले के गंगा वृज थाना क्षेत्र के नवादा खुर्द गांव निवासी राजकुमार एवं दरियापुर थाना क्षेत्र के दरियापुर निवासी पंकज कुमार सिंह बताये जाते हैं.

Doriganj: प्रेम प्रसंग के एक मामले  मे गांव के ही एक युवक के साथ  फरार युवती को उसके प्रेमी के साथ स्थानीय पुलिस ने डोरीगंज बाजार स्थित एक घर से बरामद कर लिया. जिसे अभिरक्षा मे ले 164 के ब्यान के लिए पुलिस ने युवती को छपरा न्यायालय तथा प्रेमी युवक को गिरफ्तार कर छपरा जेल भेज दिया.

पुलिस के मुताबिक इस संबंध मे युवती के पिता के द्वारा अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. जिसकी तलाश मे पुलिस लगातार सक्रिय थी. जिसे गुप्त सूचना के आधार पर डोरीगंज बाजार स्थित  एक घर से दोनो को बरामद कर लिया गया.

थानाध्यक्ष ओमप्रकाश चौहान ने बताया कि दोनो को डोरीगंज बाजार  स्थित एक घर से बरामद किया गया. जो पिछले दो सप्ताह पूर्व से फरार चल रहे थे. इस संबंध मे युवती के पिता ने संदेह के आधार पर अपने पटीदारो को ही आरोपित कर अपहरण का मामला दर्ज कराया था जो गलत निकला.

Chhapra: सारण जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र के महुआ घाट में अवैध खनन करने वाले बालू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची पुलिस पर बालू माफियाओं ने हमला कर दिया. जिसमें डोरीगंज थानाध्यक्ष समेत सैप जवान गंभीर रूप से जख्मी हो गए. शुक्रवार की सुबह अवैध खनन को ले सारण एसपी हरकिशोर राय के निर्देश पर डोरीगंज थाना पुलिस द्वारा छापेमारी की गई. जिसमें महुआ घाट से बालू लदे दो नावों को पकड़ा गया. जिसे तिवारी घाट स्थित कैंप ले जाया जा रहा था, तभी अचानक कुछ शरारती तत्वों द्वारा हमला बोल दिया गया.

बालू माफियाओ द्वारा ईट, पत्थर से पुलिस पदाधिकारियों पर हमला बोल दिया गया. जिसमें डोरीगंज थानाध्यक्ष ओमप्रकाश चौहान तथा सैप जवान देवेन्द्र कुमार मिश्रा घायल हो गये. थानाध्यक्ष तथा सैप जवान का सिर फट गया. फिलहाल, दोनों चिकित्सक के देख रेख में है.

इस सम्बंध में इस संबंध में जिला खनन अधिकारी जय प्रकाश सिंह ने बताया कि शुक्रवार की सुबह एसपी के निर्देश पर छापेमारी करने गये थे. जिसमें उपद्रवी तत्वों द्वारा एकाएक हमला बोल दिया गया. उन्होंने बताया कि उपद्रवी तत्वों की पहचान की जा रही है. उन पर सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने, जान से मारने की नीयत से पुलिस पर हमला करने तथा जबरन जब्त नाव को छोड़ने को लेकर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. 26 नाविकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है तथा उन्हें जेल भेज दिया गया है.

बताते चले कि नदियों से बालू खनन पर एनजीटी के आदेश पर तीन माह तक यानी जुलाई से सितम्बर तक रोक है.

खनन पदाधिकारी व थानाध्यक्ष ने दर्ज करायी प्राथमिकी

अवैध खनन को ले डोरीगंज थाना में दो प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. अवैध खनन मामले में खनन पदाधिकारी जय प्रकाश सिंह द्वारा बालू लदी जब्त नाव तथा पकड़े गये 26 नाविकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. वही दूसरी प्राथमिकी डोरीगंज थानाध्यक्ष ओम प्रकाश चौहान द्वारा माफियाओं द्वारा पुलिस पर जानलेवा हमला करने सरकारी कार्य में बाधा डालने, जब्त नाव को जबरन छोड़ाने आदि धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.