सारण में लूट की बड़ी घटना को अंजाम देने आये लूटेरों को पुलिस ने दबोचा, 3 देशी पिस्तौल बरामद
Saran: सारण पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने डोरीगंज से तीन अंतरराज्यीय लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है. यह लुटेरे सारण के पड़ोसी जिले वैशाली से सारण में ट्रक लूटपाट के इरादे से पहुंचे थे. पुलिस को इनकी भनक लगी थी, जिसके बाद गुप्त सूचना के आधार पर डोरीगंज थाना क्षेत्र से तीनों लुटेरों को पकड़ लिया गया. हालांकि अंधेरे का फायदा उठा कर दो अपराधी भागने में कामयाब रहे.
सारण पुलिस की ओर से जानकारी दी गयी कि सारण में बड़ी लूटपाट के इरादे से वैशाली से कुछ अपराधी पहुंचे थे. लेकिन पुलिस को इसकी गुप्त सूचना मिल गई थी. जिसके बाद डोरीगंज थाना द्वारा इन्हें छापेमारी कर पकड़ लिया गया.
गिरफ्तार तीनों अपराधियों में वैशाली जिले के गंगावृज थाना क्षेत्र के कर्णपुरा गांव निवासी आलोक कुमार, वैशाली जिले के गंगा वृज थाना क्षेत्र के नवादा खुर्द गांव निवासी राजकुमार एवं दरियापुर थाना क्षेत्र के दरियापुर निवासी पंकज कुमार सिंह बताये जाते हैं.