New Delhi: पहली बार सीधे हिमालय के पवित्र गुफा से बाबा अमरनाथ की आरती का सीधा प्रसारण किया जा रहा है. दूरदर्शन ने श्रद्धालु के लिए ये व्यवस्था की है. जिससे श्रद्धालु घर बैठे बाबा बर्फानी के दुर्लभ आरती का दर्शन कर सकेंगे.

यहाँ देखें आरती

पटना: लॉकडाउन के चलते दूरदर्शन पर 11 और 12 कुछ दिनों के लिए लगातार क्लास चलेंगी. चार मई से दूरदर्शन बिहार कक्षा 6-8, कक्षा 11 और 12 की एक-एक घंटे तक पढ़ाई होगी. गर्मियों की छुट्टियों में इस दौरान शैक्षणिक सत्र 2020-21 का सिलेबस पढ़ाया जायेगा. बिहार शिक्षा परियोजना एवं यूनिसेफ ने इन क्लासों के लिए मिल कर कंटेंट तैयार किया है. कक्षा छह से आठ तक की पढ़ाई सुबह 9:02 से 10 बजे तक और कक्षा 11 और 12 वीं की पढ़ाई सुबह 10:05 से 11 बजे तक चलेगी. इसके बाद चार मई से पुन: प्रसारण शाम 3:05 से 4 बजे तक होगा. कक्षा 9 और 10 वीं के लिए और कक्षा 11 और 12 वीं के लिए पुन: प्रसारण उसी दिन शाम 4:05 बजे से 5 बजे तक किया जायेगा. कक्षा 6-8 तक की पढ़ाई का पुन: प्रसारण नहीं किया जायेगा.

हालांकि शुरुआती दौर में गणित, विज्ञान, भाषा एवं सामाजिक विज्ञान की पढ़ाई करायी जायेगी. सभी विद्यार्थियों एवं अभिभावकों की इसकी सूचना दे दी गयी है. दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले इस कार्यक्रम को मेरा दूरदर्शन-मेरा विद्यालय नाम दिया गया है. राज्य सरकार की इस परियोजना के जरिये करीब ढाई करोड़ बच्चों को दूरदर्शन के जरिये पठन-पाठन कराने की योजना है.

New Delhi: Corona Virus के कारण देश में लगाये गए Lockdown में अपने घरों में रह रहे लोग ऊबे ना इसके लिए दूरदर्शन अपने पुराने धारावाहिकों का प्रसारण इन दिनों कर रहा है.

दूरदर्शन पर नब्बे के दशक में लोकप्रिय रामायण, महाभारत, सर्कस, शक्तिमान और ब्योमकेश बख्शी के प्रसारण को दर्शक खूब पसंद कर रहें है.

इसे भी पढ़ें: Lockdown: फसल कटनी एवं दौनी सहित कृषि संबंधी वाहनों के परिवहन पर नहीं है रोक

 

दूरदर्शन अब ‘द जंगल बुक को एक बार फिर शुरू करने जा रहा है. ‘द जंगल बुक’ के किरदार मोगली को लोग आज भी नही भूले है. 90 के दशक के बच्चे जो अब बड़े हो चुके है कि मन मस्तिष्क में मोगली आज भी जीवंत है.

इसे भी पढ़ें: प्रशासन की थोड़ी सुस्ती ने बढ़ा दी लोगों की चुस्ती, Lockdown का उड़ा रहे है माखौल

दूरदर्शन ने ट्वीटर पर ट्वीट करते हुए ‘द जंगल बुक’ के शुरू किए जाने की जानकारी साझा की है. दूरदारहं ने ट्वीट किया, आज (8 अप्रैल) से रोज दोपहर 1 बजे आप अपना पसंदीदा शो ‘द जंगल बुक’ देख सकते हैं.

इसके साथ ही लोग पुराने दौड़ की कुछ यादों को ताज़ा करेंगे.