Entertainent: पंजाबी सिनेमा के सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) की चर्चित फिल्म ‘सरदार जी 3’ इन दिनों सुर्खियों में है, लेकिन इस बार वजह इसकी कॉमेडी या म्यूजिक नहीं, बल्कि इससे जुड़ा विवाद है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही इसके कंटेंट से ज्यादा, इसकी कास्टिंग चर्चा का विषय बन गई — खासकर पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की मौजूदगी को लेकर।

भारत में नहीं, विदेश में होगी रिलीज

फिल्म 27 जून को रिलीज होनी है, लेकिन अब यह भारत के सिनेमाघरों में नहीं दिखाई जाएगी। इसके बजाय इसे इंटरनेशनल मार्केट में उतारा जा रहा है। हालांकि, दिलजीत दोसांझ ने जब इंस्टाग्राम पर ट्रेलर शेयर किया था, तब उन्होंने सिर्फ ‘विदेश’ में रिलीज की बात कही थी — पाकिस्तान का ज़िक्र नहीं किया गया था। दिलजीत ने यह भी स्पष्ट किया था कि फिल्म की रिलीज से जुड़े फैसले उनके नियंत्रण में नहीं हैं।

पाकिस्तान में दिखेगी पहली झलक

अब ताज़ा जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान के सिनेमाघरों में ‘सरदार जी 3’ को रिलीज किया जाएगा। सिनेगोल्ड प्लेक्स नामक एक थिएटर चैन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इस बात की पुष्टि की है। पोस्ट में कहा गया है,

“इंतजार खत्म हुआ! सरदार जी वापस आ गए हैं। 27 जून को कॉमेडी, ड्रामा और देसी मस्ती के साथ बड़े पर्दे पर मिलिए सरदार जी 3 से।”

इस फिल्म को पाकिस्तान के इस्लामाबाद, लाहौर और कराची जैसे प्रमुख शहरों के थिएटरों में दिखाया जाएगा।

कहां से शुरू हुआ विवाद?

इस फिल्म पर विवाद की शुरुआत तब हुई जब हानिया आमिर की कास्टिंग को लेकर लोगों ने नाराजगी जताई। दरअसल, अप्रैल में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत में पाकिस्तानी कलाकारों पर पूर्ण प्रतिबंध लागू कर दिया गया था। ऐसे समय में फिल्म का प्रमोशन और हानिया की मौजूदगी कई लोगों को असंवेदनशील लगी।

फिल्म मेकर्स ने दी थी सफाई

फिल्म निर्माताओं ने इस पर सफाई देते हुए कहा कि शूटिंग फरवरी में पूरी कर ली गई थी, जबकि पहलगाम हमला अप्रैल में हुआ। इसलिए दोनों घटनाओं को जोड़ना उचित नहीं है। मेकर्स का कहना है,

“हम अपने देश और लोगों के साथ खड़े हैं, इसलिए भारत में रिलीज को स्थगित कर दिया गया है जब तक माहौल सामान्य न हो जाए।”