Chhapra: दाउदपुर थाना क्षेत्र के नन्द लाल सिंह कॉलेज के पास एक युवक की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या की खबर फैलते ही इलाके में सनसनी फ़ैल गयी.

युवक का शव कॉलेज परिसर के पास से बरामद किया गया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया.

मृतक की पहचान दाउदपुर चट्टी गांव निवासी दशरथ गुप्ता के 22 वर्षीय पुत्र प्रकाश कुमार के रूप में हुई है. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में शुरू कर दी है. हत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है.

हत्या से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने कई घंटों तक छपरा-सिवान मुख्य सड़क को जाम रखा. बाद में मौके पर पहुंचे एसडीपीओ अजय कुमार के समझाने बुझाने पर जाम हटाया गया. पुलिस हत्यारों की गिरफ़्तारी में जुट गयी है.

इस घटना को लेकर सारण के पुलिस कप्तान हर किशोर राय ने आपसी रंजिश में उसकी हत्या की आशंका व्यक्त की है. 

छपरा: छपरा सिवान रेलखंड पर बीती रात हुई गोदान एक्सप्रेस में लूटकांड के 24 घंटे के पहले ही जीआरपी पुलिस ने करवाई कर दी है.

पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने वाले 4 में से 2 लोगों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से लूट के समान को भी बरामद किया है.

इस संबंध में जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया कि मुम्बई से छपरा आने वाली गोदान एक्सप्रेस बीती रात करीब 11 बजे दाउदपुर स्टेशन पर खड़ी थी.

उसी बीच मौका पाकर कुछ अपराधी ने ट्रेन की S4 बोगी के यात्रियों से लूटपाट करने लगे.करीब 3 यात्रियों से मोबाइल सहित नकदी की लूटपाट की गयी है.

जिसको लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. दर्ज प्राथमिकी के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लूटकांड में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके पास से चाकू भी बरामद किया गया है.

इसके अलावे उनके पास से 6 हजार नकदी भी बरामद किया गया है. पुलिस ने बताया कि अन्य दो की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.

दाउदपुर: बिजली विभाग के लापरवाही एक बार फिर सामने आई है. जिस कारण दो यूवकों को अपनी जान गवानी पड़ी है. सड़क पर टूट कर गिरे धारा प्रवाहित हाइटेंसन तार के चपेट में आने से टरवां गांव के दो युवकों की झुलस कर मौत हो गई.

घटना कोपा थाना क्षेत्र के हसुलाही बगीचा के समीप नहर के किनारे की है. जलालपुर से छठ का बाजार कर मोटरसाईकिल से घर लौटने के क्रम में सड़क पर टूट कर गिरे धारा प्रवाहित हाइ टेंसन तार के चपेट में आने से टरवां पोझियार गांव के दो युवकों की झुलस कर मौत हो गई. वही छठ पूजा के लिए आम की लकड़ी लेकर जा रहा एक युवक झुलसकर बुरी तरह जख्मी हो गया.

जख्मी युवक का प्राथमिक उपचार के बाद छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार टारवां गांव निवासी शिवकुमार प्रसाद का 23 वर्षीय पुत्र मिथिलेश प्रसाद एवं उसी गांव के कोपा थाने के चौकीदार मुक्तिनाथ मांझी का पुत्र 21 वर्षीय विनोद पासवान छठ-व्रत के लिए सामान की खरीदारी कर जलालपुर से लौट रहे थे. इसी दौरान हाईटेंशन तार टूट कर गिर गया और चपेट में आने से दोनों की मौत हो गयी.

घटना की जानकारी मिलते ही परिवार सहित पूरे गांव में मातम छा गया. बड़ी संख्या ग्रामीणों ने पहुंचकर विद्युत् विभाग के प्रति आक्रोश व्यक्त किया. कोपा थानाध्यक्ष मनीष कुमार भी दलबल के साथ पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजा दिया.