Chhapra: बिहार STF एवं सारण पुलिस के संयुक्त अभियान में जिले का 25 हजार रुपये का ईनामी एवं 4 वर्षों से फरार चल रहे वांछित अपराधी जटा शंकर सिंह उर्फ जटा सिंह को गिरफ्तार किया है। उसे दाउदपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है।

वांछित अपराधी जटा शंकर सिंह उर्फ जटा सिंह ने अपने सहयोगी अपराधियों के साथ मिलकर वर्ष 2019 में मढ़ौरा बाजार में कर्त्तव्य के दौरान पुलिस अवर निरीक्षक मिथलेश साह एवं सिपाही फारुख आलम की हत्या कर उनके सरकारी हथियारों को लूट लिया था।

Daudpur: जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र के कोहरा गांव में 13 वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार गांव के ही पांच मनचलों ने किशोरी के साथ किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. इस मामले में पांचों पर प्राथमिकी शुक्रवार को दर्ज कराई गई है. वहीं पांचों मनचले फरार हैं.

घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर एसडीपीओ भी कोहरा गांव जांच करने पहुंचे. मिली जानकारी के अनुसार हर रोज की तरह बीती रात किशोरी अपनी छोटी बहन के साथ पुराने मकान से परिजनों के लिए खाना लेकर अपने नए मकान में जा रही थी. तभी रास्ते में कुछ मनचलों ने किशोरी का मुंह दबाकर उठा लिया उसके बाद सुनसान जगह ले जाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान उसकी बहन किसी तरह भाग निकली और घटना की जानकारी जाकर परिजनों को दी.


उसके बाद परिजन बच्ची को खोजने तुरन्त निकल गए. हालांकि जैसे ही परिजन वहां पहुंचे सभी युवक भाग चुके थे. परिजनों ने तुरन्त इसकी जानकारी दाउदपुर थाना को दी. साथ ही पुलिस ने कई जगह छापेमारी भी की. इसके अलावें पुलिस ने पीड़िता का बयान ले लिया है. वहीं मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.