Chhapra: कोविड-19 कोरोनावायरस को लेकर गृह सचिव अमित सुभानी ने प्रेस वार्ता कर कोरोना को लेकर नई गाइडलाइन जारी किया.उन्होंने कहा कि पिछले 1 सप्ताह में कोरोना पॉजिटिविटी रेट बड़ी है. उनमें पटना, बेगूसराय, जमुई, वैशाली, पश्चिमी चंपारण और सारण जिला शामिल है.

उन्होंने कहा कि कोविड-19 मद्देनज़र बसों मे सीट से आधे पैसेंजर बैठने का निर्देश दिया. वही सरकारी एवं निजी संस्थानों में 50% कर्मियों को दफ्तर आने की अनुमति दी गयी है. शादी समारोह में अब सड़कों पर बैंड के साथ बारात की अनुमति नहीं होगी और लगभग 100 शादी समारोह में शामिल हो पाएंगे.

Chhapra: कोविड-19 कोरोनावायरस को लेकर गृह सचिव अमित सुभानी ने प्रेस वार्ता कर कोरोना को लेकर नई गाइडलाइन जारी किया.उन्होंने कहा कि पिछले 1 सप्ताह में कोरोना पॉजिटिविटी रेट बड़ी है. उनमें पटना, बेगूसराय, जमुई, वैशाली, पश्चिमी चंपारण और सारण जिला शामिल है.

उन्होंने कहा कि कोविड-19 मद्देनज़र बसों मे सीट से आधे पैसेंजर बैठने का निर्देश दिया. वही सरकारी एवं निजी संस्थानों में 50% कर्मियों को दफ्तर आने की अनुमति दी गयी है. शादी समारोह में अब सड़कों पर बैंड के साथ बारात की अनुमति नहीं होगी और लगभग 100 शादी समारोह में शामिल हो पाएंगे.

Chhapra: कोविड-19 कोरोनावायरस को लेकर गृह सचिव अमित सुभानी ने प्रेस वार्ता कर कोरोना को लेकर नई गाइडलाइन जारी किया. उन्होंने कहा कि पिछले 1 सप्ताह में कोरोना पॉजिटिविटी रेट बड़ी है. उनमें पटना, बेगूसराय, जमुई, वैशाली, पश्चिमी चंपारण और सारण जिला शामिल है.

उन्होंने कहा कि कोविड-19 मद्देनज़र बसों मे सीट से आधे पैसेंजर बैठने का निर्देश दिया. वही सरकारी एवं निजी संस्थानों में 50% कर्मियों को दफ्तर आने की अनुमति दी गयी है. शादी समारोह में अब सड़कों पर बैंड के साथ बारात की अनुमति नहीं होगी और लगभग 100 शादी समारोह में शामिल हो पाएंगे.

Chhapra: कोविड-19 कोरोना वायरस के नए पॉजिटिव मरीज की संख्या एका एक गुरुवार को बढ़ गयी. जहां पिछले दिनों यह आंकड़ा प्रतिदिन मिलने का बेहद कम था. गुरुवार के दिन सारण जिले में 86 नए कोरोना पॉजिटिव के नए मामले मिले.

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार प्रतिदिन सारण जिले में लगभग 5 हज़ार लोगों का कोरोना जांच किया जा रहा है. फिलहाल जिले में कोई कंटेनमेंट जोन नहीं है. चिकित्सकों की माने तो बढ़ती ठंड को लेकर कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मिलने की संख्या में और इजाफा हो सकता है.

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शनिवार को देश में कोविड-19 महामारी की स्थिति और वैक्सीन की स्थिति, वितरण और प्रशासन की तैयारियों को लेकर समीक्षा की. प्रधानमंत्री मोदी ने बैठक में अधिकारियों से कहा कि कोरोना वैक्सीन के वितरण को लेकर ऐसी व्यवस्था बनानी चाहिए जिससे जल्दी से जल्दी पूरे देश में कोरोना वैक्सीन पहुंच सके. साथ ही वैक्सीन का वितरण सुचारू रुप से होना चाहिए. साथ ही वितरण के लिए हमें चुनाव प्रबंधन के अनुभव का इस्तेमाल करना चाहिए.

बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने वैश्विक समुदाय की मदद करने के प्रयास में आगे बढ़ने का निर्देश देते हुए कहा कि हमें अपने अपने प्रयासों को तत्काल पड़ोसी देशों तक सीमित नहीं रखना चाहिए. प्रधानमंत्री मोदी ने बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिया कि देश की भौगोलिक स्थिति और विविधता को ध्यान में रखते हुए वैक्सीन की पहुंच तेजी से सुनिश्चित की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि लॉजिस्टिक्स, वितरण और प्रशासन में हर कदम को सख्ती से लागू किया जाना चाहिए. इसमें कोल्ड स्टोरेज चेन, डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क, मॉनिटरिंग मैकेनिज्म, एडवांस असेसमेंट और आवश्यक उपकरण तैयार करने की एडवांस प्लानिंग शामिल होनी चाहिए.

Mumbai: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों कोरोना संक्रमित है. पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है.

उनके जल्द स्वस्थ होने के लिए देश भर में उनके प्रशंसक पूजा-पाठ और दुआ कर रहे है. प्रशंसकों के इस प्यार को देखते हुए अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर ट्वीट के जरिए सभी का दुआओं और इस प्यार के लिए शुक्रिया किया है.

उन्होंने लिखा है- “प्रार्थनाओं, सद भावनाओं की मूसलाधार बारिश ने
स्नेह रूपी बंधन का बांध तोड़ दिया है ;
बह गया, तर कर दिया मुझे इस अपार प्यार ने,
मेरे एकाकी पन के अंधेरे को जो तुमने,
प्रज्वलित कर दिया है
व्यक्तिगत आभार मैं व्यक्त न कर पाउँगा ,
बस शीश झुकाके नत मस्तक हूँ मैं “

आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन के साथ, उनके बेटे अभिषेक बच्चन, बहु ऐश्वर्या राय बच्चन और पोती आराध्य बच्चन कोरोना से संक्रमित है. सभी का इलाज जारी है.

Chhapra: सारण में Covid19 से संक्रमितों की संख्या में इजाफा हुआ है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आकड़ें के अनुसार जिले में अबतक 2140 सैंपल कलेक्ट किये गए है.

जिनमें से 2100 के रिपोर्ट प्राप्त हो चुके है. उनमे से 38 मामले पॉजिटिव मिले है. जबकि 2062 सैंपल निगेटिव मिले है. जबकि 40 सैंपल की जांच आनी अभी बाकी बाकी है.

जिले में प्रवासियों के आगमन के बाद से Covid19 के मामलों में इजाफा हुआ है. विभिन्न प्रदेशों से जिले में पहुंचे प्रवासियों के संक्रमित पाए जाने के बाद से संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है. वही 8 लोग अबतक स्वस्थ हो चुके है. जबकि एक व्यक्ति की जान भी गयी है.

 

 

Chhapra: सारण में कोरोना के एक मरीज के स्वस्थ होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने राहत की साँस ली थी. वही शुक्रवार को जिले में दूसरे मरीज के संक्रमित होने की पुष्टि के साथ एक बार फिर जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग समेत लोगों की चिंता बढ़ गयी है.

कोरोना से संक्रमित मरीज की पुष्टि करते हुए सूबे के स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार ने ट्वीट कर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सूबे में अब तक 214 मरीज कोरोना से संक्रमित पाए गए है. इसे भी पढ़ें: Lockdown को गंभीरता से नही ले रहे कुछ लोग, Social Distancing केवल शब्द बना व्यवहार से गायब

आज संक्रमित पाए गए मरीजों में सारण का भी एक मरीज शामिल है जो जिले के अमनौर प्रखंड का रहने वाला बताया जा रहा है.

सारण में मरीज मिलने के बाद अमनौर प्रखण्ड के भागवतपुर से 3 किलोमीटर की परिधि में कन्टेनमेंट ज़ोन घोषित कर सीमा सील किये जाने की कवायद शुरू कर दी गयी है.  

 

 

आपको बता दें कि इसके पूर्व सारण जिले के इसुआपुर में एक कोरोना संक्रमित मरीज मिला था जो अब स्वस्थ हो चूका है. 

छपरा टुडे डॉट कॉम आप सभी से अपील करता है कि घर में रहें और Lockdown का पालन करें, आपकी एक गलती सभी पर भारी पड़ेगी. 

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल सुबह 10 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे. पीएमओ ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है.

इससे पहले प्रधानमंत्री ने 21 दिनों के लॉकडाउन का एलान किया था. 14 अप्रैल को इस लॉकडाउन का आखिरी दिन है.

 

11 अप्रैल को पीएम मोदी ने देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की थी. इस बैठक में कई मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन बढ़ाने का समर्थन किया था. महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे पहले ही 30 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ाने का एलान कर चुके हैं. महारष्ट्र के अलावा तेलंगाना, पंजाब और ओडिशा ने भी 30 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अभी देश में संक्रमण के 9152 मामले हैं. वहीं 308 लोगों की मौत हुई है. हालांकि 856 लोग ठीक भी हुए हैं.

छपरा: Corona Virus को लेकर सभी Lockdown में अपने घरों के अंदर रहकर तरह तरह के कार्य कर रहे है. वैसे में एक बच्चा इन दिनों सोशल मीडिया पर अपने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की ऑनलाइन प्रस्तुति देकर प्रधानमंत्री राहत कोष के लिए धन जुटा रहा है.

Lockdown की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री राहत कोष में दान देने की अपील के बाद से ही इस बच्चें ने विगत 28 मार्च से फेसबुक के माध्यम से अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुति देे रहा है और लोगो से इस विपदा के समय मे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए दान देने का आग्रह कर रहा है. यह प्रस्तुति 31 मार्च तक जारी रहेगी.

शहर के साहेबगंज निवासी मनीष कुमार और रस्मिता शाह के 6 वर्षीय पल साक्षी नाम के इस बच्चें ने विगत 28 मार्च से प्रतिदिन Facebook पर अपनी प्रस्तुति दे रहा है. गीत संगीत के माध्यम से लोगों का इस Lockdown की अवधि में मनोरंजन कर देश मे आयी इस विपदा को भगाने में अपनी भागीदारी दान देकर सुनिश्चित करने का आह्वान किया जा रहा है. इसके लिए पल साक्षी ने अपनी माँ का बैंक खाता संख्या भी प्रकाशित किया है. जहाँ लोग आपदा राहत कोष के लिए दान कर सकते है. इस चैरिटी से आने वाली पूरी राशि सरकार के आपदा राहत कोष में जमा की जाएगी.

पल साक्षी का कहना है कि कोरोना वायरस संक्रमण की बीमारी है जिससे सभी देश आज विपदा में है. हमारे देश भारत मे भी यह संक्रमण पहुंच चुका है. ऐसे में इस विपदा के समय सभी को एकजुट होकर सरकार के साथ खड़ा होना चाहिए जिससे कि इस कोरोना वायरस के संक्रमण से देश को बचाया जा सकें. साक्षी का कहना है कि मेरे द्वारा लॉक डाउन में इस चैरिटी का आयोजन ऑनलाइन किया जा रहा है. इससे मिलने वाली राशि को वह सरकार के देगी जिससे कि सरकार राहत कोष से उन लोगों की मदद कर सकें जो इसकी चपेट में आ रहे है. यह एक प्रयास है जिससे संक्रमित लोगो को मदद पहुंचाया जा सकें. उन्होंने सभी से आह्वान भी किया कि सभी अपने अनुसार राहत कोष में दान देकर सरकार के हाथ को मजबूत करें.

वही रस्मिता शाह ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग के कारण ऑनलाइन चैरिटी किया जा रहा है. हमारा प्रयास है कि हम सरकार को इस आपदा के समय ज्यादा से ज्यादा सहयोग कर अपने देश को मजबूत बनाये. ऑनलाइन देखने वालों ने इस कार्य की सराहना की है.

अबतक ऑनलाइन देखने वालों ने 9415 रुपये की रकम सरकार के राहत कोष में देने के लिए दान किया है. जिसे 31 मार्च के लाइव के बाद भेज दिया जाएगा.

नई दिल्ली: कोरोना वायरस से देश में उत्पन्न स्थिति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से PM-Cares Fund में दान करने की शनिवार को अपील की.

प्रधानमंत्री के अपील के कुछ ही समय बाद बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने इस कोरोना वाइरस से लड़ने के लिए 25 करोड़ रुपए की राशि दान की है.

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने इस संबंध में ट्वीट करते हुए लिखा है कि वो कोरोना वायरस जैसी बीमारी से जंग लड़ने के लिए सहयोग करते हुए प्रधानमंत्री राहत कोष में 25 करोड़ रुपए दान करने का संकल्प ले रहे हैं. 
ये वो समय है जब सब कुछ हमारे अपने लोगों की जिंदगी के लिए जरूरी है. इस समय हमें हर जरूरी चीज करने की जरूरत है. मैं अपनी बचत में से पीएम राहत कोष में 25 करोड़ रुपए दान करने का संकल्प करता हूं. इसके आगे उन्होंने लिखा है आइए जिंदगी बचाएं, ‘जान है तो जहान है’

नई दिल्ली: लॉकडाउन को लोगों द्वारा गंभीरता से नही लिए जाने को लेकर प्रधानमंत्री ने चिंता व्यक्त की है। उन्होंने राज्य सरकारों से नियमों और कानूनों का पालन करवाने का आग्रह किया है।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर अपनी चिंता व्यक्त की है. उन्होंने लिखा है कि “लॉकडाउन को अभी भी कई लोग गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। कृपया करके अपने आप को बचाएं, अपने परिवार को बचाएं, निर्देशों का गंभीरता से पालन करें। राज्य सरकारों से मेरा अनुरोध है कि वो नियमों और कानूनों का पालन करवाएं।

गौरतलब है कि जनता कर्फ्यू के दौरान थाली पीटने के लिए कुछ लोग अपने घरों से बाहर निकल कर सड़कों पर आ गए थे. वही कई शहरों में लॉकडाउन के बावजूद जिन्हें कोई जरूरी कार्य नही है वे भी सड़कों पर आ गए जिससे सुरक्षा के लिए लगाया गया लॉकडाउन प्रभावित हो रहा है.