Chhapra: लॉकडाउन एवं कोरोना वैश्विक महामारी के कारण परेशान ज़रूरतमंद परिवारों के बीच सारण ज़िला मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा सुखा राशन का पैकेट तैयार कर लगातार वितरण किया जा रहा है. रविवार को इसी कड़ी में मुबारकपुर इनई पंचायत रिविलगंज में पुन: 500 राशन का पैकेट तैयार कर शेखपुरा, पचपतरा, कचनार, फिदर बाज़ार इत्यादि गाँवों में सैकड़ों ज़रूरतमंद परिवारों को राशन उपलब्ध कराया गया.

हाजी आफ़ताब आलम खान ने सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए बताया कि सारण ज़िला मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा हर मजबूर ज़रूरतमंद इंसान तक राशन पहुँचाने का भरपूर प्रयास जारी है एवं सारण ज़िला में शहर एवं गाँव स्तर पर मुस्लिम समाज के लोग काफ़ी सक्रिय रूप से राशन वितरण कार्य में लगे हुए हैं और ख़ास तौर पर युवा वर्ग रोज़ा रखकर काफ़ी परिश्रम के साथ घर-घर राशन पहुँचा रहे है जो काफ़ी सराहनीय कार्य है. राशन वितरण में परवेज़ आलम खान, बाबूजान, टुन्ना, मेराज खान, महताब अख़्तर, मो नसीम अख़्तर हसरत खान, सरदार एकराम खान, आफाक अहमद खान एवं हाजी आफ़ताब आलम खान अध्यक्ष अहमद रज़ा वेलफ़ेयर ट्रस्ट छपरा मुख्य रूप से शामिल थें.

Chhapra: जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन द्वारा सिविल सर्जन को निर्देश देते हुए कहा है कि निजी अस्पताल, सदर अस्पताल, अनुमंडल अस्पताल मढ़ौरा तथा सोनपुर में सामान्य मरीजों का इलाज पुनः शुरू कराया जाए. इन हॉस्पिटलों में ओपीडी, आपातकालीन सेवा एवं संस्थागत प्रसव सेवा को तत्काल शुरू कराया जाए. ताकि कोरोना के अतिरिक्त अन्य मरीजों को इलाज में कोई परेशानी ना हो.

इसे भी पढ़ें: वाराणसी मंडल में आने वाले सभी रेलवे स्टेशन को किया जा रहा है सेनिटाइज

इसे भी पढ़ें: एक विवाह ऐसा भी, मास्क लगाकर वर वधु ने लगाए सात फेरे, Lockdown में हुई पहली शादी

जिलाधिकारी ने कहा कि जिला अस्पताल एवं अनुमंडल अस्पताल में प्रवेश किस समय एक फ्लू कॉर्नर स्थापित किया जाए. जहां आने वाले मरीजों की प्राथमिक जांच के क्रम में प्राथमिक जांच कर सुनिश्चित किया जाए कि उसे कोरोना के लक्षण नहीं है. फिर प्राथमिक उपचार के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखते हुए ओपीडी में भेजा जाए.

इसे भी पढ़ें: इंटर की छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
जिलाधिकारी ने कहा कि जिला एवं अनुमंडल के अस्पतालों में बीमारी के इलाज की पूरी व्यवस्था रखी जाए. वहीं निजी अस्पताल भी सामान्य मरीजों का इलाज आरंभ करें. अस्पतालों में सुरक्षा मानकों का पूर्ण रुप से पालन कराया जाए. वही एंबुलेंस की पर्याप्त व्यवस्था रखी जाए.