War 2 से टकराकर भी नहीं डगमगाई ‘कूली’, Rajinikanth की फिल्म ने जमकर की कमाई
Entertainment: साउथ से लेकर हिंदी बेल्ट तक, जब भी रजनीकांत बड़े पर्दे पर उतरते हैं तो सिनेमाघरों में अलग ही नजारा देखने को मिलता है। पांच दशक से ज्यादा का करियर होने के बावजूद थलाइवा का स्टारडम आज भी दर्शकों को सीट से खड़े होकर तालियां बजाने पर मजबूर कर देता है। उनकी ताज़ा रिलीज़ कूली (Coolie) इसका ताज़ा सबूत है।
शुरुआत से ही दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी
फिल्म 14 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज हुई थी और शुरुआत से ही दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी। दिलचस्प बात यह रही कि उसी दिन ऋतिक रोशन की बहुप्रतीक्षित वॉर 2 भी रिलीज हुई थी। बॉक्स ऑफिस पर ऐसे टकराव कई बार फिल्मों की कमाई पर भारी पड़ते हैं, लेकिन कूली ने हर उम्मीद को पीछे छोड़ते हुए शानदार प्रदर्शन किया।
ओपनिंग में ही बनाया रिकॉर्ड
रिलीज़ के पहले दिन फिल्म ने करीब 65 करोड़ रुपये की धमाकेदार कमाई की। दूसरे दिन भी रफ्तार बरकरार रही और 50 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया। तीसरे दिन भी शानदार कलेक्शन ने साबित कर दिया कि फिल्म सिर्फ वीकेंड पर नहीं बल्कि नॉन-वीकेंड में भी टिकाऊ है।
दो हफ्तों में 200 करोड़ का आंकड़ा पार
पहले हफ्ते के बाद भी कूली की पकड़ बॉक्स ऑफिस पर मजबूत रही। लगातार अच्छी ऑक्यूपेंसी और दर्शकों के क्रेज़ के चलते फिल्म ने महज दो हफ्तों में 200 करोड़ रुपये से ज्यादा का आंकड़ा पार कर लिया।
थलाइवा की फिल्मों का जलवा एक बार फिर साफ हो गया है कि समय बदल सकता है, लेकिन रजनीकांत का स्टारडम आज भी अडिग है।