Entertainment: साउथ से लेकर हिंदी बेल्ट तक, जब भी रजनीकांत बड़े पर्दे पर उतरते हैं तो सिनेमाघरों में अलग ही नजारा देखने को मिलता है। पांच दशक से ज्यादा का करियर होने के बावजूद थलाइवा का स्टारडम आज भी दर्शकों को सीट से खड़े होकर तालियां बजाने पर मजबूर कर देता है। उनकी ताज़ा रिलीज़ कूली (Coolie) इसका ताज़ा सबूत है।

शुरुआत से ही दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी

फिल्म 14 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज हुई थी और शुरुआत से ही दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी। दिलचस्प बात यह रही कि उसी दिन ऋतिक रोशन की बहुप्रतीक्षित वॉर 2 भी रिलीज हुई थी। बॉक्स ऑफिस पर ऐसे टकराव कई बार फिल्मों की कमाई पर भारी पड़ते हैं, लेकिन कूली ने हर उम्मीद को पीछे छोड़ते हुए शानदार प्रदर्शन किया।

ओपनिंग में ही बनाया रिकॉर्ड 

रिलीज़ के पहले दिन फिल्म ने करीब 65 करोड़ रुपये की धमाकेदार कमाई की। दूसरे दिन भी रफ्तार बरकरार रही और 50 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया। तीसरे दिन भी शानदार कलेक्शन ने साबित कर दिया कि फिल्म सिर्फ वीकेंड पर नहीं बल्कि नॉन-वीकेंड में भी टिकाऊ है।

दो हफ्तों में 200 करोड़ का आंकड़ा पार

पहले हफ्ते के बाद भी कूली की पकड़ बॉक्स ऑफिस पर मजबूत रही। लगातार अच्छी ऑक्यूपेंसी और दर्शकों के क्रेज़ के चलते फिल्म ने महज दो हफ्तों में 200 करोड़ रुपये से ज्यादा का आंकड़ा पार कर लिया।

थलाइवा की फिल्मों का जलवा एक बार फिर साफ हो गया है कि समय बदल सकता है, लेकिन रजनीकांत का स्टारडम आज भी अडिग है।

नयी दिल्ली:  भारतीय रेलवे मुसाफिरों का बोझ उठाने वाले कुलियों की चर्चा किये बगैर अधूरी है. अपने कन्धों पर यात्रियों का सामान उठाने वाले कुलियों को भारत सरकार के रेल मंत्रालय ने एक नया सम्मान दिया है. रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने रेलवे बजट के दौरान घोषणा करते हुए कहा कि अब कुली शब्द की जगह ‘सहायक’ सम्बोधन का इस्तेमाल किया जाएगा.

रेलवे द्वारा प्राप्त इस नए नाम से देश भर के कुलियों में काफी प्रसन्नता है. इसके पूर्व भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकलांगों को सम्मान देते हुए उन्हें दिव्यांग कहकर पुकारने की एक अच्छी पहल की है.

कुली एशोसिएशन तथा रेलवे के कर्मचारियों ने रेल मंत्रालय के इस पहल का स्वागत किया है. कुली शब्द अब सिर्फ फ़िल्मी गानों में ही सुनने को मिलेगा. अब यात्री रेल यात्रा के समय सहायक की मदद लेते नजर आएँगे.