New Delhi: राष्ट्रीय जनता दल ने नागरिकता संशोधन बिल का विरोध किया है. पार्टी ने ट्वीट कर नागरिकता संशोधन बिल का विरोध किया है. एक के बाद एक दो ट्वीट कर बिल पर आपत्ति जताई है और नागरिकता संशोधन बिल की तुलना नोटबंदी से की है.

RJD ने लिखा है “जिस तरह मोदी सरकार ने नोटबंदी के रास्ते तथाकथित कालेधन से निबटने की सारी जिम्मेदारी, तकलीफ़ नागरिकों के सर डाल दिया, उसी तरह NRC में नागरिकों पर ही जिम्मेदारी और दबाव डाल दिया गया है कि वो सिद्ध करें कि कौन नागरिक है कौन नहीं, तो नीम हकीम सरकार का काम सिर्फ प्रताड़ित करना है?”

 

rjd-against-citizenship-amendment-bill