Chhapra: सारण जिले के एकमा थाना क्षेत्र के गंगवा गांव में आपसी रंजिश में चाकू मार/कर 3 सगे भाइयों की हत्या का मामला प्रकाश में आया है। जिसमे एक भाई और उसके पुत्रों ने मिलकर अन्य तीन भाइयों की चाकू मारकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद से गांव में मातम पसरा है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया.

बताया जा रहा है कि मृतक तीनों व्यक्ति और हत्या का आरोपित सगे भाई हैं। जमीनी विवाद में चाकू से वार कर घटना को दिया गया है.

जिसमें हीरा महतो के तीन पुत्र स्वामीनाथ महतो, दिनेश महतो और राजेश्वर महतो की हत्या हो गई. हत्या का आरोपित मृतकों का सगा भी है।  

 

बताया जा रहा है कि जमीनी विवाद को लेकर आपसी मतभेद के कारण दो बच्चों के लड़ाई में लालू महतो एवं उनके परिजन द्वारा अपने ही सगे भाइयों को मारपीट कर जख्मी कर दिया। जिसमें जिसमें राजेश्वर महतो, दीनानाथ महतो और स्वामीनाथ महतो की मृत्यु इलाज के क्रम में हो गई। जबकि कुछ लोग जख्मी हो गये, जो इलाजरत है। वहीं मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

सारण पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर अंचल पुलिस निरीक्षक, एकमा अंचल एवं एकमा थानाध्यक्ष तत्काल घटना स्थल पर पहुँचकर घटना स्थल की जाँच एवं अनुसंधान प्रारंभ किया।

इस संबंध में मृतक के परिजन के बयान पर एकमा थाना कांड संख्या-219 / 23, दिनांक- 11.06.2023, धारा 147/148/149/302/307/504/506 भा0द0वि० दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में संलिप्त मुख्य आरोपी सहित सभी नामजद अभियुक्तों लालू महतो, पिता स्व० हिरा महतो, रविन्द्र महतो, पिता लालू महतो, गौरी शंकर महतो, पिता लालू महतो, आनंद महतो, पिता लालू महतो, ललिता देवी, पति लालू महतो, सुबी देवी, पति रविन्द्र महतो, और अंशु देवी, पति दुर्गेश महतो सभी गंगवा, थाना एकमा को गिरफ्तार किया गया है।

साथ ही घटना में प्रयुक्त लाठी डंडा रड एवं चाकू को जब्त किया गया है। सभी अभियुक्तों के विरूद्ध न्यायालय में स्पीडी ट्रायल चलाया जायेगा।

 

Chhapra: सारण जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में शनिवार को हुए अलग अलग मारपीट और चाकूबाजी की घटना में दर्जनों लोग घायल हो गए। सभी घायलों का सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

रिविलगंज थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर में बच्चों के विवाद में हुई चाकूबाजी में 5 लोग घायल हो गए। इस चाकूबाजी में पांच लोग घायल हो गए। जिनमें राजा कुमार, अभिषेक कुमार, सरोज कुमार बलविंदर कुमार और अंगद कुमार घायल हुए हैं.

जबकि डोरीगंज थाना क्षेत्र के चिरांद गांव में आपसी विवाद में चाकूबाजी में 4 लोग घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में विश्वजीत कुमार सिंह, स्पर्श सागर, अमृत सागर और अनमोल सागर शामिल है।

वहीं कोपा थाना क्षेत्र के कोपा चट्टी में पूर्व के विवाद में एक युवक पर चाकू से हमला हुआ जिसमें बनकटा गांव निवासी मंतोश कुमार यादव घायल हो गए। जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आज का पंचांग
दिनाँक: 11 /06/2023 रविवार
आषाढ़ कृष्णपक्ष अष्टमी
दोपहर 12:05 उपरांत नवमी
नक्षत्र : पूर्वाभाद्रपद
दोपहर 02:32 उपरांत उतरभाद्रपद
चन्द्र राशि: कुम्भ
सुबह 08 :46 उपरांत मीन
विक्रम संवत : 2080
सूर्योदय : 04:58 सुबह,
सूर्यास्त : 06:40 संध्या
चंद्रोदय : 12:48 सुबह (12 जून 23 )
चंद्रास्त :12 :15 सुबह
लगन : वृषभ 05:19 सुबह
उपरांत मिथुन लगन
चौघडिया,
दिन चौघड़िया:
उद्देग :04:58 सुबह 06:41सुबह
चर : 06:41सुबह 08:24 सुबह, लाभ :08:24 सुबह 10:06 सुबह अमृत:10:06 सुबह11:49 सुबह काल:11:49सुबह 01:32दोपहर
शुभ:01:32दोपहर 03:15 दोपहर
रोग:03:15 दोपहर 04:58 संध्या उद्देग:04:58 संध्या 06:40 संध्या
राहुकाल:
संध्या 04:58 से 10:40सुबह
अभिजित मुहूर्त :
सुबह 11:22 से 12:17 दोपहर तक
दिशाशूल :पच्छिम

आज का राशिफल

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। आय बढ़ेगी। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। अपने व्यसनों पर नियंत्रण रखते हुए कार्य करना चाहिए। व्यापार में कर्मचारियों पर अधिक विश्वास न करें। यदि आप किसी के साथ प्रेम संबंध में हैं तो आपका पार्टनर आपके स्वास्थ्य को लेकर आशंकित रह सकता हैं। ऐसे में उनको अपने विश्वास में लाये।
लकी नंबर
8
लकी कलर
श्वेत

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
भूले-बिसरे साथियों से मुलाकात होगी। उत्साहवर्धक सूचना मिलेगी। मान बढ़ेगा। व्यवसाय ठीक चलेगा। अपनी बुद्धिमत्ता से आप सही निर्णय लेने में सक्षम होंगे।आपको अपने ननिहाल पक्ष की ओर से कोई खुशखबरी मिल सकती हैं। आपका व्यवहार भी सभी के प्रति स्नेहपूर्वक रहेगा जिससे सभी के मन में आपके प्रति लगाव और बढ़ेगा।
लकी नंबर
7
लकी कलर
स्लेटी

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
धन प्राप्ति सुगम होगी। प्रसन्नता रहेगी। भूमि, आवास की समस्या रह सकती है। आजीविका में नवीन प्रस्ताव मिलेगा। दांपत्य जीवन सुखद रहेगा।परिवार में नयी खुशियाँ आएगी व आप सभी के प्रति आशान्वित रहेंगे। आप कुछ नया करने का सोचेंगे व उसमे आपको अपने परिवारवालों का पूरा साथ भी मिलेगा।
लकी नंबर
1
लकी कलर
केसरी

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
वाहन व मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें। वस्तुएं संभालकर रखें। स्वास्थ्य पर व्यय होगा। विवाद न करें। यात्रा में अपनी वस्तुओं को संभालकर रखें।आज के दिन आपको अपने व्यापार के साथ-साथ कुछ नए क्षेत्रों में निवेश करने की प्रेरणा मिलेगी। जिन्होंने भूमि या शेयर में निवेश किया हुआ हैं.
लकी नंबर
4
लकी कलर
नीला

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
दूसरों से अपेक्षा न करें। चिंता तथा तनाव रहेंगे। थकान रहेगी। जोखिम न लें। विवाद से बचें। राजकीय सहयोग मिलेगा एवं इस क्षेत्र के व्यक्तियों से संबंध बढ़ेंगे।सरकारी नौकरी कर रहे लोगों को राजनीतिक क्षेत्र के लोगों से चुनौती मिल सकती हैं। ऐसे में वे स्वयं पर विश्वास बनाए रखे व अपने मन के अनुसार कार्य करे।
लकी नंबर
9
लकी कलर
हरा

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का अवसर मिलेगा। रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे। व्यवसाय ठीक चलेगा। कामकाज में धैर्य रखने से सफलता मिल सकेगी। घर की कोई पुरानी जमीन पड़ी हैं तो उसको बेचकर कुछ नया करने का विचार किया जा सकता है। इस बारे में सोच-समझ कर ही कोई निर्णय ले।
लकी नंबर
5
लकी कलर
गुलाबी

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे। भेंट व उपहार की प्राप्ति होगी। यात्रा, निवेश व नौकरी मनोनुकूल रहेंगे। जोखिम न लें। व्यावसायिक चिंता दूर हो सकेगी।निजी क्षेत्र में काम कर रहे लोगों के लिए आज का दिन शुभ संकेत लेकर आ रहा हैं। आपको अपने कार्यक्षेत्र में आनंद आएगा व सभी का भरपूर साथ आपको मिलेगा।
लकी नंबर
3
लकी कलर
भूरा

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
संपत्ति के कार्य लाभ देंगे। परीक्षा व साक्षात्कार आदि में सफलता मिलेगी। प्रसन्नता रहेगी। धनार्जन होगा। समाज में प्रसिद्धि के कारण सम्मान में बढ़ौत्री होगी।स्कूल में पढ़ रहे छात्र अपने लिए रचनात्मक कार्य करेंगे जो आगे चलकर उनके काम आएगा। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में लगे लोगों को अपने लिए नए अवसर प्राप्त होंगे व उन्हें सफलता मिलने की भी संभावना हैं।
लकी नंबर
2
लकी कलर
ग्रे

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
समय ठीक नहीं है। वाहन, मशीनरी व अग्नि के प्रयोग में सावधानी रखें। लेन-देन में सावधानी रखें। विवाद न करें। दांपत्य जीवन सुखद रहेगा।स्कूल में पढ़ रहे छात्रों को अपने अध्यापकों की ओर से मार्गदर्शन मिलेगा जो भविष्य में उनके लिए सहायक सिद्ध होगा। प्रतियोगी परीक्षार्थियों के लिए आज का दिन नयी चुनौतियां लेकर आएगा।
लकी नंबर
7
लकी कलर
महरून

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। राजकीय काम बनेंगे। व्यवसाय ठीक चलेगा। चिंता रहेगी। जोखिम न उठाएं। संतान से मदद मिलेगी। आर्थिक स्थिति में प्रगति की संभावना है।विवाहित लोगों का अपने जीवनसाथी के साथ कुछ यादगार अनुभव रहेगा। आपको अपने ससुराल पक्ष से भी भरपूर सहयोग मिलेगा जिससे मन आनंदित रहेगा।
लकी नंबर
6
लकी कलर
आसमानी

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
नए अनुबंध होंगे। यात्रा, निवेश व नौकरी मनोनुकूल रहेंगे। झंझटों में न पड़ें। शत्रु सक्रिय रहेंगे। कार्य की प्रवृत्ति में यथार्थता व व्यावहारिकता का समावेश आवश्यक है।यदि आप कोई काम में है और किसी प्रोजेक्ट में फंसे है तो आज के दिन किसी ऐसे व्यक्ति से सहायता मिलेगी जिससे आपकी बिल्कुल अपेक्षा नही होगी।
लकी नंबर
9
लकी कलर
संतरी

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
धर्म-कर्म में रुचि बढ़ेगी। राजकीय बाधा दूर होगी। वरिष्ठजन सहयोग करेंगे। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। बुद्धि एवं तर्क से कार्य में सफलता के योग बनेंगे। अविवाहित लोगों को आज के दिन कुछ रोमांचित अनुभव होगा जिससे उनका मन आनंदित रहेगा। यदि आप पहले से किसी के प्रति आकर्षित हैं तो उसे आज के दिन अपने मन की बात उनसे कह दे।
लकी नंबर
1
लकी कलर
हरा

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु गाड़ी सं 15080 /15079 गोरखपुर-पाटलिपुत्र –गोरखपुर एक्सप्रेस को प्रायोगिक आधार पर ठहराव आज 10 जून,2023 से अगली सूचना तक शामकौड़िया स्टेशन पर दिया गया है।

इस अवसर पर आज शामकौड़िया स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में सांसद महराजगंज जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के कर कमलों द्वारा गाड़ी संo 15080 गोरखपुर–पाटलिपुत्र एक्सप्रेस को शामकौड़िया स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

इस अवसर पर आयोजित उदघाटन समारोह में सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने अपने सम्बोधन में पाटलिपुत्र एक्सप्रेस को सारण जिले के शामकौड़िया स्टेशन पर ठहराव देने के लिए रेल मंत्री एवं रेल प्रशासन का आभार व्यक्त किया । उन्होंने कहा की भारतीय रेल यातायात का सबसे सुलभ एवं किफायती साधन है जो गाड़ियों के समयबद्ध परिचालन एवं सस्ता होने के कारण जनता में लोकप्रिय है। दुनिया के अन्य देशों की तुलना में भारतीय रेल सबसे अधिक यात्रियों एवं माल परिवहन करती है। हम सभी का कर्तव्य है कि जिस प्रकार रेलवे हमे अपनी समर्पित सेवाएं प्रदान करता है हम भी उसके राजस्व अर्जन का पूरा ध्यान रखें और टिकट लेकर यात्रा करें।

उन्होंने बताया कि गोरखपुर- पाटलिपुत्र एक्सप्रेस गाड़ी सारण जिले के प्रमुख स्टेशनो के अलावा किसी भी छोटे स्टेशन पर नहीं रुकती थी । सारण जिले के शामकौड़िया स्टेशन पर पाटलिपुत्र के ठहराव से न केवल शामकौड़िया के निवासियों को सुविधा होगी बल्कि इससे सटे हुए गोपालगंज, महराजगंज एवं सीवान जिले के लाखो लोगों को भी अब गोरखपुर, कप्तानगंज, पड़रौना, थावे एवं पाटलिपुत्र जाने –आने में बहुत सुविधा होगी । विशेष रूप से शामकौड़िया से इलाज,शिक्षा एवं व्यापार के लिए उक्त महानगरों में जाने वाले यात्रियों को इसका पूरा लाभ मिलेगा जिसके सकारात्मक परिणाम भविष्य में परिलक्षित होंगे ।

इसके पूर्व माननीय अतिथियों का स्वागत करते हुए वरिष्ठ मंडल इंजीनियर द्वितीय श्री सत्यम सिंह ने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे का वाराणसी मंडल यात्री प्रधान मंडल है जो अपने यात्रियों को उन्नत सुख सुविधाएँ उपलब्ध कराने हेतु लगातार प्रयासरत है। इसके लिए शामकौड़िया स्टेशन पर विभिन्न विकास कार्य सम्पन्न कराया गया है।

इसी क्रम में शामकौड़िया के यात्रियों की माँग एवं सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के प्रयासों के परिणामस्वरूप रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु गाड़ी सं० 15080/15079 गोरखपुर – पाटलिपुत्र-गोरखपुर एक्सप्रेस को थावे -मसरख रेल खण्ड पर पड़ने वाले शामकौड़िया रेलवे स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव प्रदान किया गया है । जिसके अनुसार आज 10 जून 2023 से शामकौड़िया स्टेशन पर गाड़ी सं- 15080 गोरखपुर -पाटलिपुत्र एक्सप्रेस गाड़ी 08:29 बजे पहुंचकर दो मिनट का ठहराव लेकर 08:31बजे पाटलिपुत्र के लिए प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार 15079 पाटलिपुत्र-गोरखपुर एक्सप्रेस गाड़ी शामकौड़िया स्टेशन पर 18:15 बजे पहुंचकर दो मिनट का ठहराव लेकर 18:17 बजे गोरखपुर के लिए प्रस्थान करेगी। इस गाड़ी के ठहराव से शामकौड़िया समेत आस-पास की जनता को गोरखपुर एवं पाटलिपुत्र तक सीधी यात्रा का प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा ।

इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल इंजीनियर द्वितीय सत्यम सिंह, सहायक वाणिज्य प्रबंधक प्रशांत कुमार,सहायक मंडल सिगनल

एवं दूरसंचार पुष्पपेन्द्र सिंह, सहायक मंडल इंजीनियर छपरा जेबी सिंह सहित वरिष्ठ पर्वेक्षक, स्टेशन के रेलवे कर्मचारी एवं अधिक संख्या में क्षेत्रीय जनता उपस्थिति थे।

कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन जनसम्पर्क अधिकारी वाराणसीगोरखपुर–पाटलिपुत्र एक्सप्रेस को शामकौड़िया स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना अशोक कुमार ने किया.

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मण्डल अन्तर्गत गाजीपुर सिटी-ताड़ीघाट स्टेशनों के मध्य नई लाइन के कार्य के परिप्रेक्ष्य में प्री-नान इण्टरलॉकिंग/नान इण्टरलॉकिंग कार्य के कारण निम्नलिखित गाड़ियों का निरस्तीकरण, शार्ट टर्मिनेशन, नियंत्रण एवं मार्ग परिवर्तन निम्नवत किया जायेगा.

निरस्तीकरण

– छपरा से 11 से 17 जून,2023 तक प्रस्थान करने वाली 05135 छपरा-औंड़िहार अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी ।

– औंड़िहार से 11 से 17 जून,2023 तक प्रस्थान करने वाली 05136 औंड़िहार-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी ।

– बलिया से 15 से 17 जून,2023 तक प्रस्थान करने वाली 05169 बलिया-प्रयागराज रामबाग अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी ।

– प्रयागराज रामबाग से 15 से 17 जून,2023 तक प्रस्थान करने वाली 05170 प्रयागराज रामबाग-बलिया अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी ।

– छपरा से 15 से 17 जून,2023 तक प्रस्थान करने वाली 05445 छपरा-वाराणसी सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी ।

– वाराणसी सिटी से 15 से 17 जून,2023 तक प्रस्थान करने वाली 05446 वाराणसी सिटी-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी ।

शार्ट टर्मिनेशन

– छपरा से 10 जून,2023 को चलने वाली 05135 छपरा-औंड़िहार अनारक्षित विशेष गाड़ी औंड़िहार के स्थान पर बलिया़ में यात्रा समाप्त करेगी ।

नियंत्रण

– बरौनी से 15 जून,2023 को प्रस्थान करने वाली 14523 बरौनी-अम्बाला कैंट एक्सप्रेस पूर्व-मध्य रेलवे में 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी ।

मार्ग परिवर्तन

– नाहरलगुन से 10 जून 2023 को प्रस्थान करने वाली 09526 नाहरलगुन-ओखा विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग सोनपुर-छपरा ग्रामीण-गाजीपुर सिटी-औंड़िहार-वाराणसी जं0 के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सोनपुर-पाटलिपुत्र-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं0-वाराणसी जं के रास्ते चलाई जायेगी ।

 

छपरा जंक्शन पर शराब बरामद, एक गिरफतार

Chhapra: छपरा रेल पुलिस और जीआरपी ने संयुक्त रूप से कार्यवाई कर जांच के क्रम में एक व्यक्ति के पास से अंग्रेजी शराब बरामद किया है.

आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार ने बताया कि छपरा जं द्वारा संयुक्त निगरानी व चेकिंग के दौरान छपरा जंक्शन प्लेटफार्म संख्या 02 के पश्चिमी छोर पर एक व्यक्ति संदिग्ध हालत में दिखाई दिया.

जिसके पास पहुंचकर 01 पिट्ठू बैग, 02 थैला में बजनी-सा सामान दिखाई दिया, शक होने पर उपरोक्त बैग ब थैले को खुलवाकर चेक किया गया तो उनमे भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब क्रमशः (1) 8 PM whisky 93 अदद टेट्रा पैक,प्रत्येक 180 ML, प्रत्येक कीमत 120 रुपए (2) Royal stag Whisky 21 बोतल,प्रत्येक 375 ml, कीमत प्रत्येक 350 रुपए (3) Signature premier grain Whisky 15 बोतल, प्रत्येक 750 ML, प्रत्येक कीमत 920 रुपए मिला।

उक्त शराब तस्कर से नाम पता पूछा तो अपना नाम सूरज कुमार महतो S/0 नगीना महतो निवासी दयालपुर वार्ड न.4 थाना- मढ़ौरा जिला- छपरा (बिहार) उम्र-26 वर्ष बताया। चूँकि बिहार राज्य मे पूर्ण शराब बंदी कानून लागू है, लिहाजा मौक़े पर फर्द गिरफ़्तारी व जप्ती सूची बनाकर अग्रिम कार्यवाही हेतु रा.रे.पु./छपरा को सुपुर्द किया गया। बरामद शराब की कुल कीमत 29760 रुपए आंकी गई है.

Chhapra: 30वीं जिला शतरंज प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक डॉक्टर एस. के. पांडेय, प्राचार्य डॉ अमरेंद्र कुमार, लायंस क्लब छपरा सारण के अध्यक्ष प्रमोद कुमार मिश्रा, बैंक के ब्रांच हेड सुशील कुमार वर्मा एवं पूर्व खिलाड़ी अशोक अस्थाना ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

छपरा जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में लायंस क्लब छपरा सारण द्वारा आयोजि इस प्रतियोगिता के उद्घाटन के अवसर पर अतिथियों का स्वागत करते हुए प्राचार्य ने कहा कि शतरंज के लिए उनका विद्यालय सदैव पलके बिछाए खड़ा है।

नेत्र चिकित्सक डॉ एस के पांडेय ने कहा कि शतरंज में बहुत सारी संभावनाएं है, यह एक मानसिक व्यायाम है । खिलाड़ियों की मीटिंग का संचालन करते हुए आयोजन सचिव अमरेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष धनंजय कुमार एवं मुख्य निर्णायक कुमार शुभम एवं उपेन्द्र कुमार सिन्हा ने खिलाड़ियों को प्रतियोगिता के लिए शतरंज के नियम बताए ।

धन्यवाद ज्ञापन संघ के संयुक्त सचिव सुशील कुमार वर्मा ने किया जबकि मंच संचालन संघ के सचिव मनोज कुमार वर्मा संकल्प ने किया । इस अवसर पर आदित्य कुमार एवं मिनहाज उल हक ने निर्णायक मंडल का सक्रिय सहयोग किया।

मुख्य निर्णायक कुमार शुभम के अनुसार द्वितीय चक्र की समाप्ति पर मुख्य परिणाम इस प्रकार रहे :
मोहित कुमार सोनी (2) ने अतुल तिवारी (1) को, भूमि गिरी (2) ने, अमनदीप चौहान (1) को, सागर कुमार (2) ने प्रणव कंज (1) को, प्रेम कुमार (2) ने प्रसुन्न पांडेय (1) को नितेश रंजन (2) ने प्रणव कुमार (1) को, फरहान रजा (2) ने रेयांश राज सिंह (1) को,शिवम आनंद(2) ने प्रत्यय श्री (1) को, संदीप स्वराज (2) ने आकाश कुमार (1) को तथा रुद्र प्रताप सिंह (2) ने शारदा (1) को हराया । इस प्रतियोगिता में कुल 78 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं । संघ के सचिव मनोज कुमार वर्मा संकल्प ने बताया कि प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण रविवार अपराहन 3:00 बजे होगा ।

Chhapra: शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में आहूत की गयी। बैठक में जिला के सरकारी विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने हेतु कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जिला पदाधिकारी के द्वारा दिया गया।

सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को अपने कार्यशैली सुधारने की चेतावनी देते हुए शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हेतु आवश्यक पहल करने का सख्त निर्देश दिया गया। विद्यालय के निरीक्षण में अब खानापूर्ति नहीं चलेंगी। सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को विद्यालयों में दिये जा रहे शिक्षा के स्तर पर गहराई से अनुश्रवण करने को निदेशित किया गया है।

जिला शिक्षा पदाधिकारी को पूरे जिला के विद्यालयों में शिक्षकों के पदस्थापन को युक्तिसंगत तरीके से करने हेतु प्रस्ताव देने को कहा गया। अब विद्यालयों में छात्र- छात्राओं की संख्या एवं विषय की माँग के अनुसार शिक्षकों का पदस्थापन किया जाएगा। विद्यालय में क्षमता से ज्यादा एवं आवश्यकता से कम शिक्षकों के अंतराल को समाप्त किया जाएगा। इसे पूरी पारदर्शिता से करने का निदेश दिया गया। शिक्षकों का गैर शैक्षणिक कार्यों में किया गया प्रतिनियोजन रद्द करने का आदेश दिया गया। शिक्षा विभाग के कार्यालय का औचक निरीक्षण जिलाधिकारी के द्वारा कभी भी किया जा सकता है। इस दौरान शिक्षकों को अनावश्यक एवं बगैर छुट्टी के पाये जाने पर कठोर अनुशासनिक कार्रवाई के साथ प्राथमिकी भी दर्ज करायी जाएगी।

शिक्षा विभाग की अगली बैठक से कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय के वार्डन एवं संचालक को भी उपस्थित रहने का आदेश दिया गया। कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय में रिक्त सीटों पर नामांकन हेतु जून-जुलाई में पंचायतवार व्यापक प्रसार-प्रसार का कार्य प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को कराने का निदेश दिया गया। इस कार्य में टोला सेवक, तामीली मरकज की मदद लेने को कहा गया। इस कार्य में अपेक्षित प्रगति नही करने वाले प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पर अनुशासनिक कार्रवाई किये जाने की चेतावनी दी गयी।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से अपनी मंशा जाहिर करते हुए बताया कि जिले के सभी कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय को आदर्श विद्यालय बनाना उनका लक्ष्य है। सभी कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय में रहने, खाने एवं सोने सहित सभी मूलभूत चीजों में व्यापक स्तरीय सुधार किये जाने की आवश्यकता बताई गयी। विद्यालय में समाचार पत्र स्टैंड बनवाने का भी निदेश दिया गया। सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को सभी कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय का साप्ताहिक निरीक्षण करने को निदेशित किया गया। निरीक्षण के उपरांत विस्तृत प्रतिवेदन भेजने को कहा गया। विद्यालयों में शिक्षकों की विस्तृत जानकारी वाला चार्ट पेपर प्रधानाध्यापक के कक्ष में निश्चित रूप से लगाने को कहा गया। सभी विषयों के पूरे सिलेक्स को पढ़ाने की तिथिवार विवरणी भी तैयार करवाने का निदेश दिया गया। भूमिहीन विद्यालयों के लिए भूमि की व्यवस्था हेतु प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं संबंधित मुखिया के साथ बैठक करने को निर्देशित किया गया।

शिक्षा विभाग के योजनाओं की समीक्षा के क्रम में निर्माणाधीन विद्यालय भवनों का निरीक्षण विभागीय पदाधिकारियों के द्वारा किये जाने का निदेश दिया गया। गर्मी छुट्टी के दौरान शिक्षणगण अपनी सेवा से संबंधित एवं अन्य शिकायतों के समाधान हेतु 02 बजे अपराह्न से 03 बजे अपराह्न तक जिलाधिकारी के कार्यालय कक्ष में मिल सकते है। फर्जी शिक्षक (जिनका प्रमाण पत्र जाली है) से संबंधित अगर किन्ही के पास जानकारी हो तो देने को कहा गया। 31 दिसम्बर 2023 तक सेवानिवृति होने वाले सभी शिक्षकों की सूची उपलब्ध कराने को कहा गया। ताकि सेवानिवृत के दिन सभी लाभ एकमुश्त रूप में दिया जा सके। अंत में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को अपने क्षेत्र में लगातार भ्रमण कर विद्यालयों का निरीक्षण करने एवं शिक्षा की गुणवत्ता का स्तर बढ़ाने पर विशेष ध्यान केन्द्रित करने को कहा गया।
बै

ठक में उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सभी जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, शिक्षा विभाग के सबंधित कर्मीगण एवं अभियंतागण उपस्थित थे।

रांची, 10 जून (हि.स.)। झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन (जेएसएसयू) के झारखंड बंद के मद्देनजर रेलवे ने पटना-रांची वंदे भारत ट्रेन के ट्रायल रन को रिशेड्यूल किया है। पटना से रांची तक वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल रन 11 जून को होना था लेकिन तारीख को एक दिन आगे बढ़ा दिया गया है। अब 12 जून को पटना से रांची और रांची से पटना के लिए ट्रेन का ट्रायल रन होगा।

उल्लेखनीय है कि जेएसएसयू ने राज्य सरकार की 60-40 नियोजन नीति के खिलाफ 10 और 11 जून को झारखंड बंद का आह्वान किया है।

पटना से 12 जून को सुबह 6.55 बजे ट्रायल रन शुरू होगा। यह ट्रेन सुबह 8.20 बजे गया पहुंचेगी। बरकाकाना पहुंचने का टाइम 11.30 रहेगा। दोपहर एक बजे यह ट्रेन रांची रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। इस दौरान जहानाबाद स्टेशन, कोडरमा, हजारीबाग और मेसरा में भी ट्रेन रुकेगी। अभी तक की प्लानिंग के मुताबिक गया में 10 मिनट और बरकाकाना में पांच मिनट ट्रेन रुकेगी।

12 जून को ही रांची रेलवे स्टेशन से 14.20 बजे ( 2 बजकर 20 मिनट) वंदे भारत ट्रेन पटना के लिए रवाना होगी। टाटीसिल्वे में बिना रुके 3.30 बजे बरकाकाना पहुंचेगी। इसके बाद शाम सात बजे गया और फिर 20.25 बजे (शाम 8 बजकर 25 मिनट) पटना पहुंचेगी। इस दौरान ट्रेन को मेसरा, हजारीबाग, कोडरमा और जहानाबाद में प्रस्तावित स्टॉपेज पर रोका जाएगा।

इस बाबत पूर्व मध्य रेलवे के सीपीटीएम ने दानापुर, मुगलसराय और धनबाद डिवीजन के सीनियर डिविजनल ऑपरेशंस मैनेजर को रिवाइज्ड लेटर जारी कर व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है। पत्र के मुताबिक दानापुर के एक ट्रैफिक इंसपेक्टर को पटना से गया तक फुट प्लेटिंग और मिनट टू मिनट टाइम रिकॉर्डिंग करने को कहा गया है जबकि धनबाद डिवीजन को गया से रांची जाने और लौटने के दौरान फुट प्लेटिंग और मिनट टू मिनट टाइम रिकॉर्डिंग करना है। ट्रायल रन के दौरान वंदे भारत की आठ बोगियां लगाई जाएंगी। हालांकि, अभी तक इसके किराये का खुलासा नहीं किया गया है।

उल्लेखनीय है कि पटना और रांची के बीच शुरू होने जा रही वंदे भारत ट्रेन को लेकर दोनों राज्यों के लोग बेहद उत्साहित हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि, यह ट्रेन ना सिर्फ आधुनिक सुविधाओं से लैस होगी, बल्कि यह महज 6 घंटे में पटना और रांची के बीच की दूरी तय कर लेगी।

आज का पंचांग
दिनाँक: 10 /06/2023 शनिवार
आषाढ़ कृष्णपक्ष सप्तमी
दोपहर 02:01उपरांतअष्टमी नक्षत्र: शतभिषा
संध्या :03:39 उपरांत पूर्वाभाद्रपद
चन्द्र राशि: कुम्भ
विक्रम संवत: 2080
सूर्योदय: 04:58 सुबह,
सूर्यास्त :06:40 संध्या
चंद्रोदय: 12:15 सुबह (11जून तक)
चंद्रास्त : 11:13 सुबह
लगन : वृषभ 05:23 सुबह
उपरांत मिथुन लगन
चौघडिया,
दिन चौघड़िया,
काल :04:58 सुबह 06:41सुबह
शुभ :06:41सुबह 08:23 सुबह
रोग :08:23 सुबह 10:06 सुबह
उद्देग :10:06 सुबह11:49 सुबह
चर :11:49 सुबह 01:31दोपहर लाभ :01:31दोपहर 03:14 दोपहर अमृत:03:14दोपहर04:57 संध्या
काल :04:57 संध्या 06:40 संध्या
राहुकाल: 08:23 सुबह 10:06 सुबह.
अभिजित मुहूर्त:
सुबह 11:22 से 12:16 दोपहर
दिशाशूल: पूर्व

आज का राशिफल

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
कष्ट, भय, चिंता तथा तनाव का वातावरण बन सकता है। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। वाणी पर नियंत्रण रखें। दूसरों के काम में हस्तक्षेप न करें। यदि आप व्यापार के क्षेत्र में हैं तो आज के दिन आपको अपनी बुद्धिमता का परिचय देना होगा। कई ऐसे अवसर आयेंगे जो आपके लिए लाभदायक होंगे।
लकी नंबर
7
लकी कलर
स्लेटी
वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आंखों को रोग व चोट से बचाएं। लेन-देन में जल्दबाजी न करें। मनोरंजक यात्रा की आयोजना हो सकती है। किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा।प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को अपने परिवारवालों का पूरा सहयोग मिलेगा तथा वे एक नयी ऊर्जा के साथ रहेंगे
लकी नंबर
1
लकी कलर
केसरी

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
कोई ऐसा कार्य न करें जिससे अपमान हो। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। चिंता तथा तनाव रहेंगे। सुख के साधनों पर व्यय होगा। स्थायी संपत्ति में वृद्धि के योग हैं। यदि आप किसी बात को लेकर तनाव में है और मन में बुरे विचार आ रहे हैं तो इसे किसी अपने के साथ अवश्य साँझा करे। आपको लगेगा कि इसे बताने का कोई लाभ नही।
लकी नंबर
4
लकी कलर
नीला

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
कानूनी बाधा संभव है। हल्की हंसी-मजाक करने से बचें। विरोधी सक्रिय रहेंगे। धनहानि किसी भी तरह हो सकती है। जीवनसाथी से सहयोग प्राप्त होगा। परिवार के सदस्यों के बीच सामंजस्य स्थापित करने का प्रयास करे। घर में कोई कार्यक्रम हो सकता हैं जिसमें सभी की सहभागिता रहेगी। घरवालों की आपसे कुछ बातों को लेकर अपेक्षा रहेगी जिसमें आप सफल होंगे।
लकी नंबर
9
लकी कलर
पीला

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
प्रेम-प्रसंग में हड़बड़ी न करें। विवाद हो सकता है। नकारात्मकता रहेगी। वाहन व मशीनरी के प्रयोग में लापरवाही न करें। युवक व युवती विशेष सावधानी बरतें।यदि नौकरी करते हैं तो आपका अपने सहकर्मियों के साथ किसी बात को लेकर मन-मुटाव हो सकता हैं जिससे आपसी द्वेष बढ़ सकता हैं।
लकी नंबर
5
लकी कलर
गुलाबी

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
थकान व कमजोरी रह सकती है। स्वास्थ्‍य का ध्यान रखें। धर्म-कर्म में रुचि रहेगी। किसी धार्मिक अनुष्ठान में भाग लेने का अवसर प्राप्त हो सकता है।सगे-संबंधियों का आपसे मेलझोल और बढ़ेगा तथा आपसी भाईचारे में वृद्धि होगी। इस दौरान अपने क्रोध को नियंत्रण में रखे व सभी के साथ मीठी वाणी बोले।
लकी नंबर
3
लकी कलर
भूरा

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
संतान पक्ष से स्वास्थ्‍य तथा अध्ययन संबंधी चिंता रहेगी। नई योजना बनेगी। तत्काल लाभ नहीं मिलेगा। कार्यशैली में परिवर्तन करना पड़ सकता है। व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा।मानसिक रूप से आपको कोई चिंता रहेगी जिसका प्रभाव दैनिक कार्यों पर पड़ेगा। आपका स्वभाव में परिवर्तन होगा।
लकी नंबर
2
लकी कलर
ग्रे

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
शत्रु शांत रहेंगे। धनलाभ के अवसर हाथ आएंगे। व्यावसायिक यात्रा लाभदायक रहेगी। बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। मित्रों का सहयोग मिलेगा।मानसिक रूप से आपको कोई चिंता रहेगी जिसका प्रभाव दैनिक कार्यों पर पड़ेगा। आपका स्वभाव पहले की अपेक्षा में गुस्सैल व चिढ़चिढ़ा रहने की संभावना है।
लकी नंबर
2
लकी कलर
ग्रे

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। जीवनसाथी के स्वास्‍थ्य पर खर्च होगा। वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें। चिंता तथा तनाव में वृद्धि होगी। किसी अपरिचित व्यक्ति पर अंधविश्वास न करें।यदि आप नौकरी करते हैं तो आपकी कुशलता व त्वरित काम करने के कारण वरिष्ठ अधिकारी आपसे प्रसन्न होगें।
लकी नंबर
6
लकी कलर
आसमानी

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
जल्दबाजी में कोई भी लेन-देन न करें। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। फालतू खर्च होगा। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। अप्रत्याशित लाभ हो सकता है। कारोबार में वृद्धि के योग हैं। स्वस्थ्य ठीक नही रहेगा, अन्यथा स्थिति बिगड़ सकती है। रीढ़ की हड्डी में कुछ समय के लिए जकड़न इत्यादि की समस्या भी रह सकती है।
लकी नंबर
9
लकी कलर
संतरी

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
दुष्टजनों से सावधान रहें, हानि पहुंचा सकते हैं। जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी। कहीं से बुरी खबर मिल सकती है। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। आय बनी रहेगी। लेखन, पत्रकारिता, मीडिया की पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए आज का दिन अत्यंत शुभ रहेगा तथा उन्हें नए अवसर भी प्राप्त होंगे।
लकी नंबर
1
लकी कलर
हरा

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
कम प्रयास से ही कार्यसिद्धि होगी। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। रोजगार में वृद्धि होगी। मित्रों की सहायता कर पाएंगे। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी।कम प्रयास से ही कार्यसिद्धि होगी। दाम्पत्य जीवन खुशमय रहेगा।प्रेम जीवन में रह रहे लोगों के लिए भी आज का दिन सर्वश्रेष्ठ सिद्ध होगा ।
लकी नंबर
8
लकी कलर
श्वेत

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

गोरखपुर पाटलिपुत्र ट्रेन का ठहराव अब शामकौरियां में भी, दो मिनट रुकेगी ट्रेन, जाने क्या है समय…

Chhapra: यात्रियों की सुविधा हेतु रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु गाड़ी सं० 15079/ 15080 गोरखपुर-पाटलिपुत्र- गोरखपुर एक्सप्रेस को छपरा-थावे रेल खण्ड पर पड़ने वाले श्यामकौड़िया रेलवे स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव प्रदान किये जाने की स्वीकृति प्रदान की है.

जिसके अनुसार 10 जून, 2023 से श्यामकौड़िया स्टेशन पर गाड़ी सं० 15080 गोरखपुर- पाटलिपुत्र एक्सप्रेस गाड़ी 08:29 बजे पहुंचकर दो मिनट का ठहराव लेकर 08:31 बजे पाटलिपुत्र के लिए प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाड़ी सं० 15079 पाटलिपुत्र – गोरखपुर एक्सप्रेस गाड़ी श्यामकौड़िया स्टेशन पर 18:15 बजे पहुंचकर दो मिनट का ठहराव लेकर 18:17 बजे गोरखपुर के लिए प्रस्थान करेगी.

गोरखपुर-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव का शुभारंभ सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल श्यामकौड़िया स्टेशन से 10 जून,2023 को गाड़ी सं० 15080 गोरखपुर- पाटलिपुत्र एक्सप्रेस गाड़ी को 08:31 बजे हरी झण्डी दिखाकर करेंगे.

Chhapra: सारण साइबर थाना का उद्घाटन शनिवार को पुलिस उपमहानिरीक्षक विकास कुमार ने किया। इस दौरान उनके साथ प्रभारी एसपी दीपक बरनवाल उपस्थित थें। यह थाना भगवान बाजार स्थित महिला थाना के भवन में प्रथम तल पर चलेगा। इसी भवन में एससी एसटी थाना भी है।

साइबर थाना का उद्घाटन करने के बाद जानकारी देते हुए सारण प्रक्षेत्र के डीआइजी विकास कुमार ने बताया कि छपरा साइबर थाना का उद्घाटन शुक्रवार को किया गया। डीआइजी ने बताया कि साइबर अपराधों के मामले अब साइबर थाना के माध्यम से दर्ज होंगे। किसी तरह के साइबर अपराध के पीड़ित अपनी शिकायत इस थाना में दर्ज करा सकते हैं।

यातायात डीएसपी बसंती टुड्डू छपरा साइबर थाना का भी कार्यभार संभालेंगी।

इस थाना के संचालन के लिए थानाध्यक्ष, 2 इंस्पेक्टर, एक प्रोग्रामर और 3 ऑपरेटर की प्रतिनियुक्ति की गई है।

आपको बात दें कि राज्य सरकार ने बिहार के सभी जिलों में साइबर थाना की स्थापना की हैं। जहां साइबर अपराध से जुड़े मामले दर्ज किए जाएंगे।