आज का पंचांग
दिनाँक: 10 /06/2023 शनिवार
आषाढ़ कृष्णपक्ष सप्तमी
दोपहर 02:01उपरांतअष्टमी नक्षत्र: शतभिषा
संध्या :03:39 उपरांत पूर्वाभाद्रपद
चन्द्र राशि: कुम्भ
विक्रम संवत: 2080
सूर्योदय: 04:58 सुबह,
सूर्यास्त :06:40 संध्या
चंद्रोदय: 12:15 सुबह (11जून तक)
चंद्रास्त : 11:13 सुबह
लगन : वृषभ 05:23 सुबह
उपरांत मिथुन लगन
चौघडिया,
दिन चौघड़िया,
काल :04:58 सुबह 06:41सुबह
शुभ :06:41सुबह 08:23 सुबह
रोग :08:23 सुबह 10:06 सुबह
उद्देग :10:06 सुबह11:49 सुबह
चर :11:49 सुबह 01:31दोपहर लाभ :01:31दोपहर 03:14 दोपहर अमृत:03:14दोपहर04:57 संध्या
काल :04:57 संध्या 06:40 संध्या
राहुकाल: 08:23 सुबह 10:06 सुबह.
अभिजित मुहूर्त:
सुबह 11:22 से 12:16 दोपहर
दिशाशूल: पूर्व
आज का राशिफल
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
कष्ट, भय, चिंता तथा तनाव का वातावरण बन सकता है। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। वाणी पर नियंत्रण रखें। दूसरों के काम में हस्तक्षेप न करें। यदि आप व्यापार के क्षेत्र में हैं तो आज के दिन आपको अपनी बुद्धिमता का परिचय देना होगा। कई ऐसे अवसर आयेंगे जो आपके लिए लाभदायक होंगे।
लकी नंबर
7
लकी कलर
स्लेटी
वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आंखों को रोग व चोट से बचाएं। लेन-देन में जल्दबाजी न करें। मनोरंजक यात्रा की आयोजना हो सकती है। किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा।प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को अपने परिवारवालों का पूरा सहयोग मिलेगा तथा वे एक नयी ऊर्जा के साथ रहेंगे
लकी नंबर
1
लकी कलर
केसरी
मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
कोई ऐसा कार्य न करें जिससे अपमान हो। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। चिंता तथा तनाव रहेंगे। सुख के साधनों पर व्यय होगा। स्थायी संपत्ति में वृद्धि के योग हैं। यदि आप किसी बात को लेकर तनाव में है और मन में बुरे विचार आ रहे हैं तो इसे किसी अपने के साथ अवश्य साँझा करे। आपको लगेगा कि इसे बताने का कोई लाभ नही।
लकी नंबर
4
लकी कलर
नीला
कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
कानूनी बाधा संभव है। हल्की हंसी-मजाक करने से बचें। विरोधी सक्रिय रहेंगे। धनहानि किसी भी तरह हो सकती है। जीवनसाथी से सहयोग प्राप्त होगा। परिवार के सदस्यों के बीच सामंजस्य स्थापित करने का प्रयास करे। घर में कोई कार्यक्रम हो सकता हैं जिसमें सभी की सहभागिता रहेगी। घरवालों की आपसे कुछ बातों को लेकर अपेक्षा रहेगी जिसमें आप सफल होंगे।
लकी नंबर
9
लकी कलर
पीला
सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
प्रेम-प्रसंग में हड़बड़ी न करें। विवाद हो सकता है। नकारात्मकता रहेगी। वाहन व मशीनरी के प्रयोग में लापरवाही न करें। युवक व युवती विशेष सावधानी बरतें।यदि नौकरी करते हैं तो आपका अपने सहकर्मियों के साथ किसी बात को लेकर मन-मुटाव हो सकता हैं जिससे आपसी द्वेष बढ़ सकता हैं।
लकी नंबर
5
लकी कलर
गुलाबी
कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
थकान व कमजोरी रह सकती है। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। धर्म-कर्म में रुचि रहेगी। किसी धार्मिक अनुष्ठान में भाग लेने का अवसर प्राप्त हो सकता है।सगे-संबंधियों का आपसे मेलझोल और बढ़ेगा तथा आपसी भाईचारे में वृद्धि होगी। इस दौरान अपने क्रोध को नियंत्रण में रखे व सभी के साथ मीठी वाणी बोले।
लकी नंबर
3
लकी कलर
भूरा
तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
संतान पक्ष से स्वास्थ्य तथा अध्ययन संबंधी चिंता रहेगी। नई योजना बनेगी। तत्काल लाभ नहीं मिलेगा। कार्यशैली में परिवर्तन करना पड़ सकता है। व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा।मानसिक रूप से आपको कोई चिंता रहेगी जिसका प्रभाव दैनिक कार्यों पर पड़ेगा। आपका स्वभाव में परिवर्तन होगा।
लकी नंबर
2
लकी कलर
ग्रे
वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
शत्रु शांत रहेंगे। धनलाभ के अवसर हाथ आएंगे। व्यावसायिक यात्रा लाभदायक रहेगी। बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। मित्रों का सहयोग मिलेगा।मानसिक रूप से आपको कोई चिंता रहेगी जिसका प्रभाव दैनिक कार्यों पर पड़ेगा। आपका स्वभाव पहले की अपेक्षा में गुस्सैल व चिढ़चिढ़ा रहने की संभावना है।
लकी नंबर
2
लकी कलर
ग्रे
धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। जीवनसाथी के स्वास्थ्य पर खर्च होगा। वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें। चिंता तथा तनाव में वृद्धि होगी। किसी अपरिचित व्यक्ति पर अंधविश्वास न करें।यदि आप नौकरी करते हैं तो आपकी कुशलता व त्वरित काम करने के कारण वरिष्ठ अधिकारी आपसे प्रसन्न होगें।
लकी नंबर
6
लकी कलर
आसमानी
मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
जल्दबाजी में कोई भी लेन-देन न करें। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। फालतू खर्च होगा। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। अप्रत्याशित लाभ हो सकता है। कारोबार में वृद्धि के योग हैं। स्वस्थ्य ठीक नही रहेगा, अन्यथा स्थिति बिगड़ सकती है। रीढ़ की हड्डी में कुछ समय के लिए जकड़न इत्यादि की समस्या भी रह सकती है।
लकी नंबर
9
लकी कलर
संतरी
कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
दुष्टजनों से सावधान रहें, हानि पहुंचा सकते हैं। जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी। कहीं से बुरी खबर मिल सकती है। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। आय बनी रहेगी। लेखन, पत्रकारिता, मीडिया की पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए आज का दिन अत्यंत शुभ रहेगा तथा उन्हें नए अवसर भी प्राप्त होंगे।
लकी नंबर
1
लकी कलर
हरा
मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
कम प्रयास से ही कार्यसिद्धि होगी। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। रोजगार में वृद्धि होगी। मित्रों की सहायता कर पाएंगे। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी।कम प्रयास से ही कार्यसिद्धि होगी। दाम्पत्य जीवन खुशमय रहेगा।प्रेम जीवन में रह रहे लोगों के लिए भी आज का दिन सर्वश्रेष्ठ सिद्ध होगा ।
लकी नंबर
8
लकी कलर
श्वेत
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847