अमरनाथ यात्रा मार्ग में लगेगा छपरा का लंगर, भंडारे की सामग्री लेकर ट्रक रवाना
अमरनाथ यात्रा मार्ग में लगेगा छपरा का लंगर, भंडारे की सामग्री लेकर ट्रक रवाना
Chhapra: गुरुवार को जय भोला भंडारी सेवा दल (रजिo 033) छपरा, बिहार के द्वारा भंडारे की सामग्री को ट्रक द्वारा जम्मू-कश्मीर भेजा गया. इस सेवा दल के द्वारा श्री बाबा अमरनाथ जी की यात्रा मार्ग पर उधमपुर जम्मू-कश्मीर में विशाल भंडारे का आयोजन वर्ष 2019 से लगातार किया जा रहा है.
इस सेवा दल का य़ह तीसरा विशाल भंडारा हैं. भंडारे में अमरनाथ यात्री को भोजन, पानी, दवा, चाय नास्ता, रात्री विश्राम, शौचालय आदि की व्यवस्था की जाती हैं. नगर भ्रमण के साथ ट्रक रवानगी किया गया.
इस आयोजन में सेवा दल के सदस्यों में पप्पू चैहान, संजय कुमार, अमित जी मेडिकल, राजेश रिबक, लालबाबू राय, जवाहरलाल उर्फ फूटी जी, विकाश कुमार, मंटु बाबा, मुकेश जी विक्की कुमार, ऋशू कुमार आदि ने भाग लिया.
बताते चले कि आगामी 1 जुलाई से बाबा अमरनाथ की यात्रा प्रारंभ होने वाली है. जिसकी तैयारियां जोरों पर है.