– मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश

पटना, 04 जुलाई (हि.स.)। बिहार के सात जिलों में आकाशीय बिजली गिरने से मंगलवार को नौ लोगों की मौत हो गई। आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक बांका में 02, बक्सर में 02, भागलपुर, रोहतास में 01, जहानाबाद में 01, औरंगाबाद में 01 एवं जमुई में 01 व्यक्ति की मौत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं। मुख्यमंत्री ने अविलंब मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें। खराब मौसम होने पर आकाशीय बिजली से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किए गए सुझावों का अनुपालन करें। खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें।

पटना, 04 जुलाई (हि.स.)। पटना हाई कोर्ट में राज्य सरकार द्वारा जातियों की गणना एवं आर्थिक सर्वेक्षण को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई बुधवार को भी जारी रहेगी। इस मामले में दायर याचिकाओं पर चीफ जस्टिस केवी चंद्रन की खंडपीठ सुनवाई कर रही है।

इससे पूर्व हाई कोर्ट ने अंतरिम आदेश देते हुए राज्य सरकार द्वारा की जा रही जातीय व आर्थिक सर्वेक्षण पर रोक लगा दिया था। हाई कोर्ट ने ये जानना चाहा था कि जातियों के आधार पर गणना व आर्थिक सर्वेक्षण कराना क्या कानूनी बाध्यता है। कोर्ट ने ये भी पूछा है कि ये अधिकार राज्य सरकार के क्षेत्राधिकार में है या नहीं। साथ ही ये भी जानना कि इससे निजता का उल्लंघन होगा क्या।

सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता के अधिवक्ता अभिनव श्रीवास्तव ने कोर्ट में कहा कि राज्य सरकार जातियों और आर्थिक सर्वेक्षण करा रही है। सर्वेक्षण कराने का ये अधिकार राज्य सरकार के अधिकार क्षेत्र के बाहर है। ये असंवैधानिक है और समानता के अधिकार का उल्लंघन है। साथ ही कहा कि ये संवैधानिक प्रावधानों के विपरीत है।

अधिवक्ता ने कहा था कि प्रावधानों के तहत इस तरह का सर्वेक्षण केंद्र सरकार करा सकती है। ये केंद्र सरकार की शक्ति के अंतर्गत आता है। साथ ही कहा कि इस सर्वेक्षण के लिए राज्य सरकार पांच सौ करोड़ रुपये खर्च कर रही है। दूसरी तरफ राज्य सरकार का कहना था कि जन कल्याण की योजनाएं बनाने और सामाजिक स्तर सुधारने के लिए ये सर्वेक्षण किया कराया जा रहा है।

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान जल्द ही जोया अख्तर की ‘द आर्चीज’ से एक्टिंग डेब्यू करेंगी। सुहाना की बचपन की करीबी दोस्त अनन्या पांडे भी सुहाना को बड़े पर्दे पर देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। अनन्या ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि सुहाना अपने डेब्यू को लेकर काफी एक्साइटेड हैं।

अनन्या ने कहा, मैं सुहाना को बड़े पर्दे पर देखने के लिए बहुत उत्साहित हूं। ‘द आर्चीज़’ के टीज़र के बाद हर कोई सुहाना को एक्शन में देखने के लिए उत्साहित है। एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने यह भी कहा कि जब सुहाना इंडस्ट्री में आएंगी, तो कॉम्पिटिशन बढ़ने के साथ ही वह काफी प्रेरणादायक भी होंगी। उन्होंने यह भी कहा कि इस वजह से हमें अपने काम में ज्यादा मेहनत करनी होगी।

सुहाना खान के फैंस लंबे समय से उनके बॉलीवुड डेब्यू का इंतजार कर रहे हैं, जो जल्द ही खत्म होने वाला है। सुहाना की पहली फिल्म ‘द आर्चीज’ जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। हालांकि, अभी तक इस फिल्म की रिलीज डेट सामने नहीं आई है। इस फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है। बॉलीवुड अभिनेत्री जान्हवी कपूर की बहन ख़ुशी कपूर और अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा भी ‘द आर्चीज़’ में सुहाना खान के साथ बड़े पर्दे पर डेब्यू कर रहे हैं।

– ‘वोग अरैबिया’ के कवर पेज पर पहली बार दिखीं रेखा

अभिनेत्री रेखा को बॉलीवुड में सदाबहार अभिनेत्री के रूप में जाना जाता है। वह दशकों से अपने अभिनय से दर्शकों का मनोरंजन करती आ रही हैं। रेखा ने एक बार फिर अपना जादू दिखाया है। रेखा का फोटोशूट ‘वोग अरैबिया’ के कवर पेज पर छपा है। दिलचस्प बात यह है कि कवर पेज पर एक फोटो में रेखा भी सिन्दूर लगाए नजर आ रही हैं। वह पिछले दस सालों से बड़े पर्दे से दूर थीं। इन दस सालों में वह किसी भी फिल्म में नजर नहीं आईं। अब उन्होंने इसके पीछे की वजह बताई है।

रेखा आखिरी बार 2014 में आई फिल्म ‘सुपर नानी’ में अहम भूमिका में नजर आई थीं, लेकिन उसके बाद उन्होंने कोई फिल्म साइन नहीं की। रेखा कई इवेंट्स में हिस्सा लेती नजर आती हैं, लेकिन बड़े पर्दे से दूर थीं। अब हाल ही में उन्होंने एक मैगजीन को इंटरव्यू दिया और पिछले दस सालों से फिल्में साइन न करने के पीछे की वजह बताई।

उन्होंने कहा, “मैं खुद को बहुत भाग्यशाली महसूस करती हूं, क्योंकि मुझे जो पसंद है उसे चुनने का अधिकार है। साथ ही मुझे कुछ प्रोजेक्ट्स के लिए ना कहने का भी अधिकार है, जिनके लिए मुझसे पूछा जाता है और इसलिए मैं खुद को बहुत भाग्यशाली मानती हूं। चाहे मैं फिल्मों में काम करूं या न करूं, मेरा सिनेमाई व्यक्तित्व मेरा साथ कभी नहीं छोड़ता। सही समय आने पर मुझे सही प्रोजेक्ट मिलेगा। मैं चुनती हूं कि मैं कहां रहना चाहता हूं या कहां नहीं।”

‘वोग अरैबिया’ के कवर पेज पर पहली बार दिखी रेखा ने अपने डेब्यू से ही फैंस का दिल जीत लिया है। इस दौरान रेखा ने मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की डिजाइनर साड़ी पहनी थी। मैगजीन ने इस कवर शूट की कई तस्वीरें अपने पेज पर शेयर की हैं। फोटोशूट के दौरान रेखा ने पर्ल ग्रे सिल्क साड़ी पहनी थी। इसके साथ ही उन्होंने हीरे का हार और कानों में हीरे के टॉप्स और अंगूठियां भी पहनी हुई हैं। उन्होंने अपने लुक को पारंपरिक रूप देते हुए सिन्दूर भी लगाया है।

इसी बीच रेखा जल्द ही एक सीरीज के जरिए दर्शकों से रूबरू होंगी। इस सीरियल का नाम ‘गुम है किसी के प्यार में’ है। ऐसे में उनके फैंस उन्हें छोटे पर्दे पर देखने के लिए काफी उत्साहित हैं।

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘जवान’ को लेकर सुर्खियों में हैं। एक प्रोजेक्ट की लॉस एंजिलिस में शूटिंग के दौरान शाहरुख घायल हो गए हैं। खून का स्त्राव बढ़ने के कारण शाहरुख को सर्जरी करानी पड़ी।

मीडिया रिपोट्स के मुताबिक, शाहरुख खान लॉस एंजिल्स में एक प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रहे थे। शूटिंग के दौरान उनकी नाक पर चोट लग गई। चोट लगने के बाद उनकी नाक से खून बहने लगा, तो उन्हें अस्पताल ले जाया गया। रक्तस्राव रोकने के लिए एक छोटी सी सर्जरी की गई और डॉक्टर ने कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है। सर्जरी के बाद शाहरुख भारत वापस आ गए हैं और चोट से उबर रहे हैं।

शाहरुख के प्रफेशनल फ्रंट की बात करें तो इस साल रिलीज हुई ‘पठान’ ने हर जगह धमाल मचा दिया। इस फिल्म ने दुनियाभर में 1 हजार करोड़ से अधिक कमाई की है। शाहरुख की आने वाली फिल्म ‘जवान’ जल्द ही पर्दे पर आएगी। इस फिल्म का ट्रेलर इसी महीने रिलीज किया जाएगा।

कोलकाता, 4 जुलाई (हि.स.)। पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक मनोज मालवीय, बिहार के पुलिस महानिदेशक आरएस भट्टी और झारखंड के इनके समकक्ष अजय कुमार सिंह ने मंगलवार को संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। कोलकाता के भवानी भवन स्थित राज्य पुलिस मुख्यालय में मीडिया से मुखातिब तीनों वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि बिहार, बंगाल और झारखंड पुलिस मिलकर अपराध नियंत्रण के लिए पहले भी काम करते रहे हैं और आगे और अधिक सक्रियता से करेंगे।

बिहार के पुलिस महानिदेशक आरएस भट्टी ने कहा कि अवैध हथियारों की सप्लाई और कारखानों पर हमारी पैनी नजर है। पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार के सीमावर्ती क्षेत्रों में इस प्रकार की खबरें आती रहती हैं। हमलोग उस पर लगाम लगाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। आने वाले समय में जल्द ही इस पर प्रतिबंध लगेगा।

झारखंड के डीजी अजय कुमार सिंह ने कहा कि साइबर क्राइम को लेकर हम तीनों राज्यों के बीच विस्तृत चर्चा हुई है। जामताड़ा में साइबर क्राइम का केंद्र बिंदु रहता है। इससे तीनों राज्य परेशान हैं। इस पर लगाम लगाने के लिए हम लोग विशेष तौर पर मुहिम चला रहे हैं। आने वाले समय में साइबर क्राइम को कंट्रोल कर लिया जाएगा।

पटना, 04 जुलाई (हि.स.)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को संपन्न हुई कैबिनेट की बैठक में कुल सात एजेंडों पर मुहर लगाई गई। कैबिनेट ने उद्योग विभाग, भवन निर्माण विभाग, वित्त विभाग और स्वास्थ्य विभाग के कुल सात प्रस्तावों पर मुहर लगाई है।

सरकार ने उद्योग विभाग के तहत बिहार बायोफ्यूल्स उत्पादन प्रोत्साहन नीति 2023 को स्वीकृति दे दी है जबकि बिहार राज्य निवेश प्रोत्साहन (वस्त्र एवं चर्म) नीति 2022 का अवधि विस्तार 30 जून, 2024 तक करने का निर्णय लिया है। भवन निर्माण विभाग के अंतर्गत विभिन्न श्रेणी के कुल पांच पदों के सृजन तथा आशुलिपिक के अनावश्यक कुल 53 पदों को विलोपित करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी है। साथ ही सरकार ने बिहार वास्तुविद सेवा नियमावली 2014 में संशोधन करते हुए संविदा पर बहाल हुए नियोजित कर्मियों को नियमित करने का फैसला लिया है।

सरकार ने राष्ट्रीय बचत कार्यालयों में आशुलिपिक संवर्ग के स्वीकृति 8 पदों में से आशुलिपिक ग्रेड 2 के 2 पदों को समायोजित करते हुए अंकेक्षण निदेशालय में आशु टंकक संवर्ग के पदों को मूल कोटि एवं प्रोन्नति के पदों में वर्गीकृत करने तथा राष्ट्रीय बचत आशुलिपिक संवर्ग के शेष 6 पदों को प्रत्यर्पित किया है। साथ ही भारत सरकार द्वारा तैयार एवं अधिसूचित अविनियमित निक्षेप स्कीम पाबंदी अधिनियम 2019 की धारा 38 के अधीन बिहार अविनियमित निक्षेप स्कीम पाबंदी नियमावली 2023 को बिहार राज्य में अंगीकृत किए जाने की स्वीकृति दी गई है।

स्वास्थ्य विभाग के तहत सरकार ने विदेशी आयुर्विज्ञान स्नातकों को राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग नई दिल्ली के दिशा निर्देशों के आलोक में राज चिकित्सा परिषद में निबंध के क्रम में इंटर्नशिप के लिए राज्य के चिकित्सा महाविद्यालयों एवं अस्पतालों में इंटर्नशिप की सुविधा उपलब्ध कराने का फैसला लिया है।

आज का पंचांग
दिनांक 04 /07/2023 मंगलवार
श्रावण कृष्णपक्ष प्रतिपदा
दोपहर 01:38 उपरांत द्वितीया
नक्षत्र : पूर्वाषाढ़ा
सुबह 08:25 उपरांत उतराषाढ़ा
चन्द्र राशि: धनु
दोपहर 01:44 उपरांत मकर
विक्रम संवत :2080
सूर्योदय :05:03 सुबह,
सूर्यास्त :06:45 संध्या
चंद्रोदय :07:58 सांध्य
चंद्रास्त :05:32 सुबह
लगन : मिथुन 06:03 सुबह
उपरांत कर्क लगन
चौघडिया,
दिन चौघड़िया:
रोग :05:03 सुबह 06:46 सुबह
उद्देग :06:46 सुबह 08:28 सुबह,
चर :08:28 सुबह 10:11सुबह ,
लाभ :10:11 सुबह11:54 सुबह,
अमृत :11:54 सुबह 01:37 दोपहर
काल :01:37 दोपहर 03:19 दोपहर,
शुभ :03:19 दोपहर 05:02 संध्या,
रोग :05:02 संध्या 06:45 संध्या,
राहुकाल:
दोपहर 03:19 से 05:02संध्या
अभिजित मुहूर्त :
सुबह 11:26 से 12:21दोपहर,
दिशाशूल : उतर
आज से सावन मास का शुरूआत होगा

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
कष्ट, भय व चिंता का वातावरण बन सकता है। विवेक से कार्य करें। समस्या दूर होगी। कानूनी अड़चन दूर होकर स्थिति मनोनुकूल बनेगी। आज के दिन धन संबंधी कोई भी बड़ा निर्णय लेने से बचे अन्यथा पैसा डूब सकता हैं। हो सके तो आज के दिन पैसो संबंधी कोई भी कार्य ना करे।
शुभ रंग: काला
शुभ अंक: 5

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
वाहन व मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। शारीरिक शिथिलता रहेगी। काम में मन नहीं लगेगा। किसी अपने का व्यवहार प्रतिकूल रहेगा।किसी दूसरे व्यक्ति के पारिवारिक या रिश्तों के मामले में हस्तक्षेप बिल्कुल ना करे।
शुभ रंग: हरा
शुभ अंक: 8

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
यात्रा मनोनुकूल लाभ देगी। राजभय रहेगा। जल्दबाजी व विवाद करने से बचें। थकान महसूस होगी। किसी के व्यवहार से स्वाभिमान को ठेस पहुंच सकती है।व्यापार में लाभ होने की प्रबल संभावना हैं लेकिन ज्यादा खुशी में कुछ उल्टा ना कर बैठे। अपने व्यवहार में संतुलन बनाए रखें।
शुभ रंग: पीला
शुभ अंक: 5

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आराम का समय मिलेगा। आशंका-कुशंका रहेगी। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। नई योजना बनेगी। कार्यप्रणाली में सुधार होगा।आज के दिन शेयर मार्किट में पैसा लगाने से बचे क्योंकि आज का दिन उसके लिए शुभ नहीं है। किसी के साथ पैसो की बात करने से भी बचें।
शुभ रंग: गुलाबी
शुभ अंक: 2

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। शुभ समाचार मिल सकता है। शारीरिक कष्ट संभव है। अज्ञात भय रहेगा। लेन-देन में सावधानी रखें।किसी चीज़ की जल्दबाजी करने से बचे क्योंकि इससे काम बिगड़ सकते हैं। किसी को कुछ बोलने से पहले उस पर अच्छे से विचार-विमर्श अवश्य कर ले।
शुभ रंग: संतरी
शुभ अंक: 6

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे। कर्ज लेना पड़ सकता है। पुराना रोग उभर सकता है। वाणी पर नियंत्रण रखें। किसी भी अपरिचित व्यक्ति पर अंधविश्वास न करें।ऑफिस में अपने सहकर्मियों का भरपूर सहयोग मिलेगा जिससे आपका काम जल्दी ही बन जाएगा। दोस्त भी साथ देगें।
शुभ रंग: काला
शुभ अंक: 1

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे। रोजगार प्राप्ति सहज ही होगी। व्यावसायिक यात्रा से लाभ होगा। अप्रत्याशित लाभ हो सकता है। निवेशादि शुभ रहेंगे।आज के दिन आपका भाग्य अच्छा हैं इसलिये कही पैसा इन्वेस्ट करने का सोच रहे हैं तो कर सकते हैं। किसी नए काम की शुरुआत करनी हैं तो वह भी कर सकते हैं।
शुभ रंग: लाल
शुभ अंक: 3

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
शत्रु शांत रहेंगे। वाणी पर नियंत्रण रखें। दूर से शुभ समाचार प्राप्त होंगे। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। घर में प्रतिष्ठित अतिथियों का आगमन हो सकता है।अपने मित्रों का भरपूर साथ मिलेगा जिससे आपका मन आनंदित रहेगा। उनके साथ कहीं घूमने जाने का भी प्लान कर सकते हैं।
शुभ रंग: सफेद
शुभ अंक: 8

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। शारीरिक कष्ट संभव है। परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी। कोई ऐसा कार्य न करें जिससे कि नीचा देखना पड़े।यदि आप अपने लिए कोई जीवनसाथी की तलाश में हैं तो आज आपके जीवन में कोई नए व्यक्ति की एंट्री हो सकती हैं।
शुभ रंग: बैंगनी
शुभ अंक: 7

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
व्यर्थ भागदौड़ रहेगी। समय का अपव्यय होगा। दूर से दु:खद समाचार प्राप्त हो सकता है। विवाद से क्लेश होगा। काम में मन नहीं लगेगा। यदि आप किसी के साथ प्रेम संबंध में हैं तो आज का दिन आपके लिए बहुत अच्छा हैं। आपका साथी आपके लिए कुछ नया करने का प्रयास कर सकता हैं ।
शुभ रंग: पीला
शुभ अंक: 6

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
यात्रा मनोरंजक रहेगी। किसी मांगलिक कार्यक्रम में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। विद्यार्थी वर्ग सफलता प्राप्त करेगा। स्वादिष्ट भोजन का आनंद प्राप्त होगा।कोई अनजान व्यक्ति आपको सोशल मीडिया पर अपना दिखाने का प्रयास करेगा।
शुभ रंग: नीला
शुभ अंक: 4

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
कुबुद्धि हावी रहेगी। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। विवाद से दूर रहें। कुसंगति से बचें। भूमि व भवन संबंधी बाधा दूर होगी। बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं।आज के दिन मुख्य रूप से अपने गुस्से पर नियंत्रण रखे क्योंकि क्रोध करने से स्थिति और ज्यादा बिगड़ सकती हैं। अपने व्यवहार में सकारात्मकता लेकर आये।
शुभ रंग: लाल
शुभ अंक: 9

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

नई दिल्ली, 03 जुलाई (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को नई दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित कन्वेंशन सेंटर में मंत्री परिषद के साथ बैठक की।

यह बैठक मंत्रिपरिषद में बदलाव की अटकलों के बीच महत्वपूर्ण मानी जा रही है। संसद का मानसून सत्र भी 20 जुलाई से शुरू होने जा रहा है।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर बैठक की जानकारी देते हुए कहा कि मंत्रिपरिषद के साथ एक सार्थक बैठक रही। जहां हमने विभिन्न नीति संबंधी मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया।

उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गृहमंत्री अमित शाह, संगठन महामंत्री बीएल संतोष और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ बैठक की थी।

सूत्रों के मुताबिक बैठक में मंत्रालयों से जुड़ी केंद्र की योजनाओं के कार्यान्वयन की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।

माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री की ओर से बैठक में आगामी पांच राज्यों के विधानसभा और लोकसभा चुनावों के मद्देनजर एक राजनीतिक संदेश भी दिया गया है।

इसके अलावा सरकार मानसून सत्र की तैयारियों में भी जुटी है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज जिस कन्वेंशन सेंटर में बैठक की है, इसी में जी20 शिखर सम्मेलन भी आयोजित किया जाएगा।

पटना, 3 जुलाई (हि.स.)। पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने शरद पवार की पार्टी एनसीपी और इससे पहले शिवसेना में विद्रोह को इन दलों की आंतरिक खींचतान का परिणाम बताया और कहा कि इसमें न भाजपा की कोई भूमिका है, न हम किसी दल में तोड़-फोड़ की राजनीति करते हैं।

सुशील मोदी ने सोमवार को बयान जारी कर कहा कि एनसीपी में जो हुआ, उसकी बड़ी वजह चाचा-भतीजा के बीच वर्चस्व की लड़ाई और पूर्व मंत्री प्रफुल्ल पटेल की उपेक्षा हो सकती है। उन्होंने कहा कि बिहार में यदि नीतीश कुमार के पलटी मारने और राहुल गांधी-तेजस्वी यादव को नेता मानने जैसे फैसलों से जदयू के सांसदों-विधायकों में असंतोष है, तो क्या इसके लिए भाजपा जिम्मेदार है?

उन्होंने कहा कि खुद शरद पवार ने विदेशी मूल के मुद्दे पर कांग्रेस को तोड़कर एनसीपी बनायी थी। आज यही उनके साथ हो रहा है। जिस लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार ने बारी-बारी से सभी दलों को तोड़ा, वे आज एनसीपी के लिए नहीं, अपना भविष्य देख कर विलाप कर रहे हैं। 2020 के विधानसभा चुनाव के तुरंत बाद ही लालू भाजपा को तोड़ने में लग गए थे, लेकिन सफल नहीं हुए। उनका फोन कॉल लीक हुआ था। आज वे तोड़-फोड़ की राजनीति पर ज्ञान दे रहे हैं। भाजपा तोड़-फोड़ में नहीं, जनता के फैसले पर भरोसा करती है।

Chhapra: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छपरा नगर इकाई के द्वारा बिहार में एनईपी के तहत हो रहे स्नातक प्रथम वर्ष में नामांकन बंद करने के आदेश एवं डोमिसाइल नीति हटाने, शिक्षक नियमावली में लगातार बदलाव बिहार के शिक्षा मंत्री के द्वारा बिहार के छात्रों के प्रति गलत बयान को लेकर बिहार सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर का नगरपालिका चौक पर पुतला दहन किया।

इस मौके पर अभाविप के छात्र नेताओं ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा शिक्षक नियमावली में लगातार संशोधन किया जा रहा है, जो कि कहीं ना कहीं सरकार की मंशा पर सवाल खड़ा करते हैं। वही डोमिसाइल नीति हटाकर सरकार ने बिहार के छात्रों के साथ धोखा किया है। बिहार पहले से ही बेरोजगारी का दंश झेल रहा है ऊपर से डोमिसाइल नीति हटाकर बेरोजगारों का फौज और बढ़ाने का सरकार काम कर रही है। वही आवाज उठाने पर छात्रों को पुलिस के बल पर डराया जा रहा है। लाठीचार्ज किया जा रहा है। 

शिक्षा मंत्री के द्वारा जिस प्रकार से अमर्यादित बयाना रहा है वह दुर्भाग्यपूर्ण है। बिहार के छात्रों के प्रतिभा पर संदेह करना या मानसिक दिवालियापन का शिक्षा मंत्री के प्रति करती हैं। बिहार प्राचीन जमाने से अपने प्रतिभा का देश भर में लोहा मनवाया है। वहीं बिहार सरकार नई शिक्षा नीति के तहत स्नातक नामांकन में रोक का आदेश देकर छात्रों के प्रति एक और गलत दिशा दिया। बिहार सरकार छात्र विरोधी सरकार है विद्यार्थी परिषद छात्र विरोधी सरकार के खिलाफ संघर्ष करेगी!

इस मौके पर विश्व विद्यालय संगठन मंत्री पुरषोत्तम कुमार, जिला संयोजक रवि शंकर कुमार, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नीरज यादव, अमर पांडे, नगर सह मंत्री युवराज रंजन, रोहित कुमार, नगर कार्यकारिणी सदस्य शुभंकर कुमार, शिवम कुमार, नीतीश महाराज, अविनाश यादव, राकेश कुमार, अभिषेक शर्मा, रिशु कुमार, अमोल कुमार पांडे कार्यकर्ता उपस्थित थे। 

वाराणसी: यात्री जनता की सुविधा के लिये रेलवे प्रशासन ने 15028/15027 गोरखपुर- हटिया-गोरखपुर मौर्या एक्सप्रेस गाड़ी को तत्काल प्रभाव से 04 जून ,2023 से दाउदपुर स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव प्रदान किया गया है ।

इसके फलस्वरूप 4 जून,2023 से गाड़ी सं-15028 गोरखपुर-हटिया मौर्या एक्सप्रेस ने दाउदपुर स्टेशन पर 10.38 बजे पहुंचकर दो मिनट के ठहराव लेकर 10.40 बजे प्रस्थान किया ।

इसी प्रकार वापसी यात्रा में गाड़ी संख्या 15027 हटिया- गोरखपुर मौर्या एक्सप्रेस गाड़ी दाउदपुर स्टेशन पर 12.04 बजे पहुंचकर दो मिनट का ठहराव लेकर 12.06 बजे प्रस्थान किया।

यात्रियों की सुविधा एवं माँग पर पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा गाड़ी सं-15028/15027 गोरखपुर-हटिया-गोरखपुर मौर्या एक्सप्रेस गाड़ी को 04 जून,2023 से सीवान-छपरा रेल खण्ड पर स्थित दाउदपुर रेलवे स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव दिया गया है।