यूजीसी नेट परीक्षा क्वालीफाई कर आस्था ने किया क्षेत्र का नाम रोशन

पानापुर:  प्रखंड के सतजोड़ा गांव निवासी शिक्षक ज्ञानेंद्र नाथ त्रिवेदी एवं शिक्षिका कुमारी नीलू पांडेय की बेटी आस्था ने यूजीसी नेट परीक्षा क्वालीफाई कर जिले का नाम रोशन की। बताते चलें कि आस्था एक अखबार के पत्रकार संजय कुमार पांडेय की भांजी है।

आस्था का एकेडमी केरियर भी काफी शानदार रहा है । वह मैट्रिक की परीक्षा आर पी एस पब्लिक स्कूल पटना से तथा इंटरमीडिएट की परीक्षा बहादुर पुर कॉलेज, बहादुर पुर (सारण) से उत्तीर्ण करने के बादअमेठी विश्वविद्यालय नोएडा से बीएससी फॉरेंसिक साइंस एवं एमएससी फॉरेंसिक साइंस नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी गांधीनगर, गुजरात से की है।

उन्होंने यूजीसी नेट परीक्षा क्वालीफाई करके क्षेत्र का नाम रोशन की। आस्था ने अपने इस उपलब्धि का श्रेय अपने दादा रिटायर्ड प्रधानाचार्य गिरीन्द्र नाथ त्रिवेदी अपनी दादी कांति त्रिवेदी अपनी मां, पापा, गुरु जन एवं सगे संबंधियों को दी है।

Chhapra: छपरा जंक्शन पर रे.सु.ब. व रा.रे.पु. की संयुक्त कार्यवाही में अंग्रेजी शराब का जखीरा जब्त किया गया है।

आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त चेकिंग व निगरानी के दौरान छपरा जंक्शन प्लेटफार्म संख्या 03 पर गाड़ी संख्या 15160 सारनाथ के समय 22.32 बजे आगमन पर आगे साइड के जेनरल कोच को चेक करने पर विभिन्न सीटों के नीचे लावारिश हालत में 3 बोरी पड़ी हुई थी। 

उक्त बोरों को खोलकर देखा गया तो उसमे शराब की टेट्रा पैक शराब थी। कुल 11 पेटी प्रत्येक पेटी में 48 टेट्रा पैक  शराब पाया गया।  कुल 528 पीस (पाउच ) प्रत्येक की कीमत 120/- कुल कीमत (MRP)=63360 रुपये मिला।

बिहार राज्य मे पूर्ण शराब बंदी कानून लागू है, लिहाजा उक्त शराब को मौक़े पर जब्ती सूची बनाकर अग्रिम कार्यवाही हेतु रा.रे.पु./छपरा को सुपुर्द किया गया।

उक्त के बावत रा.रे.पु./छपरा पर अपराध संख्या-162/23 U/S 30 (A) बिहार मद्य निषेध उत्पाद संशोधित अधिनियम दि. 25.07.23 पंजीकृत किया गया। मामले की जाँच ASI/GRP जे.पी. सिंह द्वारा की जाएगी।

Chhapra: मेरी माटी, मेरा देश के अंतर्गत कारगिल विजय दिवस के अवसर पर राजेंद्र महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना एवं राष्ट्रीय कैडेट कोर के स्वयंसेवकों ने कॉलेज परिसर में मेगा ट्री प्लांटेशन का अभियान चलाया।

कार्यक्रम के दौरान पूरे परिसर में विविध प्रजाति के 75 पौधों का वृक्षारोपण किया गया।  महाविद्यालय द्वारा भूतपूर्व सैनिकों के लिए एक सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया गया ।

कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत प्राचार्य के द्वारा अपनी अध्यक्षीय संबोधन द्वारा किया गया। 1971 के युद्ध में सक्रिय भागीदारी निभाने वाले विशिष्ठ अतिथि रविंद्र नाथ राकेश का सम्मान कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सुशील कुमार श्रीवास्तव के द्वारा अंगवस्त्रम, स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र के द्वारा किया गया।

श्री रवींद्र नाथ राकेश ने युद्ध के समय की परिस्थितियों तथा अपने अनुभव को को छात्रों के बीच साझा करते हुए उन्हें अनुशासित रहने तथा अध्ययनशील बनने का आग्रह किया ।  प्राचार्य ने शहीद श्री नारायण सिंह के परिवार को अंगवस्त्रम, स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र सम्मान सहित प्रेषित किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भारतीय स्टेट बैंक, राजेंद्र कॉलेज शाखा के शाखा प्रबंधक निरंजन भारती एवं पंजाब नेशनल बैंक, राजेंद्र कॉलेज शाखा के मुख्य शाखा प्रबंधक विपिन कुमार ने भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों एवं 1999 के कारगिल युद्ध के शहीदों के योगदानों को याद किया।

कार्यक्रम में राजेंद्र कॉलेज राष्ट्रीय सेवा योजना के तीनों कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. जया कुमारी पाण्डेय, डॉ. देवेश रंजन एवं डॉ. कन्हैया प्रसाद के साथ-साथ प्रो. विधान चंद्र भारती, एनसीसी पदाधिकारी प्रो. संजय कुमार, डॉ. अर्चना उपाध्याय, डॉ मोहन मुरारी, डॉ. बेठियार सिंह साहू, डॉ. प्रशांत कुमार सिंह एवं महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने अपनी सक्रिय सहभागिता की। 

रांची, 26 जुलाई (हि.स.)। झारखंड के क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है। विराट, रोहित समेत तमाम बड़े प्लेयर रांची में खेलते नजर आएंगे। 23 फरवरी से 27 फरवरी के बीच रांची में भारत-इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच खेला जाएगा। ये मैच रांची के झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) स्टेडियम में होगा।

23 फरवरी से 27 फरवरी 2024 को भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले चौथे टेस्ट की मेजबानी रांची के जेएससीए को मिली है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की तकनीकी समिति ने घरेलू सत्र 2023-24 के लिए स्थानों की पुष्टि की है। जेएससीए में भारत ने दो टेस्ट मैच खेला है। पहला टेस्ट 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था, जो ड्रॉ हुआ था। वहीं, दूसरा टेस्ट 19 अक्टूबर 2019 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला गया था, जिसमें भारत ने पारी और 202 रनों से बड़ी जीत दर्ज की थी।

– कारगिल वार जीतने के बाद भी हमारी सेनाओं ने एलओसी पार नहीं की

– भारतीय सैनिकों की वीरता का प्रतीक है पाकिस्तान के साथ कारगिल युद्ध

नई दिल्ली, 26 जुलाई (हि.स.)। कारगिल विजय दिवस पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को चेतावनी दी है कि अगर 1999 में हमने एलओसी पार नहीं किया तो इसका मतलब यह नहीं कि हम सीमा पार नहीं कर सकते थे। हम तब भी एलओसी पार कर सकते थे, हम अभी भी एलओसी पार कर सकते हैं और जरूरत पड़ी तो भविष्य में एलओसी पार करेंगे। रक्षा मंत्री ने कहा कि 26 जुलाई, 1999 को युद्ध जीतने के बाद भी हमारी सेनाओं ने इसलिए एलओसी पार नहीं की क्योंकि हम शांतिप्रिय हैं, भारतीय मूल्यों के प्रति हमारा विश्वास है और अंतरराष्ट्रीय कानूनों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता है।

लद्दाख स्थित द्रास में कारगिल युद्ध स्मारक पर सैन्य परम्परा के साथ हुए इस श्रद्धांजलि समारोह को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि राष्ट्र का मान-सम्मान और इसकी प्रतिष्ठा हमारे लिए किसी भी चीज से ऊपर है और इसके लिए हम किसी भी हद तक जा सकते हैं। हमने सिर्फ पाकिस्तान को ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया को यह संदेश दिया है कि जब बात हमारे राष्ट्रीय हितों की आएगी, तो हमारी सेना किसी भी कीमत पर पीछे नहीं हटेगी। हम आज भी अपने राष्ट्रीय हितों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं, सामने चाहे कोई भी हो। कारगिल की वह जीत पूरे भारत की जनता की जीत थी। भारतीय सेनाओं ने 1999 में कारगिल की चोटियों पर जो तिरंगा लहराया था, वह केवल एक झंडा भर नहीं था, बल्कि वह इस देश के करोड़ों लोगों का स्वाभिमान था।

राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत मां के ललाट की रक्षा के लिए 1999 में कारगिल की चोटी पर देश के सैनिकों ने वीरता का जो प्रदर्शन किया, जो शौर्य दिखाया, वह इतिहास में हमेशा स्वर्ण अक्षरों में अंकित रहेगा। आज हम खुली हवा में सांस इसलिए ले पा रहे हैं, क्योंकि किसी समय शून्य तापमान में भी हमारे सैनिकों ने ऑक्सीजन की कमी के बावजूद अपनी बंदूकें नीची नहीं की। आज दिख रहा भारत रूपी विशाल भवन हमारे वीर सपूतों के बलिदान की नींव पर ही टिका है। भारत नाम का यह विशाल वटवृक्ष उन्हीं वीर जवानों के खून और पसीने से अभिसिंचित है। अपने हजारों सालों के इतिहास में इस देश ने अनेक ठोकरें खाईं हैं, पर अपने वीर जवानों के दम पर यह बार-बार ऊंचा हुआ है।

रक्षा मंत्री ने भारतीय सेनाओं पर गर्व करते हुए कहा कि भारतीय सेना के जवानों के सामने ऐसे खतरे आते रहते हैं, जहां उनका सामना मौत से होता रहता है, लेकिन वह बिना डरे, बिना रुके सिर्फ इसलिए मौत से भिड़ जाते हैं, क्योंकि उन्हें पता होता है कि उसका अस्तित्व उसके राष्ट्र से है। कैप्टन मनोज पांडे के उस उद्घोष को भला कौन भूल सकता है, जब उन्होंने कहा था कि “यदि मेरे फर्ज की राह में मौत भी रोड़ा बनी, तो मैं मौत को भी मार दूंगा।” ऐसी वीरता के सामने तो दुनिया की कोई भी शक्ति नहीं टिक सकती, तो भला पाकिस्तान की क्या बिसात थी। भारत की तरफ चली हर एक गोली को हमारे सैनिकों ने अपनी फौलादी छातियों से रोक दिया। कारगिल युद्ध भारत के सैनिकों की वीरता का प्रतीक है, जिसे सदियों तक दोहराया जाएगा।

उन्होंने राजस्थान के सूबेदार मंगेज सिंह को याद करते हुए कहा कि उन्होंने घायल हालत में ही बंकर के पीछे पाकिस्तानी सैनिकों पर जमकर कई राउंड फायरिंग की और 7 दुश्मनों को ढेर किया। ऐसे ही न जाने कितने ही वीरों ने अपने देश के गौरव को बचाए रखने के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया था। कई ऐसे सैनिक थे, जिनकी कुछ दिनों पहले शादी हुई थी, कई ऐसे सैनिक थे जिनका विवाह भी नहीं हुआ था, कई ऐसे सैनिक थे, जो अपने परिवार के इकलौते कमाने वाले थे, लेकिन उन्होंने व्यक्तिगत जीवन की उन सारी परिस्थितियों का सामना करते हुए राष्ट्र के अस्तित्व को बचाने का प्रयास किया, क्योंकि उनके मन में यह भावना थी कि- तेरा वैभव अमर रहे मां, हम दिन चार रहें न रहें।

Chhapra: इनर व्हील क्लब छपरा का इंस्टॉलेशन सह शपथ ग्रहण कार्यक्रम संपन्न हुआ. मुख्य अतिथि के रूप में पीडीसी गायत्री अर्यानी जी के द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया तथा नए सदस्य के रूप में 5 महिलाओं ने शपथ ग्रहण किया।

नए अध्यक्ष के रूप में सरिता राय को शपथ दिलाया गया एवं सचिव अपर्णा मिश्रा तथा कोषाध्यक्ष किरण सहाय बनी। इस अवसर पर छपरा शहर के तमाम समाजिक प्रतिष्ठित संस्था के पदाधिकारी गण जैसे रोटरी क्लब, लायंस क्लब,इनर व्हील के लोग भी शामिल हुए जिन्हें क्लब की नवनियुक्त अध्य्क्ष सरिता राय द्वारा अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया.

इस अवसर पर शहर के मुख्य चिकित्सक गण, एवं पत्रकारिता जगत से जुड़े लोग भी उपस्थित थे जिन्हें क्लब की सचिव अर्पणा मिश्रा द्वारा पौधा प्रदान कर सम्मानित किया गया.

इस अवसर पर क्लब की सदस्य डॉ मधुलिका तिवारी,रानी सिन्हा, अनुराधा सिन्हा, अनीमा सिंह, डॉ किरण सिंह, आशा शरण, करुणा सिन्हा ,कमल सिंह, अर्चना रस्तोगी, शशि प्रभा सिंहा, प्रिया पुनीत, डॉ प्रियंका शाही , डॉ दीपा सहाय ,कविता सिंह ,राखी एवं क्लब से जुड़े अन्य सदस्य उपस्थित थी.

आज का पंचांग
दिनांक 26 /07/2023 बुधवार
श्रावण शुक्लपक्ष ( अधिक ) अष्टमी
दोपहर 03 :52 उपरात नवमी
नक्षत्र : स्वाति
रात्रि 01:10 उपरांत विशाखा (27 जुलाई 23)
चन्द्र राशि : तुला
विक्रम संवत :2080
सूर्योदय :05:13 सुबह,
सूर्यास्त :06:39 संध्या
चंद्रोदय :12:12 दोपहर
चंद्रास्त: 11:41 रात्रि
लगन : कर्क 06:54 सुबह
उपरांत सिह लगन
चौघडिया,
दिन चौघड़िया:
लाभ :05:13 सुबह 06:54 सुबह
अमृत :06:54 सुबह 08:34 सुबह,
काल :08:34 सुबह 10:15 सुबह ,
शुभ :10:15 सुबह11:56 सुबह,
रोग :11:56 सुबह 01:37 दोपहर
उद्देग :01:37 दोपहर 03:17 दोपहर,
चर :03:17 दोपहर 04:58 संध्या
लाभ 04:58 संध्या 06 :39 संध्या
राहुकाल
सुबह 11:56 से 01:37 दोपहर
अभिजित मुहूर्त :
सुबह 11:29 से 12:23 दोपहर
दिशाशूल : उत्तर

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
कानूनी सहयोग मिलेगा। लाभ में वृद्धि होगी। रुके कार्यों में गति आएगी। तंत्र-मंत्र में रुचि बढ़ेगी। सत्संग का लाभ मिलेगा। शेयर मार्केट से लाभ होगा।किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो मन में संशय की स्थिति उत्पन्न होगी और विश्वास में कमी आएगी। ऐसे में किसी सीनियर का मार्गदर्शन काम में आएगा।
लकी नंबर
3
लकी कलर
संतरी
वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। योजना फलीभूत होगी। किसी बड़ी समस्या का हल एकाएक हो सकता है। प्रसन्नता रहेगी। प्रयास अधिक करना पड़ेंगे।घर की बात को बाहर ना कहे। पेट संबंधी समस्या हो सकती है इसलिये बाहर का खाना बिल्कुल ना खाए।
लकी नंबर
1
लकी कलर
स्लेटी
मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
डूबी हुई रकम प्राप्त हो सकती है। यात्रा लाभदायक रहेगी। किसी बड़ी समस्या से सामना हो सकता है। व्यापार में वृद्धि के योग हैं। पार्टनरों का सहयोग मिलेगा।प्रेम संबंधो में खटास उत्पन्न होगी और आपका ध्यान भी इधर-उधर भटकेगा। किसी अनजान व्यक्ति के साथ आपका झगड़ा भी हो सकता हैं
लकी नंबर
6
लकी कलर
भूरा
कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। यात्रा में कोई चीज भूलें नहीं। फालतू खर्च होगा। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। लापरवाही न करें। बनते काम बिगड़ सकते हैं। धैर्य रखे,काम में सफलता मिलेगी और अचानक से धन लाभ हो सकता है। अनजान व्यक्ति के साथ निजी बातों को साझा करने से बचें।
लकी नंबर
2
लकी कलर
लाल
सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
जीवनसाथी से सहयोग प्राप्त होगा। भेंट व उपहार की प्राप्ति होगी। यात्रा लाभदायक रहेगी। नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है। रोजगार प्राप्ति होगी।अकेलापन महसूस होगा जिस कारण मन अशांत रहेगा। किसी मित्र के साथ कुछ समय व्यतीत करें या बाहर घूमने निकले।
लकी नंबर
6
लकी कलर
पीला
कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
पराक्रम व प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। उत्साहवर्धक सूचना प्राप्त होगी। ऐश्वर्य के साधनों पर व्यय होगा। भूले-बिसरे साथियों से मुलाकात होगी। घर में किसी बात को लेकर मतभेद हो सकता हैं जिस कारण सभी का मन थोड़ा उदास रहेगा। धैर्य से काम ले और अपने शब्दों का चुनाव सही से करे।
लकी नंबर
1
लकी कलर
हरा
तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
सामाजिक कार्य करने का मन बनेगा। मेहनत का फल मिलेगा। मान-सम्मान मिलेगा। निवेश शुभ रहेगा। व्यापार में वृद्धि होगी। भाग्य का साथ मिलेगा।पहले से ज्यादा तरोताजा महसूस करेंगे और कोई नया काम शुरू करने का विचार मन में आ सकता है। सभी के साथ संबंध मधुर बनेगा।
लकी नंबर
8
लकी कलर
नीला
वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
बेवजह दौड़धूप रहेगी। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। कोई शोक समाचार मिल सकता है। अपेक्षित कार्यों में बाधा उत्पन्न हो सकती है। पार्टनरों से मतभेद संभव है। भाई-बहन के साथ रिश्ते मजबूत होंगे। व्यापार में घाटा हो सकता हैं। मन में किसी बात को लेकर उलझन वाली स्थिति बनी रहेगी।
लकी नंबर
4
लकी कलर
काला
धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे। पार्टी व पिकनिक का आनंद मिलेगा। शत्रु परास्त होंगे। व्यापार ठीक चलेगा। निवेश में जल्दबाजी न करें।नौकरी में कुछ दबाव का सामना करना पड़ सकता हैं जिस कारण मन भारी रहेगा। घर में समय कम देने के कारण दूरियां बढ़ सकती हैं।
लकी नंबर
2
लकी कलर
श्वेत
मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
भूमि व भवन संबंधित कार्य बड़ा लाभ दे सकते हैं। उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। व्यापार अच्‍छा चलेगा।किसी के साथ अनबन हो सकती हैं जो एक बड़ी लड़ाई का रूप ले सकती हैं। इसलिये पहले से ही सावधान रहे और किसी के भी साथ उलझने से बचे।
लकी नंबर
9
लकी कलर
गुलाबी
कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
कोर्ट व कचहरी में लाभ की स्थिति बनेगी। नौकरी में अधिकारी प्रसन्न रहेंगे। पिछले लंबे समय से रुके कार्य बनेंगे।कोई बात मन ही मन में परेशान करेगी लेकिन आप किसी से कह नहीं पाएंगे। ऐसे में अपना ध्यान एक जगह एकाग्र करें और शांत मन से उसे हल करने का प्रयास करें।
लकी नंबर
8
लकी कलर
नारंगी
मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
चोट व दुर्घटना से हानि संभव है। जल्दबाजी न करें। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रह सकता है। विवाद को बढ़ावा न दें।आज का दिन थोड़ा नीरस रहेगा और कुछ नही करने का मन करेगा। आलस ज्यादा होगा और काम कम। घर में मेहमान भी आ सकते हैं।
लकी नंबर
7
लकी कलर
आसमानी

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

फिल्म ‘मसान’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले एक्टर विक्की कौशल ने एक इंटरव्यू में फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले के संघर्ष और घर में दिए गए संस्कारों के बारे में खुलकर बात की है। उन्होंने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में मेरी सफलता के बाद घर में कुछ नहीं बदला। मुझे अपने माता-पिता के व्यवहार में कभी कोई अंतर महसूस नहीं हुआ। वे मेरे साथ पहले जैसा ही व्यवहार करते हैं। मैं एक सामान्य परिवार में पला-बढ़ा हूं, अब भी मैं और मेरा भाई हमारे घर के सभी नियमों का पालन करते हैं।

विक्की कौशल ने कहा, “2012 में मैंने निर्देशक अनुराग कश्यप के साथ सहायक निर्देशक के रूप में काम किया। फिर उनकी फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ सुपरहिट हुई। उस समय हमारे घर पर एक सेकंड हैंड कार थी, लेकिन मुझे उस कार को अकेले इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं थी। सिर्फ मां को जब योग क्लास जाना होता था, तो उन्हें छोड़ने के लिए ही मैं कार का इस्तेमाल करता था, क्योंकि वह मेरे माता-पिता की कार थी। मेरे माता-पिता ने मुझे सिखाया कि “अपने लिए कड़ी मेहनत करो और एक कार खरीदो।” मैं काम की तलाश और अनुराग सर के कार्यालय ऑडिशन देने के लिए बस या कभी-कभी रिक्शा से जाता था। आख़िर तक माता-पिता ने अकेले कहीं भी कार ले जाने की इजाज़त नहीं दी।”

अभिनेता ने कहा, “मेरे माता-पिता ने मुझे जरूरतों और विलासिता के बीच अंतर सिखाया। मेरे जैसे ही नियम सनी (भाई) पर भी लागू होते हैं। आख़िर तक माता-पिता ने उसे अकेले कहीं भी कार ले जाने की इजाज़त नहीं दी।”

पटना, 25 जुलाई (हि.स.)। बिहार कैबिनेट की बैठक में मंगलवार को कुल 35 एजेंडों पर मुहर लगी है। बिहार के विभिन्न आयोग, बोर्ड के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्य के वेतन-मानदेय को बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्य के वेतन के समान करने की स्वीकृति दी गई है।

सूखा के मद्देनजर सिंचाई पर डीजल अनुदान के लिए 50 करोड़ के अतिरिक्त बिहार राज्य आकस्मिकता निधि से कुल 100 करोड़ की अग्रिम निकासी और व्यय की स्वीकृति दी गई है। आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को सप्ताह में दो दिन भुना हुआ मूंगफली देने को लेकर राशि जारी की गई है। स्क्रैप पॉलिसी के तहत 15 साल पुराने वाहनों पर टैक्स में एकमुश्त छूट दी गई है।

नीतीश कैबिनेट ने सात निश्चय योजना फेज 2 के तहत आरा नगर निगम क्षेत्र से जल निकासी के लिए 77 करोड़ 81 लाख रुपये की स्वीकृति दी है। इसी योजना के तहत सरकार ने समस्तीपुर नगर निगम क्षेत्र जल निकासी के लिए 48 करोड़ 25 लाख 54 हजार रुपये की राशि की स्वीकृति दी है। दोनों ही जिलों में सरकार ने बुडको को यह जिम्मेवारी सौंपी है। नीतीश कैबिनेट ने समस्तीपुर के सरायरंजन में राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय के विस्तार के लिए 5.30 एकड़ भूमि नि:शुल्क विज्ञान एवं प्रोद्योगिक विभाग को देने का फैसला लिया है।

सरकार ने पटना के फतुहां और धनरुआ में भारतमाला परियोजना के तहत एनएच 199 डी के लिए एनएचएआई को नि:शुल्क जमीन हस्तानांतरित करने का फैसला लिया है। सरकार ने सूचना आयोग में पहले से सृजित पदों के अतिरिक्त विभिन्न कोटि के कुल 5 पदों के सृजन को स्वीकृति दी है। बिहार के आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों को कुपोषण से दूर रखने के लिए नाश्ते के अलावा बुधवार और शुक्रवार को मुर्गी का अंडा परोसा जाएगा। जो बच्चे अंडा नहीं खाते उन्हें भुनी हुई मूंगफली दी जाएगी।

राज्य में बारिश कम होने के कारण उत्पन्न हुए सूखे के हालात को देखते हुए सरकार ने किसानों को डीजल अनुदान देने का फैसला लिया है। किसानों को राहत उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने पहले से स्वीकृत 50 लाख रुपए के अतिरिक्त एक सौ करोड़ रुपये डीजल अनुदान के लिए स्वीकृत किया है। चौथे कृषि रोड मैप के अंतर्गत राज्य स्कीम मद से कृषि यांत्रिकीकरण योजना के तहत 119 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है। इसके साथ सरकार ने कई अन्य महत्वपूर्ण प्रस्तावों को भी स्वीकृति दे दी है।

टिकट जांच अभियान में छपरा सूरत ट्रेन के यात्रियों के पास मिला जाली रेल टिकट

Chhapra: मंडल रेल प्रबन्धक विनीत कुमार श्रीवास्तव एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक शेख शमीउर्र रहमान के निर्देश तथा मंडल वणिज्य प्रबन्धक राजेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में सक्रियता बढ़ते हुए मुख्य वाणिज्य निरीक्षकों एवं टिकट जांच कर्मचरियों पर सूक्ष्म दृष्टि रखने हेतु निर्देशित किया गया।

इसी क्रम में छपरा स्टेशन पर मंगलवार 25 जुलाई, 2023 को सघन टिकट जाँच केंद्र छपरा के टिकट जांच कर्मचारी अजय कुमार श्रीवास्तव, सुधाकर मिश्रा, ममता एवं सैय्यद अख्तर द्वारा गाडी सं. 19046 छपरा-सुरत एक्सप्रेस के सामान्य कोचो की जांच में कुछ यत्रियों के पास संदिग्ध यूटीएस टिकट जिनकी छपाई में साफ-साफ अन्तर प्रतीत हो रहा था । जांच करने पर इस यूटीएस टिकट में मैनीपुलेटिंग होना भी पाया गया, जिसपर यत्रियों से पूछताक्ष हेतु बलिया स्टेशन पर उतारकर रेल नियमानुसार कार्यवाही करने हेतु रेलवे सुरक्षा बल को सौंपा गया।

यह अभियान पूर्व में 21 जून,2023 को घटित एक घटना से संज्ञान लेते हुए चलाया गया जिसमें एक व्यक्ति द्वारा यूटीएस टिकट के धन वापसी हेतु बुकिंग काउन्टर पर सम्पर्क करने पर कर्मचारी द्वारा पाया गया कि उस टिकट की छपाई समान्य रूप से नहीं थी, जिसे प्रथम दृष्टया देखने पर गन्तव्य स्थान एवं किराये की राशि मिटा कर उसे परिवर्तित कर दिया पाया गया था। उक्त टिकट के यूटीएस काउन्टर द्वारा नियमानुसार निरस्त न होने पर व्यक्ति द्वारा कार्यरत कर्मचारी से नोक झोक भी की गई तथा इसी क्रम में व्यक्ति को पकड़ने के प्रयास में वह व्यक्ति अपना टिकट काउन्टर पर ही छोड़ कर फरार हो गया। जिसके परिणाम स्वरूप मंगलवार को यह अभियान चलाकर अनियमित एवं जाली टिकटों के कारोबार पर अंकुश लगाने का प्रयास किया गया ।

इस अभियान में मुख्य वाणिज्य निरीक्षक / छपरा गणेश यादव / मण्डल वणिज्य निरीक्षक/बलिया, राजेन्द्र कुमार तथा उक्त टिकट जांच कर्मचरियों ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।

मंडल वाणिज्य प्रबंधक राजेश कुमार श्रीवास्तव के अनुसार इसी तरह के विशेष ड्राइव वाराणसी मण्डल में निरंतर चलाई जा रही है ताकि अनियमित एवं जाली टिकटों के कारोबार पर अंकुश लगाया जा सके।

PATNA: विगत 30 जून को राजस्व मंत्री आलोक मेहता के स्तर से सैकड़ों सीओ व राजस्व सेवा के अधिकारियों का ट्रांसफर-पोस्टिंग किया गया था. शिकायत के बाद उन सभी स्थानांतरण-पदस्थापन आदेश को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया है.

बताया जाता है कि सीओ के ट्रांसफऱ-पोस्टिंग में बड़े स्तर पर गड़बड़ी की गई. मामला मुख्यमंत्री तक पहुंच गया. इसके बाद सीएम नीतीश हरकत में आये.समीक्षा के बाद विभाग ने सभी स्थानांतरण आदेश को रद्द करने का निर्णय लिया है. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग राजद कोटे में हैं. इस विभाग के मंत्री आलोक मेहता डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के काफी करीबी बताए जाते हैं. अचानक सभी स्थानांतरण आदेश को निरस्त किये जाने से बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं.

स्थानांतरण आदेश रद्द

30 जून को राजस्व सेवा के अधिकारियों का जो स्थानांतरण पदस्थापन हुआ था उसे रद्द कर दिया गया है. राजस्व भूमि सुधार विभाग की तरफ से इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है. सरकार के आदेश में कहा गया है कि बिहार राजस्व सेवा के राजस्व अधिकारी एवं समकक्ष पद तथा अंचल अधिकारी, सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, चकबंदी पदाधिकारी, कानूनगो, सहायक चकबंदी पदाधिकारी पद पर पदाधिकारियों के स्थानांतरण पदस्थापन से संबंधित चार अधिसूचना 30 जून को जारी की गई थी .उसे तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाता है.

नई दिल्ली, 25 जुलाई (हि.स.)। भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) की वेबसाइट तकनीकी खराबी के कारण मंगलवार को कई घंटे तक बंद रही। इससे ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक कराने वालों का खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

आईआरसीटीसी ने सुबह 10:03 बजे एक ट्वीट में कहा कि तकनीकी कारणों से टिकटिंग सेवा उपलब्ध नहीं है। हमारी तकनीकी टीम समस्या का समाधान कर रही है। जैसे ही तकनीकी समस्या ठीक हो जाएगी हम सूचित करेंगे।

इसके बाद एक अन्य ट्वीट में आईआरसीटीसी ने समस्या के दूर होने तक लोगों को टिकट बुक करने के वैकल्पिक साधनों के इस्तेमाल की सलाह दी। इस ट्वीट में कहा गया कि तकनीकी कारणों से टिकटिंग सेवा आईआरसीटीसी साइट और ऐप पर उपलब्ध नहीं है। क्रिस की तकनीकी टीम समस्या का समाधान कर रही है। वैकल्पिक रूप से टिकट अन्य बी2सी प्लेयर्स जैसे अमेज़ॅन और मेकमाईट्रिप आदि के माध्यम से बुक किए जा सकते हैं। उल्लेखनीय है कि ये प्लेयर्स रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र द्वारा संचालित आईआरसीटीसी सेवाओं के माध्यम से भी अपनी बुकिंग कराते हैं, जो रेल मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण में है।

अधिकारियों का कहना है कि हैकिंग का कोई प्रयास नहीं किया गया था और यह एक तकनीकी गड़बड़ी थी जिसे अब सुलझा लिया गया है। दोपहर 2:18 बजे आईआरसीटीसी ने ट्वीट कर घोषणा की कि उसकी वेबसाइट पर बुकिंग की समस्या का समाधान हो गया है।

ऑनलाइन टिकट बुकिंग में आ रही समस्या को देखते हुए रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर अतिरिक्त पीआरएस (यात्री आरक्षण प्रणाली) टिकट खिड़कियां खोले जाने की घोषणा की। दिल्ली रीजन की बात करें तो नई दिल्ली स्टेशन पर 2 काउंटर, शाहदरा, ओखला, निज़ामुद्दीन स्टेशन, सरोजिनी नगर, सब्जी मंडी, दिल्ली जंक्शन, कीर्ति नगर और आजादपुर रेलवे स्टेशनों पर 1-1 अतिरिक्त काउंटर खोला गया।