नई दिल्ली, 18 सितंबर (हि.स.)। केरल में पिछले 24 घंटों में निपाह से संक्रमित कोई मामला सामने नहीं आया है। इससे संक्रमित नौ साल के बच्चा वेंटिलेटर से बाहर आ गया है। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज के मुताबिक बच्चे की सेहत में अब सुधार हो रहा है। उन्होंने बताया कि इस निपाह वायरस का खतरा केरल समेत देश के नौ राज्यों में है। इस पर आईसीएमआर और डब्ल्यूएचओ द्वारा किए अध्ययन में यह बात सामने आई है। यह निपाह संक्रमण चमगादड़ों से होता है।

उन्होंने बताया कि केरल में हमें जो वायरस मिला है, उसकी पहचान भारतीय जीनोटाइप या आई जीनोटाइप के रूप में की गई है, जो बांग्लादेश में पाए जाने वाले स्ट्रेन के जैसे है। निपाह वायरस के दो स्ट्रेन हैं, एक मलेशियाई और दूसरा बांग्लादेश से आया है। उन्होंने बताया कि राज्य में निपाह को लेकर स्थिति संतोषजनक है। निपाह संक्रमित मरीज के संपर्क में आने वाले लोगों की सूची तैयार की गई है। 1233 लोग अब संपर्क सूची में हैं। 23 लोगों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। अस्पताल में 4 लोग हैं।

उन्होंने बताया कि निपाह से निपटने के लिए अब तक 36 चमगादड़ों के नमूने एकत्र किए गए और परीक्षण के लिए भेजे गए। इसके साथ 34,167 घरों में हाउस विजिट पूरा हो चुका है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। उच्च जोखिम वाली संपर्क सूची में 352 लोग हैं। जिन स्थानों पर निपाह वायरस की पुष्टि हुई है, वहां स्वास्थ्य कर्मियों ने रोकथाम गतिविधियां तेज कर दी हैं।

उल्लेखनीय है कि निपाह से केरल में दो लोगों की मौत हो चुकी है और चार लोगों का इलाज चल रहा है। इस वायरस का संक्रमण ज्यादा तेज नहीं है लेकिन इससे होने वाली मौत की दर 40 से लेकर 70 प्रतिशत तक है।

मास्टर ट्रेनर का दो दिवसीय प्रशिक्षण का डीडीसी ने किया शुभारंभ

Chhapra: मुख्य  निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार के दिशानिर्देश के आलोक में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ जिला एवं विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर का दो दिवसीय प्रशिक्षण सह मूल्यांकन कार्यक्रम गुरुवार को सारण समाहरणालय सभागार में प्रारंभ हुआ. उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया. उन्होंने सभी मास्टर ट्रेनर को चुनाव के नियमों की तन्मयता से जानकारी प्राप्त करने के साथ कार्यक्रम की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी.

पहले दिन दो सत्र में प्रशिक्षण का कार्यक्रम संचालित किया गया. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल एवं सोनपुर अवर निर्वाचन पदाधिकारी अखलाक अहमद शिक्षक की भूमिका में रहे. पदाधिकारी द्वय ने प्रशिक्षण को बहुत ही रोचक बना दिया और नामांकन, संविक्षा, नाम वापसी, अभ्यर्थिता, सिंबल एलॉटमेंट, बलनेरेबल मैपिंग, मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट, एक्सपेंडिचर मॉनिटरिंग आदि विषयों पर महत्वपूर्ण जानकारियां मास्टर ट्रेनर्स को दी.

श्री एकबाल ने नामनिर्देशन के विषय पर जितनी सूक्ष्म और अहम जानकारियां दी, सिंबल एलॉटमेंट व मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट विषय पर भी उतने ही शानदार तथ्य प्रस्तुत किए और बहुत ही बारीकी से बिंदुवार समझाते हुए प्रशिक्षणार्थियों का ज्ञानवर्धन किया.

उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग के मानकों, संविधान में वर्णित धाराओं, लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम तथा नियमों के अनुसार चुनाव संपन्न कराने के गुर सिखाए. श्री एकबाल ने प्रशिक्षण के बीच बीच में सवाल जवाब का दौर जारी रखते हुए कार्यक्रम को रुचिकर बनाए रखा. सभी मास्टर ट्रेनर भी छात्र की तरह पूरी तन्मयता से उनकी बातों से स्वयं को लाभान्वित करते रहे.

लोकसभा और विधानसभा के लिए अभ्यर्थी की अर्हता क्या होगी, किन आधार पर कोई अनहर्त किया जा सकता है, नामनिर्देशन की प्रक्रिया किस दिन शुरू होती है, प्रेस नोट, अधिसूचना और सूचना का प्रकाशन में क्या अंतर है, अधिसूचना के कितने दिनों पूर्व प्रेस नोट जारी किया जाता हैं, आम चुनाव और उप चुनाव में अधिसूचना कौन जारी करता है, निर्वाचन प्रक्रिया की समाप्ति तिथि क्या है। अभ्यर्थी के आयु की गणना किस दिन को आधार मानकर की जाती है, सूचना का प्रकाशन में आर ओ समय, स्थान, तिथि व संवीक्षा आदि का ब्योरा कब देते हैं, नाम निर्देशन के लिए कौन सा प्ररूप है, शपथ किस प्ररूप में जमा करते हैं, नामनिर्देशन के समय राजनीतिक दल और स्वतंत्र प्रत्याशी के लिए प्रस्तावक की संख्या कितनी होती है, सामान्य और अनु.जाति/ जन जाति के प्रत्याशी के लिए नामांकन शुल्क कितनी निर्धारित है उसे किन माध्यम से जमा करते हैं, संविक्षा कब की जाती है, अभ्यर्थिता स्वीकृत और अस्वीकृत करने के आधार क्या क्या हैं, नाम वापसी कब की जा सकती है, सिंबल एलॉटमेंट के लिए कौन से मानक तय हैं, चुनाव लडने वाले अभ्यर्थियों की सूची कब जारी की जाती है, चुनाव के लिए मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट क्या हैं, संपति विरूपण निवारण अधिनियम, लाउडस्पीकर अधिनियम, वोटर वाहन अधिनियम, मिसयूज ऑफ एनिमल्स, एक्सप्लोजन आदि में क्या वर्जनाएं हैं, बलनेरेबिलिटी मैपिंग कैसे की जाती है, क्रिटिकल बूथ कैसे निर्धारित किए जाते हैं. मतदाताओं को प्रभावित करने वाले कौन से कारक होते हैं जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर उन्होंने विस्तार पूर्वक और उदाहरण के साथ समझाया.

वहीं दूसरे सत्र में अवर निर्वाचन पदाधिकारी श्री अखलाक ने चुनाव व्यय की निगरानी विषय पर विस्तार से समझाया. लोक सभा के लिए अभ्यर्थी के व्यय की अधिकतम सीमा 95 लाख कर दिए जाने की जानकारी दी. आर ओ द्वारा व्यय कोषांग गठित करने तथा जिला क्रय समिति के द्वारा सामग्रियों के दर निर्धारण आदि के बारे में बताया.

इस अवसर पर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा 90 मास्टर ट्रेनर उपस्थित थे।

महावीरी अखाड़ा सह झंडा मेला के लिए इसुआपुर सज धज कर तैयार

इसुआपुर : जिले का प्रसिद्ध महावीरी अखाड़ा सह झंडा मेला के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इसुआपुर बाजार भगवा मय हो गया है. महावीरी झंडे तथा तिलंगी से पूरा बाजार पटा पड़ा है. मेले के सुरक्षा के लिए कमेटी के तरफ से पांच सौ से ज्यादा वॉलेंटियर तैयार किए गए हैं. मेले में आये आगन्तुकों के लिए पानी की व्यवस्था, मेडिकल की व्यवस्था की गई है.

वहीं प्रशासन के द्वारा इंच इंच पर फोर्स की व्यवस्था की गई है. प्रशासन द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के हर मंच पर सीसीटीवी कैमरा तथा मजिस्ट्रेट की बहाली हुई है. वहीं जिले से भारी पुलिस पुलिस बल की व्यवस्था की गई है.

थाना अध्यक्ष मिहिर कुमार ने बताया की मेले की निगरानी के लिए ड्रोन कैमरे का भी व्यवस्था किया गया है. मेले के सफल आयोजन के लिए प्रशासन सक्रिय रूप से तैयार है. मेले में आने वाले आगंतुकों के लिए प्रशासन की तरफ से भी पानी मेडिकल तथा चलंत शौचालय का व्यवस्था की गई है.

मेले की सुरक्षा के लिए एसडीएम डॉ प्रेरणा सिंह, एसडीपीओ नरेश पासवान मौजूद रहेंगे. उन्होंने कहा कि मेले के दिन बड़ी गाड़ियों को खैरा से ही मशरक तथा मसरख से छपरा के लिये मुड़ कर जाना होगा. वही छोटी गाड़ियों के लिए भकुरा भीठी तथा आता नगर मोड़ पर बैरिकेड लगाए जाएगा.

थाना रोड को भी सील किया जाएगा. मेले की सुरक्षा के लिए पदाधिकारी तथा पुलिसकर्मी सिविल में मेले के सुरक्षा व्यवस्था पर नजर बनाए रहेंगे. असमाजिक तत्वों पर आयोजन समिति एवं पुलिस की विशेष नज़र रहेगी.

Chhapra: छपरा नगर निगम ने क्षेत्र के सभी आवासीय एवं व्यवसायिक प्रॉपर्टी के मालिक जिन्होंने अभी तक अपनी प्रॉपर्टी का रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है और जिन्हें अपनी प्रॉपर्टी का प्रॉपर्टी (होल्डिंग) नंबर अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है, उनसे अपनी प्रॉपर्टी का रजिस्ट्रेशन शीघ्र करवा लेने की अपील की है।

आपको अपने प्रॉपर्टी के रजिस्ट्रेशन के लिए कर संग्राहक या छपरा नगर निगम कार्यालय से संपर्क करना होगा। जिसके बाद निगम प्रतिनिधि स्वयं आकर आपके रजिस्ट्रेशन, स्व कर निर्धारण प्रपत्र (सेल्फ असेसमेंट) फॉर्म भरने एवं सपित्त कर जमा करने में आपकी सहायता करेंगे।

निगम ने वैसे करदाताओं से अपील किया हैं जिन्होंने अभी तक संपत्ति कर का भुगतान नहीं किया है। उन्हें 30 सितम्बर से पूर्व भुगतान करने पर अतिरिक्त 1.5 प्रतिशत प्रति माह की पेनल्टी से बचने की सलाह दी गई है। साथ ही भुगतान नहीं करने की स्थिति में ऐसे करदाताओं पर बिहार नगरपालिका अधिनियम 2007 के अनुसार उनकी चल अचल संपत्ति की जब्ती एवं कुर्की की जा सकती है।

इसके साथ ही निगम क्षेत्र के सभी व्यवसायिक नागरिको से अपने व्यवसाय का ट्रेड लाईसेन्स बनवाने की अपील की गई है।

संपत्ति कर एवं ट्रेड लाईसेन्स शुल्क का भुगतान छपरा नगर निगम के बेबसाईट पर स्वयं कर सकते हैं।

महावीरी झंडा मेला में आएंगे सांसद चिराग पासवान, करेंगे पूजा अर्चना

इसुआपुर: इसुआपुर में आगामी 15 सितंबर को आयोजित होने वाले महावीरी अखाड़ा सह झंडा मेला में लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा नेता चिराग पासवान आएंगे।

वे मंदिरों में हनुमान जी की पूजा अर्चना करेंगे साथ ही साथ आखाड़ा जुलूस में भी शामिल होंगे.

इस दौरान उन्हें विभिन्न मंचों पर आखाड़ा समितियां द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा।

लोजपा कार्यकर्ता उनके आगमन को लेकर काफी उत्साहित हैं. वे अपने प्रिय राष्ट्रीय नेता के स्वागत की तैयारी में जोर शोर से लगे हुए हैं.

स्थानीय लोजपा नेता पप्पू सिंह ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि हजारों मोटरसाइकिल व चार पहिया वाहनों के साथ हजारों कार्यकर्ता जुलूस के साथ उन्हें इसुआपुर लाएंगे.

Chhapra/Baniyapur: सारण की उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी के द्वारा बुधवार को बनियापुर प्रखण्ड में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत WPU के कार्यान्वयन की समीक्षा की गयी।

समीक्षा के क्रम में पाया गया कि मात्र तीन ही पंचायत में WPU का निर्माण किया गया एवं चार पंचायत में Plinth लेवल तक हो चुका है ग्राम पंचायत सरैया, सहाजीतपुर, भुसाव, मानोपाली, पैगंबरपुर एवं गोवापीपरपति, धवड़ी में Roof लेवल तक निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है । सिर्फ Shed चढ़ाना बाकी है ।

सभी को निर्देश दिया गया कि शीघ्र पूर्ण करते हुए जिओ टैग करना सुनिश्चित करें। शेष पंचायत की उपस्थित मुखिया प्रतिनिधिगण को यथा शीघ्र कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया ।

उपयोगिता प्रमाण पत्र समर्पित करने के संबंध में वित्तीय वर्ष 2022 में सात पंचायत में राशि जिला से उपवंटित किया गया था किसी भी पंचायत का प्रतिशत उपभोक्ता नहीं होने के कारण नाराजगी व्यक्त की गई एवं निर्देश दिया गया कि यथाशीघ्र उपयोगिता प्रमाण पत्र जिला कार्यालय को भेजें।

बैठक में उपस्थित सभी मुखिया को ग्राम पंचायत में यूजर चार्ज संग्रह करने का निदेश दिया गया ताकि आने वाले दिन में उसे राशि से ग्राम पंचायत में पर्यवेक्षक एवं कर्मी को दैनिक पारिश्रमिक भुगतान किया जा सके। 

महावीरी मेले में विधि व्यवस्था को लेकर हुई बैठक 

इसुआपुर : आगामी 15 सितंबर को आयोजित की जाने वाली महावीरी झंडा को लेकर विधि व्यवस्था बनाए जाने के उद्देश्य से बुधवार को थाना परिसर में सीओ पुष्कल कुमार की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक हुई.

बैठक में मेले को शांतिपूर्ण और सौभाग्यपूर्ण वातावरण में मनाए जाने को लेकर अखाड़े के लाइसेंसधारियों तथा प्रशासनिक पदाधिकारी के बीच कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया.

मेले में भारी भीड़ इकट्ठा होने के मद्देनजर इसुआपुर बाजार के चारों दिशाओं में 2 किलोमीटर पहले से ही पुलिस वेरीकेटिंग की व्यवस्था किए जाने की बात कही गई.

वही इसुआपुर, आतानगर, पुरसौली, अचितपुर, बिशुनपुरा के अखाड़े के सांस्कृतिक मंचों पर विशेष प्रशासनिक व्यवस्था रहेगी. इन अखाड़ों में भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेट की तैनाती रहेगी.

वहीं प्रत्येक अखाड़े में 20-20 वॉलिंटियर तैनात रहेंगे. मेले में एंबुलेंसों के साथ मेडिकल टीम, प्राथमिक स्वास्थ शिविर, अग्निशामक गाड़ियां, चलंत शौचालयों, जगह-जगह कचरा डस्टबिन, पेयजल, सूचना केंद्र व अन्य आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था रहेगी.

बैठक में समाजसेवी अमरनाथ प्रसाद, पप्पू सिंह, ढ़ोलन सिंह, नंदकिशोर चौबे, शारदानंद सोनी, शत्रुघ्न प्रसाद, श्याम प्रसाद, मदन सिंह व अन्य ने विचार रखें.

Chhapra: सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला ने शहर के चार थानों का निरीक्षण किया।

पुलिस अधीक्षक ने यातायात थाना, महिला थाना, SC/ST थाना और साइबर थाना का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना मे संधारित विभिन्न पंजीयो / अभिलेखों का निरीक्षण कर थाना में पदस्थापित पदाधिकारियो के कार्य की समीक्षा कर उचित दिशा- निर्देश दिया।

#Chhapra #Saran #ChhapraToday #SaranPolice

Chhapra:  रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु गाड़ी सं 14617 बनमंखी- अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस को प्रायोगिक आधार पर ठहराव 09 सितम्बर,2023 शनिवार से अगली सूचना तक एकमा स्टेशन पर दिया गया है।

इस अवसर पर शनिवार को एकमा स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में सांसद महराजगंज जनार्दन सिंह सिग्रीवाल द्वारा गाड़ी संo 14617 बनमंखी- अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस को एकमा स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

इस अवसर पर आयोजित उदघाटन समारोह में सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने अपने सम्बोधन में बनमंखी- अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस को सारण जिले के एकमा स्टेशन पर ठहराव देने के लिए रेल मंत्री एवं रेल प्रशासन का आभार व्यक्त किया ।

उन्होंने कहा की एकमां स्टेशन पर पहले बहुत कम यात्री सुविधाएँ थी और मेरे लगातार प्रयास के बाद क्रमिक रूप से एकमा स्टेशन पर विभिन्न सुविधाएं दी गयी। इसी प्रकार मेरे ही प्रयास से एकमा स्टेशन पर अवध आसाम एक्सप्रेस, मौर्या एक्सप्रेस,पाटलिपुत्र एक्सप्रेस और आज जनसेवा एक्सप्रेस को ठहराव मिला है। आज मेरे ही प्रयास का परिणाम है कि एकमा स्टेशन को भारतीय रेलवे ने अमृत भारत योजना के तहत पुनर्विकास स्टेशन योजना में शामिल किया गया है जिसकी घोषणा रेल मंत्रालय द्वारा शीघ्र ही हो जाएगी। उन्होने क्षेत्रीय जनता से अपील की एकमा स्टेशन पर अर्निंग का पूरा ध्यान रखें ताकि ठहराव कायम रहे इसके लिए अधिक से अधिक यात्री अपना उचित टिकट लेकर ही रेल यात्रा करें।

उन्होंने बताया कि एकमा के यात्रियों की माँग एवं मेरे लगातार अथक प्रयासों के परिणामस्वरूप रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु गाड़ी सं० 14617 बनमंखी- अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस को छपरा – सीवान रेल खण्ड पर पड़ने वाले एकमा रेलवे स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव मिला है।

इसी क्रम में 09 सितम्बर, 2023 से एकमा स्टेशन पर गाड़ी सं० 14617 बनमंखी- अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस गाड़ी 16:25 बजे पहुंचकर दो मिनट का ठहराव लेकर16:27 बजे अमृतसर के लिए प्रस्थान करेगी। इस गाड़ी के ठहराव से एकमा समेत आस-पास की जनता को भी सीवान, भटनी, गोरखपुर, गोण्डा, बुढ़वल, सीतापुर, बरेली, मुरादाबाद, सहारणपुर, अम्बाला कैन्ट, जालंदर सिटी तथा अमृतसर तक सीधी यात्रा का प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा और यात्रियों को बहुत सुविधा होगी।

इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी विनीत कुमार श्रीवास्तव, सहायक मंडल इंजीनियर/सीवान राजेश कुमार मिश्रा,सहायक सुरक्षा आयुक्त /छपरा मुकेश सिंह, सहायक वाणिज्य प्रबंधक अजय कुमार सुमन, सहायक मंडल सिगनल एवं दूरसंचार  गौरव श्रीवास्तव, सहित वरिष्ठ पर्वेक्षक,स्टेशन के रेलवे कर्मचारी एवं भाड़ी संख्या में क्षेत्रीय जनता उपस्थिति थे।

कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन जनसम्पर्क अधिकारी वाराणसी अशोक कुमार ने किया।

इसुआपुर में झंडा मेला को लेकर अफरा तफ़री के बीच शांति समिति की बैठक संपन्न

Isuapur: आगामी 15 सितंबर को आयोजित किए जाने वाले महावीरी झंडा मेला को लेकर प्रखंड कार्यालय में शांति समिति की बैठक आहूत की गई. बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी डा प्रेरणा सिंह ने की.

बैठक को लेकर महावीरी झंडा मेले के आयोजन समिति सहित सभी अखाड़ा एवं जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया था. लेकिन अव्यवस्था के कारण यह बैठक एक सरकारी बैठक के रूप में दिखा. अधिकांश लोग कुर्सी के अभाव में या तो खड़े रहे या तो फिर उचित सम्मान नही मिलने के कारण बैठक से चलते बने. वही रुक रुक कर हो रही बारिश ने इस बैठक को और अव्यवस्थित कर दिया.

पदस्थापना के बाद पहली बार इसुआपुर पहुंची एसडीओ डा प्रेरणा सिंह का स्वागत किया गया. इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए एसडीओ डा सिंह ने शांतिपूर्वक माहौल में झंडा मेला को संपन्न कराने का आह्वान किया गया.

वही उपस्थित मढ़ौरा एसडीपीओ नरेश पासवान ने कहा कि मेला को शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित करना प्रशासन की जिम्मेवारी है जिसमे जनता का सहयोग उपेक्षित है. उन्होंने सभी अखाड़ा समितियों से डीजे का प्रयोग ना करके चोंगा बजाने का आह्वान किया.

वही दूसरी और बैठक में उपस्थित आयोजन समिति सदस्य एवं जनप्रतिनिधि इस बैठक से असंतुष्ठ दिखे. उनका कहना था कि बैठक के नाम पर खाना पूर्ति की गई है. मेला का शांतिपूर्ण ढंग से आयोजन कैसे हो इसकी कोई योजना नहीं है. बैठक में शामिल होने के लिए आए जनप्रतिनिधि कुर्सी के अभाव में इधर उधर घूमते नजर आए. वही बैठने की जगह ना होने के कारण कई गणमान्य शामिल हुए बिना ही वापस हो गए.

उपस्थित लोगों ने कहा कि महावीरी झंडा मेला प्रखंड के लिए उल्लास एवं उत्साह का मेला है. इसुआपुर समरसता के लिए जाना जाता है जिसमे सभी धर्म के लोग शामिल होकर प्रतिवर्ष इस मेला का सफल आयोजन करते है और इस वर्ष भी यह मेला जोश एवं उत्साह के साथ शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न होगा.

बैठक में बीडीओ संतोष कुमार मिश्रा, सीओ पुष्कल कुमार, थानाध्यक्ष मिहिर कुमार, उप प्रमुख प्रतिनिधि डब्लू ओझा, मुखिया धनंजय पांडे, मुखिया अजय राय, मुखिया प्रतिनिधि अजमल रहमानी, पन्नालाल राय, पूर्व मुखिया राज किशोर सिंह, गजेंद्र सिंह, बीडीसी सदस्य सूरज श्रीवास्तव, मुकेश चौरसिया, जितेंद्र सिंह कुशवाहा, अमरनाथ प्रसाद, गुड़ु कुशवाहा, बिजय राय, सरपंच जवाहर सिंह सहित सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित थे.

इसुआपुर में 15 सितंबर को राज्य स्तरीय झंडा मेला के लिए समीक्षा बैठक की गई

Isuapur:  इसुआपुर में 15 सितंबर को लगने वाले राज्य स्तरीय झंडे मेले के लिए वैक्स अध्यक्ष जितेंद्र सिंह कुशवाहा के आवास पर एक बैठक की गई। जिसमें झंडे मेले को सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए विचार विमर्श किया गया।

इस बैठक में महावीरी झंडा कमेटी के सदस्यों के अलावा गणमान्य व्यक्ति मौजूद हुए। बैठक को संबोधित करते हुए कमेटी के सदस्य अमरनाथ प्रसाद ने कहा कि मेले को शांतिपूर्ण संपन्न करने के लिए हम ग्रामीणों को एकजुट होकर एक नीति बनाकर मेले का सफल समापन कराना होगा।

बैठक में पैक्स अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, महादेव साह, ललन मिस्त्री, शारदानंद सोनी, जितेंद्र साह, हृदयानंद सिंह, ढोलन सिंह, श्याम प्रसाद सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

फाइल फोटो

Chhapra: एकमा स्टेशन से यात्रा करने वाले यात्रियों की माँग एवं यात्रियों की सुविधा हेतु रेल प्रशासन द्वारा गाड़ी सं० 14617 बनमंखी- अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस को छपरा – सीवान रेल खण्ड पर पड़ने वाले एकमा रेलवे स्टेशन पर दो मिनट का प्रयोगिक ठहराव प्रदान किया जा रहा है ।

इसी क्रम में 09 सितम्बर, 2023 से एकमा स्टेशन पर गाड़ी सं० 14617 बनमंखी- अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस गाड़ी 16:25 बजे पहुंचकर दो मिनट का ठहराव लेकर 16:27 बजे अमृतसर के लिए प्रस्थान करेगी।

इस गाड़ी के ठहराव का शुभारंभ एकमा स्टेशन पर आयोजित एक समारोह से महाराजगंज (बिहार) के सांसद  जनार्दन सिंह सिग्रीवाल द्वारा गाड़ी सं 14617 बनमंखी- अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस को 16:27 बजे हरी झण्डी दिखाकर किया जाएगा।

इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक, वाराणसी विनीत कुमार श्रीवास्तव, मंडलीय अधिकारी एवं स्थानीय जनता उपस्थित रहेगी।