पटना: राजधानी समेत उत्तर बिहार के कई जिलों में रविवार देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए. रात करीब 11:55 में भूकंप के झटके महसूस किये गए. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5 थी. भूकंप का केंद्र नेपाल में लमजंग में जमीन से 19 किलोमीटर निचे था. उत्तर बिहार के सिवान, गोपालगंज, सारण, पटना, सीतामढ़ी, शिवहर, रक्सौल और मुजफ्फरपुर में झटके महसूस किये गए.  

हालांकि इस दौरान किसी प्रकार की जान-माल के नुकसान होने की कोई सूचना नहीं है. इसके अलावा रविवार दोपहर 2 बजकर 42 मिनट पर अफगानिस्तान के हिंदुकुश क्षेत्र में भी 5.7 तीव्रता का भूकंप आया. इसके साथ उत्तराखंड के उत्तरकाशी क्षेत्र में दोपहर 1 बज कर 21 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.5 दर्ज की गई. एहतियात के तौर पर लोग अपने घरों से बाहर निकल गए.

छपरा: स्थानीय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर स्कूल में रविवार को वार्षिकोत्सव मनाया गया. विद्यालय के 27 वें वार्षिकोत्सव समारोह का उद्घाटन सारण के जिलाधिकारी दीपक आनंद ने दीप प्रजव्लित कर किया. वही लोक शिक्षा समिति, बिहार के सह-सचिव नकुल कुमार शर्मा, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे. 

जिलाधिकारी का स्वागत करते प्रधानाचार्य
जिलाधिकारी का स्वागत करते प्रधानाचार्य

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण प्रधानाचार्य द्वारा लिखित एकांकी ‘दहेज़ या दुल्हन’ का मंचन विद्यालय के भैया-बहनों ने इस कदर किया कि लोगों के आँखों से अंशु निकल पड़े. साथ ही संवाद बोलते समय भैया-बहनों ने यह एहसास करा दिया कि प्रयास करने पर सफलता मिलती है. गीत एवं नृत्य भी अद्भुत था. नाटक में जो दृश्य चल रहे थे तो उससे सम्बंधित गीत और उस भाव नृत्य करके बनों ने सबको मुग्ध कर दिया. a7aec1f4-81b1-46f2-9f14-8e3c4c593319

विशिष्ट अतिथि नकुल कुमार शर्मा ने कहा कि विद्या भारती बच्चों में देश भक्ति की भावना तो भरती ही है समाज को भी दिशा देने का काम भी करती है.

कार्यक्रम की अध्यक्षता सुधा बाला ने किया. जबकि धन्यवाद् ज्ञापन प्रधानाचार्य रामदयाल शर्मा ने किया.

छपरा: रोट्रेक्ट सारण के तत्वावधान में रविवार को सेमीनार का आयोजन किया गया. ‘प्रदूषित गंगा के बचाव एवम् निवारण’ विषयक इस सेमीनार का स्थानीय गुरुकुल पब्लिक स्कूल में आयोजन किया गया. 20160221_131047

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल तथा रोटरी सारण के पूर्व अध्यक्ष पंकज कुमार ने दीप-प्रज्जवलित कर किया. 

 

रोट्रेक्ट सारण के तत्वावधान में आज स्थानीय गुरुकुल पब्लिक स्कूल में ‘प्रदूषित गंगा के बचाव एवम् निवारण’ विषय पर सेमीनार …

Posted by Chhapra Today on Sunday, February 21, 2016

इस अवसर पर वक्ताओं ने गंगा की सफाई को लेकर अपने विचार व्यक्त किये. इसके बाद सभी प्रतियोगियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. 

छपरा: छपरा रेलवे जंक्शन काफी अनियमितताओं के दौर से गुजर रहा है. कभी  कर्मचारियों के आभाव का बहाना तो कभी सौंदर्यीकरण के नाम पर आम यात्रियों को हमेशा परेशानी उठानी पड़ती है.

नहीं खुलते सभी टिकट काउंटर

छपरा जंक्शन पर टिकट काउंटर तो दर्जनों है पर खुलता सिर्फ एक या दो ही है. छपरा एक अतिव्यस्ततम स्टेशन है ऐसे में मात्र 2 टिकट काउंटर खुलने से लंबी कतार लग जाती है जिस वजह से जल्दबाजी में टिकट लेना मुश्किल होता है और कई बार समय पर टिकट नहीं मिलने से यात्रियों की ट्रेन छुट जाती है.ज्यादातर यात्री लंबी कतार  देख कर स्टेशन से बाहर प्राइवेट बुकिंग काउंटरों से टिकट लेने को मजबूर होते है.

निर्माणाधीन प्लेटफॉर्म पर भी आती है ट्रेनें

इन दिनों छपरा जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 और 3 पर फर्श के निर्माण का कार्य चल रहा है. प्लेटफॉर्म पर बड़े-बड़े रोड़े बिछे हैं जिस कारण इस प्लेटफॉर्म पर चलना भी मुश्किल है बावजूद इसके महत्वपूर्ण ट्रेनों को इस प्लेटफॉर्म पर खड़ा किया जाता है. यात्री जैसे-तैसे प्लेटफॉर्म पर उतरते है और बड़ी मुश्किल सर इसे पार करते हैं.

विदित हो कि छपरा जंक्शन ए-ग्रेड के स्टेशन में शामिल है बावजूद इसके यात्री सुविधा का आभाव छपरा के प्रति रेलवे बोर्ड की उदासीनता को दर्शाता है.

छपरा: जय प्रकाश विश्वविद्यालय के प्रीमियर कॉलेज में शुमार राजेन्द्र कॉलेज को NAAC के द्वारा B ग्रेड दिया गया है. नेशनल एसेसमेंट एंड एक्रीडिएशन कांउसिल ने कॉलेज को B-grade (2.66 cgpa) दिया है. इसके साथ ही राजेन्द्र कॉलेज NAAC एक्रीडिएशन प्राप्त करने वाला जेपी विश्वविद्यालय का तीसरा कॉलेज बन गया है. इसके पहले जगदम कॉलेज को बी ग्रेड तथा नारायण कॉलेज गोरिया कोठी को नैक से सी ग्रेड मिल चूका है.

IMG_20151128_143517590_HDR

कॉलेज के NAAC से B-Grade मिलने के बाद डा. रामश्रेष्ठ राय ने बताया कि कॉलेज को नैक से मान्यता के लिए प्रयास शुरू किये गए थे. जिसे लेकर कॉलेज में आधारभूत संरचना के साथ ही वाई फाई लैब, पुस्तकालय को आधुनिक व आन लाईन किया गया था. NAAC की टीम ने कॉलेज का मूल्यांकन कर B-Grade दिया गया है. जो कॉलेज के प्राध्यापकों, कर्मचारियों, छात्रों समेत सभी के लिए ख़ुशी की बात है. 

 

बताते चले कि 1938 में स्थापित राजेंद्र कॉलेज बिहार का पहला कॉलेज है जहां कामर्स की पढ़ाई शुरू हुयी थी.

 

अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर Like करें. आप हमें Twitter पर @chhapratoday पर Follow कर सकते हैं.

For latest news and analysis in follow Chhapra Today on Facebook and Twitter.

(कबीर अहमद) स्वामी विवेकानंद ने कहा था की बेरोजगारी किसी भी राष्ट्र के लिए बहुत बड़ा अभिशाप है. आज हमारे देश में भी बेरोजगारी एक बहुत विकट समस्या बन चुकी है.

देश की आजादी के बाद कई सरकारें आई और गईँ, लेकिन बेरोजगारी की समस्या यथावत बनी हुई है. हालाँकि कुछ सरकारों ने इस दिशा में  सार्थक पहल जरूर किये पर रोजगार को समाज के अंतिम पावदान तक ले जाने में ज्यादातर विफलता ही मिली है.

देश में रोजगार का स्वरुप आसानी से हर व्यक्ति को उपलब्ध होने जैसा नहीं है. पैसा और पैरवी का आभाव आज भी जरूरतमंदों को रोजगार दिलाने में बाधक है. देश में रोजगार का आवंटन पारदर्शी ना होना भी बेरोजगारों के लिए एक कठिन चुनौती है.

आज हमारे देश में एक पूर्ण बहुमत की सरकार है. देश के युवाओं को इस सरकार से काफी उम्मीदें हैं. सरकार को बेरोजगारी के इस विकट समस्या को समाप्त करने हेतु कुछ सार्थक पहल करने की आवश्यकता है.

बढ़ते बेरोजगारी से युवाओं में जो निराशा की भावना उत्पन्न हो रही है वो निश्चित ही देश के लिए चिंता का विषय है. सरकार को जल्द ही इस विषय में सोंचने की जरूरत है.

युवाओं का भविष्य बेरोजगारी के संकट में अंधकारमय ना हो इसके लिए बेरोजगारी उन्मूलन  योजनाओं को लागू करने के साथ-साथ उसके क्रियान्वयन की भी आवश्यकता है.

किसी भी देश को ये कभी नहीं भूलना चाहिए की राष्ट्र का विकास तभी संभव है जब वहां के जनता के पास रोजगार होगा. हर हाथ में काम होगा तभी राष्ट्र तरक्की के पथ पर अग्रसर हो पाएगा.

 छपरा: राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के छात्र एवं छात्राओं के संयुक्त इकाई के साप्ताहिक शिविर का उद्घाटन शुक्रवार को पी.सी विज्ञान महाविद्यालय में आयोजित किया गया. इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ शम्भू कुमार ने स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की.
उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ बी.बी त्रिपाठी, महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ शत्रुघ्न प्रसाद गुप्ता, प्रो.जगदीश प्रसाद, डॉ एम.एच.सिद्दिकी, प्रो.शाहिद हुसैन आदि उपस्थित रहे. साप्ताहिक शिविर के उद्घाटन के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह शिविर 11 फरवरी तक चलेगा.

नई दिल्ली: दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2016 के दुसरे दिन Mahindra ने अपनी नई एसयूवी के कॉन्सेप्ट मॉडल को शोकेस किया. इस एसयूवी को Mahindra XUV Aero के नाम से जाना जाएगा. कंपनी ने कुछ दिनों पहले ही इस गाड़ी के स्केच को जारी किया था. इस एसयूवी को XUV 500 के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है. इस कार को कंपनी के भारतीय इंजीनियरों ने डिजाइन किया है. इसके लिए मशहूर डिजाइन कंपनी Pininfarnia से भी मदद ली गई है. आपको बता दें कि Mahindra ने हाल ही में इस मशहूर डिजाइन कंपनी को खरीदा है.

Mahindra XUV Aero में लगे चौड़े फ्रंट ग्रिल, LED और DRL लगे हेडलाइट इस गाड़ी को आक्रामक लुक दे रहा है. कंपनी ने फिलहाल इस गाड़ी के स्पेसिफिकेशन के बारे में कई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि Mahindra XUV Aero के प्रोडक्शन मॉडल में 2.2-लीटर डीज़ल इंजन लगा होगा जो 140 बीएचपी की ताकत देगा. ये 4 डोर कॉन्सेप्ट कूपे कार लोगों का ध्यान अपनी ओर ज़रूर खींच रही है. अगर इस गाड़ी को कम कीमत में उतारा जाता है तो ये अब तक की सबसे सस्ती कूपे कार होगी. लॉन्च होने के बाद Mahindra XUV Aero का बाज़ार में मुकाबला हाई-एंड कूपे सेगमेंट की गाड़ियां Mahindra-GLE Class और BMW X6 से होगा. कंपनी ने इस गाड़ी के लॉन्च के समय पर अब तक कोई खुलासा नहीं किया है.

नई दिल्ली: मशहूर बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम दिल्ली ऑटो एक्स्पो के दूसरे दिन Yamaha की MT-09 बाइक को लॉन्च करने पहुंचे. इस बाइक की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 10.20 लाख रुपये रखी गई है, और इसे CBU के जरिये भारत में लाया जाएगा.

Yamaha MT-09 में 847cc, 3-सिलिंडर, लिक्विड कूल्ड, 4-स्ट्रोक इंजन लगा है, जो 113 बीएचपी की ताकत और 87.5Nm का टॉर्क देता है. इस इंजन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस किया गया है. Yamaha MT-09 19 किलोमीटर प्रति लिटर का माइलेज देती है। बाइक में ABS जैसे सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं. Yamaha MT-09 को डायमंड टाइप फ्रेम पर तैयार किया गया है. बाइक में 137mm फ्रंट टेलिस्कोपिक फोर्क और स्विंग आर्म रियर सस्पेंशन लगाया गया है. इसके अलावा 298mm डुअल फ्रंट डिस्क ब्रेक और 245mm सिंगल रियर डिस्क ब्रेक लगा है.

छपरा: सारण के नए उप विकास आयुक्त के रूप में सुनील कुमार ने बुधवार को पदभार ग्रहण किया. नए DDC ने छपरा टुडे से बातचीत में बताया कि आगामी पंचायत चुनाव निष्पक्ष और सही तरीके से करना और विकास की योजनाओं को शत प्रतिशत पूरा करना पहली प्राथमिकता होगी.

बताते चले कि सुनील कुमार पहले भी छपरा में पदस्थापित रहे है वह वर्ष 1998 से 2001 तक छपरा में पदस्थापित थे.

छपरा: सारण के जिलाधिकारी दीपक आनंद ने बुधवार को समाहरणालय सभागार में संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से विगत एक साल की सभी विभागों की उपलब्धियों की जानकारी दी.

जिलाधिकारी ने कहा कि छपरा में कार्यभार सँभालते ही समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी सुविधाओं का लाभ पहुंचाने के प्रयास शुरू कर दिए थे. उन्होंने कहा कि जनता दरबार में स्वयं ही सभी मामलों की सुनवाई करते हुए लोगों में सरकार के कार्यों के प्रति भरोसा दिलाने की कोशिश की गयी

उन्होंने विभागवार उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए बताया कि इंदिरा आवास योजना में एक लाख 17 हज़ार पांच सौ लाभुको का डाटा वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. जिसे कोई भी देख सकता है और Duplication को रोका जा सकता है. इससे सरकार के कार्यों में पारदर्शिता आएगी और लोगों का विश्वास बढेगा. जिलाधिकारी दीपक आनंद ने कहा कि जिले में परवरिश योजना हेतु बाल विकास परियोजना में 838 लाभुकों की पहचान की जा चुकी है. 623 लाभुकों को स्वीकृति आदेश प्रदान कर लाभुकों के खाते में राशि DBT तकनीक से अंतरित किया जा रहा है. राज्य में सारण जिला प्रथम स्थान पर है.

उन्होंने कहा कि सारण जिला को डिजिटल इंडिया 2015 में बिहार का प्रथम पुरस्कार केन्द्रीय सूचना एवं प्रौधोगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने प्रदान की थी.

प्रेस वार्ता में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी बी के शुक्ला उपस्थित थे.    

  

ऑटो एक्सपो 2016 में पहले ही दिन Maruti Suzuki ने SUV Maruti Suzuki Vitara Brezza को लांच किया.IMG-20160202-WA0003

अगर बाईक और कार के शौक़ीन है आप तो इंतज़ार खत्म. दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2016 के पिटारे से निकलेगें नयाब तोहफे. दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2016 आज से शुरू हो रहा है. इस इंटरनेशनल ऑटो एक्स्पो का आयोजन आज से 9 फरवरी तक किया जाएगा. 3 फरवरी और 4 फरवरी को मीडिया के लिए सुरक्षित रखा गया है वहीं 5 फरवरी से इस मोटर शो को आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा.

दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2016 का आयोजन दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के एक्स्पो सेंटर में किया जा रहा है. ऑटो एक्स्पो में देश विदेश की 58 कंपनियां हिस्सा लेंगी और करीब 80 नए प्रोडक्ट्स को शोकेस किया जाएगा. इनमें कार और बाइक सहित कई कॉन्सेप्ट कारें भी शामिल हैं.

इसी दौरान दिल्ली के प्रगति मैदान में ऑटोमोबिल कॉम्पोनेंट एक्स्पो का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें ऑटोमोबिल पार्ट्स और उससे जुड़ी कई नई तकनीकों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी. इस प्रदर्शनी में भी कई विदेशी कंपनियां हिस्से लेंगी।
दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2016 के दौरान Renault Kwid 1-लीटर और AMT वेरिएंट, Maruti Suzuki Baleno BoosterJet, Maruti Suzuki Vitara Brezza के अलावा कई इलेक्ट्रिक कारों को भी शोकेस किया जाएगा.

दिल्ली ऑटो एक्स्पो के लिए
www.bookmyshow.com के ज़रिए टिकट खरीदा जा सकता है. इसके अलावा कई मेट्रो स्टेशन पर भी इस टिकट को खरीदा जा सकता है. दर्शकों के लिए आयोजकों ने वेन्यू तक पहुंचाने के लिए भी इंतज़ाम किया है. नोएडा के बॉटनिकल गार्डन मेट्रो और वेन्यू के बीच शटर सर्विस चलाई जाएगी जिससे दर्शकों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.