Chhapra: सिताबदियारा से प्रभुनाथ नगर पंचायत तक की मुख्य सड़क,जो लंबे समय से जर्जर अवस्था और जलजमाव की समस्या से ग्रस्त थी, उसके निर्माण की राह अब साफ हो गई है। छपरा विधायक डॉ. सी. एन. गुप्ता द्वारा लगातार की गई पहल के फलस्वरूप इस सड़क के निर्माण हेतु पथ निर्माण विभाग ने टेंडर की स्वीकृति दे दी है।

एक माह के भीतर सड़क के निर्माण कार्य का होगा प्रारंभ

यह मामला विगत दिनों डॉ. सी. एन. गुप्ता द्वारा बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन जी से मिलकर साझा किया गया था। मंत्री ने इस गंभीर समस्या पर तत्परता दिखाते हुए आगामी एक माह के भीतर सड़क के निर्माण कार्य प्रारंभ करवाने का आश्वासन दिया।

डॉ. गुप्ता ने इस निर्णय पर ख़ुशी जाहिर की

डॉ. गुप्ता ने इस निर्णय पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा, “यह सड़क न सिर्फ एक मार्ग है, बल्कि हजारों लोगों की दिनचर्या, सुविधा और आर्थिक गतिविधियों से जुड़ा एक अहम हिस्सा है। इसके निर्माण से आमजन को बड़ी राहत मिलेगी।”

इसके अतिरिक्त, विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने बताया की पथ निर्माण विभाग से अन्य सड़कों की स्वीकृति की प्रक्रिया भी प्रगति पर है, जिनकी घोषणा शीघ्र ही की जाएगी। “जल्द ही शहरवासियों को कई महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं के रूप में एक अमूल्य उपहार मिलेगा,” ऐसा विश्वास डॉ. सी. एन. गुप्ता ने व्यक्त किया।

रिवीलगंज प्रखंड के 20 सूत्री के अध्यक्ष वास्तव में जमीनी स्तर पर कार्य क्या कहलाता है ये कोई हमारे सांसद एवं विधायक से सीख सकता है. वही दक्षिणवारी चक्की पंचायत के मुखिया अजित सिंह ने इस पर हर्ष व्यक्ति करते हुए कहा कि विधायक जी के द्वारा जो भी कार्य कहा जाता है वह जरूर पूर्ण किया जाता है इसके लिए उन्हें साधुवाद देता हूँ.

Chhapra: दरियापुर थाना क्षेत्र में रविवार बिसाही ग्राम में मोटरसाइकिल सवार 2 अज्ञात नकाबपोश अपराधकर्मी द्वारा एक कार पर तबातोड फायरिंग कर दो व्यक्तियों को जख्मी कर दिया।

इलाज के क्रम में संतोष राय की मृत्यु हो गयी

घटना की सूचना पर कार्रवाई करते हुए दरियापुर थाना पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर बिसाही गांव निवासी घायल संतोष राय एवं कमलेश राय को इलाज हेतु नजदीकी पीएचसी, परसा में भर्ती करवाया गया। जहाँ उनके बेहतर इलाज हेतु पी०एम०सी०एच०, पटना रेफर किया गया। जहाँ इलाज के क्रम में संतोष राय की मृत्यु हो गयी। वहीं घटनास्थल का निरीक्षण अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सोनपुर तथा थानाध्यक्ष दरियापुर द्वारा किया गया। पुलिस ने घटनास्थल से 4 खोखा एवं 3 जिन्दा कारतूस बरामद किया है।

वरीय पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण

इसी क्रम में वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा घटना के त्वरीत उद्भेदन एवं अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु संबंधित पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया गया है।

घटनास्थल की जाँच एफएसएल टीम द्वारा की गयी है।

दरियापुर थाना पुलिस टीम द्वारा घटना से संबंधित सभी पहलुओं की जाँच कर रही है। सभी आवश्यक कार्रवाई प्रारंभ कर दी गयी है। वरीय पुलिस पदाधिकारियों ने कहा कि शीघ्र हीं दोषियों को गिरफ्तार कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

Chhapra: सिपाही भर्ती के लिए होने वाली लिखित परीक्षा की तैयारी अब अंतिम दौर में है। यह परीक्षा 16, 20, 23, 27, 30 जुलाई और 3 अगस्त को आयोजित की जाएगी। सारण जिले में कुल 26 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां हर दिन करीब 13 हजार अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे।

परीक्षा को लेकर प्रशासन ने कई सख्त कदम उठाए

परीक्षा दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक आयोजित होगी। लेकिन सभी अभ्यर्थियों को सुबह 10:30 बजे तक परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर लेना होगा। परीक्षा को नकलमुक्त और शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए प्रशासन ने कई सख्त कदम उठाए हैं। हर परीक्षा केंद्र पर जैमर लगाए जाएंगे। हर कक्षा में CCTV कैमरे लगाए जाएंगे और इनकी लाइव निगरानी नियंत्रण कक्ष से की जाएगी। बारिश के मौसम को देखते हुए जलजमाव वाले केंद्रों पर विशेष तैयारी के निर्देश दिए गए हैं और  बिजली बाधित होने पर जनरेटर की वैकल्पिक व्यवस्था रखने को कहा गया है। इसके साथ ही जिलाधिकारी द्वारा परीक्षा केंद्र पर बायोमेट्रिक अटेंडेंस की व्यवस्था को लेकर पूरी तैयारी सुनिश्चित करने को कहा गया है।

जिलाधिकारी अमन समीर ने आज सभी केंद्राधीक्षकों के साथ बैठक की

परीक्षा को लेकर जिलाधिकारी अमन समीर ने आज सभी केंद्राधीक्षकों के साथ बैठक की और उन्होंने निर्देश दिया कि परीक्षा शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से हो इसके लिए चयन पर्षद के नियमों का पूरी तरह पालन किया जाए। बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीपीओ एवं सभी केंद्राधीक्षक मौजूद रहे।

Chhapra: सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने पुलिस उपाधीक्षक, यातायात कार्यालय एवं यातायात थाना का वार्षिक निरीक्षण किया।

वार्षिक निरीक्षण के दौरान पुलिस उपाधीक्षक, यातायात एवं यातायात थानाध्यक्ष उपस्थित रहे। निरीक्षण के क्रम में यातायात थाना में पदस्थापित थानाध्यक्ष सहित सभी पुलिस पदाधिकारियों, कर्मियों को citizen & centric policing के साथ ही यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के संबंध में कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए गये।

अभिलेखों और पंजीयन की जांच

निरीक्षण के दौरान यातायात कार्यालय एवं थाना के सभी अभिलेखों एवं पंजीयों की जाँच कर अभिलेखों व पंजीयों के संधारण में मिली त्रुटियों के सुधार करने, वाहन चेकिंग अभियान की प्रगति और सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रमों की समीक्षा कर कार्यालय एवं थाना में साफ-सफाई रखने सहित कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

यातायात नियमों का हो सख्ती से पालन

यातायात थाना में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी, कर्मी को यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चलाने हेतु शहर मे बाधित करने वाले अतिक्रमणों को हटाने के लिए नियमित अभियान चलाने, हेलमेट एवं सीट बेल्ट के उपयोग को लेकर सख्ती बरतने का निर्देश दिया गया।

उन्होंने कहा कि सारण जिले में एक सुरक्षित एवं सुगम यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करें। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Education: जिला कंप्यूटर केन्द्र सोसाइटी, सारण (जिला स्कूल कैंपस, छपरा में अवस्थित) में छह माह के कोर्स Basic Computer Education and Information Technology में नामांकन की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। यह नामांकन वर्ष 2025 के प्रथम (17वां) बैच के लिए होगा।

पहले आएं, पहले पाएं के तर्ज पर होगा नामांकन

कुल 140 छात्र/छात्राओं का नामांकन पहले आएं, पहले पाएं के आधार पर किया जाएगा।

31 जुलाई तक होगा आवेदन

इच्छुक छात्र-छात्राएं 15 जुलाई 2025 से 31 जुलाई 2025 तक कार्यालय समय सुबह 9:30 बजे से शाम 4:00 बजे तक जिला कंप्यूटर केन्द्र सोसाइटी, सारण, छपरा में आकर नामांकन कर सकते हैं।

शैक्षणिक योग्यता

नामांकन लेने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता इंटरमीडिएट (12वीं पास) होनी चाहिए। नामांकन के समय अभ्यर्थी को निम्नलिखित दस्तावेज लाना अनिवार्य होगा:

  • शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण-पत्र की स्व-अभिप्रमाणित छायाप्रति
  • पहचान पत्र
  • तीन पासपोर्ट साइज फोटो

साथ ही नामांकन के समय ₹1,150/- (एक हजार एक सौ पचास रुपये) शुल्क जमा करना होगा।

Chhapra: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा आज सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के राज्य के 1.11 करोड़ लाभार्थियों के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से जून माह से बढ़े हुये पेंशन की राशि 1227.27 करोड़ रुपये अंतरित की गई। इसमें सारण जिला के 419168 लाभार्थियों के खाते में 46.17 करोड़ रुपए अन्तरित की गई। राजधानी पटना में आयोजित राज्य स्तरीय मुख्य कार्यक्रम का सभी जिलों में लाइव वेबकास्टिंग के माध्यम से सीधा प्रसारण किया गया।

4 हजार से अधिक जगहों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

सारण जिला के  प्रखंड एवं आंगनबाड़ी केंद्रों पर लगभग 4600 जगहों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां सभी जगह पेंशन योजना के लाभार्थीगण मौजूद थे।

जिला स्तरीय कार्यक्रम भिखारी ठाकुर प्रेक्षागृह, छपरा में आयोजित किया गया

जिला स्तरीय कार्यक्रम भिखारी ठाकुर प्रेक्षागृह, छपरा में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग सह प्रभारी मंत्री सारण सुमित कुमार सिंह ने भी शिरकत किया। साथ ही जिला परिषद अध्यक्ष, उपमहापौर नगर निगम, छपरा, जिलाधिकारी अमन समीर, पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष, उपविकास आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल सहित अन्य पदाधिकारी एवं सैकडों की संख्या में विभिन्न पेंशन योजना के लाभार्थी गण मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री द्वारा बटन दबाते ही पेंशन की राशि लाभार्थियों के खाते में अन्तरित हो गई

सभी पेंशनधारियों को मुख्यमंत्री का संदेश सुनाया गया। मुख्यमंत्री द्वारा बटन दबाते ही पेंशन की राशि लाभार्थियों के खाते में अन्तरित हो गई। खाता में पैसा प्राप्त होने का मैसेज भी लाभार्थियों के मोबाइल पर प्राप्त हुआ। हर महीने की 10 तारीख को नियमित रूप से खाते में पेंशन की राशि आ जायेगी।

4 लाख से अधिक लाभार्थी इससे लाभान्वित हो रहे हैं

उपस्थित सभी लाभार्थी काफी खुश एवं संतुष्ट दिखे। उन्होंने पेंशन की राशि 400 प्रतिमाह से 1100 प्रतिमाह किये जाने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद दिया तथा राज्य सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया।

सारण जिला में बिहार निःशक्तता पेंशन योजना के 42184 लाभार्थी, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्तता पेंशन योजना के 7731, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना 129696, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के 18079, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के 37639  तथा मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के 183839 लाभार्थी इससे लाभान्वित हो रहे हैं।

Chhapra: मकेर अंचल अंतर्गत बाघाकोल पंचायत के हैजलपुर गाँव को गंडक नदी के कटाव से सुरक्षित करने हेतु कराया कटाव निरोधी कार्य कराया जा रहा है। 

जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा सदर अनुमंडल के मकेर अंचल अंतर्गत बाघाकोल पंचायत के हैज़लपुर ग्राम को गंडक नदी के कटाव से बचाने हेतु उक्त ग्राम में सारण तटबंध के 46.50 km से 48.00 km तक 1500 मीटर में बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण प्रमंडल सारण द्वारा कराए जा कटाव निरोधी कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया गया।

कटाव निरोधी कार्य संतोषपूर्ण नहीं किए जाने के कारण खेद व्यक्त करते हुए सम्बन्धित कनीय अभियंता पर अनुशासनिक कार्रवाई करने के निदेश के साथ साथ कार्यपालक अभियंता, बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण प्रमंडल को अविलंब आवश्यक मरम्मती कार्य सुनिश्चित कराने का निदेश दिया। संदर्भित स्थल पर ठोसपूर्ण एवं सुदृढ़तापूर्वक कटाव निरोधी कार्य अविलंब करने का निदेश दिया गया ताकि गंडक नदी के जल स्तर में वृद्धि होने पर हैज़लपुर ग्राम को कोई क्षति नहीं पहुंचने पाए तथा ग्रामवासियों को बाढ़ से पूरी तरह सुरक्षित रखा जा सके।

निरीक्षण के समय अपर समाहर्त्ता, प्रभारी पदाधिकारी, जिला आपदा प्रबंधन, अंचलाधिकारी, मकेर, थानाध्यक्ष, मकेर तथा कार्यपालक अभियंता, बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण प्रमंडल, सारण अपने सहायक अभियंता तथा कनीय अभियंता के साथ उपस्थित रहे।

Saran: पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशन में कांडो में वांछित अभियुक्तों के विरूद्ध सारण पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 07.07.25 को खैरा थाना एवं एस०टी०एफ० टीम के संयुक्त अभियान में खैरा थाना कांड सं०- 220/24, दिनांक-10.09.24, धारा-310(4)/310(5)/111/3(5) बी०एन०एस० एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट के वांछित तथा कई वर्षों से फिरार चल रहें अभियुक्त प्रयाग गिरी को गिरफ्तार किया गया है। वांछित अपराधकर्मियों के विरूद्ध लगातार छापामारी जारी है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता :

1. प्रयाग गिरी, पिता-उपेन्द्र गिरी, ग्राम-रेपुरा, थाना-मढ़ौरा, जिला-सारण।

गिरफ्तार अभियुक्त प्रयाग गिरी का अब तक का ज्ञात अपराधिक इतिहासः-

1. मढ़ौरा थाना कांड सं0-927/20, दिनांक-22.11.20, धारा 379/411 भा०द०वि०।

2. खैरा थाना कांड संख्या 216/24, दिनांक-05.09.24 धारा 309 (4) बी०एन०एस० ।

 टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी :

1. थानाध्यक्ष खैरा थाना एवं थाना के अन्य कर्मी।

2. एस०टी०एफ० टीम।

Chhapra: लायंस क्लब छपरा टाऊन ने शहर के सेंट जोसफ स्कूल में मासिक धर्म के बारे सीनियर लड़कियों के लिए एक अवेयरनेस कैम्प लगाया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के निर्देशक लायन अभिषेक सिंह ने किया।

इस कैम्प में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ सीमा सिंह ने उपस्थित छात्राओं को मुश्किल दिनों में होने वाली मुश्किलों और उनसे बचाव के बारे विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि औरतो ख़ासकर युवा लड़कियों को इस दिनों में साफ़ सफ़ाई का विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए।

कैसे हम इन दिनों में तनाव पर नियंत्रण रखकर खुश रह सकते हैं। हमे आपस में मिलकर इस बारे में बात करके झिझक को दूर करना चाहिए । आज भी समाज में इस बारे में झिझक और शर्म हैं जोकि महिलाओं और आदमियों को आपस में बात करके ख़त्म होनी चाहिए।


क्लब के सचिव लायन मनीष कुमार ने बताया कि हमारे क्लब का ये सिग्नेचर प्रोजेक्ट है और लायंस इंटरनेशनल के जिलापाल प्रदीप खेतान के दिशा निर्देश पर मिशन शक्ति के तहत ये कार्यक्रम अनेक स्कूलों में किया जाएगा, साथ ही सेनेटरी पैड्स की वितरण भी किया जाएगा।

इस अवसर पर लायंस लियो क्लब की लक्ष्मी सिंह, स्कूल की प्राचार्य रोशनी राय के द्वारा लड़कियों को सेनेटरी पैड्स भी दिये गये। लायंस क्लब के अध्यक्ष अभिषेक किशोर ने स्कूल ने अतिथियों का स्वागत पौधा दे कर किया, वही स्कूल की प्रिंसिपल रौशनी राय ने डॉक्टर और सभी लायंस क्लब के सदस्यों का धन्यवाद किया और कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज में निरन्तर होते रहना चाहिए इससे समाज जागरूक होगा।

इस अवसर पर लायंस क्लब के अध्यक्ष अभिषेक किशोर, गोविंद सोनी, कुंवर जायसवाल, चंदन सिंह, अली अहमद, लियो अध्यक्ष अमित सोनी, लियो सचिव उज्जवल मिश्रा आदि उपस्थित थे ।

Chhapra: बैंक कर्मचारियों के सबसे बड़े संगठन ऑल इंडिया बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन (AIBEA), बैंक एम्पलाइज फेडरेशन ऑफ़ इंडिया(BEFI) एवं ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर एसोसिएशन(AIBOA) के संयुक्त आह्वान पर सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में 9 जुलाई 25 को राष्ट्र व्यापी बैंक हड़ताल रहेगा। 

केंद्र सरकार की जन एवं श्रमिक विरोधी कानून के विरोध में राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल

विदित हो कि यह हड़ताल बैंकों में पर्याप्त बहाली, बैंकों के निजीकरण नहीं करने, बैंकों में ठेकेदारी प्रथा बंद करने, पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने, ग्राहकों का सेवा शुल्क कम करने आदि मांगों सहित केंद्रीय ट्रेड यूनियन के मांगों के समर्थन एवं केंद्र सरकार की जन एवं श्रमिक विरोधी कानून के विरोध में किया गया है। 

बिहार प्रोविंशियल बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन के जिला सहसचिव मनोज कुमार सिंह , बैंक एम्पलाइज फेडरेशन ऑफ इंडिया के मनोज कुमार ठाकुर एवं ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष जयशंकर प्रसाद के ओर से दावा किया गया है कि बुधवार 9 जुलाई 25 औद्योगिक हड़ताल के दिन जिले के सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में कामकाज पूर्णत: ठप रहेगा। 

 

Chhapra: एनटीए ने सीयूईटी यूजी परिणाम 2025 जारी किये। परीक्षा में Acharya Narendra Deo Public School, Khalpura के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।

परीक्षा में कॉमर्स (वाणिज्य) संकाय के दिव्यांशु प्रवीर (पिता – अरुण कुमार सिंह, खलपुरा) ने 966 अंक, नारायण कुमार (पिता – अनिल कुमार, भैरोपुर निजामत) ने 863.9 अंक एवं अनिकेत कुमार (पिता – सुमन कुमार, लोदीपुर चिरांद) ने 792.2 अंक प्राप्त हुआ। मैथमैटिक्स (गणित) संकाय के आदित्य आनंद (पिता – शैलेन्द्र कुमार सिंह, नेहरू चौक) को 760.3 अंक तथा आर्यन शेखर (पिता – चंद्रशेखर सिंह, अवधपुरा) को 535.25 अंक प्राप्त हुआ। जीव विज्ञान संकाय की छात्रा कल्पना कुमारी (पिता – हरिबल्लभ कुमार, तेलपा पावरहाउस) को 672.34 अंक तथा प्रिंस कुमार गुप्ता (पिता – धर्मनाथ प्रसाद गुप्ता, महाराजगंज) को 644.4 अंक प्राप्त हुआ।

विद्यालय परिवार इस बात से प्रसन्न है कि सभी विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट अंक प्राप्त कर दिल्ली विश्वविद्यालय और बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय जैसे प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए पात्र बन गए हैं। प्रधानाचार्य अनिल कुमार सिंह ने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि इन सभी छात्रों ने अपनी 10+2 की शिक्षा स्कूल से पूरी की और सीबीएसई बोर्ड पाठ्यक्रम का पालन करना उनकी सीयूईटी की तैयारी में भी काफी मददगार रहा।

सचिव अनीता सिंह ने भी इस बात पर जोर दिया कि एएनडी स्कूल सारण जिले के उन छात्रों के लिए एक अनूठा मंच बनकर उभरा है जो 10+2 की शिक्षा के साथ सीयूईटी परीक्षाओं की तैयारी करके अपना भविष्य सुरक्षित करना चाहते हैं। इस अवसर पर विद्यालय में बहुत सारे शिक्षकों, छात्र एवं उनके अभिभावकों भी उपस्थित थे।

Chhapra:  शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार सत्र 2025-2026 के लिए जिले के सभी निजी विद्यालयों में भारत स्काउट और गाइड का दल गठन का निर्देश दिया गया है। इस हेतु जिला कार्यक्रम पदाधिकारी(समग्र शिक्षा)के द्वारा पत्र निर्गत कर सभी सीबीएसई एवम बिहार सरकार से पंजीकृत निजी विद्यालयों की आवश्यक बैठक सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल चांदमारी रोड छपरा में दिनांक 06/07/25 दिन रविवार को बुलाई गई है। बैठक में सभी निजी विद्यालयों में दल पंजीयन करने के साथ विद्यालय स्तर पे स्काउटिंग गाइडिंग गतिविधि के संचालन के संबंध में विस्तृत चर्चा किया जायेगा।जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने कहा की इसके पूर्व भी पत्र के माध्यम से भारत स्काउट और गाइड दल गठन करने का निर्देश निजी विद्यालय के संचालकों को दिया जा चुका है लेकिन जिले के लगभग संचालक इसपे रुचि नहीं दिखाए है, जो खेद का विषय है और उच्च पदाधिकारियों के आदेश की अवेहलाना है। उन्हाने कहा की रविवार को बैठक में अनुपस्थिति रहने वाले या दल पंजीयन नही करवाने वाले निजी विद्यालय के संचालकों पे करवाई हेतु वरीय पदाधिकारियों को अनुशंसा किया जायेगा। स्काउटिंग गाइडिंग गतिविधि से बच्चो में अनुशासन,देशभक्ति,चरित्र निर्माण,सेवाभाव एवम नैतिकता जैसी शिक्षा विद्यालय स्तर पे ग्रहण करने का अवसर मिलता है।जिला संगठन आयुक्त(स्काउट) अमन राज ने बताया की बैठक से संबंधित सभी तैयारी पूर्ण कर ली गई है।