नई दिल्ली, 12 जून (हि.स.)। सरकार ने गेहूं की बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने के लिए तत्काल प्रभाव से गेहूं पर भंडारण सीमा (स्टॉक लिमिट) लागू कर दी है। सरकार ने 15 वर्ष में पहली बार गेहूं पर स्टॉक लिमिट लागू किया है, जो मार्च, 2024 तक लागू रहेगा।

खाद्य सचिव संजीव चोपड़ा ने सोमवार को यहां आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि गेहूं की कीमतों में आई तेजी के कारण तत्काल प्रभाव से स्टॉक सीमा लागू की गई है। यह स्टॉक लिमिट व्यापारियों, थोक विक्रेताओं, खुदरा विक्रेताओं, बड़ी खुदरा श्रृंखला विक्रेताओं और प्रसंस्करणकर्ताओं पर 31 मार्च, 2024 तक के लिए लगाई गई है।

उन्होंने कहा कि सरकार ने खुला बाजार बिक्री योजना (ओएमएसएस) के तहत पहले चरण में केंद्रीय पूल से थोक उपभोक्ताओं और व्यापारियों को 15 लाख टन गेहूं बेचने का भी फैसला किया है। चोपड़ा ने कहा कि मंडी स्तर पर गेहूं की कीमतों में करीब 8 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। हालांकि, थोक और खुदरा कीमतों में इतना इजाफा नहीं हुआ है।

खाद्य सचिव ने गेहूं पर आयात शुल्क कम करने के बारे में कहा कि नीति में बदलाव की अभी कोई योजना नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि गेहूं के निर्यात पर प्रतिबंध भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि गेहूं के अलावा सरकार ने ओएमएसएस के तहत चावल को बाजार में उतारने का फैसला किया है। इसकी मात्रा के बारे में बाद में अंतिम रूप से तय किया जाएगा। चोपड़ा ने यह भी कहा कि चीनी के और निर्यात की अनुमति देने का कोई प्रस्ताव नहीं है।

पटना, 12 जून (हि.स.)। चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के कारण बिहार के पांच ट्रेनों के परिचालन में बदलाव कर दिया गया है। पश्चिम रेलवे पर यात्रा समाप्त करने एवं खुलने वाली कुछ ट्रेनों का आंशिक समापन और प्रारंभ तथा रद्द किया गया है।

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि 11 एवं 12 जून को मुजफ्फरपुर से खुल कर पोरबंदर जाने वाली गाड़ी संख्या- 19270 मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस का आंशिक समापन विरमगाम जंक्शन पर किया जाएगा।

13 जून को मुजफ्फरपुर से खुल कर पोरबंदर जाने वाली गाड़ी संख्या- 19270 मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस का आंशिक समापन राजकोट में समाप्त किया जाना है। 12 जून को गुवाहाटी से खुल कर ओखा जाने वाली गाड़ी संख्या- 15636 गुवाहाटी-ओखा एक्सप्रेस का आंशिक समापन अहमदाबाद में किया जाएगा।

15 जून को पोरबंदर से खुल कर मुजफ्फरपुर जाने वाली गाड़ी संख्या- 19269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस का परिचालन रद्द रहेगा। 16 जून को ओखा से खुलने वाली गाड़ी संख्या- 15635 ओखा-गुवाहाटी एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ अहमदाबाद से किया जाएगा।

पटना, 12 जून (हि.स.)। जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधानपार्षद नीरज कुमार और विधायक राजीव कुमार सिंह ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी की डिग्री पर गंभीर सवाल उठाया है।

सोमवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी की डी लिट की डिग्री को संदेहास्पद बताया और कहा कि जिस कैलिफोर्निया पब्लिक यूनिवर्सिटी के नाम का इस्तेमाल सम्राट चौधरी ने अपनी चुनावी शपथ पत्र में किया है उस विश्वविद्यालय का नाम संदेह के घेरे में है।

मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने आरोप लगाते हुए कहा कि साल 2005 में उनका नाम राकेश कुमार के तौर पर दर्ज है, साल 2010 में उनका नाम राकेश कुमार उर्फ सम्राट चौधरी के तौर पर दर्ज है। वहीं साल 2020 में उनका नाम सम्राट चौधरी के तौर पर दर्ज है। नीरज कुमार ने कहा कि आखिर किस नाम से सम्राट चौधरी ने ‘डी लिट’ की डिग्री हासिल की है इस बारे में उन्हें सारे तथ्य सामने लाने चाहिए।

उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि लोग आज जानना चाहते हैं कि आखिर उन्होंने किस नाम से ‘डी लिट’ की डिग्री उस यूनिवर्सिटी से हासिल की है। चुनावी एफिडेविट में डिग्री का, रजिस्ट्रेशन नंबर का उल्लेख नहीं करना संदेह उत्पन्न करता है। सम्राट चौधरी की डिग्री पर सवाल उठाते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि कैलिफोर्निया पब्लिक यूनिवर्सिटी का नाम अमेरिका के यूनिवर्सिटी के नाम में शामिल नहीं है। जिससे उनकी डिग्री पर गंभीर सवाल खड़े होते हैं।

नीरज कुमार ने कहा कि जद(यू) भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को इस मामले में सारे तथ्यों के जवाब के लिए 72 घंटों का समय देती है और आशा करती है इस समय अवधि में वो सारे सवालों का विस्तार पूर्वक जवाब देंगे। उन्होंने कहा सम्राट चौधरी की डिग्री पर सवाल उनकी राजनीतिक साख से जुड़ा है और राजनीति में साख का होना बेहद जरुरी होता है तभी जनता नेताओं के बातों से सहमत होती है। उन्हें इस मामले में खुलकर सामने आना चाहिए और अपनी डिग्री के बारे में तमाम तरह की जानकारियां उपलब्ध करानी चाहिए।

पटना, 12 जून (हि.स.)। बिहार में मानसून का आगमन 12 जून यानि सोमवार को हो गया है।इससे संबंधित प्रेस विज्ञप्ति पटना के मौसम विज्ञान केन्द्र ने आज जारी की है। केन्द्र के अनुसार इस साल बिहार में मानसून अपने निर्धारित तिथि से एक दिन पूर्व यानि 12 जून को पहुंचा है।

इससे पहले बिहार में मानसून 13 जून को पहुंचता रहा है। ऐसा 17 साल बाद हुआ है। इससे पहले 2006 में समय से पहले मानसून की एंट्री हुई थी। सोमवार सुबह बिहार के किशनगंज जिले में जमकर मानसून की बारिश हुई। वहीं, रविवार देर शाम को पटना, जमुई समेत कुछ जगहों पर बारिश हुई थी। इससे उमस बढ़ गई है।

विज्ञप्ति के अनुसार मानसून का प्रभाव राज्य के फारबिसगंज (अररिया) पूर्णिया, किशनगंज और कटिहार तक देखा जा सकता है। इन जिलों में मानसून की बारिश शुरू हो गई है। पूर्णिया में 105.2 एमएम, बलरामपुर (कटिहार) में 57.2 एमएम, सिकटी (अररिया) में 56.4 एमएम, सोनहौला (भागलपुर) में 50.6 एमएम बारिश दर्ज की गई है। बिहार के लोगों को अब जल्द ही आने वाले दिनों में भीषण गर्मी और लू से राहत मिल सकती है।

मौसम विभाग के वैज्ञानिक आशीष कुमार अनुसार पटना में भी अलगे एक-दो दिन में मानसून की बारिश होने की संभावना है। प्रचंड तापमान के बीच नमी के हो रहे प्रसार की वजह से राज्य के पूर्वी भाग में थंडर स्टॉर्म गतिविधियां अगले दो दिनों में तेज होंगी। केरल के तट पर लगभग एक हफ्ते मानसून ने देर से दस्तक दी थी, लेकिन उसके बाद तेजी से आगे बढ़ रहा है। ऐसे में 13 से 14 जून के बीच राज्य में मानसून की एंट्री की संभावना जताई गई थी लेकिन समय से पहले ही एंट्री हो गई।

पटना और गया में 15 जून तक मानसून देगी दस्तक

पटना-गया जिले में 15 जून और छपरा में 18 जून तक मानसून दस्तक दे सकता है। अगर मानसून अभी की रफ्तार से आगे बढ़ता है तो 20 जून तक पूरे राज्य में इसका असर देखने को मिल सकता है।

Chhapra: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के फोर लेन पर वॉटर पार्क के पास एक व्यक्ति को बाइक सवार अज्ञात युवकों ने गोली मारकर घायल कर दिया। इस घटना में सोहन प्रसाद के पुत्र संजीव कुमार घायल हैं। इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अस्पताल में इलाजरत संजीव कुमार ने बताया कि वे वॉटर पार्क में गए थे, जहां से वापस आते क्रम में यादव ढाबा के आसपास बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने उन्हें घेरकर फायरिंग कर दिया। जिससे गोली उनके दाहिने हाथ को छूते हुए निकल गई और वे बाल बाल बच गए।

घायलावस्था में उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें खतरे से बाहर बताया है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना के विभिन्न पहलुओं पर जांच शुरू कर दी है।

Chhapra:  भू अर्जन योजनाओं की समीक्षा बैठक समाहरणालय सभागार में जिला पदाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में आहूत की गई। बैठक में जिले के अंदर चल रहे सभी बड़ी परियोजनाओं के लिए भूमि अधिग्रहण के अद्यतन स्थिति की समीक्षा जिला पदाधिकारी के द्वारा की गई।

बड़ी परियोजनाओं के अंतर्गत छपरा शहर में निर्माणाधीन डबल डेकर, हाजीपुर छपरा राष्ट्रीय उच्च पथ, गरखा, परसा, अमनौर बाईपास निर्माण कार्य, शेरपुरा दिघवारा बाईपास के साथ अन्य महत्वपूर्ण योजनाएं प्रमुख रूप से शामिल थे।

जिला पदाधिकारी ने सभी बड़ी परियोजना के लिए लंबित भू अर्जन के मामलों को कैंप लगाकर त्वरित गति से निष्पादित करने का निर्देश जिला भू अर्जन पदाधिकारी को दिया। जिन परियोजनाओं में अतिक्रमण बाधक बन रहा है, उसे तत्काल प्रभाव से हटाने का निर्देश भी जिला पदाधिकारी के द्वारा संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी गणों को दिया गया।

जिला पदाधिकारी ने स्पष्ट रूप से निर्देश देते हुए कहा कि सभी परियोजनाओं में भू अर्जन की समस्या बाधक नहीं बननी चाहिए। ताकि परियोजनाएं लक्षित समय पर पूर्ण हो सके।

बैठक में उप विकास आयुक्त सारण प्रियंका रानी,अपर समाहर्ता डॉ गगन, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, सभी संबंधित परियोजनाओं के अभियंता गण एवं संबंधित कर्मी  एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिला के सभी अंचलाधिकारी उपस्थित थे।

‘बाहुबली’ अभिनेता प्रभास और अभिनेत्री कृति सेनॉन अभिनीत ‘आदिपुरुष’ के दो ट्रेलर जारी किए गए हैं। इन दोनों ट्रेलर को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला। अब देखा जा रहा है कि इस फिल्म की एडवांस बुकिंग जोरों पर चल रही है।

डायरेक्टर ओम राउत की अपकमिंग फिल्म कृति सेनॉन के 18 हजार टिकटों की बुकिंग रविवार को हो चुकी है। टिकटों की यह संख्या आईनॉक्स और सिनेपोलिस की है। मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक पीवीआर के 8000 टिकटों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है। जबकि आईनॉक्स के लिए 6100 और सिनेपोलिस के लिए 3500 टिकटों की बिक्री हुई है।

इस फिल्म के लिए कई कलाकारों ने पहल भी की है। उन्होंने कितने टिकट खरीदे हैं, इसका खुलासा नहीं किया गया है। बताया गया कि द कश्मीर फाइल्स के निर्माता अभिषेक अग्रवाल ने ‘आदिपुरुष’ के लिए 10 हजार टिकट खरीदे हैं। उसके बाद अभिनेता रणबीर कपूर ने भी 10 हजार टिकटें खरीदीं। अन्य कलाकार भी शामिल बताए जा रहे हैं।

ओम राउत द्वारा निर्देशित, ‘आदिपुरुष’ रामायण का एक आधुनिक संस्करण होने जा रहा है। फिल्म ‘आदिपुरुष’ का बजट करीब 500 करोड़ रुपये है। फिल्म पांच भाषाओं हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी। ‘आदिपुरुष’ 16 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

डूमरसन में ट्रक ने मोटरसाईकिल सवार तीन लोगों को रौंदा, एक महिला की मौत

Mashrakh: छपरा-गोपालगंज पथ एनएच 227ए पर लखनपुर गोलंबर मोड़ के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने मोटरसाईकिल सवार तीन लोगों को रौंद डाला, जिसमें एक की मौत मौके पर ही हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना मंगलवार की दोपहर करीब दो बजे की है.

मृत महिला गोपालगंज जिला के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव की बताई जाती है. वही घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया. घटना के बाद चालक फरार हो गया.

वाराणसी, 23 मई, 2023: पूर्वोत्तर रेलवे उपभोक्ताओं की उन्नत यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने के लिये सतत प्रयत्नशील दिख रहा है। ऐसे में यात्रा के दौरान यात्रियों को सुविधाजनक एवं आरामदायक यात्रा अनुभव कराने के लिये प्रभावी कदम उठाये हैं।

इसी क्रम में वाराणसी मण्डल के बनारस, छपरा एवं मऊ स्टेशनों के कोचिंग डिपो के सभी रेकों में 15 मई, 2023 के अनुबन्ध के अनुसार नया ऑन बोर्ड लिनेन वितरण (ओ.बी.एल.डी.) शुरू कर दिया गया है। इससे पूर्व यात्रियों को ऑन बोर्ड लिनेन वितरण स्टाफ एवं अन्य सेवायें जैसे- ऑन बोर्ड हाउसकीपिंग सर्विस (ओ.बी.एच.एस.), वातानुकूलन (ए.सी.) मैकेनिक कर्मियों के बीच पहचान करने में समस्या हो रही थी तथा इस सम्बन्ध में ‘रेल मदद‘ पोर्टल के माध्यम से शिकायत एवं सुझाव प्राप्त हो रहे थे। तद्नुरूप रेलवे प्रशासन द्वारा एक नई पहल शुरू की गई है, जिसके अन्तर्गत कर्मचारियों के ड्रेस कोड में परिवर्तन किया गया है।

– नये ड्रेस कोड के अनुसार ऑन बोर्ड लिनेन वितरण (ओ.बी.एल.डी.) कर्मियों को नीले रंग का ड्रेस तथा उच्च दृश्यता वाली नारंगी जैकेट प्रदान किया जायेगा। जैकेट पर बेडरोल एवं ए.सी. लेबल अंकित होगा।

– इस नई व्यवस्था में आगमन एवं प्रस्थान दोनों स्टेशनों पर ऑन बोर्ड लिनेन वितरण (ओ.बी.एल.डी.) कर्मचारियों की ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (जी.पी.एस.) कैमरा द्वारा उपस्थिति दर्ज की जा रही है।

– इस नई व्यवस्था से ट्रेन में यात्री सुविधाओं में उल्लेखनीय सुधार होगा, जिसका सीधा लाभ यात्रियों को मिलेगा।

– वाराणसी मण्डल में इस नई व्यवस्था को लागू कर दिया गया है। इस सुविधा पर मिले फीडबैक के आधार पर आगे अन्य कोचिंग डिपो में भी इस प्रकार की व्यवस्था लागू की जा सकती है।

 

महिला पर्यवेक्षिकाओं के चयन के लिए जिला स्तरीय चयन समिति की बैठक आयोजित

छपरा : जिला स्तर पर महिला पर्यवेक्षिकाओं के रिक्त पदों पर अनुबंध के आधार पर सीधी भर्ती से कुल 37 रिक्त पदों पर चयन हेतु जिला स्तरीय चयन समिति की बैठक जिला पदाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में कार्यालय कक्ष में आहूत की गयी।

बैठक में अध्यक्ष, जिला परिषद, सारण जयमित्रा देवी, उप विकास आयुक्त, सारण, प्रियंका रानी, असैनिक शल्य चिकित्सक-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, सारण, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सारण, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आई.सी.डी.एस एवं वरीय कोषागार पदाधिकारी, सारण उपस्थित थे।

जिलाधिकारी के द्वारा महिला पर्यवेक्षिकाओं के रिक्त पदों पर अनुबंध के आधार पर भर्ती के संबंध में जिला स्तरीय चयन समिति के समक्ष प्रस्तुत की गयी सभी विन्दुओं पर समीक्षा की गयी। बताया गया कि कुल 37 पदों के विरुद्ध 18400 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए है। जिसमें प्रत्येक कोटि से स्वीकृत रिक्त पदों के विरुद्ध दस गुणा औपबंधिक मेधा सूची हेतु प्रकाशित करने का निर्णय लिया गया।

Chhapra: छपरा के गौरा ओपी थाना क्षेत्र के गौरा बाजार में राष्ट्रीय बाल आयोग के निर्देश पर छापेमारी की गई. थाना पुलिस ने बाजार स्थित आधा दर्जन ऑर्केस्ट्रा कंपनी में छापेमारी की जहां से 25 नर्तकियों को हिरासत में लिया गया. जिसमे नाबालिग भी शामिल हैं. ऑर्केस्ट्रा कंपनी में हुई इस छापेमारी के बाद आसपास के बाजारों में चल रहे ऑर्केस्ट्रा कंपनी में हड़कंप मच गया.

बताया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल के लोगों द्वारा राष्ट्रीय बाल आयोग में अपनी लड़कियों का अपहरण होने की शिकायत दर्ज कराई गई थी. जिसपर कार्यवाई करते हुए टीम ने जानकारी प्राप्त कर गौरा में छापेमारी की. जहां से दो नाबालिग लड़कियों को बरामद किया गया. साथ ही साथ अन्य दो दर्जन लड़कियों को भी हिरासत में लिया गया, जो आर्केस्ट्रा में रहकर नर्तकी का काम करती थी. सभी लड़कियां बंगाल की रहने वाली है.

वही इस छापेमारी के बाद टीम ने बंगाल में इसकी सूचना दी है.  जहां से टीम आने के बाद इन लड़कियों को उनके हवाले किया जायेगा.

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे यात्री प्रधान रेलवे है, जो अपने उपभोक्ताओं की उन्नत यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने के लिये सतत प्रयत्नशील है। यात्रा के दौरान यात्रियों को सुविधाजनक एवं आरामदायक यात्रा अनुभव कराने के लिये प्रभावी कदम उठाये जा रहे हैं।

इसी क्रम में वाराणसी मण्डल के बनारस, छपरा एवं मऊ स्टेशनों के कोचिंग डिपो के सभी रेकों में 15 मई, 2023 के अनुबन्ध के अनुसार नया ऑन बोर्ड लिनेन वितरण (ओ.बी.एल.डी.) शुरू कर दिया गया है। इससे पूर्व यात्रियों को ऑन बोर्ड लिनेन वितरण स्टाफ एवं अन्य सेवायें जैसे- ऑन बोर्ड हाउसकीपिंग सर्विस (ओ.बी.एच.एस.), वातानुकूलन (ए.सी.) मैकेनिक कर्मियों के बीच पहचान करने में समस्या हो रही थी तथा इस सम्बन्ध में ‘रेल मदद‘ पोर्टल के माध्यम से शिकायत एवं सुझाव प्राप्त हो रहे थे। तद्नुरूप रेलवे प्रशासन द्वारा एक नई पहल शुरू की गई है, जिसके अन्तर्गत कर्मचारियों के ड्रेस कोड में परिवर्तन किया गया है।

– नये ड्रेस कोड के अनुसार ऑन बोर्ड लिनेन वितरण (ओ.बी.एल.डी.) कर्मियों को नीले रंग का ड्रेस तथा उच्च दृश्यता वाली नारंगी जैकेट प्रदान किया जायेगा। जैकेट पर बेडरोल एवं ए.सी. लेबल अंकित होगा।

– इस नई व्यवस्था में आगमन एवं प्रस्थान दोनों स्टेशनों पर ऑन बोर्ड लिनेन वितरण (ओ.बी.एल.डी.) कर्मचारियों की ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (जी.पी.एस.) कैमरा द्वारा उपस्थिति दर्ज की जा रही है।

– इस नई व्यवस्था से ट्रेन में यात्री सुविधाओं में उल्लेखनीय सुधार होगा, जिसका सीधा लाभ यात्रियों को मिलेगा।

– वाराणसी मण्डल में इस नई व्यवस्था को लागू कर दिया गया है। इस सुविधा पर मिले फीडबैक के आधार पर आगे अन्य कोचिंग डिपो में भी इस प्रकार की व्यवस्था लागू की जा सकती है।