Chhapra: बिहार सरकार के कला संस्कृति एवम युवा विभाग के मंत्री जितेंद्र कुमार राय ने शनिवार को जयप्रकाश विश्वविद्यालय का निरीक्षण किया. विश्वविद्यालय पहुंचने पर कुलसचिव डॉ रवि प्रकाश बबलू ने मंत्री का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया.

कला संस्कृति मंत्री ने कहा कि जयप्रकाश विश्वविद्यालय के महाविद्यालय राजेंद्र कॉलेज का छात्र होने के नाते विश्वविद्यालय के प्रति उनकी कुछ जवाबदेही बनती है. जिसके तहत वे कला संस्कृति विभाग के मंत्री के रूप में उसका निर्वहन जरूर करेंगे.

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय को कला संस्कृति विभाग से जो भी सहायता मिली होगी उसके लिए प्रस्ताव मिलने पर विभागीय स्तर पर उस पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही अधिकारियों की एक टीम भेजकर विश्वविद्यालय में खेलकूद के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियों पर एक विस्तृत जानकारी हासिल की जाएगी.

कुलसचिव रवि प्रकाश बबलू ने मंत्री को विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में बने जयप्रकाश नारायण शोध संस्थान का निरीक्षण भी किया.

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में खेल के लिए सिंथेटिक ट्रैक बन रहा है और भी को जरूरतें होंगी उन्हें पूरा किया जाएगा.

इस अवसर पर रवि सिंह, नंदन यादव, मिथिलेश राय, सुनील राय उर्फ झोझा राय आदि उपस्थित थें.

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को सड़क मार्ग से नालंदा, शेखपुरा, जमुई एवं लखीसराय जिले में कम बारिश के कारण उत्पन्न स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये।

मुख्यमंत्री ने सड़क मार्ग से दनियावां होते हुए नालंदा जिले के नगरनौसा, चण्डी, माधोपुर, बिन्द प्रखण्ड में धान की रोपनी के आच्छादन का जायजा लिया। शेखपुरा में भी मुख्यमंत्री ने धान रोपनी के आच्छादन का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने जमुई जिला के सिकंदरा, अलीनगर के क्षेत्र में धान रोपनी के आच्छादन का जायजा लिया।

अलीनगर के किसान मो शमीम से मुख्यमंत्री ने धान रोपनी की स्थिति की जानकारी ली। किसान मो शमीम ने मुख्यमंत्री को बताया कि यहां बारिश कम हुयी है, यहां का भू-जलस्तर नीचे है जिससे सिंचाई कार्य में दिक्कत हो रही है। सकरी और रांटी नदी को अगर आपस में जोड़ दिया जाय तो शेखपुरा, नवादा एवं लखीसराय जिले में किसानों के सिंचाई का स्थाई समाधान हो जायेगा।

मुख्यमंत्री ने आपदा प्रबंधन सह जल संसाधन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल को निर्देश दिया कि इसका अध्ययन करा लें। मुख्यमंत्री ने जमुई जिले के हलसी और लखीसराय जिले के घोंघसा में भी कम बारिश के कारण धान की रोपनी की स्थिति का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने घोंघसा में किसानों से बात कर स्थिति की जानकारी ली।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसानों के लिए सिंचाई कार्य का प्रबंध करायें ताकि उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत न हो और उनकी फसल अच्छी हो। उन्होंने कहा कि कम बारिश के कारण उत्पन्न स्थिति पर पूरी नजर रखें और किसानों को सहायता देने के लिए पूरी तैयारी रखें। संभावित सूखे की स्थिति में किसानों को हरसंभव मदद देने की योजना बनाएं।

उन्होंने कहा कि डीजल अनुदान योजना के तहत किसानों को डीजल अनुदान का लाभ तेजी से दिलाएं ताकि उन्हें राहत मिल सके। किसानों को 16 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति करें। बिजली की उपलब्धता रहने से किसानों के लिए सिंचाई कार्य में सहूलियत होगी और जितने क्षेत्रों में धान की रोपनी हुई है उसका बचाव हो सकेगा। वैकल्पिक फसल योजना के तहत इच्छुक किसानों को जल्द-से-जल्द बीज उपलब्ध कराएं ताकि किसानों को कृषि कार्य में राहत मिल सके।

Chhapra: मांझी प्रखंड अंतर्गत दाऊदपुर, दुमदुमा में कार्यकर्ता सम्मेलन महागठबंधन के कार्यकर्ताओं की बैठक दलन प्रसाद यादव पूर्व मुखिया की अध्यक्षता में हुई.

बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के महागठबंधन के भावी प्रत्याशी रणधीर कुमार सिंह उपस्थित हुए.

बैठक में निर्णय लिया गया कि मांझी प्रखंड के सभी पंचायतों के गांव गांव में भ्रमण किया जाएगा. जिसमें दिनाँक 1 सितंबर 2022 को घोरहट एव ताजपुर पंचायत का भ्रमण किया जाएगा.

उक्त मौके पर उमाशंकर ओझा, पूर्व मुखिया विजय सिंह, केशव सिंह, देवेन्द्र सिंह, जिला परिषद सदस्य फुल सिंह, राकेश राय, अभय गोस्वामी सहित कई लोगों की उपस्थिति हुई.

नई दिल्ली: दिल्ली की नई आबकारी नीति में कथित भ्रष्टाचार की जांच को लेकर सीबीआई ने करीब 14 घंटे उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आवास पर छानबीन की। सीबीआई ने उनका लैपटॉप और मोबाइल जब्त कर लिया है।

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सीबीआई जांच पूरी होने के बाद देर रात पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार कट्टर ईमानदार सरकार है। इस मामले में कोई भ्रष्टाचार नहीं हुआ है। वह सीबीआई जांच से डरते नहीं हैं। हमारी ओर से सीबीआई को जांच में हरसंभव सहयोग दिया गया है।

सिसोदिया ने कहा कि सीबीआई जांच ऊपर से निर्देशित की जाती हैं। दिल्ली में स्वास्थ्य और शिक्षा दोनों क्षेत्रों में कार्य हुआ है जिसका जनता को लाभ मिल रहा है। इसी के चलते उन पर कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि सीबीआई ने उनका मोबाइल और लैपटॉप जब्त किया है।

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो सीबीआई ने शुक्रवार को दिल्ली सरकार की शराब बिक्री से जुड़ी नई आबकारी नीति में कथित भ्रष्टाचार को लेकर 7 राज्यों के 31 ठिकानों पर छापेमारी की। इनमें दिल्ली के उपमुख्यमंत्री का आवास भी शामिल है।

हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की से गूंजी जन्मस्थली
मथुरा: जन-जन के आराध्य श्रीकृष्ण कन्हैया ने भादो की अंधेरी रात घर घर अवतरित हुए हैं। श्रीकृष्ण जन्मस्थान के भागवत भवन में जैसे ही 12 बजे हर तरफ बधाई गूंजने के साथ घंटे-घड़ियाल और शंखनाद की ध्वनि की गूंज के साथ लीलाधर का प्राकट्य हुआ। भगवान के जयकारे लगने लगे। हाथी-घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की। नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की। हर तरफ जश्न का माहौल था। श्रीकृष्ण जन्मस्थान में देश-विदेश के लाखों श्रद्धालु अपने कान्हा के जन्म के साक्षी बने। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर लाखों भक्त इन पलों में ठाकुरजी के दर्शन कर भावविभोर हो गए।

शुक्रवार को लीलाधर भगवान श्रीकृष्ण का 5249वां जन्मोत्सव कान्हा की नगरी में धूमधाम से मनाया गया। सुबह से ही पूरे ब्रज में कान्हा के जन्म का उत्साह देखा गया। श्रीकृष्ण जन्मभूमि में पुष्पांजलि कार्यक्रम की शुरुआत कार्ष्णिक गुरूशरणानंद महाराज एवं केबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण ने ठाकुरजी की आरती कर की। शुक्रवार शाम जन्मभूमि के भागवत भवन पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ठाकुरजी की आरती एवं विशेष पूजा-अर्चना की। इसके बाद भागवत भवन में युगल सरकार जब रेशम, जरी, लता-पताओं से सजी श्रीहरिकांता पोशाक पहन इठलाए, तो श्रद्धालु छवि निहार धन्य हो गए। जैसे-जैसे रात गहराती रही, उल्लास चरम की ओर बढ़ता गया। पूरे परिसर में सुगंधित द्रव्य का छिड़काव हुआ। रात 11 बजे भगवान श्री गणेश, नवगृह पूजन और सहस्त्रवाचन के साथ ही लाला के जन्म की तैयारियां तेज हो गईं।

श्रीराम जन्मभूमि निर्माण न्यास और श्रीकृष्ण जन्मभूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास और कार्ष्णिक गुरुशरणानंद महाराज ने श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान के सचिव कपिल शर्मा ने 12 बजे की ओर इशारा किया, तो कन्हाई के चलित विग्रह को मोरछल आसन पर भागवत भवन लाया गया। रजत कमल पुष्प पर विराजे ठाकुर जी का स्वर्ण मंडित रजत से निर्मित गाय ने दुग्धाभिषेक किया। लाखों की भीड़ इस अद्भुत पल की साक्षी बनी, तो खुशियों की थाह नहीं रही।

इधर, कान्हा ने जन्म लिया और उधर, पूरे ब्रज ने घरों से शंखनाद और घंटा बजाकर उनका जोरदार स्वागत किया। रात डेढ़ बजे तक लाला के दर्शन को पट खुले रहेंगे।

एसपी के निरीक्षण में कार्य से अनुपस्थित मिले गड़खा के एएसआई एवं भेल्दी एसआई निलंबित

Chhapra: पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार द्वारा रात्रि में कई थानों की गस्ती एवं ऑडी ड्यूटी चेक किया गया. इस क्रम में भेल्दी थाना एवं गरखा थाना के क्रमशः द्वितीय एवं तृतीया ओ डी पदाधिकारी कर्तव्य से अनुपस्थित पाए गए.

एसपी ने कर्तव्य में लापरवाही, अनुशासनहीनता एवं आदेशोल्लंघन के लिए भेल्दी थाना के एस आई विजय शंकर उपाध्याय एवं गरखा थाना के ए एस आई प्रमिला देवी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया.

विगत रात्रि पुलिस अधीक्षक सारण सहित जिले के सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकार/पुलिस उपाधीक्षक एवं अंचल पुलिस निरीक्षकों के द्वारा अपराध नियंत्रण को दृष्टिगत रखते हुए अपने अपने क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न जगहों पर थानों की रात्रि गश्ती चेकिंग की गई एवं इस क्रम में अपराध नियंत्रण, मद्यनिषेध के दृष्टिकोण के सघन वाहन चेकिंग भी की गई.

एसपी श्री कुमार द्वारा सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक एवं सभी पुलिस निरीक्षकों को नियमित तौर पर अपने अपने क्षेत्र अंतर्गत थानों की गस्ती चेकिंग एवं वाहन चेकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया है ताकि गश्ती दल द्वारा मुस्तैदी से कार्य किया जा सके.

Chhapra: सारण पुलिस ने गरखा थाना क्षेत्र में गस्ती के दौरान अपराध की योजना बनाते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार किया. जिसके पास से लूट की मोटरसाइकिल के साथ दो देसी कट्टा सहित मोबाइल और अन्य सामानों की बरामदगी की गई है. इन अपराधियों से पूछताछ के क्रम में इनके द्वारा जिले के कई थाना क्षेत्रों के अंतर्गत कई अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने की पुष्टि हुई है.

पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के जरिए एसपी संतोष कुमार ने बताया कि पुलिस ने अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वालो दो अपराधियों को पकड़ा है.

पकड़े गए अपराधियों में मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के नैनी पश्चिम टोला निवासी विजय कुमार और भगवान बाजार थाना क्षेत्र के मसूमगंज निवासी रितेश पाठक शामिल है. गिरफ्तार दोनो अपराधियों के पास से दो देशी कट्टा, 4 जिंदा कारतूस, लूट की दो बाइक, लूट की दो सोने की चैन नगद 10 हजार रुपए बरामद की गई. वही पूछताछ के बाद शिवम पेट्रोल पंप के 7 लाख 80 हजार रुपए बरामद किए गए है.

पकड़े गए दोनों अपराधी गिरोह के सदस्य हैं और इनके साथ कई अन्य अपराधी भी शामिल हैं, जो माझी, दाउदपुर सहित अन्य थाना क्षेत्रों में अपराधिक लूट की वारदात को अंजाम दिया देते है.

इनके द्वारा गरखा थाना क्षेत्र में 10 हजार की लूट, दाऊदपुर में सोने की चैन की लूट, गरखा थाना क्षेत्र में दो मोटरसाइकिल की लूट, सहित कई अन्य घटनाओं के साथ साथ विगत दिनों नेवाजी टोला चौक पर स्थित शिवम पैट्रोलियम के पेट्रोल पंप पर भी लूट की वारदात को अंजाम दिया गया.

पूछताछ के क्रम में इन दोनों अपराधियों ने अपने साथियों के नाम भी बताए हैं. जिनकी गिरफ्तारी को लेकर कार्रवाई चल रही है और जल्द ही वह हिरासत में भी होंगे.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लगातार इस गिरोह द्वारा अपराधिक घटनाओं में लूट की वारदात को अंजाम दिया जाता रहा है.

एसपी श्री कुमार ने बताया कि शिवम पेट्रोल पंप से 8 लाख 30 की रकम की लूट हुई थी. जिसमें पूछताछ के बाद की गई छापेमारी के दौरान 7 लाख 80 हजार लूट की राशि रिकवर हुई है. साथ ही साथ अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी एवं लूट की शेष रकम की भी बरामद की कार्रवाई की जा रही है.

पुलिस अधीक्षक ने गिरफ्तार बताया कि अपराधियों पर गड़खा, मांझी, दाऊदपुर, भेल्दी में कई अपराधिक मामले दर्ज है. इनकी गिरफतार से कई लूट की वारदात का उद्भेदन हुआ है.

रोटरी सारण और संस्कार भारती के संयुक्त तत्वाधान में श्रीकृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन

कार्यक्रम से बच्चों में सांस्कृतिक विरासत संजोए रखने की कोशिश

झांकियों से बच्चों ने भगवान कृष्ण के विभिन्न रूपों को जाना

छपरा: श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर स्थानीय जन्नत विवाह भवन में रोटरी सारण और संस्कार भारती के संयुक्त तत्वाधान में श्री कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

रूप सज्जा प्रतियोगिता का उद्घाटन संस्कार भारती के प्रदेश उपाध्यक्ष राम प्रकाश मिश्रा, उत्तर बिहार के प्रांत महामंत्री सुरभित दत्त, कार्यक्रम के संयोजक राजेश फैशन, संस्कार भारती के संयोजक राजेश मिश्रा, रोटरी सारण के अध्यक्ष सोहन गुप्ता, सचिव दिनेश गुप्ता सहित अन्य उपस्थित गणमान्य लोगों ने दीप प्रज्वलित कर किया.

रूप सज्जा प्रतियोगिता दो वर्गों में आयोजित की गई है जिसमें वर्ग 1 से 5 एवं 6 से 10 वर्ग के बच्चे बच्चे शामिल हुए.

रूप सज्जा प्रतियोगिता में श्री कृष्ण और राधा के रूप में दर्जनों बच्चे और बच्चियां ने भाग लेकर इस कार्यक्रम को साहित्यिक बना दिया. दर्जनों की संख्या में छोटे छोटे बच्चे बाल गोपाल के रूप में मनमोहक और आकर्षक रूप में सजधज कर भगवान श्रीकृष्ण की अनुभूति दे रहे थे. कार्यक्रम में मानो धरती पर स्वयं श्रीकृष्ण पधारे हो. इस दौरान राधा के रूप में भी सैकड़ों बच्चियां सजधज कर रूप सज्जा प्रतियोगिता में शामिल हुई.

कार्यक्रम के दौरान भगवान श्रीकृष्ण से जुड़े जीवन चरित्र की झांकी प्रस्तुत की गई जिसे उपस्थित लोगों ने खूब सराहा और जमकर तालियां बजाईं.

प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के रूप में मेंहदी शॉ, अवध किशोर मिश्र एवं कन्हैया सिंह शामिल थे.

कार्यक्रम के संयोजक राजेश फैशन ने बताया कि श्री कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन कर सांस्कृतिक विरासत को बचाने की कोशिश की जा रही है.

वही सुरभित दत्त ने बताया कि संस्कार भारती का उद्देश्य सांस्कृतिक विरासत को संजोए रखना है. इस कार्यक्रम के आयोजन से बच्चो में अपनी देश के सनातन और संस्कृति को समझने का मौका मिलता है. साथ ही उन्हें श्रीकृष्ण के झांकियों से उनके जीवन को समझने का उनकी बाल लीलाओं अनछुए दृश्यों को भी जानने का मौका मिला है.

वही सभी अभिभावक अपने बच्चों में श्री कृष्ण एवं श्री राम की रूप को देखते हैं. इस तरह के आयोजन से भगवान श्री कृष्ण के जीवन को जानने का मौका मिलता है. साथ ही साथ इससे सांस्कृतिक विरासत को भी बनाए रखने में सहायता मिलती है.

श्री कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता में निर्णायकों द्वारा सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान गुनगुन जयसवाल, द्वितीय रवि कुमार एवं तृतीय स्थान कृतिका कुमारी ने हासिल किया.

इस मौके पर संस्कार भारती के सदस्य धनंजय कुमार गोलू, संतोष कुमार, सुधाकर कश्यप, रोटरी सारण अध्यक्ष सोहन कुमार गुप्ता, सचिव दिनेश कुमार, सयोंजक राजेश फैशन, सह संयोजक पंकज कुमार, पूर्व अध्यक्ष सुनील सिंह, राजेश जयसवाल, श्याम बिहारी अग्रवाल, चंद्रकांत द्विवेदी, प्रदीप कुमार, मनोज गुप्ता, बासुकी गुप्ता सहित कई सदस्य शामिल थे.

कटिहार: कटिहार से अमृतसर चलने वाली ट्रेन संख्या 15707 आम्रपाली एक्सप्रेस में एक 3-टियर वातानुकूलित कोच और एक शयनयान की अतिरिक्त कोच लगाने का कटिहार रेलमंडल ने निर्णय लिया है। इस संदर्भ में सीनियर डीसीएम जी प्रशांत कुमार ने गुरुवार शाम हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि आगामी 22 अगस्त से यात्रियों की सुविधा को देखते हुए पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) प्रशासन ने नियमित रूप से प्रतिदिन आम्रपाली एक्सप्रेस में अतिरिक्त बोगी जोड़ने का निर्णय लिया है। अब यात्रियों का वेटिंग टिकट सिस्टम में ही अपने आप कंफर्म हो जाएगा ।

सीनियर डीसीएम ने बताया कि श्रावणी मेला के तहत चल रहे पूजा स्पेशल ट्रेन को आगामी 31 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया गया है। इसके अतिरिक्त कटिहार से त्रिवेंद्रम के बीच सप्ताहिक रूप में स्पेशल ट्रेन का परिचालन 11 ट्रिप के लिए शुरू किया गया है। इसके अलावा पूर्व परिचालित सभी ट्रेनों को भी रेल प्रशासन ने रिस्टोर कर दिया है। जिससे यात्रियों को सफर करने में काफी सहूलियत होगी।

पटना: बिहार में कुछ दिन पूर्व हुए सत्ता परिवर्तन के बाद बिहार में भाजपा और जदयू नेताओं के बीच तल्खी तेज हो गयी है। इस दौरान अभी चर्चा में नीतीश कुमार के पुराने साथी सुशील मोदी है। सुशील मोदी लगातार नीतीश कुमार पर हमलावर तो है ही सुशील मोदी पर भी पलटवार किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बाद अब जदयू अध्यक्ष ललन सिंह ने भी सुशील मोदी को आड़े हाथ लिया है। उन्होंने बता दिया कि क्यों सुशील मोदी को न सिर्फ बिहार के डिप्टी सीएम के पद से हटाया गया, बल्कि पार्टी में किनारे कर दिया गया।

शनिवार सुबह सुशील मोदी के बयान पर पलटवार करते हुए ललन सिंह ने कहा है कि आपका बयान देखकर घोर आश्चर्य हुआ..! जिस व्यक्ति का ग्रह-नक्षत्र खुद खराब हो और नीतीश जी से अच्छे रिश्तों के कारण खुद हाशिए पर ला दिए गए हों वैसे नेता के यहां नीतीश जी को उपराष्ट्रपति बनाने के लिए कोई जाये, यह अपने-आप में हास्यास्पद और सरासर झूठ है। नीतीश जी कभी ना राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार थे और ना ही उपराष्ट्रपति उपराष्ट्रपति पद के..! यदि ऐसे ही बयान देने से भाजपा नेतृत्व को खुश कर के आप पुनर्वासित हो जाते हैं, तो हमलोगों की शुभकामनाएं आपके साथ है…हो जाइए।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक दिन पूर्व सुशील मोदी पर हमला करते हुए कहा कि वह खुद अपनी पार्टी में दरकिनार कर दिए गए हैं, मेरे खिलाफ बोलकर शायद उनका कुछ भला हो जाए। इससे पूर्व भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा था कि नीतीश कुमार देश के उपराष्ट्रपति बनना चाहते थे। उन्होंने यह भी कहा था कि नीतीश कुमार खुद तो कुछ नहीं करते थे लेकिन अपने करीबी लोगों के जरिए भाजपा के शीर्ष नेतृत्व तक इस बात को पहुंचाते थे। इसे लेकर जदयू के बड़े नेताओं ने भाजपा के मंत्रियों से कई बार बात की थी लेकिन जब भाजपा के पास खुद बहुमत था तो किसी और को कैसे उपराष्ट्रपति बनाया जा सकता था।

18 से 20 अगस्त 2022 के बीच होगा ऋृण हेतु शिविर का आयोजन

Chhapra: जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी श्री रजनीश कुमार राय के द्वारा बताया गया कि बिहार राज्य अल्पसंख्यक वित्तीय निगम, पटना द्वारा मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना वर्ष 2020-21 एवं 2021-22 के लिए सारण जिला को कर्णांकित राशि के अन्तर्गत प्रखंडवार आवेदको को ऋण स्वीकृति दी गई है। स्वीकृत आवेदको कि सूची जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय में सूचना पट्ट पर देखा जा सकता है। रोजगार ऋण के लिए सभी चयनित आवेदकों को सूचित किया गया है कि दिनांक 18.08.2022 एवं 20.08.2022 को जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय, सारण में शिविर का आयोजन किया जायेगा, जिसमें चयनित आवेदक अपने गारेन्टर के साथ उपस्थित होकर ऋण संबंधी कागजी कार्रवाई पूर्ण करवायें। यह अनिर्वाय होगा।

आवेदक के लिए कागजी कार्रवाई हेतु आवष्यक कागजात में आय प्रमाण-पत्र मूल प्रति में, आवासीय प्रमाण-पत्र (मूल प्रति) अद्यतन, आधार कार्ड (सम्पूर्ण पेज की छायाप्रति) पासबुक (जो आधार से लिंक हो की छायाप्रति), चेक बुक-20 पीस, पासपोर्ट साईज फोटो अद्यतन-2 पीस। एक लाख तक ऋण के लिए जेनरल गारेन्टर को अपना आधार कार्ड की छायाप्रति, जमीन की मालगुजारी की मूल रसीद जो अद्यतन होना चाहिए, पासपोर्ट साईज फोटो अद्यतन- 2 पीस लाना आवश्यक होगा।

एक लाख से अधिक ऋण के लिए सरकारी गारेन्टर जिन कर्मी की सेवा कम से कम हो उन्हें पाँच वर्ष शेष हो, उनके अपना आधार कार्ड की छायाप्रति, वेतन विवरणी की अद्यतन मूल प्रति, सेवा पुस्तिका अपने विभाग से अभिप्रमाणित सभी पेज की छायाप्रति, विभागीय निर्गत परिचय-पत्र एवं पासपोर्ट साईज का दो अद्यतन फोटो निश्चित रुप से अपने साथ लाना होगा।

इसके अलावे एक लाख से अधिक ऋण के लिए आयकर दाताओं को आधार कार्ड की छायाप्रति, पैन कार्ड की छायाप्रति फोटो अद्यतन पासपोर्ट साईज 2 पीस, आयकर रिटर्न की अद्यतन 2 वर्ष की प्रति (वैसे कर दाता जो सरकार को लगातार दो वर्षो से टैक्स भुगतान करते आ रहे है। अथवा आँगनबाड़ी कर्मी के लिए आधार कार्ड की छायाप्रति, नियुक्ति पत्र, अभी तक कार्यरत है उसका इसका प्रमाण-पत्र, पासपोर्ट साईज फोटो अद्यतन 2 फोटो लाना अनिर्वाय होगा इसके अलावे अनुबंधित वक्फ के मोतवल्ली के लिए आधार कार्ड की छायाप्रति, वक्फ बोर्ड से मोतवल्ली का प्रमाण-पत्र, अभी तक मोतवल्ली है उसका जिला औकॉफ कमिटी से प्रमाण-पत्र,

पासपोर्ट साईज फोटो अद्यतन-2 पीस आवश्यक है। किसी भी परिवहन के लिए कोटेशन देना आवश्यक है। एग्रीमेंट के समय गारेन्टर को लाना अनिवार्य है।

सीपीएस में धूम धाम से मना आजादी का अमृत महोत्सव

10वी और 12वी के टॉपर्स और उनके अभिभावकों को किया गया सम्मानित

Chhapra: शहर के चांदमारी रोड स्थित सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल में आज आजादी का अमृत महोत्सव बड़े ही धूम धाम से मनाया गया। सीपीएस ग्रुप के चेयरमैन डॉ हरेन्द्र सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि पिछले 75 दिनों से विद्यालय में विभिन्न कार्यक्रम जैसे डिबेट, स्टोरी टेलिंग, एस्से राइटिंग, स्पीच, कैलीग्राफी जैसे कई कार्यक्रम आयोजित किये गए जिसमे सभी प्रतिभागियों और रैंक होल्डर को सम्मानित किया गया साथ ही 2022 के सीबीएसई परीक्षा परिणाम में सीपीएस के छात्रों ने परचम लहराते हुए साइंस और कॉमर्स सारण टॉपर सीपीएस के ही छात्र रहे। दसवीं और 12वी के सभी टॉपर्स को कार्यक्रम में उनके माता पिता के साथ सम्मानित किया गया।

विगत दिनों में अमृत महोत्सव के अंतर्गत विद्यालय के पोषक क्षेत्र के दलित बस्ती के करीब 50 बच्चों को तिरंगा देकर उत्साहित किया गया, साथ ही साथ विगत दिनों में विद्यालय के छात्रों के द्वारा वृक्षारोपण कर्यक्रम चलाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नारायण कॉलेज गोरेयाकोठी के प्राचार्य डॉ परमेन्द्र सिंह ने अपने अभिभाषण में विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में उत्पन्न नए आयोमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी और मौजूद विद्यार्थियों और अभिभावकों की हौसलाफजाई की।

कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि राजेन्द्र कॉलेजिएट के पूर्व प्राचार्य राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने विद्यार्थियों को जीवन जीने के नए गुड़ के बारे में बताया उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि जीवन मे असफलता एक चुनौती है जो जिसको स्वीकारने से सफलता के नए रास्ते खुलते है।विद्यालय के प्राचार्य  सिंह ने बताया कि विद्यालय द्वारा आयोजित यह कर्यक्रम अभूतपूर्व है जिससे विद्यार्थियों में देशभक्ति का जज्बा और मुकम्मल होगा। कार्यक्रम मंच संचालन विद्यालय प्रबंधक विकास कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम में विद्यालय के एचआर अश्विनी परमार, उप प्राचार्य फतह बहादुर सिंह, अरुण सिंह, रविन्द्र सिंह, खेल जगत के सुरेश सिंह, विक्की आनंद, मनोज संकल्प आदि मौजूद थे।