Chhapra: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के फोर लेन पर वॉटर पार्क के पास एक व्यक्ति को बाइक सवार अज्ञात युवकों ने गोली मारकर घायल कर दिया। इस घटना में सोहन प्रसाद के पुत्र संजीव कुमार घायल हैं। इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अस्पताल में इलाजरत संजीव कुमार ने बताया कि वे वॉटर पार्क में गए थे, जहां से वापस आते क्रम में यादव ढाबा के आसपास बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने उन्हें घेरकर फायरिंग कर दिया। जिससे गोली उनके दाहिने हाथ को छूते हुए निकल गई और वे बाल बाल बच गए।

घायलावस्था में उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें खतरे से बाहर बताया है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना के विभिन्न पहलुओं पर जांच शुरू कर दी है।

Chhapra:  भू अर्जन योजनाओं की समीक्षा बैठक समाहरणालय सभागार में जिला पदाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में आहूत की गई। बैठक में जिले के अंदर चल रहे सभी बड़ी परियोजनाओं के लिए भूमि अधिग्रहण के अद्यतन स्थिति की समीक्षा जिला पदाधिकारी के द्वारा की गई।

बड़ी परियोजनाओं के अंतर्गत छपरा शहर में निर्माणाधीन डबल डेकर, हाजीपुर छपरा राष्ट्रीय उच्च पथ, गरखा, परसा, अमनौर बाईपास निर्माण कार्य, शेरपुरा दिघवारा बाईपास के साथ अन्य महत्वपूर्ण योजनाएं प्रमुख रूप से शामिल थे।

जिला पदाधिकारी ने सभी बड़ी परियोजना के लिए लंबित भू अर्जन के मामलों को कैंप लगाकर त्वरित गति से निष्पादित करने का निर्देश जिला भू अर्जन पदाधिकारी को दिया। जिन परियोजनाओं में अतिक्रमण बाधक बन रहा है, उसे तत्काल प्रभाव से हटाने का निर्देश भी जिला पदाधिकारी के द्वारा संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी गणों को दिया गया।

जिला पदाधिकारी ने स्पष्ट रूप से निर्देश देते हुए कहा कि सभी परियोजनाओं में भू अर्जन की समस्या बाधक नहीं बननी चाहिए। ताकि परियोजनाएं लक्षित समय पर पूर्ण हो सके।

बैठक में उप विकास आयुक्त सारण प्रियंका रानी,अपर समाहर्ता डॉ गगन, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, सभी संबंधित परियोजनाओं के अभियंता गण एवं संबंधित कर्मी  एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिला के सभी अंचलाधिकारी उपस्थित थे।

‘बाहुबली’ अभिनेता प्रभास और अभिनेत्री कृति सेनॉन अभिनीत ‘आदिपुरुष’ के दो ट्रेलर जारी किए गए हैं। इन दोनों ट्रेलर को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला। अब देखा जा रहा है कि इस फिल्म की एडवांस बुकिंग जोरों पर चल रही है।

डायरेक्टर ओम राउत की अपकमिंग फिल्म कृति सेनॉन के 18 हजार टिकटों की बुकिंग रविवार को हो चुकी है। टिकटों की यह संख्या आईनॉक्स और सिनेपोलिस की है। मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक पीवीआर के 8000 टिकटों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है। जबकि आईनॉक्स के लिए 6100 और सिनेपोलिस के लिए 3500 टिकटों की बिक्री हुई है।

इस फिल्म के लिए कई कलाकारों ने पहल भी की है। उन्होंने कितने टिकट खरीदे हैं, इसका खुलासा नहीं किया गया है। बताया गया कि द कश्मीर फाइल्स के निर्माता अभिषेक अग्रवाल ने ‘आदिपुरुष’ के लिए 10 हजार टिकट खरीदे हैं। उसके बाद अभिनेता रणबीर कपूर ने भी 10 हजार टिकटें खरीदीं। अन्य कलाकार भी शामिल बताए जा रहे हैं।

ओम राउत द्वारा निर्देशित, ‘आदिपुरुष’ रामायण का एक आधुनिक संस्करण होने जा रहा है। फिल्म ‘आदिपुरुष’ का बजट करीब 500 करोड़ रुपये है। फिल्म पांच भाषाओं हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी। ‘आदिपुरुष’ 16 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

Chhapra: जिलाधिकारी राजेश मीणा एवं पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने कहा है कि दुर्गापूजा एवं नगरपालिका आम निर्वाचन, 2022 के अवसर विधि-व्यवस्था संधारण प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। पदाधिकारीगण आसूचना तंत्र को सुदृढ़ एवं सक्रिय रखें तथा संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कतामूलक कार्रवाई करें। जिला दंडाधिकारी सारण एवं पुलिस अधीक्षक सारण आज समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में इस विषय पर आयोजित एक बैठक में पदाधिकारियों को संबोधित कर रहे थे।

डीएम राजेश मीणा ने कहा कि दिनांक 26.09.2022 को शारदीय नवरात्रा की कलश स्थापना होगी। विजयादशमी दिनांक 05.10.2022 को होने की संभावना है। नवरात्रा के क्रम में दिनांक 02, 03, 04 एवं 05 अक्टूबर, 2022 को क्रमशः सप्तमी, अष्ठमी एवं नवमी तथा विजयादशमी मनाया जाएगा। इस अवसर पर विभिन्न देवालयों तथा सावर्जनिक दुर्गा पूजन स्थलों पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ होने की संभावना है। नगरपालिका चुनाव के अवसर पर जिले के नगर निकाय क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता प्रभावी है एवं विधिवत रूप से चुनाव परिणाम की घोषणा तक यह जारी रहेगी।

जिला दंडाधिकारीने कहा कि आदर्श आचार संहिता का अनुपालन, विधि-व्यवस्था संधारण, यातायात प्रबंधन, शांति-व्यवस्था तथा भीड़ प्रबंधन हेतु यथेष्ट प्रशासनिक सतर्कता, यथोचित निगरानी तथा सुरक्षामूलक कार्रवाई किया जाना आवश्यक है।

जिला दंडाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखें। सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल को क्रियाशील रखें तथा अफवाहों का त्वरित खंडन करें।
डीएम एवं व एसपी महोदय के द्वारा अनुमंडलवार तैयारियों की समीक्षा की गई। अधिकारीद्वय ने अनुमंडल पदाधिकारियों एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को ससमय शांति समिति की बैठक आयोजित करने का निदेश दिया। सभी पदाधिकारी संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतेंगे तथा असामाजिक तत्वों के विरूद्ध निरोधात्मक एवं दण्डात्मक कार्रवाई करेंगे। कॉम्युनिकेशन प्लान सुनिश्चित कर विधि-व्यवस्था का संधारण करेंगे। पंडाल का निर्माण तथा प्रतिमा विसर्जन हेतु निर्धारित मानकों का अनुपालन अनिवार्य है। पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा कि सभी थाना प्रभारियों को पूजा आयोजन हेतु शत-प्रतिशत अनुज्ञप्ति निर्गत/नवीकरण कराने का निर्देश दिया। अनुज्ञप्ति में अंकित जुलूस मार्ग का शत-प्रतिशत भौतिक सत्यापन भी सुनिश्चित करने को कहा गया। अधिकारीद्वय ने कहा कि उत्कृष्ट भीड़-प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए हम सबको तत्पर एवं प्रतिबद्ध रहना होगा। पार्किंग की समुचित व्यवस्था रहनी चाहिए। शौचालय एवं पेयजल की बेहतर सुविधा सुनिश्चित की जाए।

जिला दंडाधिकारी ने कहा कि आयोजन एवं पंडाल की अनुज्ञप्ति में ही यह शर्त प्रविष्ट करेंगे कि पूजा समिति के आयोजक पूजा पंडालों में चिन्हित स्थानों पर सी.सी.टी.वी. कैमरों का अस्थायी रूप से अधिष्ठापन करवायेंगें, ताकि भीड़ की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा सके। पंडालों के पास सीसीटीवी की व्यवस्था रहनी चाहिए। किसी भी प्रकार के अफवाह से बचने तथा सोशल मीडिया पर भी अफवाहों से बचने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार के साथ ही माईकिंग भी कराया जाय। अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्वों के विरूद्ध सुसंगत धाराओं के अंतर्गत नियमानुसार कार्रवाई भी सुनिश्चित करेंगे। आपतिजनक स्लोगन, कार्टुन इत्यादि पर रोक है। इसे सभी पदाधिकारी सख्ती से सुनिश्चित करेंगे। विसर्जन के दिन नदी में बिना अनुमति के नाव परिचालन पर रोक रहेगी। रात्रि 10 बजे से सुबह 06.00 बजे तक लाउडस्पीकर पर रोक है। साथ ही जुलूस में डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध है। इसे सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। सिविल सर्जन आपाताकलीन चिकित्सा व्यवस्था एवं एम्बुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

बैठक में डीएम ने विद्युत विभाग के अभियंताओं को निदेश दिया जाय कि पूजा पंडालों में कहीं भी लूज वायर न रहे। नगर निगम, नगर परिषद् तथा नगर पंचायत अपने-अपने कार्यक्षेत्र में पूर्णरूपेण सफाई, सैनेटाईजेशन, प्रकाश की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

जिला दंडाधिकारी ने जिला नियंत्रण कक्ष के साथ-साथ अनुमंडल स्तरों पर नियंत्रण कक्ष को सक्रिय करने का निर्देश दिया। साथ ही नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों/पुलिस पदाधिकारियों/कर्मियों के अतिरिक्त क्विक रिसपॉन्स टीम (क्यू.आर.टी) का भी गठन करने को कहा गया। ताकि आवश्यकता पड़ने पर उनका उपयोग किया जा सके। जिला अग्निशमन पदाधिकारी को फायर ब्रिगेड प्रतिनियुक्त करने का निदेश दिया।

नगरपालिका चुनाव के अवसर पर सारे पदाधिकारी को तत्पर रहने का निर्देश दिया गया। आदर्श आचार संहिता का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करवाने का सख्त निर्देश भी दिया गया।

आदित्य हत्याकांड के दोषियों पर स्पीडी ट्रायल चलाए सरकार: पूर्व सांसद पप्पू यादव

जलालपुर: भटकेसरी के आदित्य तिवारी हत्याकांड के दोषियों पर सरकार द्वारा स्पीडी ट्रायल चलाया जाए तथा कड़ी से कड़ी सजा दी जाय. उक्त बातें पूर्व सांसद पप्पू यादव ने भटकेसरी में कहीं.

वे जलालपुर हाई स्कूल चाकू कांड में मृत आदित्य के परिजनों से मिलने उसके आवास पर शुक्रवार को पहुंचे हुए थे. उन्होंने मृतक के पिता भाई तथा मां को सांत्वना दी.

बाद में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि 10- 12 साल के लड़के का इस बात के लिए हत्या कर दिया गया कि वह गलत का विरोध कर रहा था. यह बहुत चिंता का विषय है. इस पर समाज को सोचना चाहिए . यदि दोषियों के खिलाफ पहले ही पंचायती होती, प्रशासन उस पर सक्रिय रहता तो इस तरह की घटना नहीं घटती.

उन्होंने कहा आरोपी अपना बर्थ डे कट्टा से केक काटकर मना रहा है. इस बात को सबने देखा. प्रशासन की नजर क्यों नही गई. समाज ने क्यों नही ऐक्शन लिया. इतनी बड़ी घटना घट ग ई.परिवार का चिराग बूझ गया.सपने धाराशाही हो गए.

उन्होने कहा कि इस चाकूबाजी मे कई लोग शामिल होंगे एक दो तो होंगे नहीं. इस कांड के लिए सिर्फ प्रशासन दोषी नही है.

उन्होंने कहा कि क्रिमिनल को बढावा तो सोसाईटी देती है. वहीं पोलटिशियन सिर्फ वोट बैंक सुरक्षित रहने की बात सोंचते हैं. प्रशासन स्पीडी ट्रायल चलाएं और दोषियों पर कड़ी से कड़ी सजा सुनिश्चित कराएं. वहीं स्कूल के पूरे सिस्टम पर भी ध्यान देने की जरुरत है.

शहर में आदर्श आचार संहिता का उड़ रहा माखौल, हर सड़क चौराहे पर टंगे है भावी प्रत्याशियों के बड़े बड़े होडिंग्स और बैनर

Chhapra: नगरपालिका आम चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया जारी है. दो चरणों में हो रहे नगर पालिका आम चुनाव के लिए छपरा नगर निगम एवं विभिन्न नगर पंचायतों के लिए वार्ड पार्षद, उप मुख्य पार्षद एवं मुख्य पार्षद के पदों के लिए नामांकन की प्रक्रिया इन दिनों रफ्तार में है.

जिले में चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू की गई है, लेकिन इसका असर ग्रामीण क्षेत्रों को कौन कहे शहर में ही नहीं दिख रहा है.

आम दिनों की भांति शहर के मुख्य चौक-चौराहों के साथ-साथ गली मोहल्लों में सभी भावी प्रत्याशियों के बैनर टंगे हैं. शहर के थाना चौक एवं नगरपालिका चौक को छोड़ दें तो मोना चौक, साहेबगंज, गांधी चौक सांढा रोड सहित अन्य सड़कों पर विद्युत पोल के साथ-साथ बड़े-बड़े होर्डिंग्स एवं बैनर आदर्श आचार संहिता में भी लोगों के बीच विभिन्न पदों पर अपने प्रत्याशी बनने की खबर पहुंचा रहे हैं.

इन मुख्य सड़कों से पूरे दिन जिला प्रशासन के दर्जनों वाहन गुजरते हैं. यहां तक की इस चुनाव को लेकर बनाए गए निर्वाचन पदाधिकारी के साथ थानाध्यक्ष, नगर निगम के पदाधिकारी एवं कर्मचारी पूरे दिन गुजरते हैं, लेकिन आदर्श आचार संहिता की धज्जियां उड़ाते बैनर और होर्डिंग किसी को दिखाई नहीं देती है.

शहर के मुख्य चौराहा मौना चौक के चारों तरफ बड़े-बड़े होर्डिंग्स लगे हैं. जिन पर प्रत्याशियों द्वारा चुनावी मैदान में खड़ा होने का प्रचार प्रसार किया जा रहा है. छपरा नगर निगम चुनाव को लेकर इन बैनर और होर्डिंग में दावे कर रहे कुछ प्रत्याशियों ने अपना नामांकन निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष दर्ज करा दिया है तो वही कुछ प्रत्याशी अगले कुछ दिनों में अपना नामांकन दाखिल करेंगे.

नगर निगम चुनाव की घोषणा के बाद से ही आदर्श आचार संहिता लागू है, घोषणा के उपरांत सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी थानाध्यक्षों एवं अंचलाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारियों को पत्र निर्गत करते हुए छपरा नगर निगम, माझी, कोपा, एकमा बाजार, जलालपुर, सहित सहित अन्य क्षेत्रों में नगर निगम चुनाव को लेकर टंगे बैनर पोस्टर एवं होल्डिंग्स को हटाने का निर्देश दिया था. जिसके बाद नगर निगम के कर्मचारियों ने थाना चौक से दरोगा राय चौक, नगरपालिका चौक होते हुए कुछ सड़कों से बैनर और पोस्टर होल्डिंग्स को हटा दिया. लेकिन इसके बावजूद भी शहर की मुख्य सड़कों चौक चौराहों पर बड़े-बड़े होर्डिंग्स इन कर्मचारियों की लापरवाही को उजागर करता है.

शहर में आदर्श आचार संहिता लागू होने के 1 सप्ताह बाद भी इन बैनर पोस्टर होल्डिंग्स का ना हटना आदर्श आचार संहिता का माखौल उड़ा रहा है.

बहरहाल नगर पालिका आम चुनाव को लेकर दोनों चरणों के लिए नामांकन का दौर जारी है. सोमवार को प्रथम चरण के नामांकन का अंतिम दिन है, वही दूसरे चरण के नामांकन की प्रक्रिया जारी रहेगी. विभिन्न पदों पर प्रत्याशी अपना नामांकन दर्ज करा रहे हैं. जिसके बाद उनके नामांकन पत्रों की संवीक्षा, नाम वापसी की प्रक्रियाओं के बाद उन्हें सिंबल प्रदान किया जाएगा.

जिसके बाद वह क्षेत्र में मतदाताओं के बीच अपने पक्ष में मतदान करने को लेकर प्रचार प्रसार करेंगे लेकिन इस चुनाव में अभी से ही बड़े-बड़े होर्डिंग्स इन भावी प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने के लिए लोगों को गोलबंद कर रहे हैं और प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है.

देश-दुनिया के इतिहास में 14 सितंबर की तारीख कई वजहों से दर्ज है। इस तारीख को ऐसा बहुत कुछ घटा है, जिससे इससे अतीत में झांकना जरूरी हो जाता है। भारत के लिहाज से 14 सितंबर की तारीख बहुत अहम है। दरअसल साल 1947 में जब भारत आजाद हुआ तो देश के सामने कई बड़ी समस्याएं थीं। इसमें से एक समस्या भाषा को लेकर भी थी। भारत में सैकड़ों भाषाएं और बोलियां बोली जाती थीं। ऐसे में राजभाषा क्या होगी यह तय करना एक बड़ी चुनौती थी। हालांकि, हिंदी भारत में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा है। यही वजह है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी हिंदी को जनमानस की भाषा कहा करते थे।

14 सितंबर 1949 को संविधान सभा में फैसला लिया गया कि हिंदी भी केंद्र सरकार की आधिकारिक भाषा होगी। संविधान में हिंदी को राजभाषा के रूप में स्वीकार किए जाने का इस रूप में उल्लेख किया गया है- ‘संघ की राष्ट्रभाषा हिंदी और लिपि देवनागरी होगी। संघ के राजकीय प्रयोजनों के लिए प्रयोग होने वाले अंकों का रूप अंतरराष्ट्रीय रूप होगा।’

मूर्धन्य साहित्यकार व्योहार राजेंद्र सिंह ने दूसरे साहित्यकारों आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी, काका कालेलकर, मैथिली शरण गुप्त, सेठ गोविंद दास के साथ मिलकर हिंदी को देश की आधिकारिक भाषा बनवाने में अथक योगदान दिया। इस संयोग कहिए कि राजेंद्र सिंह के जन्म दिन 14 सितंबर को ही संविधान सभा ने हिंदी को देश की आधिकारिक भाषा के रूप में स्वीकार किया। इसे 26 जनवरी 1950 को संविधान में स्वीकार कर लिया गया लेकिन तीन साल बाद 1953 में राजेंद्र सिंह के जन्म दिवस पर पहला हिंदी दिवस मनाया गया। इसके बाद पूरे देश में 14 सितंबर को हर साल हिंदी दिवस मनाने की शुरुआत हुई।

दुनिया के कंप्यूटर युग में बदलने के बाद हिंदी का प्रचार-प्रसार अत्यधिक तेजी से हुआ। कई तकनीकी विषयों की हिंदी में पढ़ाई ने हिंदी के प्रसार को नया आयाम दिया है। हिंदी के प्रभाव क्षेत्र का यह कारवां आज यहां तक पहुंच गया है कि अंग्रेजी, स्पेनिश और मंदारिन के बाद हिंदी दुनिया की सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा है। हमारे देश में 77 प्रतिशत लोग हिन्दी बोलते, समझते और पढ़ते हैं।

इसके अलावा लॉर्ड विलियम बैंटिक को भारत में गवर्नर जनरल रहते हुए किए गए आर्थिक और सामाजिक सुधारों के लिए जाना जाता है, लेकिन उनकी नीतियों से भारत को नुकसान भी उठाना पड़ा था। आज ही की तारीख को 1774 में लॉर्ड बैंटिक का जन्म हुआ था। वे 1828 में बंगाल के गवर्नर बने और 1833 से 1835 तक भारत के गवर्नर जनरल रहे। इस दौरान उन्होंने भारतीय न्याय व्यवस्था में सुधार के लिए बहुत कदम उठाए।

पहला बड़ा कदम था, न्याय व्यवस्था से पारसी को हटाकर उसकी जगह अंग्रेजी को लागू करना। साथ ही हायर एजुकेशन में अंग्रेजी उन्होंने ही दाखिल की, जिसने आगे चलकर कई भारतीयों के लिए विदेश में जाकर पढ़ने का रास्ता खोला। इसके अलावा, एक और कदम उन्होंने उठाया, वह था सती प्रथा का अंत। साथ ही उन्होंने मानव बलि, अनचाहे बच्चे की हत्या और ठगी खत्म करने के लिए महत्वपूर्ण प्रयास किए। कई विद्वान यह भी कहते हैं कि लॉर्ड बैंटिक ने भारत में पश्चिमीकरण की शुरुआत की और कहीं न कहीं यही 1857 के स्वतंत्रता संग्राम का कारण बना।

महत्वपूर्ण घटनाचक्र

1770ः डेनमार्क में प्रेस की स्वतंत्रता को मान्यता मिली।

1833ः विलियम बैंटिक भारत का पहला गवर्नर जनरल बनकर आया।

1901ः अमेरिकी राष्ट्रपति विलियम मैकिनले की अमेरिका में गोली मारकर हत्या।

1917ः रूस आधिकारिक तौर पर गणतंत्र घोषित।

1949 : संविधान सभा ने हिंदी को भारत की आधिकारिक भाषा का दर्जा दिया।

1959 : सोवियत संघ का अंतरिक्ष यान पहली बार चंद्रमा की सतह पर उतरा।

1960ः खनिज तेल उत्पादक देशों ने मिलकर ओपेक की स्थापना की।

1998 : माइक्रोसॉफ्ट, जनरल इलेक्ट्रिक को पीछे छोड़कर दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी बनी।

1999ः किरीबाती, नाउरू और टोंगा संयुक्त राष्ट्र में शामिल।

2000ः माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज एमई की लॉन्चिंग की।

2000ः तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने अमेरिकी सीनेट के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित किया।

2000ः ओलिंपिक मशाल सिडनी पहुंची।

2001 : अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी ओसामा बिन लादेन को पकड़ने के अभियान के लिए अमेरिका में 40 अरब डॉलर मंजूर किए।

2003ः गुयाना-बिसाउ में सेना ने राष्ट्रपति कुंबा माला की सरकार का तख्ता पलटा।

2003ः एस्टोनिया यूरोपीय संघ में शामिल हुआ।

2006ः परमाणु ऊर्जा में सहयोग बढ़ाने पर इब्सा में सहमति।

2007ः जापान ने तानेगाशिया स्थित प्रक्षेपण केंद्र से पहला चंद्र उपग्रह एच-2ए प्रक्षेपित किया।

2008ः रूस के पेर्म क्राई में पेर्म हवाई अड्डे पर एयरोफ्लोट विमान 821 के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से विमान में सवार सभी 88 लोग मारे गए।

2009: भारत ने श्रीलंका को 46 रनों से हराकर त्रिकोणीय सीरीज का कॉम्पैक कप जीता।

2016ः पैरालिंपिक में भारत ने चौथा पदक जीता।

जन्म
1894ः भारत के प्रसिद्ध वैज्ञानिक और अनुसंधानकर्ता ज्ञान चंद्र घोष।
1910ः दूसरे विश्वयुद्ध में सक्रिय महिला जांबाज रसूना सैद।
1914ः फिल्म निर्देशक गोपालदास परमानंद सिप्पी (जीपी सिप्पी) ।
1921ः कथाकर मोहन थपलियाल।
1923ः भारत के प्रसिद्ध वकील और राजनीतिज्ञ राम जेठमलानी।
1930ः फिल्म निर्माता राजकुमार कोहली।
1945ः भारतीय राजनीतिज्ञ, इंजीनियर और लेखक तथागत राय।
1954ः 42 यूनिवर्सिटी शिक्षा प्राप्त करने वाले भारतीय श्रीकांत जिचकर।
1957ः प्रसिद्ध विद्वान और भारतीय-अमेरिकी वैज्ञानिक गोपी कुमार पोदिला।
1963ः भारतीय क्रिकेटर रॉबिन सिंह।
1993ः ओलंपिक के लिए सीधी योग्यता हासिल करने वाले पहले भारतीय तैराक साजन प्रकाश।

निधन

1947ः हिंदी के कालिदास के रूप में प्रसिद्ध कविवर चन्द्र कुंवर बर्त्वाल।

1971ः ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित प्रसिद्ध बांग्ला साहित्यकार ताराशंकर बंद्योपाध्याय।

1985ः हिन्दी सिनेमा के जाने-माने संगीतकार रामकृष्ण शिंदे।

1992ः आधुनिक राजस्थान के सर्वाधिक प्रसिद्ध प्रकृति प्रेमी कवि चंद्रसिंह बिरकाली।

2008ः मिर्जा गालिब के प्रख्यात विशेषज्ञ एवं उर्दू के विद्वान राल्फ रसेल।

दिवस

हिंदी दिवस

विश्व बन्धुत्व एवं क्षमा याचना दिवस

विश्व प्राथमिक चिकित्सा दिवस

 

Chhapra: शहर के गांधी चौक पर दुर्गा पूजा को लेकर पूजा पंडाल का निर्माण चल रहा है.

यहां इस वर्ष कोलकाता के लोकनाथ मंदिर जैसे पंडाल को आकार देने में कारीगर लगे हुए हैं.

समिति के अध्यक्ष बीएन सिंह, उपाध्यक्ष सोहन कुमार यादव और कोषाध्यक्ष बालेश्वर राय ने बताया कि बंगाल के रानाघाट से कारीगर पंडाल निर्माण के लिए बुलाए गए हैं.

इस पूजा समिति के द्वारा 1990 से पूजा का आयोजन होता आ रहा है. यहां हाजीपुर के कारीगर मूर्ति बनाते हैं. मां दुर्गा की मुर्तिंके साथ गणेश, लक्ष्मी, कार्तिक जी की भी प्रतिमा रहेगी. जिसके निर्माण में मूर्तिकार जुटे हुए हैं.

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में बेखौफ साइको किलर अपराधियों ने मंगलवार की शाम राष्ट्रीय उच्च पथ के विभिन्न जगहों पर ताबड़तोड़ गोलीबारी कर जहां एक युवक की हत्या कर दी। वहीं दस से अधिक लोगों को घायल कर दिया है, जिसमें कई की हालत गंभीर बनी हुई है तथा सबों का इलाज विभिन्न निजी नर्सिंग होम में चल रहा है।

समाचार भेजे जाने तक विभिन्न जगहों से गोलीबारी में घायल होने की लगातार सूचना मिल रही है तथा घायलों और मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है। ताबड़तोड़ गोलीबारी के बाद पूरे जिला भर में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया है।

बाइक सवार अपराधियों ने बछवाड़ा थाना क्षेत्र के गोधना के समीप से गोलीबारी करना शुरू किया तथा चकिया ओपी के थर्मल तक विभिन्न जगहों पर गोलीबारी किया। संभावना जताई जा रही है कि किसी साइको किलर ने बेगूसराय में अब तक के सबसे बड़े इस भीषण वारदात को अंजाम दिया है।

सीसीटीवी फुटेज में बाइक सवार दो युवकों में से पीछे बैठा युवक पिस्तौल से गोलीबारी कर रहा है। एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि गोलीबारी की सूचना मिलते ही पूरे जिले में नाकेबंदी कर दी गई है। बछवाड़ा से सीसीटीवी फुटेज आया है तथा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान की जा रही है।

पुलिस के मुताबिक मालती के समीप पिपरा देवस निवासी चंदन कुमार को अपराधियों ने गोली मारी, उसे उठाकर बरौनी के एक निजी अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इसके अलावा बदमाशों ने शोकहारा निवासी एक युवक को अपराधियों ने गोली मारी। बछवाड़ा थाना क्षेत्र में तेयाय ओपी के बुरहीवन निवासी गौतम कुमार, मंसूरचक थाना क्षेत्र के गोविन्दपुर कोठी निवासी नितीश कुमार एवं बरौनी फ्लैग निवासी अमरजीत कुमार एवं ओरियामा निवासी दिनेश कुमार सहित चार युवकों को गोली मारी। इसके बाद तेघड़ा थाना क्षेत्र के अयोध्या चौक पर रघुनंदनपुर निवासी दीपक कुमार को गोली मारी गई।

आधारपुर चौक के समीप बजाज फाइनेंस कंपनी के कर्मी विशाल सोलंकी को गोली मारी गई। चकिया ओपी क्षेत्र के मल्हीपुर चौक एवं थर्मल बस स्टैंड चौक के समीप पांच लोगों को गोली मारी गई है। जिसमे कसहा गांव निवासी भरत यादव, मल्हीपुर निवासी जीतो पासवान तथा पटना जिला निवासी दो व्यक्ति सहित तीन अन्य को भी गोली मारी गई है। बताया जा रहा है कि बछवाड़ा की ओर से एक उजले रंग की मोटरसाइकिल पर दो युवक सवार था। जिसमें जो मोटरसाइकिल चला रहा था वह उजला रंग का शर्ट एवं काला रंग का पैट तथा पीछे बैठा युवक पीला रंग का टी-शर्ट पहने हुए था।

दुर्भाग्य की बात है कि बछवाड़ा से चकिया तक एक बाइक पर सवार अपराधी ताबड़तोड़ गोली मार आगे बढ़ता रहा और सघन गश्ती का दावा करने वाली पुलिस देखती रह गई, फिलहाल बेगूसराय में पहली बार हुई इस तरह की वारदात से हर ओर दहशत का माहौल है।

दुनिया के इतिहास में 11 सितंबर की तारीख दुखद घटना के रूप में भी दर्ज है। विश्व के सबसे ताकतवर देश अमेरिका के सीने पर इस दिन हुए आतंकी हमले ने एक ऐसा जख्म दिया, जिसकी टीस हर पल महसूस की जाती है। 2001 को 11 सितंबर को ही आतंकवादियों ने यात्री विमानों को मिसाइल की तरह इस्तेमाल करते हुए अमेरिका के विश्व प्रसिद्ध वर्ल्ड ट्रेड टॉवर और पेंटागन को निशाना बनाया।

इस दिन मंगलवार था। किसी आम दिन की तरह अमेरिकी नागरिक सुबह उठकर अपने काम पर जा चुके थे। न्यूयॉर्क के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में भी करीब 18 हजार कर्मचारी अपने-अपने कामों में व्यस्त थे। यहां बड़ी-बड़ी कंपनियों के ऑफिस थे। तभी 8 बजकर 45 मिनट पर बोइंग 767 तेज रफ्तार से वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के नॉर्थ टॉवर से जा टकराया। सैकड़ों लोग मारे गए और इतने ही लोग आग और धुएं के बीच कैद होकर रह गए। अभी तक पूरी दुनिया इसे एक हादसा समझ रही थी।

ठीक 18 मिनट बाद एक दूसरा बोइंग 767 बिल्डिंग के साउथ टॉवर से जा टकराया। बिल्डिंग में आग लग गई और कई लोग मारे गए। अब यह साफ हो चुका था कि यह हादसा नहीं बल्कि आतंकवादी हमला है। दरअसल 19 आतंकियों ने चार विमान हाईजैक किए थे। दो विमान वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के दोनों टॉवरों से टकरा गए। तीसरा विमान अमेरिकी रक्षा मंत्रालय यानी पेंटागन से टकराया। पेंटागन में 184 लोग मारे गए। चौथा विमान शेंकविले में एक खेत में क्रैश हुआ।

इसे मानव इतिहास का सबसे भीषण आतंकी हमला माना जाता है। हमले में 93 देशों के करीब 3000 लोग मारे गए। हाईजैकर्स में 15 सऊदी अरब के थे, जबकि बाकी यूएई, मिस्र और लेबनान के थे। इस हमले के बाद ही अलकायदा का चीफ ओसामा बिन लादेन दुनिया का मोस्ट वांटेड आतंकी बना। अमेरिका ने लादेन को जिंदा या मुर्दा पकड़ने के लिए 2.5 करोड़ डॉलर का इनाम रखा था। आखिरकार 02 मई, 2011 को अमेरिका ने अपने सीक्रेट मिशन के तहत पाकिस्तान के एबटाबाद में छिपकर रह रहे लादेन को मार गिराया।

इसके अलावा 11 सितंबर, 1893 की तारीख भी इतिहास में विश्व धर्म सम्मेलन के लिए याद की जाती है। इस सम्मेलन में स्वामी विवेकानंद ने जैसे ही “सिस्टर्स एंड ब्रदर्स ऑफ अमेरिका” कहकर अपना भाषण शुरू किया, पूरा हॉल तालियों से गूंज उठा। यह पहला मौका था, जब पश्चिम का सामना पूरब के धर्माचार्य से हो रहा था। उस समय पश्चिमी देशों के सामने भारतीय संस्कृति, अभ्यास और दर्शन नया-नया ही था। विवेकानंद के इस बहुचर्चित भाषण ने भारत की छवि को नया आयाम दिया।

स्वामी विवेकानंद ने अपने भाषण में सांप्रदायिकता, धार्मिक कट्टरता और हिंसा का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा था कि सांप्रदायिकता और कट्टरता लंबे समय से धरती को शिकंजे में जकड़े हुए है और इससे धरती पर हिंसा बढ़ गई है। कई बार धरती खून से लाल हुई है। कितनी ही सभ्यताओं का विनाश हुआ है। न जाने कितने देश नष्ट हुए हैं। उन्होंने अपने भाषण में सहनशीलता और सार्वभौमिकता का मसला भी उठाया था।

यह तारीख इसलिए भी याद की जाती है कि 1906 में दक्षिण अफ्रीका की सरकार ने एक नया कानून बनाया। इस कानून में भारतीय मूल के लोगों के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किया गया । जोहान्सबर्ग में 11 सितंबर को ही हुई भारतवंशियों की बैठक में इसका विरोध हुआ। इसमें गांधी जी ने विरोध के लिए अहिंसा का इस्तेमाल करने की पैरवी की। यह संघर्ष सात साल चला। दक्षिण अफ्रीका में भी उस समय अंग्रेजों का शासन था और उन्होंने हजारों भारतीयों को हड़ताल, रजिस्ट्रेशन से इनकार करने, रजिस्ट्रेशन कार्ड जलाने और प्रदर्शन करने के लिए जेल भेज दिया था।

महत्वपूर्ण घटनाचक्र

1893 : अमेरिका के शिकागो में आयोजित विश्व धर्म सम्मेलन में स्वामी विवेकानंद ने सांप्रदायिकता, धार्मिक कट्टरता और हिंसा पर ऐतिहासिक भाषण दिया।
1906 : महात्मा गांधी ने दक्षिण अफ्रीका में सत्याग्रह आरंभ किया।
1919 : अमेरिकी नौसेना ने होंडुरास पर आक्रमण किया।
1922 : आस्ट्रेलिया के मेलबर्न में सचित्र दैनिक समाचार पत्र द सन न्यूज पेक्टोरियल की शुरुआत।
1939 : इराक और सऊदी अरब ने जर्मनी के खिलाफ युद्ध की घोषणा की।
1951 : फ्लोरेंस चैडविक ने इंग्लिश चैनल तैरकर पार किया। उन्हें इंग्लैंड से फ्रांस पहुंचने में 16 घंटे और 19 मिनट लगे। ऐसा करने वाली वह पहली महिला हैं।
1961 : विश्व वन्यजीव कोष की स्थापना।
1968 : एयर फ्रांस का विमान नाइस के निकट दुर्घटनाग्रस्त। हादसे में 89 यात्रियों और चालक दल के छह सदस्यों की मौत।
2001: अमेरिका में आतंकवादियों ने विमान अपहरण कर न्यूयार्क के वर्ल्ड ट्रेड टावर की दो इमारतों, वर्जीनिया स्थित पेंटागन और पेन्सिलवेनिया पर हमला किया।
2003 : चीन के विरोध के बावजूद तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति जार्ज बुश तिब्बत के धार्मिक नेता दलाई लामा से मिले।
2005 : गाजा पट्टी में 38 साल से जारी सैन्य शासन समाप्त करने की घोषणा।
2019 : अमेरिका ने प्रतिबंधित संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के सरगना नूर वली महसूद पर प्रतिबंध लगाया और उसे वैश्विक आतंकवादी करार दिया।

जन्म
1895ः स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और प्रसिद्ध गांधीवादी नेता विनोबा भावे।
1901ः प्रसिद्ध मराठी साहित्यकार आत्माराम रावजी देशपांडे ।
1911ः अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत की ओर से पहला शतक जमाने वाले क्रिकेटर लाला अमरनाथ।
1919ः आधुनिक काल के प्रसिद्ध हिन्दी और राजस्थानी लेखक कन्हैयालाल सेठिया।
1962ः भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रह्लाद जोशी।

निधन
1921ः तमिल भाषा के महान कवि सुब्रह्मण्य भारती।
1964ः प्रगतिशील भारतीय कवि गजानन माधव मुक्तिबोध।
1968ः भारतीय सैनिक बाबा हरभजन सिंह।
1973ः बाबा नीम करोली ।
1987ः हिन्दी कवयित्री और हिन्दी साहित्य में छायावादी युग के चार प्रमुख स्तंभों में से एक महादेवी वर्मा ।
1987ः मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नरेशचंद्र सिंह।
2020ः समाज सुधारक और आर्य समाजी स्वामी अग्निवेश।

दिवस
राष्ट्रीय दादा दादी दिवस
यूनिवर्सल ब्रदरहुड डे

Chhapra: नगरा ओपी थाना क्षेत्र के कादीपुर पेट्रोल पंप के समीप छपरा-मशरख मुख्य पथ के स्थित शुक्रवार की देर रात्रि खैरा के तरफ से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित अल्टो कार ने सड़क किनारे स्थित गुमटी तोड़ते हुए दीवार से टकरा गई. जिससे कार में बैठे पांच में से चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए तथा एक युवक की मौत हो गई.

उक्त मृत युवक मढ़ौरा थाना क्षेत्र के ओल्हनपुर गांव निवासी राम प्रवेश साह का पुत्र संकित कुमार बताया जाता है. वहीं घायल उमेश राय का पुत्र विनोद राय, मनोज कुमार सिंह का पुत्र अभिषेक कुमार, रामजी महतो का पुत्र रामसुंद्रर कुमार, बालेश्वर सिंह का पुत्र विशाल कुमार शामिल है.

घटना के बाद स्थानीय लोगो व नगरा पुलिस प्रशासन के सहयोग से घायलों को आनन फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा में इलाज के लिए भर्ती कराया जहां चिकित्सक डॉ सौरभ राज ने प्राथमिक उपचार कर चार युवकों का स्थित को चिंता जनक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया तथा एक युवक को मृत घोषित कर दिया.

घटना के सूचना मिलते ही नगरा ओपीध्यक्ष शिवनाथ राम ने दल बल के साथ पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज कर अल्टो कार को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गए.

Chhapra: अंतरराष्ट्रीय स्वंयसेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय इकाई लायंस क्लब छपरा सारण रविवार को स्थानीय पार्टी क्लब में अपना पदस्थापना समारोह आयोजित करेगा. जिसके मुख्य अतिथि लायंस क्लब के गवर्नर लायन डा मधेश्वर सिंह होंगे. वहीं सारण सहित पूरे बिहार से भी कई गणमान्य लोग इस कार्यक्रम का हिस्सा होंगे.

मौके पर कल गवर्नर के हाथों सदर अस्पताल में नवनिर्मित लायंस शेड का उद्घाटन, जिला स्कूल कैंपस में स्थित राजेंद्र वाटिका के लायंस क्लब द्वारा रख रखाव एवं लायंस अन्नपूर्णा भोजन सेवा का निरीक्षण भी किया जाएगा.

उक्त जानकारी पी आर ओ साकेत श्रीवास्तव ने दी.

बगहा में बेपटरी हुई चंपारण हमसफर एक्सप्रेस

बगहा में बेपटरी हुई चंपारण हमसफर एक्सप्रेस